समाजशास्त्र की विषयवस्तु एवं अध्ययन क्षेत्र | Subject matter and Scope of Sociology in Hindi
HTML-код
- Опубликовано: 8 фев 2025
- समाजशास्त्र की विषयवस्तु एवं अध्ययन क्षेत्र (Subject matter and Scope of Sociology)
"समाजशास्त्र की विषयवस्तु एवं अध्ययन क्षेत्र" की पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें - www.rsedublog....
Facebook Group पर जुड़ने के लिए - / 510383196097405
समाजशास्त्र से सम्बंधित प्रश्न पूछने के लिए - www.rsedublog....
Sociology By RS android app - play.google.co...
One Liner questions and Answers
Q.1- समाजशास्त्र के अध्ययन क्षेत्र के अंतर्गत स्वरूपात्मक संप्रदाय (Formalistic School) के जनक कौन है?
Ans. जॉर्ज सिमेल (George Simmel)
Q.2- स्वरूपात्मक संप्रदाय समाज के किस पक्ष के अध्ययन पर बल देता है?
Ans. विशिष्ट पक्ष
Q.3- किसका कथन है कि समाजशास्त्र एक लचीला विज्ञान है इसलिए यह निर्णय करना कठिन है कि इसकी सीमा कहाँ प्रारम्भ होती है एवं कहाँ समाप्त?
Ans. वी.एफ. कालबर्टन (V.F. Calberton)
Q.4- किसका मत है कि समाजशास्त्र एक विशिष्ट सामाजिक विज्ञान है जो कि मानवीय संबंधों के स्वरूपों का अध्ययन है और यही उसका विशिष्ट क्षेत्र है?
Ans. वॉन विज (Von Wiese)
Q.5- किस समाजशास्त्री ने स्वरूप एवं अंतर्वस्तु (Form and Content) में विभेद किया?
Ans.जॉर्ज सिमेल (George Simmel)
Q.6- किसने कहा है कि समाजशास्त्र को तो एक विशिष्ट विज्ञान के रूप में मानसिक संबंधों के स्वरूपों का अध्ययन करना चाहिए?
Ans. वीरकान्त (Vierkandt)
Q.7- किस समाजशास्त्री ने समाजशास्त्र के अध्ययन क्षेत्र के अंतर्गत सामाजिक क्रिया (Social Action) के अध्ययन पर बल दिया?
Ans. मैक्स वेबर (Max Weber)
Q.8- किस विद्वान ने सामाजिक संबंधों के 650 स्वरूपों की चर्चा की?
Ans. वॉन विज (Von Wiese)
Q.9- सामाजिक संबंधों के स्वरूपों के आधार पर किसने समाज को दो भागों - जेमेनशैफ्ट एवं जेसेलशैफ्ट (Gemeinschaft and Geselschaft) में विभाजित किया?
Ans. टॉनीज (Tonnies)
Q.10- स्वरूपात्मक संप्रदाय के समर्थकों में प्रमुख विद्वान कौन-कौन से हैं?
Ans. सिमेल, वॉन विज, टॉनीज, वीरकान्त एवं मैक्स वेबर
Q.11- समाजशास्त्र के अध्ययन क्षेत्र के अंतर्गत कौन सा सम्प्रदाय संपूर्ण समाज का सामान्य अध्ययन करने पर बल देता है?
Ans. समन्वयात्मक संप्रदाय (Synthetic School)
Q.12- किस विद्वान ने सामूहिक प्रतिनिधान (Collective representation) के अध्ययन को समाजशास्त्र का अध्ययन क्षेत्र निर्धारित किया?
Ans. दुर्खीम (Durkheim)
Q.13- किस समाजशास्त्री ने अध्ययन क्षेत्र से संबंधित स्वरूपात्मक संप्रदाय की तीव्र आलोचना की?
Ans. सोरोकिन (Sorokin)
Q.14- व्हाट इस सोशियोलॉजी (What is Sociology) नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans. एलेक्स इंकेल्स (Alex Inkeles)
Q.15- किस विद्वान ने समाजशास्त्र की विषय वस्तु को तीन भागों - सामाजिक स्वरूपशास्त्र, सामाजिक शरीरशास्त्र एवं सामान्य समाजशास्त्र में विभाजित किया?
Ans. दुर्खीम (Durkheim)
Q.16- एलेक्स इंकेल्स ने समाजशास्त्र की विषय वस्तु की व्याख्या करने के लिए किन तीन मार्गो की चर्चा की?
Ans. (1) ऐतिहासिक मार्ग (Historical Path), (2) अानुभविक मार्ग (Emperical Path), (3) विश्लेषणात्मक मार्ग (Analytical Path)
Q.17- समाजशास्त्र के अध्ययन क्षेत्र के अंतर्गत समन्वयात्मक संप्रदाय के प्रमुख विचारक कौन-कौन से हैं?
Ans. दुर्खीम, सोरोकिन, हॉबहाउस, गिन्सबर्ग
Hello thank you sir
Welcome Ankush
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Kya aur video nhi banaoge
एक वीडियो ऑब्जेक्टिव टाइप का हाल ही में बनाए हैं, जिसका लिंक नीचे दिए हैं, वन लाइनर का वीडियो और चाहिए या objective type , कमेंट बॉक्स में बताना
ruclips.net/video/dA2KeKhI4fo/видео.html