"जो धर्म स्वतंत्रता,समानता और बंधुत्व सिखाता हैं,वहीं सच्चा धर्म हैं।" - डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर शत-शत नमन 🙏 जय भीम🙏 You will always be alive in our heart ❤️
@@politicalkuchbhi4356 आपकी प्रतिकिया स्वाभाविक है । अब कुंठा ही ऐसी है। जो अब तक पिछड़े रहे है, अब आगे बढ़ रहे है उनका Culturalization हो रहा है और जो खुद को अग्रणी मानते रहे है उनका deculturalization हो रहा है। आपकी तकलीफ समझ सकते है। बहुत बीमार हो रहे हो न भीतर से।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को हिन्दू धर्म में तीन बातों की कमी लगी वो तीन बातें- स्वतंत्रता, समानता और बंधुता थीं,,जिसकी वजह से उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया था।
मैं भी जाति से ब्राह्मण हूं और जो ब्राह्मण या अन्य जनरल केटेगरी के लोग जातिवाद फैलाते है वो हमारे चीन और पाकिस्तान से भी बड़े दुश्मन है जय बाबा साहेब जी आपको जो आपने सबको जीने का अधिकार दिया मेरा दलित भाइयों को भी जीने का हक़ दिया 🙏🙏
@@arvindkumar-lw7tx संस्कृति और उपासना एक अलग विषय है और जाति के नाम पर भेदभाव करना जानवर तुल्य कार्य है। किसी को भी मंदिर में नहीं आने देना या जातिवाद की वजह से कुंए से पानी नहीं भरने देना ये तो जाहिलों के कार्य है
भाई कहां तक पढ़ाई की है डाक्टर साहब ने।। भाई झूठ के हाथ पैर नहीं होते। संविधान की मसौदा कमेटी से किस सन् से जुड़े और संविधान कब से लिखना चालू हुआ। डाक्टर साहब की जाति आज भी ओबीसी में है वह दलित कैसे हुए । उनकी कितनी बहनें थीं किस किस जाति में उनकी शादी हुई। डाक्टर साहब की शिक्षा के पैसे कौन देता था और क्यों देते थे इसके पीछे क्या कारण है। भारतीय संविधान बनवाने में उस बक्त कितने पैसे खर्च हुए थे ।
ध्येय ias का धन्यवाद की हमारे संविधान निर्माता और हमारे देश के महान व्यक्ति के बारे में इतनी महत्वपूर्ण जानकारी दी बाबा साहब के लिए जितना कहे उतना ही कम है
पहले सवाल का जवाब है पूना पैक्ट,, जबकि दूसरे सवाल का जवाब है अनुच्छेद 32 जिसे संवैधानिक उपचारों का अधिकार कहा जाता है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को इनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय भीम जय भारत।
🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺 बोधिसत्व,विश्व रत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज, संविधान शिल्पी व भारतीय संविधान के निर्माता, बहुजन समाज के मसीहा, नारी शिक्षा को नई दिशा देने वाले, आधुनिक भारत के निर्माता, बाबा साहेब डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। I bow to the great Dr. Babasaheb Ambedkar on #AmbedkarJayanti.
@@anandsagar208 आप किस प्रांत व किस जिले से हैं❓🤔 क्या आपके प्रांत के भी गांवों में घूंघट कुप्रथा प्रचलित है❓🤔 क्या आपके प्रांत के गांवों में भी महिलाएं बिना चेहरा ढकें घरों से बाहर खुला घूम सकती हैं❓🤔 क्या गांवों में भी महिलाएं सदा सभी स्थानों पर घर से बाहर भी बाहरी लोगों के सामने भी अपना चेहरा नहीं ढंकती❓🤔 क्या गांवों में भी कोई भी व्यक्ति महिलाओं द्वारा चेहरा ना ढंकने पर ऐतराज नहीं करता ❓🤔 कृपया उपरोक्त सारे पांचों प्रश्नों का इसी क्रम में अलग अलग उत्तर दें। 🙏 🙏🙏🙏🙏 ये घूंघट कुप्रथा सदा के लिए सभी स्थानों पर पूर्णतः अनिवार्यतः प्रतिबंधित की जानी चाहिए। 🙏🙏🙏🙏🙏
1. The pact signed between Mahatma Gandhi and Baba Saheb Ambedkar which led to reservation of seats in the legislature, for the depressed classes is termed as Poona Pact. 2. Article 32 i.e Right to Constitutional Remedies is termed as "Heart and Soul of the Constitution" by Dr. Ambedkar.
इस पूरे भारत में यदि कोई महान , अमर , सच्चा महापुरुष रहा है तो वो हैं हमारे भीम राव अंबेडकर जी ।।।।। मैं जब भी कोई पहले की शॉर्ट स्टोरी हरिजन लोगो की देखता हूं तो मेरे आंखों में पानी और( जुबान पर गाली गुस्सा) उन लोगो के लिए रहता h jinhone hamare harijan bhaiyon ko sataya h, kya duniya h
पहले प्रश्न का उत्तर है सांप्रदायिक निर्णय(Communal Award) दूसरे प्रश्न का उत्तर है अनुच्छेद 32 भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालने के लिए ध्येय आईएस टीम को बहुत-बहुत साधुवाद 🙏
बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर मेरे आदर्श है उनकी महानता को शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता उनकी ही देन की मैं आज ug,pg sanskrit से कर पाया हूं मैं जब भी बाबा साहेब के बारे में पढ़ता सुनता हूं तो आंखे नम हो जाती है आप महान व्यक्तित्व के धनी हैं जो आप देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किय
बाबा तेरी कलम के बल पर हम राज करते हैं तेरी करनी पर बाबा हम नाज करते हैं । बदलेगा वक्त और जमाना भी जय भीम के उद्घोष से आगाज करते हैं। ।जय भीम नमो बुद्धाय।
ध्येय आईएएस की इस पॉडकास्ट को हम बेसब्री से इंतजार करते हैं, अंचुम शर्मा सर आपकी मधुर व सरल वाणी सुनकर हृदय प्रसन्न हो जाता है,, और साथ ही एक अच्छी जानकारी भी प्राप्त हो जाती हैं,,, धन्यवाद सर,,,,,🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊😊😊😊
यदि सच्चे अंबेडकरवादी हो तो सबसे पहली ही शर्त है कि सबसे पहले घूंघट कुप्रथा का पालन करना छोड़ दो पूरी तरह से......... चाहे ससुर हो या जेठ हो या कोई भी अपरिचित व्यक्ति ...... किसी के आगे भी महिलाओं से थोड़ा सा भी चेहरा ना ढंकवाएं हमेशा के लिए...... हर जगह पर ........ चाहे गांव हो या शहर ......... चाहे घर हो या घर से बाहर........ कहीं पर भी कभी भी महिलाओं से थोडा़ सा भी चेहरा ना ढंकवाएं। ऐसा करने पर ही कोई भी व्यक्ति अंबेडकर जी की विचारधारा का पालन करने का दावा कर सकता हैं क्योंकि नारायण गुरु , ज्योतिबा फूले , सावित्रीबाई फूले , छत्रपति शाहूजी महाराज , संत गाडगे , बिरसा मुंडा , बाबा साहेब आंबेडकर व मान्यवर साहब कांशीराम आदि उपरोक्त व्यक्ति इसे सबसे बड़ा आडंबर मानते थे व इसका पूर्णतः उन्मूलन करना चाहते थे।
Puna pact... Article 32... Thank you so much dhyeya ias .. Apke channel ke karan mere jaisa student ghar pe reh ke preparation kar pa rhe hai 🙏🙏🙏🙏 thank you so much ... agar mera bpsc me selection ho gya to vo sirf aapke or dristi channel ke karan ho payega ... aaplog ka channel mahan hai hum jaise students ke liye 🥺🙏🙏
#जिसे अपने दुःखों से मुक्ति चाहिए उसे लड़ना होगा और जिसे लड़ना है उसे पहले #पढ़ना होगा क्योंकि #ज्ञान के बिना लड़ने गये तो हार निश्चित है ___डॉ भीम राव अम्बेडकर महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं सामाजिक न्याय के महानायक 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की #जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन 🙏🙏🙏🌹🌹
#अम्बेडकर साहब दलितों के नेता ही नही थे बल्कि वो समुचे मनाव समाज के विश्वश्रेष्ठ नेता थे ! आप जैसे श्रेष्ठविद्या केंद्र संस्थाने उनको दलितों तक के सीमित नेता कहकर उनकी महानता का अपमान कर रहे हैं!
बाबा साहब ने अनुच्छेद 32 के महत्व को समझा और इसे भारतीय संविधान का एक मूलभूत हिस्सा बनाया, जिससे कि हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा का एक सशक्त उपाय प्राप्त हो सके।
सर पहले प्रश्न का जवाब पूना पैक्ट एवम दूसरा प्रश्न का जवाब अनुच्छेद 32 है।। सर बहुत भावनात्मक प्रज्ञता के साथ आपने आज का वीडियो प्रसारित किया।। सहृदय शुक्रिया सर 🙏💐
सर बाबा साहेब अम्बेडकर जी का देश को और भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान हैं वो आपने नहीं बताये | जैसें - Reserve Bank of India ka base . मजदूरों के 12 घंटे के कार्य को 8 घंटे करवाना. जल व सिंचाई परियोजनाओं के निर्माता. तीनों गोलमेज़ सम्मेलन में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय. अर्थशास्त्र में डबल डाँक्टरेट ... आदि
क्या लिखूं इनके बारे मैं जिसने हमें खुद लिखना सिखाया है
जय भीम
Q1. Puna Pect
Q2. Article 32
Thanks to describe Baba Saheb Bheem Rao Ambedkar. Giving info makes me more respectful for Ambedkar Shaab.
ज्ञान का विकास ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए-बाबासाहब भीमराव अंबेडकर🙏
👏❤
Sachin kuchh likh bhi dena chahiye apko chuk kaise gaye👍👍👍🤔🤔
Ans1.Puna pact
Ans2.Article 32
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
Right
"जो धर्म स्वतंत्रता,समानता और बंधुत्व सिखाता हैं,वहीं सच्चा धर्म हैं।" - डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर
शत-शत नमन 🙏
जय भीम🙏
You will always be alive in our heart ❤️
Jai bhim🙏
Jai bhim 👍
"जीवन लम्बा होने के बजाय महान
होना चाहिए"
जय भीम🇮🇳 जय भारत🇮🇳जय संविधान
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌻🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🙏🙏🙋♀️🙋♀️🙏🙏🙋♀️🙋♀️🙋♀️🙋♀️🙋♀️🙋♀️
Jai bhim jai samvidhan jai bharat 🙏
"वो थे, इसलिए हम है " अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं !!
Chutiyajivi
@@politicalkuchbhi4356 chutiye tum ho hm log nhi
@@politicalkuchbhi4356 shame on u.... Sabse bada chutiya to tum ho.
@@politicalkuchbhi4356 आपकी प्रतिकिया स्वाभाविक है । अब कुंठा ही ऐसी है। जो अब तक पिछड़े रहे है, अब आगे बढ़ रहे है उनका Culturalization हो रहा है और जो खुद को अग्रणी मानते रहे है उनका deculturalization हो रहा है। आपकी तकलीफ समझ सकते है। बहुत बीमार हो रहे हो न भीतर से।
@@politicalkuchbhi4356 Abey unfadu tu anguthachap hey Kay ?
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को हिन्दू धर्म में तीन बातों की कमी लगी वो तीन बातें- स्वतंत्रता, समानता और बंधुता थीं,,जिसकी वजह से उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया था।
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
Hindu dhrm chhodne wala 😂
स्तिथि अभी भी वहीं है l 🙄
Apni jindagi se pareshan log
डॉ भीम राव अम्बेडकर, भारतीय संविधान के शिल्पकार जी ने माना जाता है,की जयंती पर शत शत नमन करता हूं 🙏🙏
पूना पैक्ट 1932
अनुच्छेद 32 को
Thank you
@@UmaUma-dy5xk you welcome 👍🙏
मैं भी जाति से ब्राह्मण हूं और जो ब्राह्मण या अन्य जनरल केटेगरी के लोग जातिवाद फैलाते है वो हमारे चीन और पाकिस्तान से भी बड़े दुश्मन है
जय बाबा साहेब जी आपको जो आपने सबको जीने का अधिकार दिया मेरा दलित भाइयों को भी जीने का हक़ दिया 🙏🙏
जातिवाद बाबासाहेब आंबेडकर जी ने खत्म कर दियें थे क्योंकि उनकी पत्नी एक ब्राह्मण थी..
हम पहले और अंत मे भारतीय हैं और सब के मौलिक अधिकार समान है और अलग अलग संस्कृति उपासना का भी अधिकार है
@@arvindkumar-lw7tx संस्कृति और उपासना एक अलग विषय है और जाति के नाम पर भेदभाव करना जानवर तुल्य कार्य है। किसी को भी मंदिर में नहीं आने देना या जातिवाद की वजह से कुंए से पानी नहीं भरने देना ये तो जाहिलों के कार्य है
🙏
@@shivamaquaservices3118 कौन से मंदिर में नहीं जाने दिया जाता , और कौन से कुएं की बात कर रहे हो
ये इतने महान थे कि इनके लिए शब्द ही नही बहुत महान थे बाबा साहब जय भीम🙏🙏
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
Thoda strict constitution banakar jaate na jo aaj crime ho rahe hai use dekho pehle
@@Technologybhai1 by the way niyat hoti hai kuch logo ki kharab u know that sab log acche thodi hote hai samz phle
Right bro 👍
कितने महान थे, देश को तोड़ने का काम। जब महान आजाद जी, भगत सिंह जी, बोस जी लड़ रहे थे तो ये कमरे में बंद थे, इतने महान थे
विश्व में पूजनीय और नॉलेज के दाता बाबा साहब को शत शत नमन
पूना पैक्ट
अनुच्छेद 32
शिक्षा उस शेरनी का दूध है,
जो पियेगा सो दहाड़ेंगा..।
☝☝☝
Correct
Wah
Jaybhim
Right
भाई कहां तक पढ़ाई की है डाक्टर साहब ने।। भाई झूठ के हाथ पैर नहीं होते।
संविधान की मसौदा कमेटी से किस सन् से जुड़े और संविधान कब से लिखना चालू हुआ।
डाक्टर साहब की जाति आज भी ओबीसी में है वह दलित कैसे हुए ।
उनकी कितनी बहनें थीं किस किस जाति में उनकी शादी हुई।
डाक्टर साहब की शिक्षा के पैसे कौन देता था और क्यों देते थे इसके पीछे क्या कारण है।
भारतीय संविधान बनवाने में उस बक्त कितने पैसे खर्च हुए थे ।
ध्येय ias का धन्यवाद की हमारे संविधान निर्माता और हमारे देश के महान व्यक्ति के बारे में इतनी महत्वपूर्ण जानकारी दी बाबा साहब के लिए जितना कहे उतना ही कम है
पहले सवाल का जवाब है पूना पैक्ट,, जबकि दूसरे सवाल का जवाब है अनुच्छेद 32 जिसे संवैधानिक उपचारों का अधिकार कहा जाता है।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को इनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जय भीम जय भारत।
"The unlimited power of Dr. Br. Ambedkar"👌👌
भारतीय संविधान के पितामह डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सादर नमन जय भीम जय भारत
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺🇪🇺
बोधिसत्व,विश्व रत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज, संविधान शिल्पी व भारतीय संविधान के निर्माता, बहुजन समाज के मसीहा, नारी शिक्षा को नई दिशा देने वाले, आधुनिक भारत के निर्माता, बाबा साहेब डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐
बाबा साहब ऐसी महान हस्ती हैं जिन्होंने अपना सब कुछ लुटा दिया हमारे समाज के लिए ऐसे शख्शियत के हम आभारी हैं
जय भीम जय भारत जय संविधान 🙏🙏🙏🙏
1.पुणा pact
2. कलम ३२
🙏🙏
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
@@जयभारत-च4श ठीक है साहब मै तैयार हूं क्या इस मुहीम में आप मेरा साथ देंगें????
@@adv.sagarsingh-cx6sq
बिलकुल। क्यों नहीं❓
आप अपने घर व समाज में जागरूकता फैलाएं ।
मैं अपने क्षेत्र में ऐसा करता हूं।
Dr. Bhim Rao Ambedkar is symbol of the knowledge in this world. He is the great personality of this World.
Hm sabke masiha baba br ambedkar. Jai bhim jai bharat .🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अंतरजातीय विवाह को बाबा साहेब अंबेडकर ने प्रोत्साहन दिया उनकी पत्नी ब्राह्मण परिवार की थी
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।
I bow to the great Dr. Babasaheb Ambedkar on #AmbedkarJayanti.
आप थे ...हम यहाँ है मेरे पर्म पिता परमात्मा ❤️❤️
🙏🙏 जो व्यक्ति दूसरों के लिए लड़े हैं वह है यह महान व्यक्ति ऐसे महान व्यक्ति के लिए बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है जय भीम🙏 जय भारत❤️
अम्बेडकर का दूसरा नाम ही खूबसूरत भारत ।
Very nice 👌
We love you BABA SAHAB aap the tabhi aaj hm hai 😭😭😭
भारतीय संविधान के निर्माता , विधिवेत्ता ,समाजसुधारक पिछड़े और दलितों के मसीहा भारतरत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शत शत नमन करते हैं।
🙏🎆🙏🎆🙏🎆🙏🎆
Samvidhan ke nirmata the kya ye???
Or condidate ka naam kyo nhi likha
Hme kyo btaya jata h ki samvidhan inhone likha or condidate pagal the kya
@@shortu2650 padhi aur kar lo aap tab pata chalega ki kisne samvidhan banaya
@@rajeshkumarsingh4454 okay 😇
@@rajeshkumarsingh4454 ab kha hua mistek😊😊
@@shortu2650 Pehle padhiye baad me question
बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जयंती पर शत शत नमन
विश्व रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की 130 वी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ
जय भीम नमो वुद्धाय।
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
@@जयभारत-च4श konsi ghongat pratha
@@anandsagar208
किसी भी पुरुष के सामने किसी भी महिला द्वारा अपना चेहरा ढंक लेना ।
@@जयभारत-च4श kon dhak raha ha
@@anandsagar208
आप किस प्रांत व किस जिले से हैं❓🤔
क्या आपके प्रांत के भी गांवों में घूंघट कुप्रथा प्रचलित है❓🤔
क्या आपके प्रांत के गांवों में भी महिलाएं बिना चेहरा ढकें घरों से बाहर खुला घूम सकती हैं❓🤔
क्या गांवों में भी महिलाएं सदा सभी स्थानों पर घर से बाहर भी बाहरी लोगों के सामने भी अपना चेहरा नहीं ढंकती❓🤔
क्या गांवों में भी कोई भी व्यक्ति महिलाओं द्वारा चेहरा ना ढंकने पर ऐतराज नहीं करता ❓🤔
कृपया उपरोक्त सारे पांचों प्रश्नों का इसी क्रम में अलग अलग उत्तर दें। 🙏 🙏🙏🙏🙏
ये घूंघट कुप्रथा सदा के लिए सभी स्थानों पर पूर्णतः अनिवार्यतः प्रतिबंधित की जानी चाहिए।
🙏🙏🙏🙏🙏
ड़ॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर नाम ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है
जय भीम जय भीम🙏🙏🙏🙏🙏🙏
तुम्हारे पैरों में जूते भले ना हो पर तुम्हारे हाथों में किताब होनी चाहिए।
डॉ. बी.आर अंबेडकर✍
वो world symbol of knowledge the
माँ भारती को ऐसे पुत्र को नमन करता हूँ 🙏🙏
क्या तारीफ करे बाबा साहब आपकी आप तो अवर्णनीय है 🙏🙏🙏 Jai Bheem
बाबा साहेब का दिल बहुत बड़ा था शायद इस संसार उसको कभी समझ पाए।❤
अंजुम सर आपकी प्यारी आवाज से इस वीडियो को बहुत पहले सुनना चाहता था ,जो आ पूरी हुई है, बहुत बहुत आपका धन्यवाद 🙏, एक बार फिर दिल से 💓💓💓💓💓💓💓🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आभार
hello what is your channel name
महान व्यक्ति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी...है।।जय भीम।।
1. The pact signed between Mahatma Gandhi and Baba Saheb Ambedkar which led to reservation of seats in the legislature, for the depressed classes is termed as Poona Pact.
2. Article 32 i.e Right to Constitutional Remedies is termed as "Heart and Soul of the Constitution" by Dr. Ambedkar.
पूना पैक्ट
24 सितम्बर 1932
या
26 सितम्बर 1932
?
@@ShivShankar-dz4uq 24 sept 1932
इस पूरे भारत में यदि कोई महान , अमर , सच्चा महापुरुष रहा है तो वो हैं हमारे भीम राव अंबेडकर जी ।।।।। मैं जब भी कोई पहले की शॉर्ट स्टोरी हरिजन लोगो की देखता हूं तो मेरे आंखों में पानी और( जुबान पर गाली गुस्सा) उन लोगो के लिए रहता h jinhone hamare harijan bhaiyon ko sataya h, kya duniya h
Sahi kaha bro. Hm jaise 1 pandit ne article 370 for jk likha jb ambedkr ne likhne se mna kiya...
@@newblogger2877 bro main samjha nhi kya likhe ho
हरिजन तो ब्राह्मण होते है। क्योंकि वो हरि के ज्यादा निकट होते है।
@@ajeetrana3449 सत्य वचन
Kon sataya hai harijan ko
Ans-1 Puna Pact
Ans-2 Article 32
Thank you so much sir 🌻
Have better knowledge
The Greatest person.. of World forever..
Jai bheem.. Baba Saheb Dr. B.R. Ambedkar.. naman 🙏🙏🙏🙏♥️♥️
बाबा साहेब Dr भीमराव अंबेडकर जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्म तो मां-बाप ने दिया है आजादी बाबा साहब ने जय भीम जय संविधान 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jay bhim jai bharat
Aap the es liye hum hai
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई!
पहले प्रश्न का उत्तर है
सांप्रदायिक निर्णय(Communal Award)
दूसरे प्रश्न का उत्तर है
अनुच्छेद 32
भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालने के लिए ध्येय आईएस टीम को बहुत-बहुत साधुवाद 🙏
Pahle ka poona pact h
@@yashpalkumar1581communal award hi hai...poona pact is an amendment in communal award
@@gulabrathore5963 okay bro
Ans 1- Puna pact (communal award)
Ans 2- Article-32 konwn as 'Heart and soul' of our Constitution.
Ans 1- Puna pact (communal award)
Ans 2- Article-32 konwn as 'Heart and soul' of our Constitution.
Inki Jaga Koi Nai Le Sakta Aur Koi Inki Tara Ban Bhi Nai Sakta .. İs Liye Education Most Important In Life .. Dr.B.R. Ambedkar 💯🙏
सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं जय भीम जय भारत
बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर मेरे आदर्श है उनकी महानता को शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता उनकी ही देन की मैं आज ug,pg sanskrit से कर पाया हूं मैं जब भी बाबा साहेब के बारे में पढ़ता सुनता हूं तो आंखे नम हो जाती है आप महान व्यक्तित्व के धनी हैं जो आप देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किय
डॉ। भीम राव अम्बेडकर जी आप बहुत प्रतिभाशाली और महान हैं
🙏
अम्बेडकर के बारे मैं शिर्फ़ दलित और राजनीतिक सुधारक बताकर उनका वही तक सीमित कर दिया जबकी उन्होंने मजदुर तथा औरतो के लिए सबसे अधिक कार्य किया है ।
Sir ji ambedkar ji ke bajah se hi aaj hum yaha hai hamare liye to yahi sab kuch hai hamare 🙏🙏🙏🙏
मैं भी 🙏🙏
Puna pact & article-32
🙏🙏🙏🙏
Sahi kaha rani apne👌
U r right.
भारत भाग्य विधाता बाबा साहेब dr. Br Ambedkar जी को कोटि कोटि नमन🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jai bheem
आज हॉस्पिटल में जगह नहीं है ये वास्तविकता है
लेकिन हम हॉस्पिटल के लिये लड़े ही कब थे?
हम तो मंदिर-मस्जिद के लिए लड़े वो आज बंद है 🙏
Bahut achi soch
🙏🙏👌👌
Yes bro
हम तो आतंकवादियों से लडे ही नहीं सही से , नहीं तो ,15 मिनट न मांगते ,
और न ही अलग देश 1947
@@narnarayandwivedi9536 brother he is indian or jinhone alag 1947 me yanha se gaye wo pakistan ke hai
बाबा तेरी कलम के बल पर हम राज करते हैं
तेरी करनी पर बाबा हम नाज करते हैं ।
बदलेगा वक्त और जमाना भी
जय भीम के उद्घोष से आगाज करते हैं।
।जय भीम नमो बुद्धाय।
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
ध्येय आईएएस की इस पॉडकास्ट को हम बेसब्री से इंतजार करते हैं, अंचुम शर्मा सर आपकी मधुर व सरल वाणी सुनकर हृदय प्रसन्न हो जाता है,, और साथ ही एक अच्छी जानकारी भी प्राप्त हो जाती हैं,,, धन्यवाद सर,,,,,🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊😊😊😊
आभार
बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के श्री चरणों में मेरा बारंबार प्रणाम।
जय भीम सर जी
पहले सवाल का जवाब पुना पैक्ट 1932
दूसरे सवाल का जवाब आर्टिकल 32
सर जी आप की आवाज बहुत सुंदर है 🙏🙏🙏
🙏🙏
जय भीम
यदि सच्चे अंबेडकरवादी हो तो सबसे पहली ही शर्त है कि
सबसे पहले घूंघट कुप्रथा का पालन करना छोड़ दो
पूरी तरह से.........
चाहे ससुर हो या जेठ हो या कोई भी अपरिचित व्यक्ति ...... किसी के आगे भी महिलाओं से थोड़ा सा भी चेहरा ना ढंकवाएं
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ........
चाहे गांव हो या शहर .........
चाहे घर हो या घर से बाहर........
कहीं पर भी कभी भी महिलाओं से थोडा़ सा भी चेहरा ना ढंकवाएं। ऐसा करने पर ही कोई भी व्यक्ति
अंबेडकर जी की विचारधारा का पालन करने का दावा कर सकता हैं क्योंकि
नारायण गुरु ,
ज्योतिबा फूले ,
सावित्रीबाई फूले ,
छत्रपति शाहूजी महाराज ,
संत गाडगे ,
बिरसा मुंडा ,
बाबा साहेब आंबेडकर
व
मान्यवर साहब कांशीराम
आदि उपरोक्त व्यक्ति इसे सबसे बड़ा आडंबर मानते थे व इसका पूर्णतः उन्मूलन करना चाहते थे।
Puna pact...
Article 32...
Thank you so much dhyeya ias .. Apke channel ke karan mere jaisa student ghar pe reh ke preparation kar pa rhe hai 🙏🙏🙏🙏 thank you so much ... agar mera bpsc me selection ho gya to vo sirf aapke or dristi channel ke karan ho payega ... aaplog ka channel mahan hai hum jaise students ke liye 🥺🙏🙏
आभार
@@DhyeyaIASChannel 🙏🙏🙏🙏🙏
According to me br ambedker is one of the greatest person of india.proud of him!
शिक्षा शेरनी का दूधँ जो पीयें वहीं दहाड़े
जय भीम जय भारत 🙏🙏
Babasaheb Ambedkar is Great Great Great👍
पहले घूंघट कुप्रथा छोड़ो
पूरी तरह से ......
हमेशा के लिए......
हर जगह पर ......
फिर अंबेडकर जी का नाम लेना।
Thankyou so much. Sir
& Dhyeya IAS Team 👌🙏🙏
पूना पैक्ट , 1932
संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनु.32)
Dr.B.R. Ambedkar Ji
संविधान की आत्मा कहाँ
आभार
ये थे तभी तो सभी सवर्ण आज आरक्षण का खतरनाक दंश झेल रहे है । टैलेंट गई तेल लेने ।
Ek masiha
Social reformer
A great student
No one litrate like B.R.Amedeker
👍
PIYAARE BABA SAHAB DR AMBEDKAR JI KO KOTI KOTI NAMAN
Symbol of knowledge Dr. B.R Ambedkar ❤️❤️
Thanks sir for your best info on Babasaheb Ambedkar.
Ans.1 Puna pact
Ans 2 artical 32
JAY BHIM JAY JOTIBA PHULE OBC SC ST MINORITY EKTA JINDABAD
Dr. Bheem rab ambedkar ji. , Ke charno mai 🙏🙏 koti koti pranam
🙏🙏🙏
Happy Dr. Ambedkar birthday
Such a great person in this world.. Namn h inko.🙏🙏🙏🙏
I salute their personality .........baba saheb........ Symbol of knowledge.......happy birthday baba saheb.....❤🌹🌹🌹🌹🎁🎈🎈🎈🎈🎈🎂🎈🎈🎈🎈🎈🌹🌹🌹🌹🌹❤
Symbol of knowledge Dr. Babasaheb Ambedkar Jay Bhim
महान बाबासाहेब के लिए शब्द ही नहीं है बस जय जयकार करते। जिंदगी रहेगी जब तक रहूंगा उनका पुजारी। धरती से आसमान तक लिखी जाएगी उनकी कहानी।
1. Poona pact
2. Article 32
Thank you sir 🙏🙏
Great person Great Personality Happy Ambedkar jayanti 💙
#जिसे अपने दुःखों से मुक्ति चाहिए उसे लड़ना होगा और जिसे लड़ना है उसे पहले #पढ़ना होगा क्योंकि #ज्ञान के बिना लड़ने गये तो हार निश्चित है ___डॉ भीम राव अम्बेडकर
महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं सामाजिक न्याय के महानायक 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की #जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन 🙏🙏🙏🌹🌹
बहुतही बढीया ज्ञान दे रहे..आपनेको धन्यवाद...
Sir aj tum ne dil jeet liya
Ambedkar ji ke bare me btane ke liye
😘😘😘
बहुत बहुत आभार ध्येय आईएएस टीम 🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹🌹🙏❤️🌹
Great person of world ....❤️🙏
Thanku didi👍👍👍
Great Great Great Dr.B.R.Ambedkar 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Sir apki vice itni pyari h......ki Dr. Ambedker ki parichay dene m char chand lg jate h
बाकेई बहुत सुन्दर बात कही है जय भीम जय संविधान
#अम्बेडकर साहब दलितों के नेता ही नही थे बल्कि वो समुचे मनाव समाज के विश्वश्रेष्ठ नेता थे !
आप जैसे श्रेष्ठविद्या केंद्र संस्थाने उनको दलितों तक के सीमित नेता कहकर उनकी महानता का अपमान कर रहे हैं!
हजारों नहीं, लाखो समर्थक मौजूद थे 👍👍👍
बाबा साहब ने अनुच्छेद 32 के महत्व को समझा और इसे भारतीय संविधान का एक मूलभूत हिस्सा बनाया, जिससे कि हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा का एक सशक्त उपाय प्राप्त हो सके।
Jay bheem Jay भारत
He was one of the greatest people of the world.
A big salute 🙋♂️ 🙏🙏🙏🙏
Jai bhim Jai savidhan Namo budhay ❤️❤️...... Babasaheb amar rahe
We need to learn, read and understand about Dr.Br.Ambedkar this is the only way we can tribute him in real sense .
Sir Great Man Dr Bhimrao Ambedkar ji 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ❤️
Your answer 1- puna pact
2- article - 19 law of equality
incredible Baba saheb 🌷🌹🌺🙏
अनुच्छेद 32 संवैधानिक अधिकारों का उपचार
Thanks to given correct answer
सर पहले प्रश्न का जवाब पूना पैक्ट एवम दूसरा प्रश्न का जवाब अनुच्छेद 32 है।। सर बहुत भावनात्मक प्रज्ञता के साथ आपने आज का वीडियो प्रसारित किया।। सहृदय शुक्रिया सर 🙏💐
आभार
Life should be great rather than long ❤️#Dr B. R. Ambedkar
The father of constitution 🇮🇳
Constitution of soul art. 32
JAY BHIM ❤️
Thank u. Dheyay IAS. ...for giving information about baba sahab🙏🏻🙏🏻
It's our pleasure
Symbol of knowledge📚......
Khoobsurat Bharat ke nirmata Great Dr.B.R. Ambedkar 🙏🌷
सर बाबा साहेब अम्बेडकर जी का देश को और भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान हैं वो आपने नहीं बताये |
जैसें -
Reserve Bank of India ka base .
मजदूरों के 12 घंटे के कार्य को 8 घंटे करवाना.
जल व सिंचाई परियोजनाओं के निर्माता.
तीनों गोलमेज़ सम्मेलन में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय.
अर्थशास्त्र में डबल डाँक्टरेट ... आदि
Na bhai knowledge broad kro tej Bahadur sapru bhi teeno round table conference attend kiye the
Naman
Law and order are the medicine of the body politics and when the body politics gets sick, medicine must be administered.... Dr. B R Ambedkar 🙏🙏
A great son of india. Koti Koti pranam.
1. Puna pact 1932
2. Arcle 32 (sanvaidhanik upcharo Ka Adhikar)