पुलिस प्रशासन की मिली भगत के साथ विधायक लोधी की गुंडागर्दी अपने ही पार्टी के उपाध्यक्ष के तोड़े ताले
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- खबर आ रही है मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से जहां पर भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल जिनके भाई द्वारा टाटा मोटर्स शोरूम को मय एग्रीमेंट के किराए पर लगाया गया था टाटा मोटर्स कंपनी के मुकेश अग्रवाल द्वारा किराया न देकर शोरूम खाली करने का प्रेशर बनाया जा रहा था इसके बाद उपाध्यक्ष के भाई ने किरण देने के कारण अपने शोरूम में ताला डाल दिया और किराया देकर शोरूम खाली करने की बात कही नियम की बात टाटा मोटर्स शोरूम संचालक मुकेश अग्रवाल को रास नहीं आई और वह विधायक प्रीतम सिंह लोधी के संरक्षण में 150 से अधिक पुलिस प्रशासन को लेकर शोरूम पर गया और जबरदस्ती शोरूम का ताला तोड़ दिया गया !!
विधायक की संरक्षण में हो रहे इस पूरे घटनाक्रम से जब मुद्गल ने इसकी वजह यानी की कोशिश की तो उनके साथ पुलिस प्रशासन ने अभद्रता की एवं विधायक की का दिखाकर कर भयभीत किया !!
जिस प्रकार पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ब्राह्मण विरोधी मानसिकता का शिकार हुए हैं यहां भी वही एंगल देखने को मिला है एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की इज्जत को सार्वजनिक रूप से अपमान करने वाला वाक्य अपने आप में शर्मसार करने वाला है
इस पूरे घटनाक्रम से मैं और मेरा परिवार पूरी तरह भयभीत है भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने बताया की पिछले 30 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सेवक रहे हैं और पार्टी के विधायक द्वारा इस तरह से मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है एक जगन ने अपराध करने वाले पर जिस प्रकार कार्रवाई होती है इस प्रकार में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी पर कार्रवाई की गई जिससे मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है मैं इस मामले को अपने नेता महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष लेकर जाऊंगा और न्याय मांगूंगा !!