Katha 30 | Shri Guru Maharaj Ji Pukar Kab Sunte Hai Aur Kaise Sunte Hai | SSDN Satsang | 24 April

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • गुरुमुखों, लोग कहते है की हम सब मिलके पुकार करेगे तो शायद श्री गुरु महाराज जी हमारी पुकार सुन लेगे
    यह बात ही गलत है, महापुरुष कहते है शायद क्या
    होता है ?
    शायद क्या है?? वो पुकार सुनते ही है ...श्री गुरु महाराज जी...
    बस यह भावना बन जाए कि वो सुन रहे है हमारी पुकार...
    श्री गुरु महाराज जी ने तरस कर हमे अपनी चरण शरण दी है
    तो हमारा फर्ज है , हम भी उनका कहना माने..
    एक सच्ची घटना है गुरुमुखों
    एक सेठ था
    ... रात का समय है तकरीबन 12:30- एक
    बजे ..
    मन बेचैन हो रहा है उसका, परेशान है समझ में नहीं आ रहा कि
    क्यों बेचैन है मन, ऐसा अक्सर होता है हमारे
    साथ कि बचानी होती है , होती है बैचैनी
    परेशानी होती है , समझ में नहीं आता परेशान क्यों है,
    काफी देर तक , कभी कुछ कर रहा है , कभी कुछ कर रहा है
    घर वाले सब सो चुके हैं बच्चे बीवी सब सो
    चुके ..अकेला ड्राइंग रूम में बैठा है, मन में विचार किया कि कहीं बाहर निकल
    जाता हूं,
    गाड़ी निकाली चल पड़ा
    एक घंटे तक घूमता रहा सड़कों पर तकरीबन ढाई बजे का समय हुआ
    देखा रास्ते में गुरु का दरबार है
    मेन रोड पर,
    विचार आया मन में क्यों ना थोड़ी देर
    यही बैठ जाऊ गुरु के दरबार में , मन को शांति मिल जाएगी
    अंदर गया कोई नहीं है गुरु के दरबार में संगत नहीं
    आई है
    अभी जाकर माथा टेक कर बैठ गया ...एक तरफ.....
    अंधेरा है थोड़ी सी रोशनी है
    अचानक उसका ध्यान गया एक और
    आदमी बैठा है वहां पर
    और वो बैठा तो है उसकी आंखों में आंसू है
    और हल्का हल्का रोने की आवाज आ रही है उसकी ...यह उसके पास चला गया कहने भाई कोई
    परेशानी है तो बताओ मैं कुछ मदद कर सकता हु तो जरूर करुगा .. व एक गरीब आदमी था, उसको कपड़ों से पता चलता है वह गरीब है, कहने लगा
    सुबह मेरी घरवाली का ऑपरेशन है, हॉस्पिटल में एडमिट है, डॉक्टर ने कहा सुबह तक अगर पैसे जमा नहीं करवाए तो घर वाली को हॉस्पिटल से ले
    जाना ,
    यह कोई अनाथ आश्रम नहीं है ,
    और मैं गरीब हूं कोई रास्ता
    नहीं दिखाई दिया तो गुरु के दर पर आ गया हूं गुरु से पुकार कर रहा हूं कुछ कर दो प्रभु...
    यह आदमी धनवान है जिसने पूछा उससे...
    कहने लगा थोड़ी देर रुको अब जाना मत कितने
    पैसे चाहिए? उसने बताए इतने पैसे ...यह घर
    गया उतने पैसे लेकर आया इस गरीब आदमी को
    दिए और देने के बाद अपना कार्ड देता है
    कहता है ये कार्ड भी ले लो मेरा और पैसों की जरूरत होगी तो कांटेक्ट कर लेना मुझे
    मैं पहुंचा दूंगा यह मेरा एड्रेस
    है तो वो गरीब आदमी कहता है मेरे पास एड्रेस है कार्ड की जरूरत नहीं वो कहने
    लगा मेरा एड्रेस तुम्हारे पास कैसे आया?
    किसने बताया मेरा पता ? तो वो कहने लगा तुम्हारा नहीं
    मुझे उसका एड्रेस पता चल गया है जिसने
    तुम्हें भेजा है रात को पोने ३ बजे...
    गुरु का एड्रेस पता चल गया अगर आज इसने
    भेजा है कल जरूरत पड़ेगी कल भी भेज देगा
    श्री गुरु महाराज जी पुकार सुनते है
    हमें हस पुकारना नहीं आता
    जितना भरोसा उसके पास था उस आदमी के
    पास था, बस उतना भरोसा आ जाए हमें, हम उसकी जगह होते तो
    कार्ड ले लेते चार दिन बाद फोन करते और पैसे दे दो, उसका भरोसा देखो गुरुमुखों
    कहने लगा मेरे पास एड्रेस है गुरु महाराज का जिसने तुम्हे यहां भेजा है..
    तो गुरुमुखों
    महापुरुष हमेशा अपने प्रेमियों को सुखी
    देखना चाहते हैं
    वो दिन रात अपने पावन सेहत की ना परवाह
    करते हुए.. हम गुरुमुखों पर परोपकार कर रहे हैं
    महापुरुषों का इस धरा धाम पर अवतरित होने
    का मकसद यही है कि अपने प्रेमियों को सुखी करना कहते , कहते भी है
    दीन दयालु सतगुरु मेरे आए जगत उपकार करन...
    छोड़ के अपना धाम गुरु जी जीवों के कष्ट
    कलेश हरण ...
    कितनी दयालताहै महापुरुषों के हृदय में हम गुरुमुख के प्रति कि अपने धाम को छोड़कर
    हम जीवों को दुखी अवस्था में नहीं देख
    सकते इसलिए दिन रात हम गुरुमुख पर पर उपकार कर रहे हैं अपने धुर धाम को छोड़कर इस धरा धाम पर हमें अपने मकसद की याद दिलाने के लिए कि .. जीवात्मा का मकसद क्या
    है ..जो विधाता ने इस जीवात्मा को यह जो मानुष का शरीर दिया
    है इसका मकसद क्या है.. कौन सा प्रयोजन रखकर यह जीवा आत्मा इस
    संसार में आई है यह विवेक यह समझ जीव को महापुरुषों की चरण शरण में आने पर ही पता चलता है
    कहते हैं .. किसलिए दुनिया में आया समझा
    नहीं उस राज को ...लग गया रोजी फिकर में भूल गया भगवान को.. कहते छोड़ रोजी की फिक्र
    जिक्र कर भगवान का.. तेरी चिंता वह करेगा जिस जामा दिया इंसान
    का..
    दिन रात अपने पावन वचनों में बार-बार हमें समझाते हैं ..कि जीवात्मा का इस संसार में आने का और कोई मकसद नहीं
    केवल मालिक की भक्ति की
    इच्छा ही जीवात्मा को इस संसार में ले आई वरना
    इस जीवा आत्मा का इस संसार में आने का और
    कोई मतलब नहीं
    महापुरुषों के दिल में कितनी दया है हर रोज अपने शीतल सुखद चतर छाया में
    बिठाकर हम जीवों को भक्ति की दात से अपने सुंदर
    दर्शनों से अपने आशीर्वाद से दिन प्रति हर
    रोज हमारे हमारी झोलियां भर रही हैं
    कहते है प्रभु.. तेरे दर की शान निराली देखी तुझे
    देते नहीं देखा मगर झोलियां सबकी भरी देखी
    महापुरुषों का प्रयोजन ही हम जीवों
    को सुखी करने का है दिन रात जितनी भी
    कार्यवाही महापुरुषों की होती है हम जीवों
    को सुखी करने के लिए
    प्रेमी लिखते हैं कि सच्चे सुख को है दिया ... दूर किए अपराध सब प्रेमियों को मिल गए श्री परमहंस महाराज
    तो गुरुमुख यह समय
    बहुत ही दुर्लभ है
    जो हम सब गुरमुख को प्राप्त हुआ है
    यह समय को पाने के लिए देवी देवता
    भी ललाइत रहते है
    कहते ऐसे शुभ अवसर की खातिर देवी देव तरसाए रहे ...योगी ऋषि मुनि
    सब देवी बैठ के ध्यान लगाए रहे..
    देवी देवता योगी जपी तप सब इस समय को तरसते हैं
    वो भी चाहते हैं हम भी नर्तन का चोला धारण करके
    गुरु दरबार की सेवा करें
    गुरु महाराज जी

Комментарии • 20

  • @alkasharma7125
    @alkasharma7125 4 месяца назад +2

    Jai sachidanand ji ❤❤

  • @Poonamjaisingani
    @Poonamjaisingani 4 месяца назад +1

    Bahut hi mast Dil ko shu Jane wali kath h

  • @Poonamjaisingani
    @Poonamjaisingani 4 месяца назад +1

    Jai guru ji

  • @user-mf8jb3xv7g
    @user-mf8jb3xv7g 4 месяца назад

    bhut acha kirtan hai dil ko chu jata hai

  • @umasrivastava9472
    @umasrivastava9472 4 месяца назад

    जय सच्चिदानंद जी बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जै

  • @soniyadevi5442
    @soniyadevi5442 4 месяца назад

    Jai sachidanand ji Maharaj ke jay

  • @lalitasethi2947
    @lalitasethi2947 3 месяца назад

    Jai Sachidanand ji🙏🏻🏵🙏🏻🏵

  • @user-mf8jb3xv7g
    @user-mf8jb3xv7g 4 месяца назад

    jai sachidaanand jinki yeh itni mithi aawaz hai unko bhi pernaam hai 🙏🙏

  • @shashigupta2767
    @shashigupta2767 4 месяца назад +1

    jai sachidanand ji 🌹🙏🏻🙏🏻

  • @AlkaKhanna-xn8mn
    @AlkaKhanna-xn8mn 4 месяца назад +1

    Jai. Sachidanand Ji 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏

  • @aniketsaini2594
    @aniketsaini2594 4 месяца назад +1

    🌻🙏🌻jai 🌻🙏🌻sachidanand 🌻🙏🌻ji 🙏🌻🙏

  • @parveenlata3350
    @parveenlata3350 4 месяца назад +1

    Jai sachindanad Ji ❤

  • @shivanibhathi4046
    @shivanibhathi4046 2 месяца назад

    Guru maharaj ki jai❤

  • @kantarani1497
    @kantarani1497 4 месяца назад +1

    Jai schidananad ji bol jaikara bol mere shiriguru Maharaj ji ki jai 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐💯

  • @sangeetavohra1675
    @sangeetavohra1675 4 месяца назад +2

    Jai sachidanand ji

  • @bidichand3231
    @bidichand3231 2 месяца назад

    Jai Sachidanand ji 🙏🙏🌹🌹🙏

  • @rajsharma3411
    @rajsharma3411 3 месяца назад

    ❤❤ Jai shree Sahidanàñd Maharaj ki Jai ❤❤

  • @soneha2950
    @soneha2950 4 месяца назад

    Jai sachidanand.ji🙏🙏

  • @kanchansakuja2659
    @kanchansakuja2659 4 месяца назад

    Jai sachidanand ji❤❤

  • @kaminiagarwal1753
    @kaminiagarwal1753 3 месяца назад

    Jai sachidanand ji 🙏