ऐ मेरे सद्गुरु प्यारे... तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी | Asharamji Bapu |New Bhajan
HTML-код
- Опубликовано: 1 ноя 2024
- He mere Sadguru Pyare... Tere Tan-man -dhan ki tapasya, tere jeevan ki kurbaani... | Sant Shri Asharamji Bapu | New Bhajan
Lyrics
ऐ मेरे सद्गुरु प्यारे, तेरा जन्म है कैसा रूहानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ।
ऐ मेरे सद्गुरु प्यारे, तेरा जन्म है कैसा रूहानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
जब हम बैठे थे सुखों में, तू सुखा रहा था तन को;
जब हम बैठे थे घरों में, तू भुला रहा था मन को ।
जग में रह कर सब भूला, ना भोजन चाहा न पानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
गुरुदर पर सेवा थे करते, हाथों से खून था बहता;
पर गुरुसेवा में तत्पर, इस देह का भान था भूलता ।
संकल्प यही बस दृढ़ था, गुरुआज्ञा प्रथम निभानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
गुरुदेव के प्रेम की खातिर, हर दिन सहते थे तितिक्षा;
दिन रैन वो ज्वाला से थे, हर पल थी अग्नि-परीक्षा ।
हर मूल्य पे लक्ष्य को पाना, ये बात थी मन में ठानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
नगर सेठ कहलाने वाला, गुरुदर पे मरता मिटता;
तेरी मर्जी पूरण हो, ये ध्यान हृदय में धरता ।
बस निराकार ने थामा, ना होने दी कुछ हानि;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
वो कैसी रातें होंगी, प्रभु-प्रेम में जब तू रोया;
दुनिया थी नींद में सोती, तू अपने आप में खोया ।
अति दिव्य है और अलौकिक, तेरी महिमा न जाय बखानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
माँ का आँचल बिसराया, पत्नी का प्रेम ठुकराया;
किन-किन राहों पे चल के, इस ब्रह्मज्ञान को पाया ।
फिर आत्म में ही रहा तू, चालीस दिन की वो निशानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
था आसोज सुद दो दिन, और संवत् बीस इक्कीस;
मध्याह्न ढाई बजे, मिल गया ईश से ईश ।
पानी में मिल गया पानी, फिर दोनों हो गये फानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
ये रोशनी कैसे फूटी, जग गयी है सारी धरती;
अम्बर भी प्रकाश से फूटा, नस-नस में ज्योति भर दी ।
सब जड़ और चेतन जागा, लगे संत की बात फैलाने;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
गुरु सत्य का रस पिलाया, तन-मन-हृदय में समाया;
हर नस-नस में पहुँचा वो, हर रुह को ‘ॐ’ जपाया ।
वो रस मेरी आँखों से छलके, गुरुप्रेम का बनकर पानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
हर तरफ है आतम-दर्शन, हर तरफ है नूर नूरानी;
हर तरफ है तेरा उजाला, हर तरफ है तू ब्रह्मज्ञानी ।
सदियों तक जो गूँजेगी, है आज की तेरी कहानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
दरिद्र नारायण की सेवा करते, है अपना आप लुटाया;
गली-गली गाँव में जाकर, सबको ही सुख पहुँचाया ।
है विश्व-शिखर पर चमका, भारत का रत्न नूरानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
हम ना भूले उस तप को, कैसे तूने गुरु को रिझाया;
किन-किन राहों पे चल के, इस ब्रह्मज्ञान को पाया ।
जन्मों की तपन मिटाये, ये ब्रह्म को छूती वाणी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
इन कठिन पलों में भी तू, किस शान से है मुस्काया;
जग को सत् राह दिखायी, कष्टों में तन को तपाया ।
रो-रो इतिहास कहेगा, दी तूने जो कुर्बानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
संकल्प मात्र से जिनके, सृष्टि भी बदले नजारे;
इतना कुछ होने पर भी, …(२) ना जाने मौन क्यों धारे ।
दुनिया ने इतना सताया, फिर भी मुस्काये ज्ञानी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
संस्कृति के रक्षक को ही, दुनिया ने जेल पहुँचाया;
झूठे इल्जाम लगाकर, देखो संत को कैसे सताया ।
सूरज को कौन ढकेगा, वो स्वयं प्रकाश का स्वामी;
तेरे तन-मन-धन की तपस्या, तेरे जीवन की कुर्बानी ॥
ऐ मेरे सद्गुरु प्यारे, तू दे रहा कैसा इशारा,
जैसा तू ब्रह्म में स्थित है, वैसा हो बोध हमारा ॥ …(३)
To Get High-Quality Satsang Videos of Sant Shri Asharamji Bapu and Shri Sureshanandji Please Subscribe, Like, Comment and Share “Asharamji Bapu” RUclips Channel.
For Satsang Library Join Us : / @asharamjibapu
Click on Link to Subscribe Now - www.youtube.co...
Join us on Telegram to get daily updates
click here - t.me/asharamjibapu
Keep Connected with us on Social Media Platforms
Follow on
Facebook - / asharamjibapu
Twitter - / asharamjibapu_
Instagram - / asharamjibapu
#AsharamjiBapu #SantShriAsharamjiBapu #Satsang #SantShriAsharamjiAshram
जैसे श्री झुलेलाल का अवतार प्रार्थना से हुआ ऐसी प्रार्थना हमे भीं पूज्य बापूंनी के लिये करणी होगी हरी ओम
समाज के कल्याण हेतु पूज्य बापूजी ने अपना पूरा जीवन ही समर्पित कर दिया।
लेकिन बदले में उन्हें समाज ने उन्हें क्या दिया!
ये भावपूर्ण भजन पूज्य बापूजी द्वारा दी गई कुर्बानियों की याद दिलाता है।
बिल्कुल सही👍👍
पूज्य बापू जो हम सके लिए कितना कष्ठ उठा रहे है ।बापूजी का जीवन लोकहित के प्रति सदैव संघर्षमय रहा है ।
🙏🙏जय सदगुरुदेव भगवान 🙏🙏
P
ऐ मेरे सद्गुरु प्यारे, तू दे रहा कैसा इशारा ।
जैसा तू ब्रह्म में स्थित है, वैसा हो बोध हमारा ।।
मे रे सदग रु देवा आपको यह साधका कोटी कोटी प्रणाम ॐ ॐ ॐ बापुजी आप जल्दी बाहर आओ अब बहुत दिन हो गये बापुजी आओ ना ..
गुरु प्रीति, गुरु भक्ति बढ़ाने वाला हृदय स्पर्शी भजन🙏🙏
बहुत बेहतरीन आवाज, अद्वितीय महापुरूष के लिए अलौकिक भजन
बहुत ही सुन्दर भजन। हरि ओम् गुरु चरण कमलेभ्यो नमः हरि ओम् 🙏🙏🌹🌹🕉️🕉️ ॐ ॐ
ॐ श्री सदगुरू परमात्मने नमः
आध्यात्मिक मार्ग पर चलने को प्रेरित करने वाला अत्यंत प्रभावशाली भजन 😇🙏
इस धरा पर संत अवतरित होते हैं हमारे कल्याण के लिए खुद कष्ट सहते हैं हमारे उद्धार के लिए धन्य है ऐसे संत उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन🙏🙏🌹
Aq1
@@veenarastogi5633 the unity of hi nahi
सुंदर भजन, एक संत ने सनातन संस्कृति के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया और समाज ने उन्हें क्या दिया!!!??
🙏💐🌻
Bahut hi achcha bahut hi Sundar bhajan
ॐ गुरु ॐ 🙏🙏
मेरी मति के अनुसार भजन के बोल तथा गाने वाली साधिका बहन के स्वर और उनके भावों का दुग्ध शर्करा संयोग बना है। अदभुत।।।
हरिओम 🙏🙏🙏
3zZzz
पूज्य बापूजी की परम प्रेरक जीवन झाँकी की सुमधुर अभिव्यक्ति है यह भावपूर्ण भजन। 👏🏻💎
Devotional and emotional..
The sacrifice of Sant Shri Asharamji Bapu Ji for Sanatan Sanskriti... 👏👏
अति सुंदर भजन 🙏🏻
ओम श्री गुरुभ्यो नमः ❤️🙏🏻
Jai Gurudeva namo namo
बहुत ही सुंदर भावपूर्ण भजन 👏🏻👏🏻👏🏻🌺🌺🌺
गुरु के लिये मन को श्रद्धा से द्रवित करने वाला करुणा से परिपूर्ण भजन
बहुत ही भावपूर्ण भजन👌👍 खूब-खूब साधुवाद🙌🙏
बहुत ही सुन्दर दिव्य प्रेरणादायक भजन👌🌹💐🙏🙏
बापू जी के जीवन आधारितभजन
भाव विभोर करने वाला
बापूजी के जीवन की सच्ची झलकियां 👌
कलयुग के भगवान परम पुज्य संत शिरोमणि पूज्य श्री आसारामजी बापू एक युग प्रवर्तक ऐसे भगवान को मेरा कोटि कोटि चरण वंदन 🙏🙏
दुनिया मे सबकुछ गुरुदेव ने हमे देदिया इतना कष्ट सह कर धन्य हैऐसे...... गुरुदेव😥🙇। कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहोत सुदर भजन !
जय गुरु माऊली !
🙏🙏🌸🌸
बहुत भावपूर्ण प्रेरणा दायक भजन
बहुत बढ़िया भजन 🙏🙏💐💐
🌹ए मेरे सतगुरु प्यारे तुझ से जीवन है हमारा तेरे जीवन जैसी तपस्या कर हो उद्धार हमारा ...
ए मेरे सतगुरु प्यारे ए जमाना तेरी महिमा क्या जाने , तुझ जैसे संत को पाने में सातो जन्म लगाए , इतिहास में नाम ए तेरा स्वर्ण अक्षरों में लिखाए , पर दुर्भाग्य है ये इनका आपके हयात आपकी महिमा न जाने.....
वो भाग्यशाली हैं जिन्होंने इस ब्रम्हज्ञानी संत को जाना , सच में आज सिद्ध हुआ है कि पाप और पुण्यो से ही सद्बुद्धि प्रदान होती है।
दुनिया चाहे कितना भटकाए परन्तु पुण्य भुलाए न देवे इस लिए आज करोड़ों हृदय में आप भगवान बनके विराजे 🙇🙏
.अत्यंत सुंदर भावपूर्ण, भजन
🙏🙏💐
🌹हरि ॐ 🌹पूज्य बापूजी की जीवन लीला हम सभी के मार्गदर्शन के लिए अतिआवश्यक है 🌹हरि ॐ 🌹🙏
नारायण हरि
जय हो
मेरे गुरुदेव बहुत महान है
कोटी कोटी वंदन
🙏🙇♀️
Bhav vibhor karne wala divya bhajan🙏🙏🌹🌹🌹💯
Divine Bhajan depicting Divine Life Of Brahmins hath Sant, Sant Shri Asharamji Bapu🙏🌹
जैसा तु ब्रम्ह में स्थित है वैसा हो बोध हमारा! बहुत सुन्दर भजन गुरुदेव के चरणोमे कोटी कोटी वंदन
Mere Gurudev ki charno me koti koti naman 🙏🏼🌹🧘🏽♂️
बहुत ही सुंदर व गुरु भक्ति बढ़ाने वाला भजन
दिव्य भावों को व्यक्त करता, हमें प्रेरित करता सुंदर भजन 🙏🙏👌👌🌷🌷
Ma zzz
गुरु जी ने अपना पूरा जीवन लोकहित में लगाया इस पर आधारित बहुत सुंदर भजन 👌🙏
बहुत ही सुंदर और हृदय द्रावक भजन🙏
बहुत ही प्यार भाव भरा करुणा करुणामई भजन है हमें रोज सुनना चाहिए गुरु भक्ति बढ़ाने के लिए
बहोत ही सुंदर भजन निकिता बहन सुंदर मधुर स्वर 🙏🙏हरिओम
What an epic life story.
Most underrated Saint of India.
बापूजी के जीवन की झलक बहुत प्रेरणादाई है।
बहुत ही प्यारा मनमोहक भजन ,जिस भी विभूति ने गाया है अवश्य ही उनकी जिह्वा पर माॕंँ शारदा विराजी होगी ,हमारे बापू की भी उन पर असीम कृपा होगी जो उनके मुख से ये भजन निकला ॥ साधुवाद🙏🙏🙏🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🙏🙏🙏
JAI JAI BAPU AASHARAM JAI JAI GURUDEV AASHARAM BAPU JI JAI JAI BHAGWAN AASHARAM BAPU JI 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
गुरुभक्ति बढ़ाने वाला, भावविभोर करने वाला भजन है 🙏🙏
बहुत ही प्रेरणादाई भजन।🙏🏻🌷🌺🌹
Hariom
बहुत सुंदर भजन है भाई
Aacha hai na😘😘😘😘😊
मेरे बापूजी प्यारे बापूजी 🙏🙏🙏🙏
रो रो इतिहास कहेगा दी तूने जो कुरबानी 🥺🥺🥺🥺🥺 🙏🙏🙏
पूज्य बापूजी के इतने कठीण तपस्यामय जीवन में से हम एक गुण भी उठा लेते है तो हमारा जीवन कृतकृत्य हो जाए 🙏🏻
Bahut Sundar Bhavpurn bhajan 👌 👏 🙏🏻 👌 👏 👏 👏
તેરે તન મન ધન કી તપસ્યા,
તેરે જીવન કી કુરબાની🙏🙏🙏
જય ગુરૂદેવ 🙏🙏❤️❤️🙇🙇
जल्दी आ जाओ बापुजी 🙏🙏🙏
वैसा हो बोध हमारा 🙏🙏🙏🙏✍✍
बापूजी के जीवन पर आधारित दिल को छू लेने वाला भजन।
हमारे लिए गुरुदेव ने कितने कष्ट उठाए है 🙏🙏🙏🙏
Hariom 🙏🙏🙏💯👍👌🌷🙏🙏
पुज्य बापुजी के जीवन पर आधारित करुणामय भजन।🕉️🕉️🕉️
Inspirational story of bapuji towards self realization
इस गीत को लिखने तथा गाने वाले दोनों को बहुतबहुत धन्यवाद साधुवाद हृदय स्पर्श कर गया हरी ओंम् हरीओंम हरी ॐ
सदगुरू परमात्मने नमः 🙏
भावविभोर कर देने वाला अत्यंत प्रिय भजन।
Bahut sundar akho se pani bahene laga
Om Om Om Bapuji jaldi bhar aye .
पूज्य गुरदेव के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम
पुज्य सद्गुरू देव के चरनो मे कोटी कोटी प्रणाम हरी ॐ.
निर्दोष नारायण को क्यों इतना कष्ट झेलना पड़ता है हमारे लिए 🙏❓️❓️
🙏🍁🍁
Bahut Badhiya
Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om Om
सही चित्रण किया है।
साधुवाद
This musical words deeply explain every bit of sacrifice by Asharamji Bapu, done for us all.
Jai gurudav
Jai ho Hamare Sadguru Ki 💐💐💐💐💐👏👏👏👏👏
सुंदर भजन
बहुत सुंदर मधुर भजन 🙏🙏
Beautiful and Heart Touching Bhajan 🙏🏻🙏🏻
Devine life of bapuji is truly remarkable
Amazing and Spiritual 🙏🙏
Very nice bhajan.. Truly Divine.. 🙏
गुरुदेव की जीवन झांकी
भजन 👌👌🙏🙏🕉🕉🚩
एक अवतारी महापुरुष की जीवन गाथा को सुन्दर आवाज देकर अपना जीवन धन्य कर लिया बहन जी आप को शत् शत् नमन।
बहुत अच्छा है 🕉️🕉️🕉️
संत श्री आशारामजी बापू के सेवा कार्य सराहनीय है।
दिव्य मधुर भजन
Waah Baapu waah
बापूजी को कोटि कोटि प्रणाम
Amazing 👌👏
सनातन संस्कृति रक्षा के तरफ एक कदम मातृ पितृ पूजन दिवस की आचरण सभी लोग मनाये और अपनी संस्कृति के साथ माता पिताओं के सेवा के लिए बहुत उत्तम प्रेरणा दाई!
It's our primary duty to safeguard the eternal cutlure of world!!! by Celebrating the 14th Februay as Parents Worship Day!!!
Lets pledge to safeguard this world with ample amount of primary duty towards our parents!!!
Hari hari om 🙏🙏
Heart touching ❤️❤️
Jaisa tu brahm me stith hai vaisa ho bodh hamara🎉
हरि ॐ नमः शिवाय
Mere sadguru ke charwo mankoti koti pranam
हरि ॐ ॐ ॐ
मधुर भजन 🙏🙏
बहुत सुन्दर भजन
Om om om mere Satguru Nath Aapki sada he jai ho 🙏
।। सतगुरू नानक थे तब किसी ने कदर नहीं की,अभी नानक नहीं हैं,तो सब धनगुरु नानक कर रहें हैं,
ऐसे ही अभी बापू हैं इसलिए जगत के व्यक्तियों को किमत नहीं है,फिर सदियों तक गूंजेगी आत्म की तेरी कहानी। ...... पूज्य बापूजी ।।
🙏🏻 🌺 💐 🕉️ 🚩 . . . . .
बहुत ही सुंदर गुरूदेव मे अचल भक्ति बडाने वाली प्रस्तुति है।
मेरे प्यारे गुरुदेव भगवान जी आपकी जय हो जी
सद्गुरु भगवान की जय होवे
Sundar bhajan 🌸🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌺🌺
Jai guru dev 🙏🙏🙏
Sweet song with sweet voice and true words.