Hathras Stampede कथावाचकों के लिए सबक, प्रेमानंद ने बंद की परिक्रमा, शास्त्री ने आश्रम आने से रोका

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 4 июл 2024
  • Hathras Stampede कथावाचकों के लिए सबक, प्रेमानंद ने बंद की परिक्रमा, शास्त्री ने आश्रम आने से रोका
    हाथरस सत्संग हादसे से देश के अन्य बड़े कथावाचकों और संतों ने सबक लिया है. हाथरस में मंगलवार को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ के कारण 121 लोगों की मौत हो गयी थी. प्रथम दृष्ट्या इसे अनुमान से ज्यादा भीड़ के जुटने और भीड़ प्रबंधन में प्रशासन और आयोजकों की विफलता का नतीजा माना गया है. इस हादसे ने अन्य कथावाचकों और संतों को सतर्क कर दिया है.
    उनके कार्यक्रमों ऐसी परिस्थिति पैदा न हो, इसके लिए उन्होंने एहतियाती कदम उठाये हैं. वृंदावन (मथुरा) के प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात की परिक्रमा रोक दी है. उन्होंने अपने भक्तों से अपील की है कि वे सड़कों पर उनके रात्रि-दर्शन के लिए एकत्र न हों. गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज अब तक रात में ही भक्तों को दर्शन देते रहे हैं. उनकी पदयात्रा की रील सोशल मीडिया में खूब वायरल होती रहती है. वहीं, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तो को अपने जन्म दिन पर आश्रम आने से मना कर दिया.
    #hathras #hathrasaccident #hathrasstampede #dhirendrashastri #premanandjimaharaj #upnews #prabhatkhabar

Комментарии • 1