मेरे कुछ अनन्य मित्रों से मुझे पता चला कि मेरे चैनल से वीडियो चुराके कुछ चैनल अपने नाम पे पोस्ट करके चैनल चला रहे है, सब्सक्रिप्शन बढ़ा रहे है। इसे साफ शब्दों में चोरी कहते है। आप सभी सुधिजनों से निवेदन है कृपया ऐसी कोई वीडियो जो मेरे चैनल के अलावा आपको कहीं और दिखे तो रिपोर्ट कीजिये। और इस अपराध को रोकिये 🙏
हिन्द गौरव आल्हा ऊदल की अमर गाथा का वीरोचित वर्णन आपके मुखार बिंदु से सुन कर मन आल्हादित हो उठा जब भी माँ शारदा के दर्शन को मैहर जाता हूँ आल्हा ऊदल की वीर गाथा जी याद आ जाती है इतनी विस्तृत कहानी पहली बार सुनी है। जय हिंद जय राणा जी की।
इस कहानी में आल्हा उदल एबी राजपूत होता तो बार-बार राजपूत शब्द का उच्चारण होता है लेकिन साले भड़वे एक बार भी अहीर यादव शब्द का उच्चारण नहीं किया है यह सारे हमेशा इतिहास के साथ पक्षपात करते हैं
@@AnjanaRahulPundhir Aisa question kyu.........mai in question ko khatam karna chahta hu kyuki mai bhi banafar hu lekin first and last meeting mai es question ko khatam karunga.... mujhe time mile or sab sune tab..
अदभुत आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हो !!! बहुत अच्छा लगा सुन कर!! सुना तो बहुत बार है पर पहली बार इतने अच्छे से समझ में आया!!!! !!!hats offf to you sir ji!!!
बहुत बहुत धन्यवाद आशुतोष जी आज आपके द्वारा कही गई आल्हा ऊदल की कहानी को जीवंत बहुत ही सुंदर तरीके से अपनेप्रस्तुत किया आपको सादर प्रणाम बहुत सुंदर वाणी है आपकी बहुत बहुत दिल से धन्यवाद
Jai sharda bhavani. Great warrior of Rajputana. महाबली आल्हा ऊदल , सूरवीर रणबाँकुरे बनाफर क्षत्रिय । ..धन्यवाद राणा sir बुंदेलखंड के गौरव और शान के पर्याय आल्हा के महान त्याग और बलिदान की तस्वीरों को जन जन मे पुनः प्रसारित करके आपने बुंदेलखंड के महान वीरो को श्रद्धांजलि दी है । उनकी इस अमिट छाप को बरकरार रखने के लिये हृदय से धन्यवाद। जय महाकाल।
Galat salat na bta samjha...pehle gyaan lele...Alha Udal kshatriya AHIR the naaki rajput...samjha...khi v jai rajputana jai rajputana na krne lgo...pehle itihash padho jaano tab bolo
मुझे गर्व है, अपने क्षत्रिय कुल पर मेरे क्षत्रिय कुल में इतने महान वीरों ने जन्म लिया वैसे एक कथा के अनुसार आल्हा,ऊदल,मलखान,सुलखान,और ब्रह्मा को पांडवों का अवतार भी बताया जाता है🙏
@@supertetvlogs Bhai aheer or yadav dono alag cheez hai yadav kshatriya hote hai Shri Krishna ke vanshaj jadoun,jadeja,bhati,chandel,chudasam ye chandravanshi ya yaduvanshi kshatriya hote hai jabki aheer shudra hote hai alha udal chandravanshi kshatriya the or Google me sab kuch sahi nahi likha hota Google ko edit Kiya ja skta hai
@@Rajpratap_ आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का नाम सुना है? नहीं तो वेबसाइट पे जाके देख के साफ साफ आल्हा ऊदल को अहीर लिखा हुआ है और फिर भी भरोसा न हो तो आल्हा खंड पढ़े और फिर भी भरोसा न हो तो २०१४ की मोदी की स्पीच सुनले बुंदेलखंड की,,,,, दूसरी बात यादव,अहीर,यदुवंशी,ग्वाला श्री मद भागवत गीता में श्री कृष्ण के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द हैं और विष्णु पुराण में भी इसीलिए बेटा यदुवंशियों को बांटने का प्लान में सफल नहीं हो पाएंगे सबको अपना बाप बनाना बंद करो इतिहास क्षत्रिय का मतलब सिर्फ ठाकुर नहीं होता है जाके पढ़ाई कर ✅✅
बुंदेलखंड के सूरवीर आल्हा ऊदल की वीरगाथा आपके मुख से सुनकर रोंगटे खड़े कर देनी वाली है । सर आपको इसपे फिल्म बनाना चाहिए । पर्दे पे इस वीरगाथा को समाज एवम आज के पीढ़ी से अवगत कराना चाहिए। सर आप तो अभिनेता है इसलिए आपका दायित्व और भी बढ़ जाता है । की इस कहानी को चलचित्र के माध्यम से दुनियां को रूबरू कराया जाय।
राणा जी मुझे आपकी वाचन और अभिनय बहुत पसंद फ़िर थोड़े समय बाद ही मुझे पता चला आप भी मध्यप्रदेश से ही और आप शीर्ष पर पहुंच कर भी अपनी मिट्टी से जुड़े हैं और ये मुझे और सभी को प्रेरित करती हैं l जय राम ji की 🙏
Jai ho veer banafar हुकुम जय जय राजपूताना जय हो महाबली आल्हा ऊदल ।।।। जय हो वीर महोबा क्यार ।।। जय जय भूमि बुंदेलखंड ।।।। जय हो शारदा मैहर वाली ।।।। क्षत्रिय धर्म युगे युगे।।। जय भवानी जय राजपूताना ।।
जय वीर भूमि ,भारत के मिट्टी में कोई भी कहीं भी जन्म लिया है ओ सबका जीवन धन्य है, क्यों की यहां हर जाति और धर्म और क्षेत्र ने अलग अलग समय में विरो को जन्म दिया है। वैसे तो महोबा उत्तरप्रदेश में है आशुतोष सर जी आपने मध्यप्रदेश में बताया है,
महायोद्धा आल्हा और ऊदल की अमरगाथा - कुल - वनाफर अहीर () ---------------------------------------- वीरभूमि बुंदेलखंड जिसने एक से बढ़ कर एक शूरमा दिए जिनकी कीर्ति वीररस के गीतों में आज भी जीवित है। कुलदेवी आदिशक्ति योगमाया विंध्यवासिनी माँ शारदा भवानी के महाभाक्त ,आल्हा, ऊदल दो वीर यदुवंशी महाप्रतापी योद्धा भाई जिनका जन्म उत्तरप्रदेश के बुन्देलखण्ड सूबा के महोबा जिले में हुआ तथा जिनके बारे में कहावत है कि इनसे तलवारें हार गई। इनके पिता दसराज सिंह दो भाई थे, उस समय उत्तर भारत के सबसे बड़े शासक चंदेल वंश के राजा, वनाफर अहीर बच्छराज सिंह और दसराज सिंह को अपने पुत्र की तरह मानते थे और ये दोनों चंदेल राजवंश की सेना के प्रधान सेनापति थे। आल्हा-ऊदल के वंश की उत्पत्ति को लेकर इतिहासकारों का ये मत है कि इनके पिता दसराज सिंह 'वनाफर' कुल के अहीर थे। ********** #Proof - भाव पुराण में कहा गया है कि न केवल आल्हा और उदल की माताएँ हैं, जो अहीर हैं, बल्कि बक्सर के उनके पिता भी अहीर (ग्वाल) ही हैं। ASI Report : books.google.co.in/books?id=WCArAAAAYAAJ&pg=PA73&dq=alha+udal+ahir&hl=en&sa=X&ved=0ahUKEwiY1uK4usTpAhWMzjgGHXg_D7cQ6AEIFzAC#v=onepage&q=alha%20udal%20ahir&f=false (ASI अपने रिपोर्ट में साफ साफ लिखा है कि आल्हा और ऊदल अहीर (यादव) जाति के थे) ********** मध्यप्रदेश में यदुवंशी अहीरों की दो शाखा बहुत प्रसिद्ध है "हवेलिया अहीर" और "वनाफर अहीर" अर्थात वनों में रहने के कारण वनाफ़र कहलाए। --------------------------------------------------- दसराज सिंह का विवाह उस समय ग्वालियर के हैहयवंश शाखा के यदुवंशी अहीर राजा दलपत सिंह की राजपुत्री देवल से हुआ था। ग्वालियर के यदुवंशी अहीर राजा दलपत सिंह की राजकुमारी देवल के शौर्य की चर्चा पूरे मध्यभारत में थी। मान्यता के अनुसार एक बार राजकुमारी देवल ने एक सिंह को अपने शमशीर के एक ही वार से ध्वस्त कर दिया था एवं इस घटना को देख दसराज बहुत प्रभावित हुए। दसराज सिंह राजकुमारी देवल से विवाह प्रस्ताव लेकर राजा दलपत सिंह के पास पहुँचे। दलपत सिंह ने विवाह के प्रस्ताव को स्विकार कर लिया। **** वनाफ़र अहीरों और हैहय अहीरों में आपस में शादी ब्याह की परंपरा पुरानी थी एवं दसराज सिंह की माता भी हैहय शाखा की अहीर थीं*** दसराज सिंह और राजकुमारी देवल को माँ शारदा की कृपा से आल्हा ऊदल के रूप में दो महावीर पुत्रों की प्राप्ति हुई। ----------------------------------------------------- माता देवल और दसराज सिंह के इन पुत्रों का शौर्य दिल्ली के पृथ्वीराज चौहान से भी बढ़कर था। पृथ्वीराज चौहान और आल्हा ऊदल के बीच 52 बार युद्ध हुआ और हर बार पृथ्वीराज की सेना को भारी क्षति हुई और मूँह की खानी पड़ी। बुंदेली इतिहास में आल्हा ऊदल का नाम बड़े ही आदर भाव से लिया जाता है। बुंदेली कवियों ने आल्हा का गीत भी बनाया है। जो सावन के महीने में बुंदेलखंड के हर गांव गली में गाया जाता है। माहोबा में स्थित माँ शारदा शक्ति पीठ पृथ्वीराज और आल्हा के युद्ध की साक्षी है। पृथ्वीराज ने बुन्देलखंड को जीतने के उद्देश्य से ग्यारहवी सदी के बुन्देलखंड के तत्कालीन चन्देल राजा परमर्दिदेव (राजा परमाल) पर चढाई की थी एवं राजा परमाल को परास्त करने के लिए उनकी राजकुमारी बेला के अपहरण की नीति बनाई। कीरत सागर के मैदान में महोबा व दिल्ली की सेना के बीच युद्ध हुआ। इसमें पृथ्वीराज चौहान की पराजय हुई और इसी रण में आल्हा ऊदल ने पृथ्वीराज के प्राण जीवनदान में दिए। मां शारदा के परम उपासक आल्हा को वरदान था कि उन्हें युद्ध में कोई नहीं हरा पायेगा। -------------------------------------------------------- बैरागढ़ का युद्ध ::- आल्हा ऊदल और पृथवीराज के बीच आखिरी बार युद्ध बैरागढ़ में हुआ था। बुंदेलखंड को जीतने के लिए पृथ्वीराज ने आखिरी बार चढ़ाई किया, वीर योद्धा आल्हा ने पृथ्वीराज चौहान से युद्ध के लिए बैरागढ़ में ही डेरा डाल रखा था। यहीं वह पूजा अर्चना करने आए तो मां शारदा ने साक्षात दर्शन देकर उन्हें युद्ध के लिए सांग दी। काफी खून खराबे के बाद पृथ्वीराज चौहान की सेना को पीछे हटना पड़ा। वीर ऊदल इस रण में वीरगति को प्राप्त हुआ। युद्ध से खिन्न होकर आल्हा ने मंदिर पर सांग चढ़ाकर उसकी नोक टेढ़ी कर वैराग्य धारण कर लिया। मान्यता है कि मां ने आल्हा को अमर होने का वरदान दिया था। लोगों की माने तो आज भी कपाट बंद होने के बावजूद कोई मूर्ति की पूजा कर जाता है। ------------------------------------------------- #Source : Link - en.wikipedia.org/wiki/Alha बड़े लड़ैया महोबे वाले खनक-खनक बाजी तलवार.. बड़े लड़इया आल्हा-ऊदल जिनसे हार गई तलवार..!!
नमस्ते आशुतोष जी, मैं शौनक चक्रवर्ती हूँ, SRFTI से स्नातक। इस आलाह ऊदल रेडियो पटकथा का शोधकर्ता तथा रचयिता होने का सौभाग्य मुझे ही प्राप्त है। मेरे एक मित्र ने मुझे ये वीडियो भेजा और फिरसे सुनकर बहुत अच्छा लगा। आशा है कि आपसे एकदिन मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा। दर्शनाभिलाषी।
@@radhayadav2868 aalha's mother is yadav but father is rajput...s.o udal's name is udai singh rai❤️ Edit:For that,no any king want to marriage with chandellas because of intercaste marriage....btt if anyone not marriage with chandellas with agreeness then udal and others are defeated their... Isiliye prithviraj chauhan ke bhaat chandarbardai ne kaha hai.....vo log ladkiyo ke lie lade...agar rajya vistar ke lie ladte ti nishchay hi saare desh par raj hota....❤️
@@radhayadav2868 yadi sach janana hai to ek bar maihar mata (Sarda mata) mandir jao aur vaha ke Pandit se jano ye tumhe kya batayenge ye to bas itihas churna Janate hai
Hamare teacher ne online class main jikar kiya tha to vaha se sidha ye janne k liye aa gaye ssc coaching dete jitender kumar ji... Dhanyavad teacher ka or aashutosh ji aapka ye veero k baare main batane ko
आपकी आवाज सुन ने को में हर जगह आपको सर्च करते यह तक पहुंचा आपकी आवाज ये आवाज सब साक्षात दिख रहा हो ऐसा प्रतीत होता है धन्यवाद सर आपकी सभी बुक भी मेने पढ़ी है, राम राज्य बहुत अच्छी लगी ❤
Ranaa sahab 🙏 Aapse vinamra nivedan hai ki ek vilupt hoti ja rahi kshatriya samaj jo ki Bundel khand ke Gardkundar naresh maharaja Khet singh khangar ji ke vansajo (jo ki muglo ke aage kabhi jhuke nhi mit gai toot ke bikhaar gyi parantu jhooke nhi )ke bare mai bhi tanik charcha kare to ati mahan daya hogi Jisse khangar kshatriya samaj ko bhi aage badne ka aawsar mile 🙏🙏Jai Bhawani Jai Rajpootana
धन्य हैं आप आशुतोष जी आप की वजह से हमे हमारे सनातन संस्कृति के वीरों की कहानी ओर वीर गाथा का ज्ञान अर्जित होता है । मेरी आपसे निवेदन है । मध्य प्रदेश में धार यानी माता बागदेवी ओर राजा भोज के इतिहास का वर्णन कीजिए 🙏🙏
यदु के वंशज और यदुवंशी राजपूत नही हो जाओगे न तुम लोगो का गोत्र का पता है ना वंश में खुट का और न ही कुलदेवी का अहीर हो भैस चारो खुद को यदुवंशी कह के obc wale chale h यदुवंशी राजपूत बनाने कृष्ण के वंशज कृष्ण के वंशज नही कृष्ण के साथ गाय चराये हो साथ मे गोकुल में बस
यदु के वंशज और यदुवंशी राजपूत नही हो जाओगे न तुम लोगो का गोत्र का पता है ना वंश में खुट का और न ही कुलदेवी का अहीर हो भैस चारो खुद को यदुवंशी कह के obc wale chale h यदुवंशी राजपूत बनाने कृष्ण के वंशज कृष्ण के वंशज नही कृष्ण के साथ गाय चराये हो साथ मे गोकुल में बस
आदरणीय आशुतोष राणा जी , आपने इस कथा के माध्यम से हमे इतिहास के अनछुहे पहलुओं से अवगत कराया है । मेने रेडियो पर "मेरी मिट्टी की धरोहर कार्यक्रम "में ही टन्टया.मामा की ऐसी ही आपके द्वारा बखान की गई कहानी सुनी थी। मेरा आपसे विनम निवेदन है , टन्टया मामा की कहानी भी इस चैनल के पर प्रसारित करे ।
Har jagah chutiyapa karke kahe khud ki beyijjati karate rahte ho tumlog sharm bhi nahin aati tumlogon ko kabhi jadeja jadaun ko ahir banaye fir rahe the aur ab banafaron ko
बनाफर गोत्र ( Banafar gotra ) : बुंदेलखंड के बनाफर के वंसज को बनाफर गोत्र का कहा जाता है। प्रसिद्ध यदुवंशी योद्धा आल्हा, ऊदल इसी गोत्र से थे। इनका ठिकाना Morena, Bhind, Maihar का क्षेत्र है।
मेरे कुछ अनन्य मित्रों से मुझे पता चला कि मेरे चैनल से वीडियो चुराके कुछ चैनल अपने नाम पे पोस्ट करके चैनल चला रहे है, सब्सक्रिप्शन बढ़ा रहे है। इसे साफ शब्दों में चोरी कहते है। आप सभी सुधिजनों से निवेदन है कृपया ऐसी कोई वीडियो जो मेरे चैनल के अलावा आपको कहीं और दिखे तो रिपोर्ट कीजिये। और इस अपराध को रोकिये 🙏
Sir plzz maharana sanga or maharana prataap ki khani bhi apni auj purn vani me byan kre hmari pidhi ko in surviron ke bare me bhi janne ka marg mile.
Bilkul.... Rana ji
क्षत्रसाल सीरीज very good
Sandar अभिनय
Sir , Please put videos regularly
बहुत ही शानदार धन्यवाद 🙏🙏🙏
12 बरस लौ कूकुर जीवै ,
13 बरस लौ जिये सियार ,
बरस 18 क्षत्रिय जीवै , आगे जीवन को धिक्कार ।।
🔥🚩😎⚔️
🚩🚩jai hindutva
@@harshsinghrajpoot8981 Jai Rajputana 🚩
Jai ho
Bhai yeh slokh kha milenge aur bhi
वाह क्या वीर गाथा है। सुनते सुनते ना जाने कितनी बार रोंगटे खड़े हुए और ना जाने कितनी बार जोश से मुट्ठी बन्द हुई। जय हो वीर महोबा बारे।
पूरे 52 गड़ में कोई टक्कर लेने वाला नहीं बचा था आल्हा ऊदल से इसलिए इसे वीरो की भूमि बुंदेलखंड कहा जाता है
जय हो वीर आल्हा ऊदल की
जय बुंदेलखंड 🙏🚩🗡️
jai jai bundelkhand ❣️❣️❣️
Jai ho chandrawansi yodhao ki
Jai vir ahir #Alha_udal
Jai Hind Jai Yaduvanshi 💪💪
Jai Dada Krishna 🙏🙏
Jai Kshatriy👑👑⚔⚔
Jai Bhavani jai rajputana
@@rao_piyush_yaduvanshi_9192 saale itihas chor ahir sbko apna baap bante phiro
वीर क्षत्रिय योद्धा आल्हा ऊदल जी को शत शत नमन 🙏🚩
बिजली जैसी कड़क आपकी इस आवाज में आल्हा उदल सुन कर मेरा रोमा रोमा पुलकित एक सीना चौड़ा हो गया। (मैं orai से हूँ )
Mama mahil ke yaha se
धन्यवाद आषुतोष जी हिंदू धर्म के इतिहास को बताने के लिए
Jai vir ahir #Alha_udal
Jai Hind Jai Yaduvanshi 💪💪
Jai Dada Krishna 🙏🙏
Jai Kshatriy👑👑⚔⚔
👍
Jai yadubans
🙏🙏
Y
हिन्द गौरव आल्हा ऊदल की अमर गाथा का वीरोचित वर्णन आपके मुखार बिंदु से सुन कर मन आल्हादित हो उठा जब भी माँ शारदा के दर्शन को मैहर जाता हूँ आल्हा ऊदल की वीर गाथा जी याद आ जाती है इतनी विस्तृत कहानी पहली बार सुनी है। जय हिंद जय राणा जी की।
Jai maa bhawani
Sir chouhan ji bhi mar jate Agar Sachi Ldai krte to
Ashok Kumar
मेने कभी बहुत छोटे ने गांव म सुनी थी लेकिन जिस तरह सुनी थी आज तक उस मजे से नही सुनी
कोई हो तो बताय 8126161631 जो सुना सकता हो लहर में
आशुतोष सर इस कहानी को अपने बहुत खूबसूरत तरीके से पेश किया आल्हा उदल पर हिंदी फिल्म की सीरीज बननी चाहिए ये काम आप ही कर सकते हैं
Bs yhi hm soch rhe
वाह सिर्फ आप ही ऐसी प्रस्तुति दे सकते है ।धन्य है कि आप बुंदेलखंड की माटी में जन्मे ,धन्य है हम
भाई सहाब आप सागर ==के अदभुत एवं अव्दितिय व्यक्ति है , बहुमूल गुणो के सागर के सागर .....
बाँह राना जी आपने आल्हा उदल का नाम उजागर कर दिया इतिहास में इन एक फ़िल्म तैयार होनी चाहिए
इस कहानी में आल्हा उदल एबी राजपूत होता तो बार-बार राजपूत शब्द का उच्चारण होता है लेकिन साले भड़वे एक बार भी अहीर यादव शब्द का उच्चारण नहीं किया है यह सारे हमेशा इतिहास के साथ पक्षपात करते हैं
Right bhai
मुझे गर्व है, मै हिन्दुस्ता़नी व धर्म हिन्दू व मै महोबा मै पैदा हुआ।
जय जय श्री राम
Rishi Saxena भाई आप का नम्बर दो मै हम आपसे बात करना चाहता हूँ मेरा मै न9829820767 आप निवेदन है
Ye yadavo ki birta ke Karan hai
राजपूती शान
Please contact me , 7748976054
I'm from charkhari
9953393105
Practicing gurgaon
बहुत-बहुत धन्यवाद जी पहली बार आल्हा ऊदल की वीर गाथा विस्तृत से सुना
आसुतोष राणा जी आपको पूरी फिल्म बनाने का पूरा मौका है आप ही मूवी बनाओ उदल का रोल करो और देखो मूवी सुपर हिट होगी
मैं संदीप सिंह बनाफर इन वीर सपूतों को शत शत प्रणाम करता हूँ... जय आल्हा- उदल
Bhaiya aap Rajput ho ya yadav
@@AnjanaRahulPundhir Aisa question kyu.........mai in question ko khatam karna chahta hu kyuki mai bhi banafar hu lekin first and last meeting mai es question ko khatam karunga.... mujhe time mile or sab sune tab..
अदभुत आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हो !!! बहुत अच्छा लगा सुन कर!!
सुना तो बहुत बार है पर पहली बार इतने अच्छे से समझ में आया!!!!
!!!hats offf to you sir ji!!!
आल्हा ऊदल पर एक हिंदी फिल्म बननी चाहिए
I will be making a movie on alaha udal
Ha bhai
Ha bhai
Jay bhavani
MAZA AA GAYA .....RANAJI....... 👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿
अद्भुत वाणी में ऐतिहासिक कथ्य प्रस्तुत किया राणा साहब
बहुत बहुत धन्यवाद आशुतोष जी आज आपके द्वारा कही गई आल्हा ऊदल की कहानी को जीवंत बहुत ही सुंदर तरीके से अपनेप्रस्तुत किया आपको सादर प्रणाम बहुत सुंदर वाणी है आपकी बहुत बहुत दिल से धन्यवाद
wonderfully presented Ashutoshji...would love to listen to more historical chronicles
Manoshi Sinha ryt
Ur right
Jai sharda bhavani. Great
warrior of Rajputana. महाबली आल्हा ऊदल , सूरवीर रणबाँकुरे बनाफर क्षत्रिय ।
..धन्यवाद राणा sir बुंदेलखंड के गौरव और शान के पर्याय आल्हा के महान त्याग और बलिदान की तस्वीरों को जन जन मे पुनः प्रसारित करके आपने बुंदेलखंड के महान वीरो को श्रद्धांजलि दी है । उनकी इस अमिट छाप को बरकरार रखने के लिये हृदय से धन्यवाद।
जय महाकाल।
Very nice
Rahul Singh
Mera naam abhishek rai main banafar ahir huin rajpoot nh
@@abhishekkumaranshu2818 toh hum kya kaaren
Galat salat na bta samjha...pehle gyaan lele...Alha Udal kshatriya AHIR the naaki rajput...samjha...khi v jai rajputana jai rajputana na krne lgo...pehle itihash padho jaano tab bolo
मुझे गर्व है, अपने क्षत्रिय कुल पर मेरे क्षत्रिय कुल में इतने महान वीरों ने जन्म लिया वैसे एक कथा के अनुसार आल्हा,ऊदल,मलखान,सुलखान,और ब्रह्मा को पांडवों का अवतार भी बताया जाता है🙏
Jai maa bhavani...veer thakur alah udal ki jai...jai maa sharda
AALHA AND UDAL AHIR ( YADAV) the , chahe tohh google karkee dekh loo .
@@supertetvlogs Bhai aheer or yadav dono alag cheez hai yadav kshatriya hote hai Shri Krishna ke vanshaj jadoun,jadeja,bhati,chandel,chudasam ye chandravanshi ya yaduvanshi kshatriya hote hai jabki aheer shudra hote hai alha udal chandravanshi kshatriya the or Google me sab kuch sahi nahi likha hota Google ko edit Kiya ja skta hai
@@Rajpratap_ bhaiya ahir or yadav ek hi h
@@Rajpratap_ आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का नाम सुना है?
नहीं तो वेबसाइट पे जाके देख के साफ साफ आल्हा ऊदल को अहीर लिखा हुआ है और फिर भी भरोसा न हो तो आल्हा खंड पढ़े और फिर भी भरोसा न हो तो २०१४ की मोदी की स्पीच सुनले बुंदेलखंड की,,,,,
दूसरी बात यादव,अहीर,यदुवंशी,ग्वाला श्री मद भागवत गीता में श्री कृष्ण के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द हैं और विष्णु पुराण में भी इसीलिए बेटा यदुवंशियों को बांटने का प्लान में सफल नहीं हो पाएंगे सबको अपना बाप बनाना बंद करो इतिहास क्षत्रिय का मतलब सिर्फ ठाकुर नहीं होता है जाके पढ़ाई कर ✅✅
बुंदेलखंड के सूरवीर आल्हा ऊदल की वीरगाथा आपके मुख से सुनकर रोंगटे खड़े कर देनी वाली है ।
सर आपको इसपे फिल्म बनाना चाहिए ।
पर्दे पे इस वीरगाथा को समाज एवम आज के पीढ़ी से अवगत कराना चाहिए।
सर आप तो अभिनेता है इसलिए आपका दायित्व और भी बढ़ जाता है । की इस कहानी को चलचित्र के माध्यम से दुनियां को रूबरू कराया जाय।
Waah re Meri INDIA tera javaab nahi👍👍👍😘😘
आपकी वीडियो बहुत अच्छी हैं जो पुराना इतिहास पता चल रहा है हम आपके अगली वीडियो का इंतजार करेंगे आल्हा ऊदल बहुत वीर योद्धा थे🙏🚩
adbhut.....awesome.....pehli bar suna alha khand .......aasu aa gye aakho me
इनपर एक फिल्म बनानी चाहिए।
Movie 4 part me banegi
Ok
Bilkul 😊😊🙏🙏⛳⛳
M bhi bahut dino se intjar or rha ho
Jai vir ahir #Alha_udal
Jai Hind Jai Yaduvanshi 💪💪
Jai Dada Krishna 🙏🙏
Jai Kshatriy👑👑⚔⚔
jai sharda maa mai malkhan Singh en veero ki kahani sunkar Josh aa jata hai ashutosh Rana ji jai ho alha udal ki
Sir बहुत ही सराहनीय कार्य किया है आपने
राणा जी मुझे आपकी वाचन और अभिनय बहुत पसंद फ़िर थोड़े समय बाद ही मुझे पता चला आप भी मध्यप्रदेश से ही और आप शीर्ष पर पहुंच कर भी अपनी मिट्टी से जुड़े हैं और ये मुझे और सभी को प्रेरित करती हैं l जय राम ji की 🙏
यादवों की इस महान गाथा पर एक जबरदस्त फिल्म बाहुबली जैसी फिल्म बननी चाहिए। महीश मती भी यादवों का सम्राजय था।
Chutiye ye Rajputana h .....
आल्हा उदल कि जय हो आशुतोष राणा जी आपकी आवाज़ और शब्दों का क्या कहना। 👌🏻❤
अल्हा और उदल पर राजा मौली द्वारा वेब सीरीज बननी चाहिए
इस कथा को राणा सर के सुनाने के ढंग से ऐसा लगता है जैसे सब कुछ आखो के सामने ही चल रहा हो.. बहुत बहुत आभार है आपका...
महोबे वाले बड़े लड़ाईया इनकी मार सही ना जाए एक को मारे दो मर जाए तीसर खौफ खाए मर जाए चौथा मर जाए लाश देखकर पांचवा खुद ब खुद मर जाए।
नहीं इलाका यह पृथ्वी का यह शेरों की मांद कहाये
जो पग रक्खै गढ़ सिरसा में सबका दूंगा खोज मिटाय
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय आशुतोष राणा जी अभिवादन करता हूँ आपका अभिनन्दन स्वीकारें
Jai ho veer banafar हुकुम जय जय राजपूताना जय हो महाबली आल्हा ऊदल ।।।। जय हो वीर महोबा क्यार ।।। जय जय भूमि बुंदेलखंड ।।।। जय हो शारदा मैहर वाली ।।।। क्षत्रिय धर्म युगे युगे।।। जय भवानी जय राजपूताना ।।
app bnafar jati se ho to btaye ki app rajput me ate hae ya ahir me kitne log allha ko ahir allha bna rhe hae karipya unhe satik jaankari pradan kare
जय वीर भूमि ,भारत के मिट्टी में कोई भी कहीं भी जन्म लिया है ओ सबका जीवन धन्य है, क्यों की यहां हर जाति और धर्म और क्षेत्र ने अलग अलग समय में विरो को जन्म दिया है। वैसे तो महोबा उत्तरप्रदेश में है आशुतोष सर जी आपने मध्यप्रदेश में बताया है,
शानदार जबर्दाश्त जिन्दाबाद ।
जय हो आदरणीय आपकी।
जय हो जय हो।
धरती मां के वीर सपूतों को बार बार प्रणाम।
जब जब इन वीरों की शौर्य गाथा सुनते है तो रक्त ऊबाल खाने लगता है।
दस्सराज, बच्छराज के पिता का नाम विजय सिंह था व ढोढरमल, टोटरमल के पिता का नाम पूरन सिंह था और इन दोनों के पिता कुन्दन सिंह जो बक्सर विहार के राजा थे
AAP Na sahi kha
आपने बहुत सही कहा है भाई yah baat 101 percent sahi है
Yaduvanshi raja the
बक्सर के राजा कुंदन सिंह अहीर थे.
@@oshamindia htt chutiya h 😂😂😂😂 kshtriya raja the
वाह क्या तो आल्हा थे और क्या उधल अद्भुत पराक्रमी ओर क्या पृथ्वीराज चौहान
मुझे आल्हा सुनना बहुत अच्छा लगता है ।
बहुत खूब ।
कृपया पूरी जानकारी प्राप्त करवाये कोई ।
महायोद्धा आल्हा और ऊदल की अमरगाथा -
कुल - वनाफर अहीर ()
----------------------------------------
वीरभूमि बुंदेलखंड जिसने एक से बढ़ कर एक शूरमा दिए जिनकी कीर्ति वीररस के गीतों में आज भी जीवित है।
कुलदेवी आदिशक्ति योगमाया विंध्यवासिनी माँ शारदा भवानी के महाभाक्त ,आल्हा, ऊदल दो वीर यदुवंशी महाप्रतापी योद्धा भाई जिनका जन्म उत्तरप्रदेश के बुन्देलखण्ड सूबा के महोबा जिले में हुआ तथा जिनके बारे में कहावत है कि इनसे तलवारें हार गई।
इनके पिता दसराज सिंह दो भाई थे, उस समय उत्तर भारत के सबसे बड़े शासक चंदेल वंश के राजा, वनाफर अहीर बच्छराज सिंह और दसराज सिंह को अपने पुत्र की तरह मानते थे और ये दोनों चंदेल राजवंश की सेना के प्रधान सेनापति थे।
आल्हा-ऊदल के वंश की उत्पत्ति को लेकर इतिहासकारों का ये मत है कि इनके पिता दसराज सिंह 'वनाफर' कुल के अहीर थे।
**********
#Proof - भाव पुराण में कहा गया है कि न केवल आल्हा और उदल की माताएँ हैं, जो अहीर हैं, बल्कि बक्सर के उनके पिता भी अहीर (ग्वाल) ही हैं।
ASI Report :
books.google.co.in/books?id=WCArAAAAYAAJ&pg=PA73&dq=alha+udal+ahir&hl=en&sa=X&ved=0ahUKEwiY1uK4usTpAhWMzjgGHXg_D7cQ6AEIFzAC#v=onepage&q=alha%20udal%20ahir&f=false
(ASI अपने रिपोर्ट में साफ साफ लिखा है कि आल्हा और ऊदल अहीर (यादव) जाति के थे)
**********
मध्यप्रदेश में यदुवंशी अहीरों की दो शाखा बहुत प्रसिद्ध है "हवेलिया अहीर" और "वनाफर अहीर" अर्थात वनों में रहने के कारण वनाफ़र कहलाए।
---------------------------------------------------
दसराज सिंह का विवाह उस समय ग्वालियर के हैहयवंश शाखा के यदुवंशी अहीर राजा दलपत सिंह की राजपुत्री देवल से हुआ था।
ग्वालियर के यदुवंशी अहीर राजा दलपत सिंह की राजकुमारी देवल के शौर्य की चर्चा पूरे मध्यभारत में थी।
मान्यता के अनुसार एक बार राजकुमारी देवल ने एक सिंह को अपने शमशीर के एक ही वार से ध्वस्त कर दिया था एवं इस घटना को देख दसराज बहुत प्रभावित हुए। दसराज सिंह राजकुमारी देवल से विवाह प्रस्ताव लेकर राजा दलपत सिंह के पास पहुँचे। दलपत सिंह ने विवाह के प्रस्ताव को स्विकार कर लिया।
**** वनाफ़र अहीरों और हैहय अहीरों में आपस में शादी ब्याह की परंपरा पुरानी थी एवं दसराज सिंह की माता भी हैहय शाखा की अहीर थीं***
दसराज सिंह और राजकुमारी देवल को माँ शारदा की कृपा से आल्हा ऊदल के रूप में दो महावीर पुत्रों की प्राप्ति हुई।
-----------------------------------------------------
माता देवल और दसराज सिंह के इन पुत्रों का शौर्य दिल्ली के पृथ्वीराज चौहान से भी बढ़कर था।
पृथ्वीराज चौहान और आल्हा ऊदल के बीच 52 बार युद्ध हुआ और हर बार पृथ्वीराज की सेना को भारी क्षति हुई और मूँह की खानी पड़ी। बुंदेली इतिहास में आल्हा ऊदल का नाम बड़े ही आदर भाव से लिया जाता है। बुंदेली कवियों ने आल्हा का गीत भी बनाया है। जो सावन के महीने में बुंदेलखंड के हर गांव गली में गाया जाता है।
माहोबा में स्थित माँ शारदा शक्ति पीठ पृथ्वीराज और आल्हा के युद्ध की साक्षी है।
पृथ्वीराज ने बुन्देलखंड को जीतने के उद्देश्य से ग्यारहवी सदी के बुन्देलखंड के तत्कालीन चन्देल राजा परमर्दिदेव (राजा परमाल) पर चढाई की थी एवं राजा परमाल को परास्त करने के लिए उनकी राजकुमारी बेला के अपहरण की नीति बनाई।
कीरत सागर के मैदान में महोबा व दिल्ली की सेना के बीच युद्ध हुआ। इसमें पृथ्वीराज चौहान की पराजय हुई और इसी रण में आल्हा ऊदल ने पृथ्वीराज के प्राण जीवनदान में दिए।
मां शारदा के परम उपासक आल्हा को वरदान था कि उन्हें युद्ध में कोई नहीं हरा पायेगा।
--------------------------------------------------------
बैरागढ़ का युद्ध ::-
आल्हा ऊदल और पृथवीराज के बीच आखिरी बार युद्ध बैरागढ़ में हुआ था।
बुंदेलखंड को जीतने के लिए पृथ्वीराज ने आखिरी बार चढ़ाई किया, वीर योद्धा आल्हा ने पृथ्वीराज चौहान से युद्ध के लिए बैरागढ़ में ही डेरा डाल रखा था। यहीं वह पूजा अर्चना करने आए तो मां शारदा ने साक्षात दर्शन देकर उन्हें युद्ध के लिए सांग दी। काफी खून खराबे के बाद पृथ्वीराज चौहान की सेना को पीछे हटना पड़ा। वीर ऊदल इस रण में वीरगति को प्राप्त हुआ।
युद्ध से खिन्न होकर आल्हा ने मंदिर पर सांग चढ़ाकर उसकी नोक टेढ़ी कर वैराग्य धारण कर लिया। मान्यता है कि मां ने आल्हा को अमर होने का वरदान दिया था। लोगों की माने तो आज भी कपाट बंद होने के बावजूद कोई मूर्ति की पूजा कर जाता है।
-------------------------------------------------
#Source :
Link - en.wikipedia.org/wiki/Alha
बड़े लड़ैया महोबे वाले खनक-खनक बाजी तलवार..
बड़े लड़इया आल्हा-ऊदल जिनसे हार गई तलवार..!!
@@vipinyadavenglishclassesdr8933 bhut Bhut dhanyawad Bhai
@@vipinyadavenglishclassesdr8933 isme bairagarh konsa he or vo abhi kis jagha he?
Jai vir ahir #Alha_udal
Jai Hind Jai Yaduvanshi 💪💪
Jai Dada Krishna 🙏🙏
Jai Kshatriy👑👑⚔⚔
जय यदुवंश🚩🚩🚩
मतलब नहीं समझे
क्या वो यदुवंश से थे
@@Fantasy.club-lion11 ji bilkul
इस पर भी एक फिल्म बनाने की आवश्यकता है
आशुतोष जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद कृपया अपना काम ऐसे ही करते रहे गुरूजी
great depiction....I was searching this story since years....thank you
पृथ्वीराज चौहान कितने वीर थे जिन्होंने ऐसे योद्धा को हराया
जय यादव है जय माधव गर्व है हमारे कुल में ऐसे ऐसे महान लोग पैदा हुए
@Sourabh Kumar तो फिर किस के कुल में पैदा हुए आप ही बता दो
@@ashuyadav2509 banagar Kshatriya thee alba Udal
The caste which is combination of ahir and kshatriye
Banafar Kshatriya
@@ashuyadav2509 Rajput
Itihaas Chor 😂
2018 se. Sun rha hu aaj phir 12 dec. 2023. Me sun rha hu. ❤❤
I am from Mahoba and I am proud to have such glorious history...These are the legends of my soil.
Jai vir ahir #Alha_udal
Jai Hind Jai Yaduvanshi 💪💪
Jai Dada Krishna 🙏🙏
Jai Kshatriy👑👑⚔⚔
Bhai mahoba ghoomna h yr
@@vinayakchobey1048 इस पर एक फिल्म बनाने चाहिए
आपका कोटी कोटी धन्यवाद सर हमें इस कथा से अवगत कराने के लिए 🙏🙏🙏
Aapki wajah se mujhe alha udal ke bare or adkhik janne ko mila..
Thnx.. Sir..
धन्यवाद आशुतोष जी आप हम बुन्देलण्ड के युवाओं के लिए प्रेरणा हो।🙏🙏
supper majha aa gaya bhai..
Veergatha apki aawaz mein sunkar rakt sanchar treev gati se badh jata hai. Apko koti koti pranam 🙏
नमस्ते आशुतोष जी,
मैं शौनक चक्रवर्ती हूँ, SRFTI से स्नातक।
इस आलाह ऊदल रेडियो पटकथा का शोधकर्ता तथा रचयिता होने का सौभाग्य मुझे ही प्राप्त है। मेरे एक मित्र ने मुझे ये वीडियो भेजा और फिरसे सुनकर बहुत अच्छा लगा। आशा है कि आपसे एकदिन मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
दर्शनाभिलाषी।
Ek baat bataiye allha yadubansi the ya rajput 😊
@@radhayadav2868 aalha's mother is yadav but father is rajput...s.o udal's name is udai singh rai❤️
Edit:For that,no any king want to marriage with chandellas because of intercaste marriage....btt if anyone not marriage with chandellas with agreeness then udal and others are defeated their...
Isiliye prithviraj chauhan ke bhaat chandarbardai ne kaha hai.....vo log ladkiyo ke lie lade...agar rajya vistar ke lie ladte ti nishchay hi saare desh par raj hota....❤️
@@radhayadav2868 alha aur udal yaduvanshi hai iska pramada mere pass hai
@@radhayadav2868 yadi sach janana hai to ek bar maihar mata (Sarda mata) mandir jao aur vaha ke Pandit se jano ye tumhe kya batayenge ye to bas itihas churna Janate hai
@@radhayadav2868 ek aur bat dakshraj aur dakshraj maharaj chandel ke bhai nahi the jai yaduvanshi
वीर अहीर आला उदल को सत सत नमन ♥️🙏🙏
आल्हा ऊदल के ऊपर फिल्म बननी चाहिए
Even in serial of 'Dharti Ka Veer Yodhha Pruthviraj Chauhan' we have an episode of bravery of two brothers Alha & Udal.
Jai vir ahir #Alha_udal
Jai Hind Jai Yaduvanshi 💪💪
Jai Dada Krishna 🙏🙏
Jai Kshatriy👑👑⚔⚔
What. . . . A. . . . What a. . . Epic. . And so nicely narrated.
I feel proud to be born in bundelkhand
Sahi tarike se rajput itihas ko batane ke liye aapka bahut bahut dhanyawad
🤣🤣🤣
Yaduvanshi itihas h samjhe
@@vishwajeetkumar6967😂😂 ISSI BRAHM ME JIYO 😂
Apke is prayash Ka Bharat varsh ke liye ek upkar h hum bhul Gaye the ki hamari virasat shoorveeron ki gathai hai ise Dene ke liye dhanyavad
हाथी जनम लिये कजली वन मे , घोडा काबुल और कन्धार। शूरवीर महोबे मे जनम लिये, सिंघल द्वीप पद्मनी नारी ।।
Singhal dwip me kaun thi Bhai?
Tum KBB se Yadav ho gye jatav and ye Singh Ku lagaya Tumne title 😠😠😠
@@satyamgupta3170 padmavat
ashutosh rana ji apki acting apki awaz me jadu hai alha udal malkhan sulke jaise veer ke apke mukharbind sunkar man khush ho gya
I am also chandel rajput, currently living in Bihar But,from our ancestors we have heard that we came From mahoba. Proud to be chandel
Jai Veer Aalha Udhal Jai Rajputana 🙏🏻🚩
Aap ka bahut aabhar prakat karte hai sir jee. Bahut Sundar.
sunate hi josh aa gya
Hamare teacher ne online class main jikar kiya tha to vaha se sidha ye janne k liye aa gaye ssc coaching dete jitender kumar ji... Dhanyavad teacher ka or aashutosh ji aapka ye veero k baare main batane ko
जय यदुवंश ❤️❤️❤️
Ashutosh ji, thanks a lot for informing 'Alhas' characters. Now I will enjoy 'Alha' more than before.: Rishi Deo Rai.
मैं पहली बार ऐसा इतिहास सुना..सच बतायू तो अब मुझे भारतीय _&_ हिंदू_&_ यादव होने पर गर्व ही नहीं घमंड महसूस कर दिया..❤️ जय श्री कृष्णा ❤️🙏
आपकी आवाज सुन ने को में हर जगह आपको सर्च करते यह तक पहुंचा आपकी आवाज ये आवाज सब साक्षात दिख रहा हो ऐसा प्रतीत होता है धन्यवाद सर आपकी सभी बुक भी मेने पढ़ी है, राम राज्य बहुत अच्छी लगी ❤
Bhai Ek hajar baar like❤👍 karu
आशुतोष राणा सर बहुत शानदार दो महावीरों की कहानी आपके मुख से
Ranaa sahab 🙏
Aapse vinamra nivedan hai ki ek vilupt hoti ja rahi kshatriya samaj jo ki Bundel khand ke Gardkundar naresh maharaja Khet singh khangar ji ke vansajo (jo ki muglo ke aage kabhi jhuke nhi mit gai toot ke bikhaar gyi parantu jhooke nhi )ke bare mai bhi tanik charcha kare to ati mahan daya hogi
Jisse khangar kshatriya samaj ko bhi aage badne ka aawsar mile
🙏🙏Jai Bhawani Jai Rajpootana
धन्य हैं आप आशुतोष जी आप की वजह से हमे हमारे सनातन संस्कृति के वीरों की कहानी ओर वीर गाथा का ज्ञान अर्जित होता है ।
मेरी आपसे निवेदन है । मध्य प्रदेश में धार यानी माता बागदेवी ओर राजा भोज के इतिहास का वर्णन कीजिए 🙏🙏
dada pradam🙏
aap k ashirvad ka akanchi💐
बुन्देली इतिहास बताने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
Amitabh Bachchan, Mukesh khanna ke baad kisi ki aawaj me dum hai to wo Ashutosh Rana..🦁🦁🦁
Shandar sar aap jese log hindu sakti jinda rhegii
जय यदुवंशी वीर आल्हा ऊदल चन्द्रवंशी अहीर क्षत्रिय
जय श्री कृष्ण जय यादव जय माधव जय यदुवंशी जय वीर अहीर
Ha y bat to manta hu hum chandrvansi h...but hmari family thakuro m shadi krty h..yadavo m nhi...
यदु के वंशज और यदुवंशी राजपूत नही हो जाओगे
न तुम लोगो का गोत्र का पता है ना वंश में खुट का और न ही कुलदेवी का
अहीर हो भैस चारो खुद को यदुवंशी कह के obc wale chale h यदुवंशी राजपूत बनाने कृष्ण के वंशज
कृष्ण के वंशज नही कृष्ण के साथ गाय चराये हो साथ मे गोकुल में बस
यदु के वंशज और यदुवंशी राजपूत नही हो जाओगे
न तुम लोगो का गोत्र का पता है ना वंश में खुट का और न ही कुलदेवी का
अहीर हो भैस चारो खुद को यदुवंशी कह के obc wale chale h यदुवंशी राजपूत बनाने कृष्ण के वंशज
कृष्ण के वंशज नही कृष्ण के साथ गाय चराये हो साथ मे गोकुल में बस
#Devendra Singh
Jay mughalpoot jay Randipoot
Ithihaas chor
Are sala jake apne maa se puch
समस्त भारत आपका कृतज्ञ रहेगा आशुतोष सर इसको इतने सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिये ❤️💥
हमेशा की तरह अद्भुत, अद्वितीय, अप्रतिम........
मुझे गर्व है यादव कुल में जन्मे वीर आल्हा ऊदल पर, और अपने राजा परमार जी पर जय यदुवंशी जय राजपुताना
Rajput not Rajput is dogs
😅
Jai vir ahir #Alha_udal
Jai Hind Jai Yaduvanshi 💪💪
Jai Dada Krishna 🙏🙏
Jai Kshatriy👑👑⚔⚔
Bahut bahut dhanyawad sir jo aap samaj ko hamare dharohar se rubru kra rhe hai . Very good
Great, Ashutosh!
आदरणीय आशुतोष राणा जी , आपने इस कथा के माध्यम से हमे इतिहास के अनछुहे पहलुओं से अवगत कराया है । मेने रेडियो पर "मेरी मिट्टी की धरोहर कार्यक्रम "में ही टन्टया.मामा की ऐसी ही आपके द्वारा बखान की गई कहानी सुनी थी। मेरा आपसे विनम निवेदन है , टन्टया मामा की कहानी भी इस चैनल के पर प्रसारित करे ।
मजा आगया आशुतोष सर ।
आला उदल जैसे महा सूरवीरों की कहानी आपकी जुबानी सुनकर रौंगटे खड़े हो गए ।
.
जय माँ भद्रकाली
आशुतोष राणा जी आपका बहुत बहुत आभार
भाई जी आप कौ बारमबार धन्यवाद।कहानी से सब साफ दिरव रहा। आलहा बहुत सुना.बुरा मत मानना
गजब की आवाज हे, सरस्वती प्रसन्न है आप पे
बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरु सोरह लौ जियै सियार। बरस अठारह क्षत्री जीवै, आगे जीवै को धिक्कार॥"[3] jay kshatra dhrm 🥰🥰🥰
@WAR NETWORK BEAST 21
Aaj suna to garv hua ❤️🙏apne dharm pr
वीर अहीर योद्धा आल्हा उदल अमर रहे
Har jagah chutiyapa karke kahe khud ki beyijjati karate rahte ho tumlog sharm bhi nahin aati tumlogon ko kabhi jadeja jadaun ko ahir banaye fir rahe the aur ab banafaron ko
@@singga6946 sahi kaha bhai aajkal hr koi ठाकुरों को बाप बनाने में लगा हुआ है
बनाफर गोत्र ( Banafar gotra ) : बुंदेलखंड के बनाफर के वंसज को बनाफर गोत्र का कहा जाता है। प्रसिद्ध यदुवंशी योद्धा आल्हा, ऊदल इसी गोत्र से थे। इनका ठिकाना Morena, Bhind, Maihar का क्षेत्र है।
Aalah khand aur Th vernacularisation of democracy book me Ahir yaduvanshi Kshatriya...
surjan chaitanya ji ki awaj me sunkar aur bhi accha lagega
rom rom khil jayega
Hari darshan ki pyasi aakhiyan please make this song 🙏❤️❤️