Parashar Lake (रहस्यमयी झील)

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 4 окт 2024
  • रहस्यमयी झील (Parashar Lake), Mandi, Himachal Pradesh
    हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में स्थित पराशर झील के बारे में कई रहस्य और मान्यताएं हैं:
    मान्यता है कि ऋषि पराशर ने इस झील के किनारे तपस्या की थी, इसलिए इसका नाम पराशर झील पड़ा.
    एक कहानी के मुताबिक, पांडवों में से एक भीम ने इस झील का निर्माण किया था. कहते हैं कि जब भीम और भगवान कमरुनाग युद्ध के बाद लौट रहे थे, तो उन्हें यह जगह बहुत पसंद आई और उन्होंने यहीं रहने का फ़ैसला किया.
    इस झील के आस-पास ढलानदार घास के मैदान, घने जंगल, और धौलाधार की बर्फ़ से ढकी पर्वतमालाएं हैं.
    झील के चारों ओर घूमने से शांतता का रहस्यमय अनुभव मिलता है.
    झील में तैरता हुआ द्वीप भी है.
    मान्यता है कि अगर श्रद्धालु हाथ में अक्षत लेकर अपनी आंखें खोलकर दाने गिनें, तो पता चलता है कि मन्नत पूरी होगी या नहीं.
    पराशर झील भारत की सबसे पवित्र झीलों में से एक है.
    मान्यता है कि मंदिर की ऊर्जा स्थान को शुद्ध करती है.
    गर्भगृह तक जाने की अनुमति सिर्फ़ मंदिर के पुजारियों को ही है.
    सर्दियों के महीनों (दिसंबर से मार्च) को छोड़कर पूरे साल पर्यटक यहां आ सकते हैं.
    #prashar #prasharlake #himachal #mandi #himachalpradesh #india #travel #lake #prasharlaketrek #himachali #instahimachal #travelphotography #manali #himalayas #temple #mountains #himachalgram #kullu #love #nature #trekking #instagram #mahadev #shimla #shikaridevi #himachaltourism #camping #rewalsar #travelholic #instatravel

Комментарии •