19 साल बाद सड़क परिवहन निगम अब दोबारा होगा शुरू, परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • 19 साल बाद सड़क परिवहन निगम अब दोबारा होगा शुरू, परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश
    #madhyapradesh #Transport #Corporation #PPPModel #Maharashtramodeltransport #mptransportdepartment #mpnews #bhopalnews #breakingnews
    मप्र में 19 साल से बंद पड़ा सड़क परिवहन निगम फिर शुरू होगा। मुख्य सचिव कार्यालय ने परिवहन निगम शुरू करने के लिए परिवहन विभाग को एक प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है। प्रस्ताव इसी माह में तैयार करना होगा और इसके बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। इसमें बताना होगा कि ये सरकारी बसें कैसे चलेंगी? किन रूट पर चलेंगी? कौन चलाएगा? इसका सि​स्टम क्या ​होगा? परिवहन निगम को दोबारा शुरू करने की कवायद बीते 5 माह से चल रही हैं। जून में सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे दोबारा शुरू करने को लेकर एक बैठक ली थी। उन्होंने रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।अब सर्वे रिपोर्ट में शामिल बिंदुओं को आधार बनाकर परिवहन विभाग डिटेल रिपोर्ट बनाएगा। इसके अनुसार, सरकार महाराष्ट्र मॉडल को अपना सकती है। बता दें कि 2005 में सरकार ने परिवहन निगम बंद कर दिया था, लेकिन तकनीकी रूप से इसे बंद करने का गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ।
    क्योंकि इसके लिए केंद्रीय परिवहन एवं श्रम मंत्रालय की सहमति नहीं ली गई थी। मप्र में अभी इसके 167 कर्मचारी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में काम कर रहे हैं। इनमें से 140 प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभागों में कार्यरत हैं 50 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति वाले सड़क परिवहन निगम को ऐसे बंद किया था सपनि को भले ही जनवरी 2005 में बंद किया गया हो, लेकिन इसे बंद करने की कवायद 1990 के बाद से ही शुरू हो गई थी। दरअसल परिवहन निगम में 29.5% राशि केंद्र और 70.5% राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती थी। इसमें से राज्य ने अपना हिस्सा देना बंद कर दिया।इसके बाद से इसकी बंद होने की शुरुआत हुई और 2005 में इस पर अंतिम मुहर लगी। बंद करते समय तीन विकल्प भी रखे गए थे। इनमें सेटअप छोटा करने पर 900 करोड़ रुपए, दोबारा पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए 1400 करोड़ रुपए और पूरी तरह बंद करने पर 1600 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे। तीसरा विकल्प चुना गया और इसमें सबसे अधिक खर्च कर्मचारियों को वीआरएस की एकमुश्त राशि देने पर किया गया।गुना बस हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद दैनिक भास्कर ने खुलासा किया ​था सड़कों पर अनफिट बसें दौड़ रही हैं, क्योंकि इनमें से 50% के मालिक भाजपा-कांग्रेस के नेता हैं। अपने फायदे के लिए नेता-अफसरों ने परिवहन निगम का घाटा बढ़ाया और अंतत: इसे बंद कर दिया। भास्कर ने परिवहन निगम फिर शुरू करने का सुझाव दिया था।
    जिन रूट पर प्राइवेट बसें नहीं, पहले वहां चलेंगीजिन रूट्स पर प्राइवेट बसें नहीं हैं, पहले वहां बसें चलाएंगे।शुरुआत इंटर डिस्ट्रिक्ट से होगी। फिर पड़ोसी राज्यों तक सेवा पर विचार।
    सरकारी बसें भी अत्याधुनिक होंगी। ईवी पर बात की गई है।
    इसे पीपीपी मॉडल या सरकारी नियंत्रण में चलाना है, इसका निर्णय उच्च स्तर से लिया जाएगा।जितने भी बस स्टैंड हैं, उन्हें भी पीपीपी मॉडल पर देने पर सहमति बनानी है। जिस कंपनी को बस स्टैंड देंगे, वह उसके कुछ हिस्से का कमर्शियल उपयोग कर सकेगी।
    जब परिवहन निगम बंद किया गया तो इसकी करीब 700 बसें, 11500 कर्मचारी थे। तब निगम की संपत्ति करीब 29 हजार करोड़ रुपए थी।खबरें और भी हैं...गणेश चतुर्थी पर गणपति के 12 रूपों के दर्शन: उज्जैन-सीहोर में उल्टा स्वास्तिक से पूरी होती है मनोकामना; इंदौर में हीरे की आंख वाले बप्पा
    Bansal News is a popular news channel that broadcast and publish News in Hindi. It streams the news from every section of Madhya Pradesh and Chhattisgarh as well as World and National Topics.
    We maintain the repute of being a people's channel. Bansal News is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting with insightful analysis of news and current affairs.
    मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़ें रहें बंसल न्यूज़ वेबसाइट के साथ...
    Website : bansalnews.com...
    Social Media Handles:
    Facebook : / bansalnewsofficial
    Twitter : / bansalnewsmpcg
    Instagram : / bansalnewsmpcg
    WhatsApp : whatsapp.com/c...
    News App play.google.co...
    Watch Live on www.bansalnews...
    Incoming Search Terms:
    MadhyaPradesh News, mp news, breaking mp news, mp breaking news, mp samachar, Chhattisgarh News, Madhyapradesh hindi news, Madhyapradesh latest news, Madhyapradesh latest hindi news, Madhyapradesh today news, Madhyapradesh in hindi, MP hindi news, MP latest news, MP latest hindi news, Chhattisgarh, Chhattisgarh news, Chhattisgarh hindi news, Chhattisgarh latest news, Chhattisgarh latest hindi news, Chhattisgarh today news, Chhattisgarh news in hindi, Cg news, cg hindi news, Chhattisgarh news Today cg latest news, cg latest hindi news, cg today news, cg news in hindi, cg crime news, Chhattisgarh crime news, chhattisgarh news in hindi, MPCG News, MPCG News in Hindi

Комментарии • 158