सर सबसे अच्छी बात ये है की आपने हिन्दी और शिक्षा को प्राथमिकता दी, पहली बार लगा की हम भारत मे किसी नोकरी के लिए आवेदन कर रहे है, क्योकी सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे है, ओर रही शिक्षा की बात तो आज अधिकतर लोगो की ज़िन्दगी का फैसला एक कागज का टुकड़ा ही करता है, उन्हें अपने ज्ञान से ज्यादा भरोसा एक कागज के टुकड़ों पर है ,( कागज का टुकड़ो से मेरा मतलब डिग्रीयो से है)
The way u hire people it's truly unique ... Sacchai se bharpur h . जनाब आपको तो कोयले की खदान से हीरे निकलने का हुनर आ गया। Especially us eligibility criteria column.
बहुत ही कमाल का चैनल है आपका मैं आपसे जुड़ना चाहता हूँ क्योंकि आप ईमानदारी से काम कर रहे हैं सौरभ त्रिवेदी भाई अगर मैं आप से जुड़ भी नहीं पाया तब भी अपनी पूरी ज़िन्दगी आपको बाहर से स्पोर्ट करता रहूँगा। thanx a lot for this complement.
सर आपके बोलने का तरीका बहुत अच्छा है और बहुत सुद्ध और अस्पष्ट हिंदी बोलते है।आपका न्यूज़ अभी नॉ-1 पे जा रहा है जो देश की हित के लिए होती है और जो सच्चाई होती है वो खबर दिखाते है देश को आप जौसे सच्चे और कर्मठ मिडिया की बहुत जरुरत है।ऐसे ही आप गरीबो और युवाओं की आवाज बने रहे यही मै कामना करता हूँ।👍👌👍
I love ur way of speaking Mark my word one day you will be number 1 journalist of India because of your ways of talk with selection of some really good word s. Which makes huge difference from others.
Shaandar...Zabardast, Zindabad...!!! I liked this unique Andaaz... I Salute to Lallantop Editor Mr Dwivedi for this type of unprecedented transparency...
When i first came across this channel 3 to 4 months ago, i thought how a channel named lallan top can have so many subscribers but as i go through the videos i realized that william shakespear was not fool who said what is in the name... They people really knows how to educate others they made their own standards and brand image not like others who just copy others from foreign.. However i also appreciate marketing strategies of lallan top but this is what we need for survival.. This is a great channel to learn so many things other than current affairs.. Lallan top is really a topper among all other lallan's
बहुत शानदार सर सही तरीके से विज्ञापन किया है आपने अपनी नौकरियों के लिए , बहुत अच्छा लगता है जब सामान्य सी चीज जो दिन चर्या में सदैव साथ होती है उसको अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है और यह बहुत ही रोचक भी लगता है जिसको आप अपना किस्से कहानियां कहते हैं |
I am basically a translator and have worked in news preparation in All India Radio. but the working set up that is on view in the background reflects the poor working condition. But I would like to thank this man who has now come to the position of providing jobs to needy persons. Good, keep up!
सर, मैं संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहा हु और मैं पढ़ने में ज्यादा यकीन करता हु..आजकल मीडिया और लोगो को कुतर्क और अज्ञानता की बाते मुझे ठेस पहुचाती है कि आज का युवा वर्ग कहा जा रहा है..आपके चैनल और आपका मैं प्रशंसक रहा हु आप लोगो का ज्ञान,अध्ययन के बाद मुद्दों का विश्लेषण करना बहुत अच्छी पहल है जिसके लिए आपको और आपके चैनल को साधुवाद...💐 मैं छत्तीसगढ़ से रायगढ़ जिले का रहने वाला हु अगर मैं आपके चैनल के किसी काम आ पाऊ तो ये मेरे लिए गर्व का विषय होगा..🙏
प्रकाश द्विवेदी भाई आप एक बेहत्तरीन लहजे के मालिक है और आपसे हमे स्पीच बोलने का हुनर सिखने को मिलता है लेकिन इस वक्त मुल्क से बाहर हूँ और 2019 में आ रहा हूँ आपसे मुलाकात करूँगा। और मुग़लसराय का रहने वाला हूँ।
पत्रकारों की भर्ती का यह एक ईमानदार तरीक़ा है, सौरभ द्विवेदी भाई. बधाई! मैंने Lallantop के कई विडियो देखें हैं जिसमे कुछ अच्छे भी लगे; पर ऐसा भी लगा जैसे आपने और अन्य प्रस्तोताओं ने अपनी भाषा और उच्चारण सुधारने की कोई विशेष चेष्टा नहीं की है. १. इस विडियो में आप ने 'expand' को 'expend' की तरह उच्चारित किया. (अर्थ हुआ: Lallantop की टीम 'ख़र्च' हो रही है.) २. "ताकि इस मीठी, खफीफ़ ज़बान को सीख सकें" उर्दू में 'खफीफ़' के अर्थों में सर्वाधिक प्रयुक्त अर्थ 'छोटे' (short or brief) का है. इस शब्द का एक और अर्थ 'ओछा' भी होता है. आपके द्वारा 'खफीफ़' के प्रयोग का प्रसंग मुझे समझ नहीं आया. ३. "मैंने ने फ़िर से कहा...' हिंदी बोलने वाले अधिकतर लोग 'फिर' को 'फ़िर' कहने लगे हैं और 'फल' को 'फ़ल' , जो कि भाषाई और ध्वन्यात्मक अनपढ़ता का लक्षण है. इस विडियो में प्रत्येक वह जगह जहां 'फिर' बोला जाना चाहिए था आपने 'फ़िर' का प्रयोग किया. (एकमात्र अपवाद: 'फिर' मुश्किल काम शुरू होता है, उनको दरेरा देना...) ४. "उन्हें छुट्टी के दिन भी इफ़रात' में ईमेल चेक करने पड़ते हैं" ऐसे लगता है आप ने उर्दू 'इफ़रात' का प्रयोग किया है. यह प्रयोग यहाँ सार्थक तो माना जा सकता है, पर औचित्यपूर्ण नहीं. 'इफ़रात' -- जिसका अर्थ है 'अधिकता' -- एक ऐसा उर्दू शब्द है जो हिंदी-भाषियों में बहुत अधिक बोला और समझा नहीं जाता. मुझे नहीं लगता आपकी अपनी टीम के लोग इस शब्द को और इस के प्रसंग को पकड़ पाए होंगे. उर्दू शब्दकोष से कोई भी शब्द उठा कर हिंदी में यदा-कदा प्रयोग करना ना तो उचित है और न ही इस से वांछित अर्थ श्रोता तक पहुंचता है. (यह भी स्मरण रहे कि जिस प्रसंग की यहाँ हम बात कर रहे हैं उस को उर्दू में 'इफरात से' -- न कि 'इफरात में'' -- से बेहतर अदा किया जा सकता है.) ५. "यह कोई hardbound नहीं है..." 'Hardbound' का अर्थ होता है ऐसी पुस्तक जिस का पक्का (गत्ते का) जिल्द हो. इस शब्द के यहाँ प्रयोग का कोई औचित्य नहीं है. जो शब्द आप प्रयोग करना चाह रहे थे वह है 'hard and fast'. एक 'hard and fast' नियम या शर्त का पालन अनिवार्य होता है. ६. "जो इंडस्ट्री का रिवाज़ होता है... 'रिवाज़' जैसा कोई शब्द नहीं है. आप 'रिवाज' कहना चाह रहे थे. ७. "चरस न बोएं" और "पोटास" कम से कम मैंने तो कभी नहीं सुने, न ही इन शब्दों का वे अर्थ शब्दकोष में मिले जो आपके वांछित प्रसंगों में fit बैठें. ८. "सिफ़ारिश के 'फ़ेर' में न पड़ें..." यह शब्द 'फ़ेर' नहीं है. 'फेर' है. ९. "Corporate 'लहज़े' में कहें तो preference दी जायेगी". जो उर्दू शब्द आप प्रयोग करना चाह रहे हैं वह 'लहजा' है -- 'लहज़ा' नहीं है. ('लहज़ा' एक भिन्न उर्दू शब्द है जिसका अर्थ है 'पल' या 'लम्हा'). १०. "बहुत अच्छे-अच्छे आर्टिकल होते हैं, लेंदी होते हैं..." अंग्रेजी शब्द 'lengthy' का अंतिम व्यंजन 'थ' से मिलता जुलता है -- न कि 'द' से. सो आपका उच्चारण 'लेन्थी' जैसा होना चाहिए -- न कि 'लेंदी' जैसा. ११. "चौचक" शब्द न तो कभी सुना है, न इस का अर्थ ज्ञात है. १२. "हमारी ऑडियंस बहुत 'फ़ैली' हुई है". 'फ़ैली' नहीं होता -- 'फैली' होता है. १३. "...मतलब बहुत 'फ़ेर-बदल' न किया जाए..." 'फ़ेर-बदल' ग़लत है. 'फेर-बदल' होना चाहिए.
मैं एक ड्राइवर हूं जब मुझे रात को नींद सताती है तो लल्लनटॉप चैनल को चलाकर मैं अपनी गाड़ी चलाता हूं और मुझे नींद नहीं आती और अपनी मंजिल पहुंच जाता हूं बहुत बढ़िया चैनल है वह सबसे ज्यादा सौरभ द्विवेदी की न्यूज़ मुझे अच्छी लगती है
सर मेरे पास तजुर्बा नहीं लेकिन मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं आपका चैनल हमेशा से देखता हूं और फाॅलो करता हूं सर आपकी पहल बहुत अच्छी बात है मेरे पास शब्द नहीं है आपके लिए, पैसे से मतलब नहीं है बस इतना मिल जाए कि गुजारा हो जाए, आपके साथ बस काम करना चाहता हूं धन्यवाद सर
Es baar mai sirf "The lallantop" Ke vacancy video dek reh gaya kue ki mai abhi 12 pass out nahi huaa, but graduate hone ke baad phir es tarah ki video ka intaajar karuga. Let say vo year 2024 ho.
सर मैने अभी कुछ दिनों से आपकी वीडिओज़ देखना शुरू किया है और में काफ़ी प्रभावित हुआ हु। सर में भी हमेसा सरकार से सवाल पूछना चाहता हु पर डरता हूँ की कही कुछ हो न जाये और हमेसा विपक्ष बनने को तैयार रहता हूं पर मेरे पास कोई ऐसा माध्यम नही है यहां से मेरी आवाज वहां तक जा सके और जबसे आपकी आवाज सुनी है तभी से एक उम्मीद जागी की काश आपके साथ काम करने का मौका मिलता। सर मेने पत्रकारिता नही की पर फिर भी एक पत्रकार की भांति हमेसा विपक्ष की आवाज बनने को तैयार रहता हूं सर। सौरभ सर एक बार अपने साथ काम करने का मौका दे।। अमर पचौरी
आदरणीय छत्तीसगढ़ के लिए मैं आपके साथ कार्य करना चाहता हु और आप से सीखना और अपना सिखाना चाहता हु परन्तु मेरे पास किसी काम का तजुर्बा नही है, पढ़े लिखे युवा है एम.कॉम प्रमाण धारी कंप्यूटर की भी हल्की शिक्षा है।। परंतु हम हिन्दी टाइपिस्ट नही है, सिखाएगें तो सिख जाएंगे।।। जय हिंद जय भारत जय छत्तीगढ़ ।।
Bahut khoob sir .. apki jitni sarahana ki Jaye utni kam .. Apne logo ko ek Accha Moka Diya hai .. vo BHI is samay .. kher main Apke Yaha Kisi BHI pad k layak nhi hu
Sir apne punit Sharma ka interweav liya tha vo mera chhota real brother he ....me apko bhot pasand karta hu..👍👍..or apse judna chahta hu..mujhe bhi ek din foot ke bolna he.chahe chappal chal jae..me ek din bolunga jarur chahe log gale lagae ya gale pad jaae.....love u sir..👌👌👌👍👍👍👍👍👍
पहली बार किसी मीडिया चैनल को इस तरह वेकेंसी बताते हुए देखा। इतनी पारदर्शिता 👌👌। खैर मेरी तो एक ही खासियत या योग्यता है कि मैं ड्राइवर हूँ फिर भी इमानदारी की 200% गारंटी है। हालांकि मैं जानता हूँ आज के दौर में यह सबसे अप्रासंगिक चीज है। अगर आपके राजस्थान में कोई पार्टनर हों और उनको टैक्सी की जरूरत हो तो मैं उपलब्ध हूँ।
लल्लनटप आप कल के आज है ! बस अपना हौसला बुलंद रखना । मुझे लिखने का शौक है लेकिन मुझसे हिंदी नही लिखी जाती अभी गूगल टाइपिंग कर दिया बस 😂 ओर मेरी अभी पढ़ाई भी खत्म नही हुई वरना बेशक मैं मेल भेजता उम्मीद करता हु अगले साल पढ़ाई खत्म होते ही आपसे संपर्क कर सकु ! #all_the _besT *** keep going 🤗 ****
Saurabh Bhai lv u a lot. Ek baat or vo ye k Aapki team ka hr bnde ka bolne ka style same h or sb se achchi baat ye h kisi bhi baat ko aaram se or pure satisfaction k sath explain krte hain. Allah Aap k Chanel or Aap sbhi logo ko bhut traqqi de. Aameen.
saurav sir apki reporting bahoot achhi lgti h mere ko or bahoot achha lgta h meko lallantop show daily raat ko sone se pehle 2 hour apka show dekhta hu thank you sir
भाई पहली बात .मेरा नामही लल्लन हे ओर मेरा पर्सनल फर्नीचर बिजनेस हे ओर मे काम भी करताहू.मे 7 कक्षातक पढाहू .लेकीन मूझे काॅमेङी करनेमे ओर पत्रकारीता करनेमे जादा मजा आता हे .मे औरंगाबाद महाराट्रमे रहताहू . देखलो कूछ होता होगातो .
Saurav sir apka andaz bolne ka mujhe bht pasand h bht hi saral bhasha me samjhate ho....AGR mujhe mauka milega to mai jarur kam karna chahungi lallantop team ke sath
Learn With Me tu lallantop ki team ka aadmi lg raha h mze bdi strong feeling aa rahi h nhi toh tere paas waqt zyada hi h jo lallantop ke recruitment process ke sought of FAQs ka answer de raha h.... Bhai apne time ka istimaal krle aur iss job ke liye apply krle vaise tera reject hona tera pakka h pta h q kyuki tere paas 'potas' nhi h iska mtlb smjh mai naa aaya ho toh ye video firr dobara dekhlio kyuki tere paas waqt bhut h😂😂.....
Video dekhne se pahle hi thankyou main bahut bar Socha Ki how to join lallantop per Aaj video Mili thanks a lot from my heart specially thank you Saurabh ji
This way is good for free mind recruitment People with caliber can work with more easily and honestly. Hard down rules are hampering recruitment rules.
द्विवेदी जी बड़ा अच्छा लगा जब आपने कहा कि भाषा सरल होनी चाहिए क्यूँकि हमारे दर्शक अमेरिका में और यूरोप में भी हैं।
😂 😂 😂 😂 😂
आप जैसे सच्चे लोगो के साथ कौन काम नहीं करना चाहता सर्
सर सबसे अच्छी बात ये है की आपने हिन्दी और शिक्षा को प्राथमिकता दी, पहली बार लगा की हम भारत मे किसी नोकरी के लिए आवेदन कर रहे है, क्योकी सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे है, ओर रही शिक्षा की बात तो आज अधिकतर लोगो की ज़िन्दगी का फैसला एक कागज का टुकड़ा ही करता है, उन्हें अपने ज्ञान से ज्यादा भरोसा एक कागज के टुकड़ों पर है ,( कागज का टुकड़ो से मेरा मतलब डिग्रीयो से है)
The way u hire people it's truly unique ... Sacchai se bharpur h .
जनाब आपको तो कोयले की खदान से हीरे निकलने का हुनर आ गया।
Especially us eligibility criteria column.
बहुत ही कमाल का चैनल है आपका मैं आपसे जुड़ना चाहता हूँ क्योंकि आप ईमानदारी से काम कर रहे हैं सौरभ त्रिवेदी भाई अगर मैं आप से जुड़ भी नहीं पाया तब भी अपनी पूरी ज़िन्दगी आपको बाहर से स्पोर्ट करता रहूँगा।
thanx a lot for this complement.
सर आपके बोलने का तरीका बहुत अच्छा है और बहुत सुद्ध और अस्पष्ट हिंदी बोलते है।आपका न्यूज़ अभी नॉ-1 पे जा रहा है जो देश की हित के लिए होती है और जो सच्चाई होती है वो खबर दिखाते है देश को आप जौसे सच्चे और कर्मठ मिडिया की बहुत जरुरत है।ऐसे ही आप गरीबो और युवाओं की आवाज बने रहे यही मै कामना करता हूँ।👍👌👍
I love ur way of speaking
Mark my word one day you will be number 1 journalist of India because of your ways of talk with selection of some really good word s. Which makes huge difference from others.
Who is watching this video in 2020😂
Me..
Me too 😂😂😂😂
🤣🤣 hm
Me
me. I am really interested
बहुत बहुत शुक्रिया साहब....यह शानदार मौका देने के लिए इससे तमाम उम्मीदवारों की कला निखरेगी......
कुल मिलाकर आपको पि एम श्री नरेंद्र मोदी चाहिए🤔
Chandan chourasia g #Hehehe😂😂😂
Ha bhai modi is best h aapke liye
U absolutely right
Chandan chourasia 😂😂😂😂😂
Chandan chourasia
सही कहा गुरु आपने
Shaandar...Zabardast, Zindabad...!!!
I liked this unique Andaaz... I Salute to Lallantop Editor Mr Dwivedi for this type of unprecedented transparency...
जिनके हौसलों में जान होती है
वो हायर नही होते हायर करते है
सहमत हो लल्लनटॉप
par haayr karne jitni aukaat hone se phle .....khud kayi baar haayr hona padta h. Empire ek din me nhi bante :)
@@tejaswitaupadhyay7038 , Raman Singh ko maalum ho ki isiliye lallantop hire kar raha hai.
Kisko hire karoge agar sabhi ke hoslo me jaan aa jayegi to...😂
@@tejaswitaupadhyay7038 kuch logo ke kabhi bhi nahi bante....🤣
When i first came across this channel 3 to 4 months ago, i thought how a channel named lallan top can have so many subscribers but as i go through the videos i realized that william shakespear was not fool who said what is in the name...
They people really knows how to educate others they made their own standards and brand image not like others who just copy others from foreign..
However i also appreciate marketing strategies of lallan top but this is what we need for survival..
This is a great channel to learn so many things other than current affairs..
Lallan top is really a topper among all other lallan's
Pahli baar kisi company me job opening ka video dekha....Mazza aaya shandaar...😁😁
Vishesh Sharma 😁😂😂😂
Aapke is tranperency ke effort ke liye bahut bahut shubkamnaye..
Mujhe to laga ki aap Lalantop ke hisse ban gaye hoge
बहुत शानदार सर
सही तरीके से विज्ञापन किया है आपने अपनी नौकरियों के लिए , बहुत अच्छा लगता है जब सामान्य सी चीज जो दिन चर्या में सदैव साथ होती है उसको अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है और यह बहुत ही रोचक भी लगता है जिसको आप अपना किस्से कहानियां कहते हैं |
I am basically a translator and have worked in news preparation in All India Radio. but the working set up that is on view in the background reflects the poor working condition. But I would like to thank this man who has now come to the position of providing jobs to needy persons. Good, keep up!
Bhai hum bhi aana chahte llt me
सर, मैं संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहा हु और मैं पढ़ने में ज्यादा यकीन करता हु..आजकल मीडिया और लोगो को कुतर्क और अज्ञानता की बाते मुझे ठेस पहुचाती है कि आज का युवा वर्ग कहा जा रहा है..आपके चैनल और आपका मैं प्रशंसक रहा हु आप लोगो का ज्ञान,अध्ययन के बाद मुद्दों का विश्लेषण करना बहुत अच्छी पहल है जिसके लिए आपको और आपके चैनल को साधुवाद...💐 मैं छत्तीसगढ़ से रायगढ़ जिले का रहने वाला हु अगर मैं आपके चैनल के किसी काम आ पाऊ तो ये मेरे लिए गर्व का विषय होगा..🙏
World's most interesting job vacancy advertisements ....... i just love it
Peheli baar aisa advertisement dekha. All the best to lallantop.
प्रकाश द्विवेदी भाई आप एक बेहत्तरीन लहजे के मालिक है और आपसे हमे स्पीच बोलने का हुनर सिखने को मिलता है लेकिन इस वक्त मुल्क से बाहर हूँ और 2019 में आ रहा हूँ आपसे मुलाकात करूँगा। और मुग़लसराय का रहने वाला हूँ।
आपकी यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी कि कुछ हमसे सीखेंगे हम कुछ उनसे सीखेंगे बहुत खूब जनाब
सर् हम किसानों के ऊपर भी ध्यान दीजिए
उनकी समस्याओं और समाधान पर भी ध्यान आकर्षित कीजिये इनके लिए भी कृषि विशेस प्रोग्राम बनाइये
बहुत सुंदर । आपने अपने प्रयास से अपना एक प्राइवेट चैनल बना दिया है । आप बधाई के पात्र हैं ।
बहुत ही रोचक ढंग से आवेदकों को आमंत्रित किया है,
काश, मैं भी आप लोगों का हिस्सा बन पाता।
Sir agar vacancy hai to video continue rakhiye anyatha video ko remove kijiye.. Dhanyawad
Bahut hard
Jo itne view mila hai watch hour mila hai ,video hataane se wo bhi hat jayega channel se
AHMAD NAUSHAD aapne Sahi kaha
Sir aapne Boht achi baat boli , degree ke liye na pdda ho 👏👏
Jo pdda ho vo Aaya bhi ho👏👏👏
Thankyou sir. सलाम है आपके जज्बा और मेहनत का।
पत्रकारों की भर्ती का यह एक ईमानदार तरीक़ा है, सौरभ द्विवेदी भाई. बधाई!
मैंने Lallantop के कई विडियो देखें हैं जिसमे कुछ अच्छे भी लगे; पर ऐसा भी लगा जैसे आपने और अन्य प्रस्तोताओं ने अपनी भाषा और उच्चारण सुधारने की कोई विशेष चेष्टा नहीं की है.
१. इस विडियो में आप ने 'expand' को 'expend' की तरह उच्चारित किया.
(अर्थ हुआ: Lallantop की टीम 'ख़र्च' हो रही है.)
२. "ताकि इस मीठी, खफीफ़ ज़बान को सीख सकें"
उर्दू में 'खफीफ़' के अर्थों में सर्वाधिक प्रयुक्त अर्थ 'छोटे' (short or brief) का है. इस शब्द का एक और अर्थ 'ओछा' भी होता है. आपके द्वारा 'खफीफ़' के प्रयोग का प्रसंग मुझे समझ नहीं आया.
३. "मैंने ने फ़िर से कहा...'
हिंदी बोलने वाले अधिकतर लोग 'फिर' को 'फ़िर' कहने लगे हैं और 'फल' को 'फ़ल' , जो कि भाषाई और ध्वन्यात्मक अनपढ़ता का लक्षण है.
इस विडियो में प्रत्येक वह जगह जहां 'फिर' बोला जाना चाहिए था आपने 'फ़िर' का प्रयोग किया. (एकमात्र अपवाद: 'फिर' मुश्किल काम शुरू होता है, उनको दरेरा देना...)
४. "उन्हें छुट्टी के दिन भी इफ़रात' में ईमेल चेक करने पड़ते हैं"
ऐसे लगता है आप ने उर्दू 'इफ़रात' का प्रयोग किया है. यह प्रयोग यहाँ सार्थक तो माना जा सकता है, पर औचित्यपूर्ण नहीं.
'इफ़रात' -- जिसका अर्थ है 'अधिकता' -- एक ऐसा उर्दू शब्द है जो हिंदी-भाषियों में बहुत अधिक बोला और समझा नहीं जाता.
मुझे नहीं लगता आपकी अपनी टीम के लोग इस शब्द को और इस के प्रसंग को पकड़ पाए होंगे.
उर्दू शब्दकोष से कोई भी शब्द उठा कर हिंदी में यदा-कदा प्रयोग करना ना तो उचित है और न ही इस से वांछित अर्थ श्रोता तक पहुंचता है.
(यह भी स्मरण रहे कि जिस प्रसंग की यहाँ हम बात कर रहे हैं उस को उर्दू में 'इफरात से' -- न कि 'इफरात में'' -- से बेहतर अदा किया जा सकता है.)
५. "यह कोई hardbound नहीं है..."
'Hardbound' का अर्थ होता है ऐसी पुस्तक जिस का पक्का (गत्ते का) जिल्द हो. इस शब्द के यहाँ प्रयोग का कोई औचित्य नहीं है.
जो शब्द आप प्रयोग करना चाह रहे थे वह है 'hard and fast'.
एक 'hard and fast' नियम या शर्त का पालन अनिवार्य होता है.
६. "जो इंडस्ट्री का रिवाज़ होता है...
'रिवाज़' जैसा कोई शब्द नहीं है. आप 'रिवाज' कहना चाह रहे थे.
७. "चरस न बोएं" और "पोटास" कम से कम मैंने तो कभी नहीं सुने, न ही इन शब्दों का वे अर्थ शब्दकोष में मिले जो आपके वांछित प्रसंगों में fit बैठें.
८. "सिफ़ारिश के 'फ़ेर' में न पड़ें..."
यह शब्द 'फ़ेर' नहीं है.
'फेर' है.
९. "Corporate 'लहज़े' में कहें तो preference दी जायेगी".
जो उर्दू शब्द आप प्रयोग करना चाह रहे हैं वह 'लहजा' है -- 'लहज़ा' नहीं है.
('लहज़ा' एक भिन्न उर्दू शब्द है जिसका अर्थ है 'पल' या 'लम्हा').
१०. "बहुत अच्छे-अच्छे आर्टिकल होते हैं, लेंदी होते हैं..."
अंग्रेजी शब्द 'lengthy' का अंतिम व्यंजन 'थ' से मिलता जुलता है -- न कि 'द' से.
सो आपका उच्चारण 'लेन्थी' जैसा होना चाहिए -- न कि 'लेंदी' जैसा.
११. "चौचक" शब्द न तो कभी सुना है, न इस का अर्थ ज्ञात है.
१२. "हमारी ऑडियंस बहुत 'फ़ैली' हुई है".
'फ़ैली' नहीं होता -- 'फैली' होता है.
१३. "...मतलब बहुत 'फ़ेर-बदल' न किया जाए..."
'फ़ेर-बदल' ग़लत है. 'फेर-बदल' होना चाहिए.
Kapil Bajaj maan gaye ustaad😊
ऋषभ और कुलदीप कहाँ हैं??
Kapil Bajaj Sir bahut dino ke baad koi mila Jo Hindi par dhyaan deta hai. Awesome.
Bahut hi umdaa farmaye hai janab, you really have an excellent eye for detail or rather i say "ear for detail"
Kapil Bajaj sahi likha bhai 🤗
मैं एक ड्राइवर हूं जब मुझे रात को नींद सताती है तो लल्लनटॉप चैनल को चलाकर मैं अपनी गाड़ी चलाता हूं और मुझे नींद नहीं आती और अपनी मंजिल पहुंच जाता हूं बहुत बढ़िया चैनल है वह सबसे ज्यादा सौरभ द्विवेदी की न्यूज़ मुझे अच्छी लगती है
I kkkkkkmmmmmmk ki o OOO oommmm ki. m a kmpmmkkommoko
To fir 💯 percent aap Ko Congress pasand hai
Bhai kisi or ko manjil tk mt phucha dena
तु एकाक दिन धक्का जरूर मारे गा
ये आप की वाचन शैली का प्रभाव है सर बेमिशाल 👍
Shandar...
Bahut hi pyara bolte hai...
Apki puri team k liye yahi...
Kahege..
Amazing
Nice initiative from a small company of broad minded persons of all over the states of India...
jb mine lallantop ki post ko follow krna shru kiya to...
mujhe ye bhot sbse accha lagta hai
दौर बदल जाए बकी लल्लनटॉप...लल्लनटॉप ही रहेगा,जय हिंद
Bahut hi pyara sir...
Bahut badhiya organisation hai ye
I can see ur future ..ur going to be own of ur media channel like aaj tak , ndtv . congrats in advanced
nikki desusa he he he he😊😊😊😊
👍
nikki desusa nikki you must know the lallan top is venture of india today jiska aajtak hai
Aaj tak to nahi par NDTV zarur ban jayenge, balki NDTV ko bhi peechhe chhod denge propaganda me.
nikki desusa madam ye ajtk Ka hi ansh h
सबसे ज़रूरी वीडियो तो अब दिखा है मुझे। शुक्रिया..!!
Sir I'm really inspired from you your personality is very good you have something different best of luck for ur future plans
सर मेरे पास तजुर्बा नहीं लेकिन मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं आपका चैनल हमेशा से देखता हूं और फाॅलो करता हूं
सर आपकी पहल बहुत अच्छी बात है मेरे पास शब्द नहीं है आपके लिए,
पैसे से मतलब नहीं है बस इतना मिल जाए कि गुजारा हो जाए, आपके साथ बस काम करना चाहता हूं
धन्यवाद सर
🤨
Impressed 👍👍👍👍वाक़ई में बहुत बारीकी से हर लाइन पर ध्यान दे देकर बताया
Sourav sir apko Sunna bahut achcha lagta hai Hume
Es baar mai sirf "The lallantop" Ke vacancy video dek reh gaya kue ki mai abhi 12 pass out nahi huaa, but graduate hone ke baad phir es tarah ki video ka intaajar karuga. Let say vo year 2024 ho.
Kya bolte ho 👏👏👏. Maza aata hai sunneme.
It’s old video . Realized only when sourabh said Swathi is new.
Lallantop Political kisse
Dil ko chhune bala show
1.2 crore logo ne vacancy bhari hogi sab बेरोज़गार है भारत मे
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
But KABIL nahi...
sab ke paas wo lalent hai
Isse jyada NTPC me h
सर मैने अभी कुछ दिनों से आपकी वीडिओज़ देखना शुरू किया है और में काफ़ी प्रभावित हुआ हु। सर में भी हमेसा सरकार से सवाल पूछना चाहता हु पर डरता हूँ की कही कुछ हो न जाये और हमेसा विपक्ष बनने को तैयार रहता हूं पर मेरे पास कोई ऐसा माध्यम नही है यहां से मेरी आवाज वहां तक जा सके और जबसे आपकी आवाज सुनी है तभी से एक उम्मीद जागी की काश आपके साथ काम करने का मौका मिलता। सर मेने पत्रकारिता नही की पर फिर भी एक पत्रकार की भांति हमेसा विपक्ष की आवाज बनने को तैयार रहता हूं सर। सौरभ सर एक बार अपने साथ काम करने का मौका दे।।
अमर पचौरी
Thank you so much sir you are great this is best oportunity
आदरणीय छत्तीसगढ़ के लिए मैं आपके साथ कार्य करना चाहता हु और आप से सीखना और अपना सिखाना चाहता हु परन्तु मेरे पास किसी काम का तजुर्बा नही है, पढ़े लिखे युवा है एम.कॉम प्रमाण धारी कंप्यूटर की भी हल्की शिक्षा है।। परंतु हम हिन्दी टाइपिस्ट नही है, सिखाएगें तो सिख जाएंगे।।। जय हिंद जय भारत जय छत्तीगढ़ ।।
Typing kon si bdi baat h
Mai bhi cg se hu Mai bhi aap se judna chahta hu
Bahut khoob sir .. apki jitni sarahana ki Jaye utni kam .. Apne logo ko ek Accha Moka Diya hai .. vo BHI is samay .. kher main Apke Yaha Kisi BHI pad k layak nhi hu
Itna to IAS ka syllabus bhi nhi hota 😂🤣😅😆
Pawar Sukesh 😁😁😁😁
Pawar Sukesh 😀
क्यूंकि तुमने IAS का सिलेबस अभी देखि नहीं है
@@Anonymous_Tech. 🤨😂
sir me karna chahta hu work kya karna hoga because i am handicap one lags
Sir apne punit Sharma ka interweav liya tha vo mera chhota real brother he ....me apko bhot pasand karta hu..👍👍..or apse judna chahta hu..mujhe bhi ek din foot ke bolna he.chahe chappal chal jae..me ek din bolunga jarur chahe log gale lagae ya gale pad jaae.....love u sir..👌👌👌👍👍👍👍👍👍
The more you know, you know how little you know. 🌼
Sir AAP ki baatein mujhe bahut acchi lagti hain bolne ka stly hi kuch alag hain
आपकी भाषा बेहतरीन है इसमे ना - ना प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया गया है जो की अप्रतिम है ।
Best & straight forward terms & conditions ideal for any genuine company / group
U r doing a good job. Keep it up..........Dev
पहली बार किसी मीडिया चैनल को इस तरह वेकेंसी बताते हुए देखा। इतनी पारदर्शिता 👌👌।
खैर मेरी तो एक ही खासियत या योग्यता है कि मैं ड्राइवर हूँ फिर भी इमानदारी की 200% गारंटी है। हालांकि मैं जानता हूँ आज के दौर में यह सबसे अप्रासंगिक चीज है। अगर आपके राजस्थान में कोई पार्टनर हों और उनको टैक्सी की जरूरत हो तो मैं उपलब्ध हूँ।
भाई मै यह नौकरी नही कर सकता आप कीसी और को रखलो धन्यवाद
@@AGENT-.47 oonth ka mut peene walo ko milegi job...🤣🤣
@@AGENT-.47 tere hi chacha log peete ha arab ma...Google krle zra 🙄🤣
@@AGENT-.47 ye 🐖 khane walo ke liye Hai
Sahi kha apne
Jiya ho Bihar ke lalla😅😅
The lallantop india best news channel
हिंदी भाषियों को प्रोत्साहन👌
Kon-2 is video ko jan 2020 me dekh rha hai😂😂😂😂
Mein 😊
Berojgari bhai😝😝😝
@Rahul'Sahar' Dwivedi #upay.kya?? Baba khud usi chakkar mein hain. 😁 😁😁😁
@Rahul'Sahar' Dwivedi wifistudy.typeform.com/to/XZIYVc
@Rahul'Sahar' Dwivedi 😁😁😁😁 lage rho bhai kabhi na kabhi success hoge hi...
लल्लनटप आप कल के आज है !
बस अपना हौसला बुलंद रखना ।
मुझे लिखने का शौक है
लेकिन मुझसे हिंदी नही लिखी जाती अभी गूगल टाइपिंग कर दिया बस 😂 ओर मेरी अभी पढ़ाई भी खत्म नही हुई वरना बेशक मैं मेल भेजता
उम्मीद करता हु अगले साल पढ़ाई खत्म होते ही आपसे संपर्क कर सकु !
#all_the _besT *** keep going 🤗 ****
आपका news चैनल है जो मुझे बहुत पसंद है
माफ कीजयेगा हमें देश के खिलाफ और कांग्रेस के एजेंडे के लिए काम नहीं करना। धन्यवाद्।🙏🙏
Today is 21/12/2019 23:25 Pm m abhi video dekh rha hu because berojgaar hu 😊
#MeToo
24/12/2019- 13:38
Me toooo
10 February 2020
🤣🤣🤣👍lge rhoo
Saurabh Bhai lv u a lot.
Ek baat or vo ye k Aapki team ka hr bnde ka bolne ka style same h or sb se achchi baat ye h kisi bhi baat ko aaram se or pure satisfaction k sath explain krte hain.
Allah Aap k Chanel or Aap sbhi logo ko bhut traqqi de.
Aameen.
I love lallantop. But I m happy in Dubai 😊😊😄
Achcha bolte ho prabu :)
Filmi Filmonia right sir
darpan ji aapka comment dekh k main bhout kush hua ki itane busy hone par be comment kiya thanks rajsathan jaipur
Sir my aapka fan hu
saurav sir apki reporting bahoot achhi lgti h mere ko or bahoot achha lgta h meko lallantop show daily raat ko sone se pehle 2 hour apka show dekhta hu thank you sir
भाई पहली बात .मेरा नामही लल्लन हे ओर मेरा पर्सनल फर्नीचर बिजनेस हे ओर मे काम भी करताहू.मे 7 कक्षातक पढाहू .लेकीन मूझे काॅमेङी करनेमे ओर पत्रकारीता करनेमे जादा मजा आता हे .मे औरंगाबाद महाराट्रमे रहताहू . देखलो कूछ होता होगातो .
भावाज ग्रुप भावाज ग्रुज good
..😀
i am not applying but i love this video
India ka sabse best chenal hai
Lallantop one of the best😍😍
INDIAN GOV KO Y VEDIO JARUR DEKHNA CHAHIYE😂SOTHAT VACANCY FILL UP KIS TARAH SE KRNI H..SMJH JAAYE.. BAAKI THANKS TO #LALLANTOP😘
Saurav sir apka andaz bolne ka mujhe bht pasand h bht hi saral bhasha me samjhate ho....AGR mujhe mauka milega to mai jarur kam karna chahungi lallantop team ke sath
sabase end me hindi typing compulsory boldi...kya yar.... me sapane bhi dekhne lg gya tha... :/
Gourav Kulkarni to Sikh lo😂😂😂 mujhe v laga bakchodi pelne ke lie bulata to maja aata
Learn With Me tu lallantop ki team ka aadmi lg raha h mze bdi strong feeling aa rahi h nhi toh tere paas waqt zyada hi h jo lallantop ke recruitment process ke sought of FAQs ka answer de raha h....
Bhai apne time ka istimaal krle aur iss job ke liye apply krle vaise tera reject hona tera pakka h pta h q kyuki tere paas 'potas' nhi h iska mtlb smjh mai naa aaya ho toh ye video firr dobara dekhlio kyuki tere paas waqt bhut h😂😂.....
Kamal Asiwal 😂😂😂 sahi pakde h
Apna to interview se pheley hi reject wala scene ho gaya
Gourav Kulkarni ha
01:08
Video dekhne se pahle hi thankyou main bahut bar Socha Ki how to join lallantop per Aaj video Mili thanks a lot from my heart specially thank you Saurabh ji
इतना तो आईएस बनने के लिए भी डिग्री नहीं मांगता है कोई
कुल मिला के लल्लन टॉप ही तो है
The great show ever...
We love lallanji on top level called lallantop
Your channel is better than all
Savrabh Trivedi UR doing nice work, keep going
एक वेदी काहेबढ़ारहे हो...😊
Hi sir this is imran..
I m interested but I want to know last date of submission the CV..in September 2019 or 2020
Bhut Sahi btate h aap bhut vistar se aise samjahaya jata h aap teacher hote to bhut maseallah se kamiyab hote
लालन टॉप बढ़ियां ही चैनल/साइट लागल भईया मजा आ गईल।
हमार सोच के अनुसार के लागल।
आपलोगों के टीम भी अच्छा लागल,
Style त पूछ ही मत, मजेदार लोग बाड़ जा ।
Jab vacancy close ho gayi to mahasay video delete ke dijiye...... thanks
Shi pkde ho bhai
😂😂😂😂😂 ha
Sir ye best tarika hai Apne bato aor Apne vicharo ko logo tak pahochane ka
Yar itne logo ko salary Kaise dete honge ?
Facebook, RUclips se Itna aa Jaata hoga ???
india today group ki paidaish hai bhai lallantop
Aaj tak ki new aulad hai ye lalantop
सर क्या पटना ज़ोन के लिए कोई काम है आपके पास....जो यहीं से किया जा सके...? मैं इसके लिए तैयार हूँ
Kul milakar apko Aise admi chahiye jo apke channel ki taraki Kara sake
I would love to work here❤️ one of my favourite. I read lallantop and I watch every single vedios.
Sir , i m not illegible because i don't know about hindi typing but i like to work with lallantop🤩
Chup chaap apply kro ......jyada dimaag mat lgao
Yeh video kaafi purana hai
Good offer for bright future, we can make new paths for betterment. My heartiest greetings to Lallantop
This way is good for free mind recruitment
People with caliber can work with more easily and honestly.
Hard down rules are hampering recruitment rules.
Aap bolte to sahi he par bato se charas kese bote he ye apko sunke samajh gya he thanx
Up se h #charas
Sir great sir muze confidence fill huva aapki aad dekhkar mai aapke yaha kam karna chahunga 👍👌💐💐
अंततः मैने पाया की
हर पोस्ट में कुछ न कुछ कमी है मेरे अंदर और मैं आने की काबिलियत नहीं रखता
धन्यवाद
Same here
ऐसा लग रहा है की आप लोग ऐसे बात कर रहे है की जो बेरोजगार है उसे अब आपकी बाते सुन कर अब फाँसी लगाने की देरी है 🤣😂 @Lallantop
😀😀😀😀😀
@@deeptiyadav29 sahi kaha na maine
😃😃😃😃
Sahi kaha kishan Babu 😂
Aapki stlye bhut achchi hai and I know 50+ wale sab aapki is stlye ke fan honge fan....
Really
Sir I'm a Passionate Photographer and always wanted to join a team to explore this country... Is there any vacancy in Lallantop for a photographer?