जानिए इस दिवाली लखनऊ में LDA & आवास विकास की कौन कौन सी योजनाएं लॉन्च होगी, कैसे और कब आवेदन करें |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 31 окт 2024
  • जानिए इस दिवाली लखनऊ में LDA & आवास विकास की कौन कौन सी योजनाएं लॉन्च होगी, कैसे और कब आवेदन करें |
    इस वीडियो में विस्तार से बताया गया है कि " इस दिवाली पर लखनऊ में Lucknow development authority & उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की कौन कौन सी आवासीय योजनाएं लॉन्च होगी, इन योजनाओं में मकान खरीदने के लिए कैसे और कब आवेदन करें |"
    लखनऊ
    उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ में चार आवासीय योजनाएं लाने जा रहा है। ये योजनाएं हैं अवध विहार प्रीमिमम भूखण्ड अवसीय योजना, अवध विहार साधारण भूखण्ड आवासीय योजना ,वृन्दावन आवासीय योजना और न्यू जेल रोड आवासीय योजना | इन योजनाओं में प्रीमियम के साथ-साथ साधारण योजनाएं भी शामिल हैं जिससे इन योजनाओं में आम लोगों को भी बुकिंग का मौका दिवाली तक मिलेगा।
    लखनऊ में LDA की एजुकेशन सिटी में इस दीपावली 500 प्लॉट की लांचिंग; मिडिल क्लॉस का खास ख्याल, जानिए कीमत और सुविधाएं - Plot on Diwali in Lucknow
    दीपावली के खास मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण लोगों के लिए खास तोहफा लेकर आया है. मोहान रोड योजना (एजुकेशन सिटी) में 500 प्लॉट त्यौहार पर लांच किए जाएंगे.
    इस दीपावली लखनऊ विकास प्राधिकरण लोगों के लिए खास तोहफा लेकर आया है. मोहान रोड योजना (एजुकेशन सिटी) में 500 प्लॉट त्यौहार पर लांच किए जाएंगे. 25 से 70 लाख रुपये के इन प्लॉट के आवंटन की प्रक्रिया दीपावली पर शुरू हो जाएगी. इस योजना में 785 एकड़ जमीन पर 2532 आवासीय भूखण्ड के साथ ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखण्ड नियोजित किए जाने हैं. जमीन अधिग्रहण किया जा चुका है और यह योजना अब धरातल पर उतरने वाली है.
    चंडीगढ़ की तर्ज पर होगी प्लॉटिंग: लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना (एजुकेशन सिटी) की लांचिंग का रास्ता साफ हो गया है. LDA की ओर से अफसरों ने ग्राम-प्यारेपुर में कैंप लगाकर किसानों से सहमति के आधार पर तीन माह पहले जमीन का अनुबंध कराना शुरू कर दिया था. अधिकांश किसानों ने प्राधिकरण को जमीन का कब्जा सौंप दिया है. इसी के साथ ही यहां 500 के करीब भूखंडों की दीपावली तक लांचिंग का रास्ता साफ हो गया है. यहां चंडीगढ़ की तर्ज पर प्लॉटिंग डेवलप की जाएगी ताकि, लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें. इसी के साथ ही संभावना जताई जा रही है कि यहां सबसे सस्ता प्लॉट 25 लाख रुपए तक उपलब्ध कराया जा सकता है. सबसे महंगे भूखंड 70 लाख रुपये के होंगे.
    योजना से जुड़ी खास बातें
    योजना के पहले चरण में 500 प्लॉट की लांचिंग, 25 से 70 लाख रुपये कीमत.
    आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, एलडीए जल्द ही इस पर जानकारी साझा करेगा.
    कुल 785 एकड़ जमीन पर विकसित किए जाने हैं 2532 प्लॉट.
    एजुकेशन सिटी में स्कूल-कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटीज तक.
    प्रथम चरण में जारी किया गया है 225 करोड़ का टेंडर.
    किसानों को बढ़ी दर दिया जा रहा मुआवजा: मोहान रोड योजना के लिए काकोरी के ग्राम-प्यारेपुर व कलियाखेड़ा की कुल 785 एकड़ भूमि पूर्व में अर्जित की गई थी. इसमें प्यारेपुर के किसानों को कलियाखेड़ा की तुलना में कम मुआवजा मिला था, जिसे लेकर किसानों द्वारा आपत्ति जताई जा रही थी. तीन माह पहले हुई प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में ग्राम-प्यारेपुर के भू-स्वामियों के लिए प्रतिकर की दर बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिसके आधार पर अब ग्राम-प्यारेपुर के किसानों को बढ़ी हुई दर के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है. बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों व अभियंताओं द्वारा ग्राम-प्यारेपुर में कैंप लगाकर किसानों से वार्ता कर सहमति बनाई जा रही है. अब तक 15 किसानों ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करके प्राधिकरण को अपनी जमीन का कब्जा दे दिया है. इसके अलावा कई अन्य किसान भी अनुबंध करने के लिए तैयार हो गए हैं. शीघ्र ही अर्जित भूमि पर भौतिक कब्जा लेते हुए योजना में सड़क, सीवर, जलापूर्ति, विद्युतीकरण व ड्रेनेज आदि का विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
    योजना के प्रथम चरण में 225 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है. जल्द ही यहां विकास कार्य शुरू होंगे. बताया कि हमारी मोहान रोड योजना शानदार आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. जिसमें हम जल्द ही भूखंड आवंटित करेंगे.
    योजना में कुल 8 सेक्टर बनेंगे: चंडीगढ़ और पंचकुला की तरह इस योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर होगा. योजना में 8 सेक्टर बनाए जाएंगे. प्रत्येक सेक्टर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शाॅपिंग सेंटर, बारात घर और वेन्डिंग जोन का प्रावधान है. सभी बड़े चौराहों पर रोटरी विकसित की जाएगी, जिसमें बायीं ओर मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा. योजना में 112.50 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर एरिया के कुल 2532 आवासीय भूखंड के साथ ग्रुप हाउसिंग के लिए बड़े प्लॉट भी होंगे.
    योजना में शिक्षण संस्थानों के लिए अलग से प्लॉट विकसित किए जाएंगे. योजना में शिक्षण संस्थानों के लिए अलग-अलग प्लॉट नियोजित करने की जगह एक ही स्थान पर बड़ा भूखण्ड दिया जाएगा. जिससे प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और उच्च शिक्षा की सभी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जा सकें. इसके लिए योजना के ले-आउट में परिवर्तन करते हुए 60 मीटर और 45 मीटर चौड़ी रोड पर 103 एकड़ क्षेत्रफल का बड़ा भूखण्ड नियोजित किया जाएगा. साथ ही एजुकेशन फैकेल्टी के रहने के लिए पास में ही ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड विकसित किए जाएंगे.
    फिलहाल 500 प्लॉट की लांचिंग की जा रही है. आवेदन के लिए एलडीए जल्द ही तिथि घोषित की जाएगी. यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. जिसमें प्लॉट की राशि का 10 फीसदी जमा करना होगा. लंबे समय से प्रतीक्षित एलडीए की इस योजना को अब कार्यान्वित किया जा रहा है.
    #howtopurchasehouseinlucknow
    #urbanplanning #uphousingboard #lucknow #lucknowcity #lucknowdevelopment
    #propertyinlucknowsale #happydiwali
    #avadhviharlucknow #vrindavanschemelucknow

Комментарии • 139