महाराणा नाम उनको ही शोभा देता है। छत्रपती शिवाजी तथा महाराणा प्रताप जैसे स्वाभीमानी योध्दा कभी कभी जन्म लेते है। उनको सौ बार नमनः उनके साथीयों को भी नमन ! गर्व है इन सब महान विभुती पर ।
रमनजी, मैं कोई विद्यार्थी नही हूँ, किंतु राजस्थान का होने के कारण वहाँ के इतिहास भूगोल और संस्कृति के प्रति सदैव उत्सुक रहता हूँ....आपकी शानदार प्रस्तुति इतिहास जैसे नीरस विषय को भी सरस् बना देती है, खासकर व्याख्यान के दौरान आपके शब्दों में राजस्थान के प्रति गर्व और अभिमान की झलक सहज ही देखने को मिल जाती है..!
प्रताप का नाम मात्र ही पर्याप्त है जो हमेशा मेरे रोंगटे खड़े कर देता है एवम बार बार मुझे मेवाड़वासी होने पर गर्व की अनुभूति प्रदान करता है। धन्य ऐसे वीर जो मर कर भी अमर है।
श्री हिंदुजा सूरज महराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज वर्तमान सभी राजपूतों के ही नहीं बल्कि समस्त भारत के आस्तिक हिन्दू समाज का ईश्वरीय मानक है! आज के हिंदुओं को भी यह समझना अनिवार्य है कि छद्म-स्वतंत्रता के नाम पर हँम कितने परतंत्र हैं!
आदरणीय भारद्वाज जी, मुझे आपका वीडियो देखने के बाद खुशी हुई | आपका ज्ञान देखने और सुनने के बाद मैं आपका अधिक प्रशंसक बन रहा हूं,और उसी की मदद से मैंने श्री महाराजा प्रताप पर कई कविताएँ बनाईं | बहुत बहुत धन्यवाद #sangharshkemoti
मेरे बाप समान, मेरा हिंदु आ सूरज, मेरा शहेनशाहे हिंद, मेरा वीर शिरोमणि, मेरे एकलिंग का तार, मेरे हिंदु का स्वाअभिमान, मेरे किका, मेरे मेवाड़ी सरदार, मेरा महाराणा प्रतापसिंह । अरे मृत्यु तो कायरो की होती हैं, मेरा राणा तो सदा अमर है। 💖 जय मेवाड़ 💖
परमादरणीय महाराणा प्रताप को मेरा शत शत नमन, जब भी कोई मुझे डराने धमकाने की कोशिश करता है उस समय मुझे महाराणा साहब का स्वाभिमान याद आ जाता है। जय हिंद जय भारत वन्दे मातरम भारत माता की जय हो।
@@saks.h1644 महाराणा प्रताप जनप्रिय थे । और जनता के लिए अपने देश के लिए अपनी प्रजा के लिए लड़ना हिंसा नहीं कहलाता और रही बात जैन के महाराणा प्रताप को पसंद किए जाने की तो उन जैन को शत शत नमन ❤️ जिन्होंने युद्ध के समय अपने राज्य को बचाने के लिए आर्थिक मदद दी धन्य है ये मेवाड़ धारा❣️ धन्य है । वे महान भामाशाह जैन ।
@@shaktibanna6076 bhai mai bhi Rajput hi huu.....aur rajput koi bhi gowtr ka hoo uske liye maharana pratap ji bhagwan se kam nhi hai jai maharana pratap
भाई महाराणा प्रताप जी की मृत्यु नहीं हुई वो मातृभूमि पर न्यौछावर हुए है । राणा जी आज भी हमारे दिलों में जीवित है और हमारे सबसे बड़े प्रेरणा स्त्रोत है। जानकारी बहुत अच्छी दी आपने
@@GyanTvAmit जब आपकी भुजाओं में इस से आधा भी जोर आ जाएगा न फिर वजह पूछने की जरूरत नही रहेगी और जान गवाना नही बोलते इसे वीरो की सारी धरा पर अधिकार होता है शिकार खेलना इसलिए नही होता था कि किसी जीव को मारना इस लिए ताकि शक्ति का अभ्यास किया जाए
@@praveenblog2256 Chup kar to kya janwar fokat me mar jaaye kya maoom janwar mar raha hai uska kya tab bhagwaan ko nahi dikhta kya🙄 Shikaar nahi karta to jinda hota aaj
@@GyanTvAmit तू मूर्ख है और मैं तेरे साथ बहस कर के मूर्खता नही करना चाहूंगा अपने ज्ञान को बढ़ा अच्छी किताबे पढ ओर थोड़ा अगले की बात को समझना सीख शिकार का मतलब मारना नही होता था जानवर पकड़ कर छोड़ दिया जाता था । क्या बात महाराणा प्रताप से कोई जलन है क्या आपको या कट्टर मुस्लिम कम्युनिटी से हो । जिसके बारे ऐसा बोल रहा है ना कभी उस मिट्टी को छू कर देखना शायद तुझे वीरो का सम्मान करना आ जाए । और हां वीर ही वीरो का सम्मान और सामना करते है आलोचक तो उस चींटी की तरह होते है जो साफ दीवार की खूबसूरती नही उसमें दरारों को ढूंढती है ।
धन्य है मेवाड़ के महाराणा प्रताप जी को जिन्होंने आजीवन स्वाभिमान बनाया रखा,निज स्वार्थ के बजाय परहित को महत्व दिया, अनेकों कष्टों में भी परिस्थिति के अनुसार रहकर आदिवासी समुदाय को साथ लेकर चलना,उनको सम्मान से रखना और मेवाड़ की आन बान और शान के लिए वीरता से लड़ाई लड़कर आज प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग दोनों में अमर हो गए हैं, धन्य है महाराणा प्रताप जी। मायड़ जणे तो ऐसा जणजे के दाता के सूर। नहीं तो रहिजे बांझड़ी,मति गंवाजे नूर।। कन्हैयालाल मालाकार करकेडी अजमेर
आदरणीय भारद्वाजजी लग भग मैने आपके सभी विडिओ सुने देखे। आप समुचे भारतवर्ष को आपका ज्ञान दे हर राज्य मे जाके। ये समय कि मांग हे। और अपने आने वाले पिढी को सुरीकक्षित करणे कि।
धन्य हो मेवाड़ का शेर ऐसे वीर योद्धा की शत शत नमन आप जैसे योद्धा बिरला ही इस दुनिया में पैदा होता है जो अपनी मातृ भूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दे। आप आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं
जय हो महाराणा प्रताप सिंह जी को बार-बार प्रणाम जागो जागो सभी सच्चे भारतीयों और मोदी जी योगी जी अमित शाह जी के साथ हो जो देश को बचाओ सभी सच्चे भारतीय हो और विद्रोहियों को कह देने का समय आ गया है महाराणा प्रताप महान से महान देशभक्त थे मैं उनको बार-बार प्रणाम करता हूं हजार बार प्रणाम करता हूं ऐसे महापुरुषों को आदर से सम्मानित करते ना मिले
नमस्कार सर जी 🙏 आप अपना इतिहास बहुत अच्छी तरह बताते है। बहुत खुशी हुई आपके विडिओ देखकर। आप एक विडिओ छत्रपती शिवाजी महाराज जी के जेष्ठ पुत्र छत्रपती संभाजी महाराज जी का बनाईए बहुत खुशी होगी। धंन्यवाद 🙏
Lol sikh and muslims brother .....pathan&sardar ki Jodi.. and Sikhs always jealous good looking Hindus bcoz they think they r only good mfz smelly rats bcoz they not cut their hairs hehe
@@BHARDWAJCLASSESRAMAN Maharana Pratap was a grea aatmswabhimani a great warior,he should not be forgetten by the kshtrias at any time,He should be worshiped by all the Indians,
धन्य थे महाराणा....! आखों मे आसू आते है जब महाराणा को पढता हू, उनकी गाथाये सुनता हू ! सरजी आप कि हर व्हिडीवो ज्ञान से भरी हुई होती है | विषेश बात ये है कि आप किसी का द्वेश किये बिना सत्य इतिहास कथन करते है | आप के प्रती आदर बढ गया है | महाराष्ट्र से नमन करता हू |
मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं भारत माता के अमर शहीद पुत्रों को जिनकी वजह से हिंदू धर्म जिंदा है और आज हम हिंदू है l गर्व है हमें अपने हिंदू होने पर जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Bhai kuch bhi galat history mat failayo shivaji maharaj sirf unko mother ko adarsh mantte the...maharna pratap is king of mewad only pruthviraj raj chauhan chatrapati shivaji maharaj is king of All india aur shivaji maharaj bhi sisodia rajput the lekin galat history spread mat kro.....jo sahi hai use accept kro
I am from Maharashtra I have seen all people with diff caste ,religion respect Chhatrapati Shivaji maharaj .........whereas in Rajasthan I have seen not all people respects Maharana ,many of gujars they litteraly disrespected him ...people please unite and and give respect to the Brave warrior of India 🚩🚩 proud to rajput 🚩
महाराणा प्रताप का नाम भगवान श्रीराम की सुधि है।वह वीरत्व जो भगवान की पहचान है उसे महाराणा प्रताप ने अपने कृतित्व से रेखांकित किया।ये बहुत बड़ी बात है,राम का नाम लेकर कृतकृत्य हो जाने वाली भक्ति के ऊपर वीरता और स्वाभिमान की प्रतिष्ठा एक महान मानवीय उपलब्धि है।
वीडियो बहुत ज्ञानवर्धक रहा किंतु आज भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया महाराणा की मृत्यु किस कारण से हुई क्योंकि मात्र धनुष की प्रत्यंचा खींचने से ऐसी चोट कैसे लग सकती है किसी की मृत्यु हो जाए ?!!
Maharana Pratap Singhji too hamare dillo ke Maharana hi he!! Sir ji aap Maharana ji ki aur kahaniya sunate javo.. Jaroori he sabhi bhartiyo ko apane Mahapurusho ke jane pahichane aur unaka anukaran karne ka prayas kare!!
प्रणाम सर जी मे राजसमंद जिले मेवाड़ का निवासी हु महाराणा प्रताप जी एवं राजस्थान का गोर्वांगीत इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है आप के वीडियो के जरिये इस के लिए आप को बहोत धन्यवाद ओर महाराणा प्रताप जी की ओर ऐसी वीडियो बनाओ 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
@@syedashraf776 Tum Toa Aurangeb ke Nazayaz Aulad hoo Malpractice Sae Muslim Banae hoo Wrong Philosophy Follow kartae hoo Duniya Ke Shanti Bhang Kar Kae Rakhe hae 🌷📢✍️✍️
भाई साहब आपने बहुत सटीक और तथ्यों के साथ समझाया । चारणों के बारे में सही जानकारी दी । दुरसा आढा भी चारण ही थे। मै भी चारण हूँ और एक कवित्त महाराणा प्रताप पर लिखा है जो आपके समीक्षार्थ प्रस्तुत है- आजादी को रखवारो जानत जहान सारो, तनिक न मान्यो भय, कबूं तुरकान को। सांगा बप्पा मोकल की,साख को सवाई राखी, अरि काट ऊंचो कियो, मेदपाट मान को। दोड़ के अक्कबर पे, बब्बर सो टूट पर्यो, रण में घुमाई घण, तोमर कृपान को। सत्ता मुगलान हु की ,पत्ता सम मान्यो नाहीं, "पत्ता" परनाम करे ,पत्ता महारान को। =========================== *प्रताप सिंह पालावत खारियावास कृत*
भारद्वाज जी, इतिहास पर कई वीडियो बनाकर आपने इतना अधिक अच्छा कार्य किया है कि जिन्हें इतिहास एक बोरिंग सब्जेक्ट लगता है, वे भी रुचि के साथ इन्हें देखते हैं । आपकी भाषा इतनी सुगम है कि तुरन्त समझ में आ जाता है । और आगे के वीडियो देखने की इच्छा होती है । इस पुनीत कार्य के लिए आपको साधुवाद। परमात्मा आपको सदा खुश रखे ।
Thnk u sir aapne itna kuch btaya...vese to kafi bate muje bhi pta thi 👑MAHARAJ MAHRANA PRATAP ❤JI ke bare mai pr apne itna kuch btaya uske liye dhanyvad 🙏😊
हमारे पूर्वज महान क्षत्रिय योद्धा महाराणा जी को नमन 🙏🏻 ओर इनके परम प्रतापी पुत्र राणा अमर सिंह जी ने भी मुगलों को 17 युद्धों में काटा और हराया और उसके बाद अपनी शर्तों पे संधि की । कोटि कोटि नमन 🙏🏻🚩🇮🇳
अकबर कहे, पत्थर अनेक बण भूपत भेळा हुआ ।म्हारे हाथ न लागो एक अणदागल असवार महाराणा प्रतापसिंह 🙏🌞⛳सारी दुनिया दागल करी मैं , रीयो एक अणदागल असवार महाराणा प्रतापसिंह 🌞🏇🐆
जय मेवाड़ ⚔️⚔️ जय राजपूताना ⚔️⚔️ मेवाड़ कि धरती पर जन्मा भारत का वीर महाराणा प्रताप जी को एकलिंग जी महाराज का अवतार माना जाता है। उनका जन्म 9 मई 1540 हुआ था। उनकी माता का नाम महाराणी जयवंता बाई और पिता का नाम महाराणा उदय सिंह था। महाराणा प्रताप सिंह ने पहला युद्ध 14 साल उम्र लड़ा था । वह कभी भी अकबर (मुगलो ) से हार नहीं थें।
dear Raman ,excellent, you are a great scholar, depth of studies and passion for sharing these facts..i extend my hands of friendship with you ..lets be good friend to inspire youth to be another Pratap
नीले घोड़े रा असवार म्हारा मेवाड़ी सरदार,
राणा सुणता ई जाजो जी .....🙏🙏
महाराणा प्रताब ओर शिवाजी राओ जैसे
योद्दा सिर्फ भारत भूमि मे हि जन्म
लेते हे । दोनो योद्दाओ को कोटी कोटी
नमन
महाराणा नाम उनको ही शोभा देता है। छत्रपती शिवाजी तथा महाराणा प्रताप जैसे स्वाभीमानी योध्दा कभी कभी जन्म लेते है। उनको सौ बार नमनः उनके साथीयों को भी नमन ! गर्व है इन सब महान विभुती पर ।
अदम्य साहस और स्वाभिमान रक्षक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को मेरा शत-शत नमन।।।।।।।।
मेरा नाम प्रहलाद सिंह आढ़ा है
और दुरसा आढ़ा हमारे पूर्वज है.. बहुत गौरव की अनुभूति हुई आपसे सही जानकारी प्राप्त करके... आप निरंतर पढ़ाते रहे
Bhai rajputo ki veergaatha charano ne hi jivit rakhi
Ye smaan purvak jeena charano ne hi sikhaya h hum rajputo ko
Charan rajput bhai
Waah mere bhai shayad kabhi iss jeevan me mai tmse mill pau to bahut bhagyashali hounga 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
@@Raghuraj18722 sahi kaha bhai hamne apna farz nibhaya or aapne apna... bhaichara amar rhe🙏
@@ASHISHSHARMA-dm2vf jarur milenge bhai
@@Prahlad9301 dhanywaad bhai reply k liye
Kaise darshan ho sake gy apse bhai ji
रमनजी,
मैं कोई विद्यार्थी नही हूँ, किंतु राजस्थान का होने के कारण वहाँ के इतिहास भूगोल और संस्कृति के प्रति सदैव उत्सुक रहता हूँ....आपकी शानदार प्रस्तुति इतिहास जैसे नीरस विषय को भी सरस् बना देती है, खासकर व्याख्यान के दौरान आपके शब्दों में राजस्थान के प्रति गर्व और अभिमान की झलक सहज ही देखने को मिल जाती है..!
प्रताप का नाम मात्र ही पर्याप्त है जो हमेशा मेरे रोंगटे खड़े कर देता है एवम बार बार मुझे मेवाड़वासी होने पर गर्व की अनुभूति प्रदान करता है।
धन्य ऐसे वीर जो मर कर भी अमर है।
हिंद के बबर शेर
भारत का सुपर हिरो
वीर शिरोमणी शुरवीर
द रियल बाहुबली महाराणा परताप की जय हो
जय हो सनातन धरम की
हर हर महादेव
मुझे भी आप की ही तरह महाराणा प्रताप की नाम सुनते ही आप के जैसी अनुभूति होती है.
Aapse irshya ho rhi hai...Aap roz maharana ki dharti ko bihar skte ho..Ek hum abhagey...32 saal ho gye...Maharana ki dharti ko chum na sake 😔😔😔😔😔
U r so lucky …. Aap us veer ki dharti se ho 🙏
Ham bhi maharana Pratapsinh ki tarah guhil vansh Bappa Ravalji ke vansaj he hame bhi garv he ranaji par Jay mataji Jay Rajputapna 🙏 🙏
हमारे महाराणा जी आज भी, हमारे दिल में जिंदा है।
。
आपको शायद अंदाजा नहीं होगा सर की आप कितना महान काम कर रहे है।
उज्जवल भविष्य के लिए कोटि कोटि शुभकामनाएं
बहुत बहुत धन्यवाद सर
MahaRana apko shat shat pranam.
महान बप्पा रावल, महान महाराणा, महान राजा कुंभ और लाखो हिंदू वीर सैनिक जिन्होंने अपने प्राणो का बलिदान दिया हम उनके ऋणी रहेंगे ।
जय हिन्दवाण 🚩🙏 जयतु हिन्दुराष्ट्रम् 🙏🚩
Hindu badme rajput pehle
@@proviners530 hindu se raajpot hai raajpot se hindu nahi samjha Mahadev har
श्री हिंदुजा सूरज महराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज वर्तमान सभी राजपूतों के ही नहीं बल्कि समस्त भारत के आस्तिक हिन्दू समाज का ईश्वरीय मानक है!
आज के हिंदुओं को भी यह समझना अनिवार्य है कि छद्म-स्वतंत्रता के नाम पर हँम कितने परतंत्र हैं!
बहुत स्वाभाविक और विवेचनपूर्ण वर्णन। आपकी प्रस्तुति ने बहुत पसंद आया। महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान के शीर्षस्थ प्रतीक हैं।
आदरणीय भारद्वाज जी, मुझे आपका वीडियो देखने के बाद खुशी हुई |
आपका ज्ञान देखने और सुनने के बाद मैं आपका अधिक प्रशंसक बन रहा हूं,और उसी की मदद से मैंने श्री महाराजा प्रताप पर कई कविताएँ बनाईं | बहुत बहुत धन्यवाद #sangharshkemoti
महाराणा आज भी हम राजपूतो ke❤ मै जिन्दा हैं ओर उनका आशीर्वाद हम राजपूत बेटों के साथ हैं ⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️
🙏🏻🙏🏻 जय एकलिंग जी 🙏🏻🙏🏻
⚔🙏🏻 जय महाराणा 🙏🏻⚔
🚩🚩 जय जय राजपुताना [ राजस्थान ] 🚩🚩
जय हो महाराणा प्रताप जी की।🙏🏻🙏🏻
Bhai ye tera muh hata chee ,🤢🤢
महापुरुषों की मृत्यु नहीं होती वह हमेशा के लिए संसार में अमर हो जाते है।
Ha bhai
महाराणा प्रताप के बारे में जानकारी के लिए धन्यवाद राणा अमर है और इनके होने से सम्पूर्ण हिन्दू संस्कृति गौरवान्वित है
मेरे बाप समान, मेरा हिंदु आ सूरज, मेरा शहेनशाहे हिंद, मेरा वीर शिरोमणि, मेरे एकलिंग का तार, मेरे हिंदु का स्वाअभिमान, मेरे किका, मेरे मेवाड़ी सरदार, मेरा महाराणा प्रतापसिंह । अरे मृत्यु तो कायरो की होती हैं, मेरा राणा तो सदा अमर है।
💖 जय मेवाड़ 💖
अति सुंदर
@@SANGHARSHKEMOTI धन्यवाद 🙏
महाराणा अमर रहे 🙏
Oye tu jo bhi hai yaar Kasam se dil Jeet liya tune.
जय एकलिंग जी🙏 बोहोत सही लिखा भाई
परमादरणीय महाराणा प्रताप को मेरा शत शत नमन, जब भी कोई मुझे डराने धमकाने की कोशिश करता है उस समय मुझे महाराणा साहब का स्वाभिमान याद आ जाता है। जय हिंद जय भारत वन्दे मातरम भारत माता की जय हो।
Jain logo ko bhi maharana pratap pasand hai aaplog toh ahinsak hote ho shayad
@@saks.h1644 महाराणा प्रताप जनप्रिय थे । और जनता के लिए अपने देश के लिए अपनी प्रजा के लिए लड़ना हिंसा नहीं कहलाता और रही बात जैन के महाराणा प्रताप को पसंद किए जाने की तो उन जैन को शत शत नमन ❤️ जिन्होंने युद्ध के समय अपने राज्य को बचाने के लिए आर्थिक मदद दी धन्य है ये मेवाड़ धारा❣️ धन्य है । वे महान भामाशाह जैन ।
@@shaktibanna6076 bhai mai bhi Rajput hi huu.....aur rajput koi bhi gowtr ka hoo uske liye maharana pratap ji bhagwan se kam nhi hai jai maharana pratap
⁴⅘þþ
भाई महाराणा प्रताप जी की मृत्यु नहीं हुई वो मातृभूमि पर न्यौछावर हुए है । राणा जी आज भी हमारे दिलों में जीवित है और हमारे सबसे बड़े प्रेरणा स्त्रोत है।
जानकारी बहुत अच्छी दी आपने
jo bhi ho lekin kya jaroorat thi sher ka shikaar karne ki jaan gawani padi na
@@GyanTvAmit
जब आपकी भुजाओं में इस से आधा भी जोर आ जाएगा न फिर वजह पूछने की जरूरत नही रहेगी और जान गवाना नही बोलते इसे
वीरो की सारी धरा पर अधिकार होता है
शिकार खेलना इसलिए नही होता था कि किसी जीव को मारना
इस लिए ताकि शक्ति का अभ्यास किया जाए
@@praveenblog2256 Chup kar to kya janwar fokat me mar jaaye kya maoom janwar mar raha hai uska kya tab bhagwaan ko nahi dikhta kya🙄 Shikaar nahi karta to jinda hota aaj
@@GyanTvAmit तू मूर्ख है और मैं तेरे साथ बहस कर के मूर्खता नही करना चाहूंगा अपने ज्ञान को बढ़ा अच्छी किताबे पढ ओर थोड़ा अगले की बात को समझना सीख शिकार का मतलब मारना नही होता था जानवर पकड़ कर छोड़ दिया जाता था । क्या बात महाराणा प्रताप से कोई जलन है क्या आपको या कट्टर मुस्लिम कम्युनिटी से हो । जिसके बारे ऐसा बोल रहा है ना कभी उस मिट्टी को छू कर देखना शायद तुझे वीरो का सम्मान करना आ जाए । और हां वीर ही वीरो का सम्मान और सामना करते है आलोचक तो उस चींटी की तरह होते है जो साफ दीवार की खूबसूरती नही उसमें दरारों को ढूंढती है ।
@@praveenblog2256 me hindu hu aur chahe shikaar ho ya kuch aur lekin jaan to hai na janwar me isliye bhagwan ne saja di prataap ko maharana nahi
धन्य है मेवाड़ के महाराणा प्रताप जी को जिन्होंने आजीवन स्वाभिमान बनाया रखा,निज स्वार्थ के बजाय परहित को महत्व दिया, अनेकों कष्टों में भी परिस्थिति के अनुसार रहकर आदिवासी समुदाय को साथ लेकर चलना,उनको सम्मान से रखना और मेवाड़ की आन बान और शान के लिए वीरता से लड़ाई लड़कर आज प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग दोनों में अमर हो गए हैं, धन्य है महाराणा प्रताप जी।
मायड़ जणे तो ऐसा जणजे के दाता के सूर।
नहीं तो रहिजे बांझड़ी,मति गंवाजे नूर।।
कन्हैयालाल मालाकार करकेडी अजमेर
आदरणीय भारद्वाजजी लग भग मैने आपके सभी विडिओ सुने देखे। आप समुचे भारतवर्ष को आपका ज्ञान दे हर राज्य मे जाके। ये समय कि मांग हे। और अपने आने वाले पिढी को सुरीकक्षित करणे कि।
धन्य हो मेवाड़ का शेर ऐसे वीर योद्धा की शत शत नमन आप जैसे योद्धा बिरला ही इस दुनिया में पैदा होता है जो अपनी मातृ भूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दे। आप आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं
स्वाभिमान से जीना केवल महाराणा प्रताप ही सिखाते हैं
Hii
maharana pratap ji ka double chin dikh raha hai exercise karo jara
अत्यंत महत्व पूर्ण जानकारी देने के लिये मै आपका शतश: आभारी हूं।
॥ विरशिरोमणी हिंदु सुर्य महाराणा प्रतापसिंह जी की जय ॥
भाई ब्रह्मण के पुर्वज ने तो क्षत्रिय को 18 बार धरती विहिन किया तो क्षत्रिय कहां बचा ,
@@syedashraf776
Bakwas hae Faekology 📢✍️👌🌷
Mahrana Pratap jee Bolo Anchor Dusro Batae Gyan Khud Korde Pashan ✍️✍️👌🌷📢
ruclips.net/video/zabq5HDPo6E/видео.html
Maharana Pratap, A Great Warrior, Bravest of His Time, Son of Soil.
Many many Salutes for his bravery, courage and Sacrifices for motherland. ❤️❤️
ruclips.net/video/0wYBylBZiJo/видео.html
एक स्त्री और चार पुरुष की कहानी ऋषि गालव और ययाति की पुत्री की कहानी II
जय हो महाराणा प्रताप सिंह जी को बार-बार प्रणाम जागो जागो सभी सच्चे भारतीयों और मोदी जी योगी जी अमित शाह जी के साथ हो जो देश को बचाओ सभी सच्चे भारतीय हो और विद्रोहियों को कह देने का समय आ गया है महाराणा प्रताप महान से महान देशभक्त थे मैं उनको बार-बार प्रणाम करता हूं हजार बार प्रणाम करता हूं ऐसे महापुरुषों को आदर से सम्मानित करते ना मिले
महाराणा प्रताप बीर योद्धा के चलते भारत का स्वाभिमान सवोर्परि है एसे वीर योद्धा को शत नमन
नमस्कार सर जी 🙏
आप अपना इतिहास बहुत अच्छी तरह बताते है। बहुत खुशी हुई आपके विडिओ देखकर।
आप एक विडिओ छत्रपती शिवाजी महाराज जी के जेष्ठ पुत्र छत्रपती संभाजी महाराज जी का बनाईए बहुत खुशी होगी। धंन्यवाद 🙏
I am from sikh family
But i love and respect the lion of india
I love every big hearted fighter of india
Sikhs & Hindus are one only.
We also love and respect Sikh gurus from our heart
I have never seen difference between hindu n sikh
Lol sikh and muslims brother .....pathan&sardar ki Jodi.. and Sikhs always jealous good looking Hindus bcoz they think they r only good mfz smelly rats bcoz they not cut their hairs hehe
बहुत अच्छी तरीके से आपने समझाया रमन भाई...में सुशील शर्मा सीकर से
धन्यवाद सुशील जी
I am also from ajeetgarh (sikar)
@@anushkasharmarituraj8856 oh good😊😊
@@anushkasharmarituraj8856 ll) lll
@@BHARDWAJCLASSESRAMAN Maharana Pratap was a grea aatmswabhimani a great warior,he should not be forgetten by the kshtrias at any time,He should be worshiped by all the Indians,
धन्य थे महाराणा....! आखों मे आसू आते है जब महाराणा को पढता हू, उनकी गाथाये सुनता हू !
सरजी आप कि हर व्हिडीवो ज्ञान से भरी हुई होती है | विषेश बात ये है कि आप किसी का द्वेश किये बिना सत्य इतिहास कथन करते है | आप के प्रती आदर बढ गया है | महाराष्ट्र से नमन करता हू |
बहुत बढ़िया रस से भरा हुआ
स्वभिमान बढ़ाने वाला वीरता
से भरपूर
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को कोटि-कोटि प्रणाम।🙏❤️❤️
बहुत बहुत धन्यवाद सर आप को मेरे कोमेट का जब|ब देने के लिए
Jai shree veer kuver Maharana Pratap Singh ji ko koti koti naman 🙏🙏🌷🌷 jay jay siyaram 🚩🚩🙏🙏
महाराणा प्रताप न जुका न तो शरणागति क़बूल की....शेर (सिंह) कभी घास 🍀 नहीं खाता 🙏जय महाराणा प्रताप कोटी कोटी प्रणाम 🙏
घास तो नहीं लेकिन घास की रोटी जरूर खाता था।
@@rajahindustani7748 घास 🍀 की रोटी खाईं पर दया की भीख नहीं माँगीं,उसे शेर (सिंह) इसलिए कहते है 🙏
@@jitendrabrahmbhatt7619 बिल्कुल सही कहां आपने
महाराणाजी हमें स्वाभिमान से जीना सिखाते है।
@@rajahindustani7748 Tera bap tha wo ..abi hota to tu paida nai hota
मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं भारत माता के अमर शहीद पुत्रों को जिनकी वजह से हिंदू धर्म जिंदा है और आज हम हिंदू है l गर्व है हमें अपने हिंदू होने पर
जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
बारम्बार नमन हे ऐसे माँ भारती के लाल को।
भारतीय संस्कृति को अगर किसी ने आक्ता ओ से बचाया तो वो थे वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप मैं उनको सतसत परणम्म करता हूं थैंक्स जयहिंद !
आपको सादर सादर नमन।
आपका समझाने का तरीका अदभुत है।
बिल्कुल भी परेशानी नहीं आती आपकी क्लास में। बहुत ही सरल समझ में आता है।
आपका शुक्रिया बहुत बहुत।
Maharana Pratap is inspiration for every patriot.. 🙏🏻👌🏻
Sir aap duniya ke best teachers me se ek ho ♥️
Ham Rajputo k bhagwan Shree Maharana Pratap 🚩 ko Dil se Pranam🙏
Sirf rajputo k nai sabhi hindon k bhagwan hai MAHARANA PRATAP JI🙏🙏🙏🙏
महारांना प्रताप छत्रपती शिवाजी महाराज के आदर्श महाराष्ट से उनको शतशः नमन
Bhai kuch bhi galat history mat failayo shivaji maharaj sirf unko mother ko adarsh mantte the...maharna pratap is king of mewad only
pruthviraj raj chauhan
chatrapati shivaji maharaj is king of All india
aur shivaji maharaj bhi sisodia rajput the lekin galat history spread mat kro.....jo sahi hai use accept kro
@@akashk4194 rajput nahi maratha thee
@@incognito4202 What you know about Maratha and Rajput,
Can you explain difference between together.
@@incognito4202 ना ही मराठा थे और ना ही राजपूत- क्षत्रिय थे,
As simple as that,
जय श्री राम 🚩🚩🚩
राधे राधे 🚩🚩🚩
@@akashk4194 😡😡😡😡
I am from Maharashtra I have seen all people with diff caste ,religion respect Chhatrapati Shivaji maharaj .........whereas in Rajasthan I have seen not all people respects Maharana ,many of gujars they litteraly disrespected him ...people please unite and and give respect to the Brave warrior of India 🚩🚩 proud to rajput 🚩
You just cannot compare Shivaji and Maharana Pratap.
@@rahulbhaskar6790 why
@@khillar...1791 You need to have a neutral understanding of history. It shouldn’t be artificially created.
@@rahulbhaskar6790 Yaah I have
U r saying u can't compare Chh. With maharana don't u think u r trying Somewhere to defame him ?🚩
मुझे पूरे यूट्यूब में आपकी वीडियो से ही सही समझ में आता है इसलिए आप हमेशा वीडियो डालते रहें
महाराणा प्रताप जैसे योद्धा पहले भी थी अब भी है और आते ही भी रहेंगे यही हिंद का गौरव है ना झुके हैं ना झुकेंगे🙏🙏❤️
जय शिवराय जय शंभुराजे जय महाराणा प्रताप की 🙏🚩 संभाजी महाराज जीन्होने अनेक बार शेर को निहत्ते मारा था उनपर व्हिडिओ बनाईये 🙏
महाराणा प्रताप का नाम भगवान श्रीराम की सुधि है।वह वीरत्व जो भगवान की पहचान है उसे महाराणा प्रताप ने अपने कृतित्व से रेखांकित किया।ये बहुत बड़ी बात है,राम का नाम लेकर कृतकृत्य हो जाने वाली भक्ति के ऊपर वीरता और स्वाभिमान की प्रतिष्ठा एक महान मानवीय उपलब्धि है।
आपका समझाने का तरीका बहुत अच्छा है☑ 🥰😍😍
वीडियो बहुत ज्ञानवर्धक रहा किंतु आज भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया महाराणा की मृत्यु किस कारण से हुई क्योंकि मात्र धनुष की प्रत्यंचा खींचने से ऐसी चोट कैसे लग सकती है किसी की मृत्यु हो जाए ?!!
जोशी जी धनुष कि डोरी उसके दूसरे छोर पर बांधते है तो उसका तनाव बहुत ज्यादा होता है बांधते समय वा छूट गया या टूट गया होगा उसी से अरुंदनी चोट लगी होगी ,,
Maharana Pratap Singhji too hamare dillo ke Maharana hi he!! Sir ji aap Maharana ji ki aur kahaniya sunate javo.. Jaroori he sabhi bhartiyo ko apane Mahapurusho ke jane pahichane aur unaka anukaran karne ka prayas kare!!
Bhill Logo kae Bena Rana Pratap Mongol Sae Nahe Lad Patae 🌷👍💪📢✍️
राणाजी के बारे में जो भी जानकारी दी गई है उसके लिए कोटिसह धन्यवाद.
Bhut sundar jaankari aapne di. जय हो महाराणा प्रताप जी की जय हो भारतीय इतिहास की
प्रणाम सर जी मे राजसमंद जिले मेवाड़ का निवासी हु
महाराणा प्रताप जी एवं राजस्थान का गोर्वांगीत इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है आप के वीडियो के जरिये
इस के लिए आप को बहोत धन्यवाद ओर महाराणा प्रताप जी की ओर ऐसी वीडियो बनाओ 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
तुम्हारे पुर्वज परशुराम जी ने तो अठारह बार क्षत्रिय को धरती विहिन किया फिर क्षत्रिय बचा कहां धरती पर।
@@syedashraf776
Tum Toa Aurangeb ke Nazayaz Aulad hoo Malpractice Sae Muslim Banae hoo Wrong Philosophy Follow kartae hoo Duniya Ke Shanti Bhang Kar Kae Rakhe hae 🌷📢✍️✍️
Dhari vaheen kiya per Hume apsh mat banto mahran partap hmare liye punjiye hai
भाई साहब आपने बहुत सटीक और तथ्यों के साथ समझाया । चारणों के बारे में सही जानकारी दी । दुरसा आढा भी चारण ही थे।
मै भी चारण हूँ और एक कवित्त महाराणा प्रताप पर लिखा है जो आपके समीक्षार्थ प्रस्तुत है-
आजादी को रखवारो जानत जहान सारो,
तनिक न मान्यो भय, कबूं तुरकान को।
सांगा बप्पा मोकल की,साख को सवाई राखी,
अरि काट ऊंचो कियो, मेदपाट मान को।
दोड़ के अक्कबर पे, बब्बर सो टूट पर्यो,
रण में घुमाई घण, तोमर कृपान को।
सत्ता मुगलान हु की ,पत्ता सम मान्यो नाहीं,
"पत्ता" परनाम करे ,पत्ता महारान को।
===========================
*प्रताप सिंह पालावत खारियावास कृत*
Very fruitful bhai keep on👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
Kya to knowledge h apka...mn krta h apko hi sunte rhe sir...kitne achchhe se aap hr topic ko explain krte h
Itne mahan yodha ko prnam 👌🏻🙏🙏🙏🙏🙏❤
Kash hum us waqt hote
@@rajputanaroyal8421 bhai ho saktaa hai ham uss waqt pichhle janam mei lade ho
@@vikaschauhan2953 .
@@vikaschauhan2953 shayad hamare purvaj honge
आशा चौहान बहन जी🙏
जब जब तेरी तलवार उठी तो दुश्मन की टोली डोल गई
फिकी पड़ी दहाड़ शेर की जब जब तूने हुंकार भरी जय महाराणा हमारे गुरु महाराणा प्रताप अमर रहे
वाह वाह वाह क्या बात है कही
भारतीय इतिहास में इन घटनाओं को शामिल किया जाना चाहिए.नई पीढ़ी गौरवान्वित समझेगी
भारद्वाज जी, इतिहास पर कई वीडियो बनाकर आपने इतना अधिक अच्छा कार्य किया है कि जिन्हें इतिहास एक बोरिंग सब्जेक्ट लगता है, वे भी रुचि के साथ इन्हें देखते हैं । आपकी भाषा इतनी सुगम है कि तुरन्त समझ में आ जाता है । और आगे के वीडियो देखने की इच्छा होती है । इस पुनीत कार्य के लिए आपको साधुवाद। परमात्मा आपको सदा खुश रखे ।
भारत का गौरव सिर्फ महाराणा प्रताप से है
Maharana pratap Aur shivaji maharaj se
MahaRana pratap and Chattrapati Shivaji Maharaj and many more
@@chunkyyadav5981 ha bhai bahut sare hain
@prince sahi baat
Maharana pratap se ❤❤
Koti Koti Pranaam to Rana Pratap Singhji🙏🏽 and thank you for sharing
आपने जो एतिहासिक जानकारी श्रोताओं तक पहुचाई श्रोतागण आपके सदैव ऋणी रहेगें|
Thnk u sir aapne itna kuch btaya...vese to kafi bate muje bhi pta thi 👑MAHARAJ MAHRANA PRATAP ❤JI ke bare mai pr apne itna kuch btaya uske liye dhanyvad 🙏😊
MAHARANA PRATP is Aaan Baan Shaan of Hindustan..koti koti Naman Shoorvir Atulniye Yodhaa ko Pranam 🙏💐
Bhai koti koti naman hota hai .
Naki koti kori naman 🤣🤣🤣
🙏
जय मेवाड़, जय महाराणा प्रताप, जय एक लिंग जी 🚩🚩🚩
ऐसे महानतम योद्धा परमादरणीय महाराणा प्रताप को शतः शतः नमन ।
Today's youngsters must understand the meaning of this Pride shown by The Great Maharana.
इसीलिए तो वो
राणा प्रतापसिंह से
महा राणा ग्रताप कहलाये।
हिन्दुआ सुरज को बार बार नमन।
बबलू सारस्वत, ब्रालोतरा
हमारे पूर्वज महान क्षत्रिय योद्धा महाराणा जी को नमन 🙏🏻 ओर इनके परम प्रतापी पुत्र राणा अमर सिंह जी ने भी मुगलों को 17 युद्धों में काटा और हराया और उसके बाद अपनी शर्तों पे संधि की । कोटि कोटि नमन 🙏🏻🚩🇮🇳
Jaatiwaad se uapr uthao
@@shashankvirahi5221 🤣🤣😂 अजीब आदमी है तु,,, अब उनको सम्मान से कुछ बोल भी नही सकते,,,,
@@Devbanna1233 tu namoona hai chirkut
@@shashankvirahi5221 तु तो नमूनो का भी नमूना है,,,, जीभ को लगाम रख,,,,
@@Devbanna1233 ja be murkharaj 😂😂😂
VEER MAHARANA PRATAP🙏🏻 .........THE ICON OF INDIAN PROWESS 🙏🏻 & FEARLESS EMPEROR🙏🏻
काश मुझे महाराणा प्रताप के साथ उनका एक सिपाही बनकर मुगलों के खिलाफ लड़ने का सौभाग्य प्राप्त होता , ऐसे वीर योधा को नमन 🙏
One of the best channel out there on RUclips💯
really i respect u sir,bahoot acha lagta h apki history ki knowledge ko dekh kr relly great work for our
I am so grateful to you for all the information Bharadwaj Sahab.
.... your teaching style is awesome.... keep it up and accept my best wishes for your RUclips channel !
Very nice information...Proud of Rajputs' history., Mainly for Maharana.
Bhai mujhe naaj hai, main Rajput hona chahta hun
हिन्दूहृदयहारः वीरशिरोमणि: प्रातःस्मरणीयोमहाराणा प्रतापो विजयताम्।चूका देवी जाट अजमेर राजस्थानम्।
अकबर कहे, पत्थर अनेक बण भूपत भेळा हुआ ।म्हारे हाथ न लागो एक अणदागल असवार महाराणा प्रतापसिंह 🙏🌞⛳सारी दुनिया दागल करी मैं , रीयो एक अणदागल असवार महाराणा प्रतापसिंह 🌞🏇🐆
जय हो महाराणा प्रताप की, ऐसा बीर न कभी हुआ न कभी होगा, भारत वर्ष में आप फिर अवतरित हों हमारी ये इच्छा है l
जय भवानी
Thenks guru dev heppy guru purnima✍🕉thenks fir cinecting my 📚knowledge jai guru dev
बहुत अच्छा कैंटेंट देते है सर ,
बहुत बहुत धन्यवाद
M , Harish nayak , (suratgarh shri ganganagar se)🇮🇳🇮🇳 Jai bheem,
,,,,धन्य ऐसे वीर जो मर कर भी अमर है।,,,,,
Gajab👍🙏🙏
Epitome of fierce hindu pride - Jai Veer Maharana Pratap .
जय मेवाड़ ⚔️⚔️
जय राजपूताना ⚔️⚔️
मेवाड़ कि धरती पर जन्मा भारत का वीर महाराणा प्रताप जी को एकलिंग जी महाराज का अवतार माना जाता है।
उनका जन्म 9 मई 1540 हुआ था।
उनकी माता का नाम महाराणी जयवंता बाई और पिता का नाम महाराणा उदय सिंह था।
महाराणा प्रताप सिंह ने पहला युद्ध 14 साल उम्र लड़ा था ।
वह कभी भी अकबर (मुगलो ) से हार नहीं थें।
प्रातः स्मरणीय।परम पूजनीय आदरणीय महाराणा प्रताप जी को कोटि कोटि नमन
A highly great ruler and king of all time:Veer Maharana Pratap 🙏🙏🙏
सर आप बहुत अच्छा समजाते हो रीट के लिए क्लचर करवादो प्लज सर🙏🙏🙏🙏
Bahot Sundar jankari de ne ke liye dhanyvad Har bar isi Tarah jankari dete Raho Dost
Sir g you make history very interesting 👍
Thanks for information
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी को शत शत नमन। अति सुंदर जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
इतनी बेहतरीन तरीके से इतिहास पढ़ाने समझाने के लिए आपको धन्यवाद, बहुत ही अच्छी तरह से इतिहास का ज्ञान आपके वीडियो से मिलती है.
मैं महाराष्ट्र से मराठा हुं. हमें राजपूत भी कहते है. वीर महाराणा प्रताप & छत्रपती शिवाजी महाराज हमारे देश के देवता है. जय भवानी! जय शिवाजी!! 🚩🚩🚩
बहुत अच्छा वीडियो था सर, समय मिले तो हेमू विक्रमादित्य पर भी वीडियो बनाना किसी दिन।
जय हो महाराणा प्रताप आपकी की, आप सदैव पूजनीय रहेंगे l हम आपको कभी भी आपको भुला नहीं सकते हैं, आप हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे l
जय भवानी
dear Raman ,excellent, you are a great scholar, depth of studies and passion for sharing these facts..i extend my hands of friendship with you ..lets be good friend to inspire youth to be another Pratap
96r3