Wo wala NDTV doesn't exist now jiski funding Soros , OIC se aati thi , Jisme SOROS , anti hindu Hindustan funded characters ko Fake prize de - dila kar unki aukaat banai jaati thee 👎 Now forced to show Real issues .
जिस दिन फर्जी किसान फर्जी ब्राह्मण को aata डालना बंद करेगा, फर्जी जन्म पत्रिका बंद करेगा, उस दिन तेरे जैसा BJP का पालतू Tommy उन गरीब ब्राह्मण की मदद के लिए आगे आएगा!
BJP के वी बहुत हारे मतलब वो वी भड़काऊ है दूसरी बात पहला इलेक्शन था कोई experience नी कोई सपोर्ट नी election मैं पैसा लगता है मैं तुम्हारी तरह ये नी कहता के चाड़ूनी बहुत अच्छा है पर बाकिओ से तो ठीक है फ़िलहाल कल का पता नहीं
@@Sukh0097 कल हो या कल का कल हो होजो यो हरियाणा है प्रधान बड़े बड़े को मुधे मार दे ठीक ,,,,यहां पंजाब की डाल social मीडिया की public ना रहती मेहनती किसान ह हरियाणा के,,,ठीक किए बहम ना पालिए आज कल के नाम पा
● किसानों के भेष में महंगे स्टिरियो लगा कर ट्रैक्टरों पर घूमने वाले आढ़तियों के पिछवाड़े, इलैक्शन के नजदीक ही हड़ताल की खुजली रह रह कर उठने लग जाती है। मोदी को नीचा दिखाने के चक्कर में खुद इतना नीचे गिर जाते हैं कि उपर उठना भी भूल जाते हैं ।
**जय जवान जय किसान" नारे की आड़ में किसानों द्वारा बेहूदा आन्दोलन चला कर, सैनिकों का अपमान बन्द होना चाहिये। सैनिक देश के प्रति राष्ट्रभक्त होते हैं, किसानों की तरह अराजकता नही फैलाते** **बहुदा विपक्षी "दलदलो" ने किसानों की आड़ में छुपे आढ़तियों "दलालों" के साथ मिलकर, देश की शीर्ष अदालत व शीर्ष सरकार के साथ मनमाना व्यवहार करते हुऐ, लम्बे समय से मुख्य राजमार्गों पर अराजकता का माहौल बना कर आम जनता को बन्धक बना रखा, जिस कारण साधारण आदमी और मज़दूरों का जीना दूभर कर दिया** **टोल नाकों पर गुण्डागर्दी व तोड़फोड़ का नंगा नाच अब और आगे फैलाने से राजमार्गों पर माल-सामान की आवाजाही बाधित होती रही है, यह भी परोक्ष रूप में आमजन को नुकसान पहुंचाने का काम है।** **ऐसे "दलदलों" और "दलालों" द्वारा इन किसानों को गधा बनाकर, नकेल डालकर, "कौमनष्टी" इनकी पीठ पर सवार हो कर इन्हे नचा नचा कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं, जो कि एक घृणित राजनीति के रूप में उभर कर जनता को त्रस्त कर रहा है। हरियाणा के किसानों को इन "लाल झन्डी कौमनष्टियों" की तथा टिकैत की चौधर नही होने देनी** **पंजाब के जिन किसान लोगों ने सतलुज-यमुना लिंक नहर का पानी हरियाणा के किसानों के लिये नही आने दिया, हरियाणा के किसान जाट पंजाब के उन्ही लोगों के साथ धरने का सुर मिला रहे हैं । हरियाणा के लिये ये सब कुछ "अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।" चौटाला और बादल का पगड़ी बदल भाई होना भी अजीब था। इससे हरियाणा को सतलुज-यमुना लिकं नहर का पानी नही मिल पाया, सच्चाई आपके सामने है** **पानी सिर से ऊपर होता जा रहा है, हरियाणा की जनता का इन धरनों से कोई लेना-देना नही है। जनता के मन में तो डर व्याप्त होता जा रहा है कि कहीं ये "आन्दोलनजीवी" आन्दोलन की आड़ में दंगे का नंगा नाच रच कर "रोहतक जैसी लूटमार, आगजनी" न दोहरा दें।** **पंजाब के आन्दोलनजीवियों ने तो पंजाब में मोबाइल टावरों को तोड़ कर, नेटवर्क को ध्वस्त करके, औद्योगिक क्षैत्र को प्रदेश में "उद्योग न लगाने का परोक्ष सिगनल" दे दिया है, जिससे प्रदेश में आने वाले लम्बे समय तक कोई इन्डस्ट्री लगना दूभर हो गया है।** **कुछ वर्ष पहले गुड़गाँव के मारुती कारखाने में की गई गुन्डागर्दी की परिणति यह रही कि उनके नये प्लान्ट गुजरात जा कर स्थापित हो गये, *ये हमें याद रख कर, ऐसे आत्मघाती आन्दोलनों से किनारा करना ही होगा। राकेश टिकैत की मनमानियों को हरियाणा की धरती से निकाल बाहर करके, यू॰ पी॰ में वापिस भेजना* होगा** **लुगाई वाली ज़िद पकड़ कर, राकेश "टिकैत" ने किसान आन्दोलन को "जाट आन्दोलन" बना दिया है। सोच और समझदारी तो अब हरियाणा के जाटों को दिखानी होगी, अन्यथा इन्डस्ट्री के अभाव में नौकरियां मिलनी दूभर होते ही, खेती-बाड़ी भी चौपट होने लग जायेंगी, जिससे हरियाणा को उबरने में 20-25 साल लग जायेंगे। पंजाब का हाल तो देख ही रहे हो**
धरने पर बैठे अपनेआप को गरीब बताने वाले अधिकतर किसान काजू बादाम, हलवा पूड़ी, खीर, खोए की पिन्नीयाँ खाते व बादाम सरदाई का "रगड़ा-घोटा" पीते नजर आये; गरीबी का रोना रोने वाले इन किसानों के पास शानदार व माॅडिफाॅइड ट्रैक्टर ट्रालियाँ, महँगे मसाजॅर, वातानुकूलित टैन्ट और बहुत सुविधायें भी साथ थी। महँगे ब्रांडिड कपड़े पहने, इन किसानों के मन में मोदी को नीचा दिखाने और घृणा की इतनी लहर कि खुद को और खुद की सोच को ऊँचा उठाने की बजाये, मोदी को नीचा दिखाने पर तुल गये और अनदेखी कर दी कि नये कृषि कानून उन्ही के हितों के लिये हैं जो कि लोकतान्त्रिक तरीके से चुने गये देश के प्रतिनिधियों द्वारा संसद में उसी प्रकार पास हुऐ जैसा कि विभिन्न विपक्षी दल पिछले 15-20 साल से माँग करते आ रहे थे। नफरत का यह आलम कि संसद, सुप्रीम कोर्ट को धता बता कर, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गयी कमेटी" को भी नकार दिया। 10 साल से मोदी की विदेश नीति को खूब कोसा गया, अन्ततः मोदी की विदेश नीति की ही जीत हुई, हम सब कायल हो गये हैं NDA सरकार और मोदी के। यूँ ही नही थे विदेश दौरे, अब समझ आ रहा है। कम्युनिस्ट समर्थित कांग्रेस सरकार में विदेश नीति "ज़ीरो" हो कर रह गई थी*
Sahi to kehti hei juban kholna to 14 ke baad hi seekhe ho. Usse phle to aam janta ki koi sunta hi ni tha aaj to social media se kisi ko bhi gaali de sakte ho... Orr jan jan tak apni baat phuncha skte ho
@@ambrishkumar4234 bjp ko chahiye kuch bi free dene ki bjaye rozgar paida kre aur logo ki bhlai ke itne kam kre ki sirf hindu hi nhi har dharm ke log sirf bjp ko vote krein
किसान मसीहा, किसान मजदूर दलित 36 kom के नेता, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को कोटि कोटि नमन l चौधरी सहाब अमर रहे l जय जवान जय किसान जय भारत l जय जयंत जय RLD जय राष्ट्रीय लोकदल
ये बहुत अच्छा रहा कि गुरनाम सिह चढुनी को भी चुनाव और जनता मे उनकी पैठ का परिणाम उजागर हो गया , पूरा देश जानता है कि ये किसान आंदोलन के नाम पर अपनी नेतागीरी चमकाने वाले किसान लीडर्स ने किसानो को गुमराह करके अपनी जेबे गर्म की हाइवे पर आवागमन को बाधित करके आम जनता को तकलीफ दी ! चुनाव मे जनता ने ऐसे किसान नेताओ की हैसियत जग जाहिर करदी
700 साल के मुस्लिम शासन में भी वैदिक गुरुकुल शिक्षा से ही, हिंदू धर्म बचा रहा था अब भी, वैदिक गुरुकुल शिक्षा से ही, हिंदू धर्म बचेगा. वैदिक गुरुकुल शिक्षा से ही, पूरा विश्व बचेगा (वरना, अफ़गानिस्तान जैसा बन जायेगा) अतः, हर गांव में, वैदिक गुरुकुल खोलने का आह्वान करें
@@navendersingh3160 bhai mere sunn ek kutta tha usne bus ke samne khade ho ke challenge Kara ke mere wajah se bus nhi chalegi...bus driver ne horn mara kutta nhi hata bar bar horn mara nhi hata....bus driver ne bus upar chada di...or bola chali ke nhi.... bas ye hi haal thara hai...dusre ke sarr hote huye ghumte ho ke sab kuch hamare wajah se hai...lekin thum ho khuch nhi....
सब से Achchha किसान नेता, चौधरी चरण सिंह थे जो किसान को बहुत Kuchh दे गए l चौधरी सहाब का किसानों के लिए बहुत ही Yogdan रहl l किसान मसीहा, चौधरी चरण सिंह अमर रहे.चौधरी सहाब भारत के किसान नेता The किसी एक rajya की bajaye all India के किसान मसीहा the. भारत रत्न, चौधरी चरण सिंह को कोटि कोटि नमन l चौधरी सहाब अमर रहे. राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद चौधरी जयंत सिंह जिंदाबाद जय जवान जय किसान जय भारत. जिला Deeg, Rajasthan से
भाई चौ. चरण सिंह ने किसान के लिये और समाज के लिये जो किया कोई नेता नहीं कर सकता. किसानो की जमीने टुकड़ो मै बिखरी थी चकबंदी ला कर इकठ्ठा कराया खेतो के लिये सरकारी टूबवेल. नाली चेकरोड बनवाया. पटवारी सिर्फ कायस्थ [lala]होते थे सभी वर्गो के लोगो को लेख पाल बनाया. चौ चरण सिंह अमर रहे
जो आज इन किसानों ने बात कही है पुरी की पूरी बिल्कुलसच बात है मैं भी एक किसान हूं इन्होंने जो काम किया बिल्कुल सही काम किया किसान नेता को 1100 वोट देकर उसकी औकातबता दी जो फंड इकट्ठा हुआ था किसानों का उसका भी सब इसे लेना चाहिए इन दो तीन किसान नेताओं ने हरियाणा का भट्टाबिठा दिया गठिया कैटेगरी केलोग है यह
बहुत सही, किसानों को खेत छोड़ कर कहीं नहीं जाना चाहिए , ऐसी सोच ही गर्त में पहुंचाती है कुछ लोगों का कहना है कि किसान लोग संसद में जाकर क्या करना है। जय भारत वंदेमातरम
ये किसान नेता नहीं है , ये तो देश और सरकार को अस्थिर करने वाली ताक़तों के कारिंदे है जो उन के बनाये हुए अजैंडा पर काम कर्ते है . किसान और किसानी की आड़ मे अपनी राजनीति की दुकान चलाते है और पैसा कमाते है
किसान नेता को फंडिंग मिलती थी इसलिए बैठें थें,,, छोटे किसानों को बहकाने में ये कामयाब रहे,,अब इनकी जुता परेड शुरू,, क्योंकि जनता इनकी चाल समझ गई है,,, किसान नेता सिर्फ और सिर्फ अपना घर भर रहे थे 😂😂😂😂😂
असली किसान के ,,मन की बात,, अंदोलन , सड़क जाम, बिजनेस बंद, दिहाड़ी बंद, करने वालो को नकार ,, सही चुनाव करने के लिए सभी ,,हरियाणा वासियो को बहुत-बहुत धन्यवाद ,,राम राम जी,,
बिल्कुल सही है भाई टिकैत और यशपाल मलिक और चढूनी ने हरियाणा का सत्यानाश कर दिया
hariyana ka naas jatiwadi jaato ne kiya hai
SATYA MALIK FORMER L.G. ALSO.
Styepal malik to roj
T, V pr a jata h.
Kuch bhi kaam ki
baat nhi karta h.🤔
1100 वोट भी इसकी औकात से ज्यादा मिला हैं,जय श्रीराम,नवण प्रणाम सा
हरियाणा के किसानों को पता है कौन असली किसान है और कौन "किसान" नेता।
Kirad BJP के पालतू Tommy.
@@user-yh2vm2ti3ctu khalistani deshdrohi gddaar haraamkhor feroz khan ke mushlman aeolad h
Bhai etna naraj.😇
@@user-yh2vm2ti3cto kya madarsachaap jahil asli deshbhakt h😂😂 jinhone 1947 me hi apna asli rang dikha diya tha
Suwar jaise netagiri kar raha tha fat gai suwar ki 🐗🐗🐗🐗🤓
वोट भले कम मिले हो लेकिन अकाउंट में माल आने में कोई कमी नहीं है 😮😮😮
True 😂😂
😅😮
बिल्कुल सच्चाई है
किसान नेता खुद भाजपा के साथ मिले हुए थे और मिले हुए हैं
कनाडा से माल आया होगा
पहली बार NDTV ने सही न्यूज़ दिखाई है नही तो देश विरोधी न्यूज़ ही दिलाते है
Wo wala NDTV doesn't exist now jiski funding Soros , OIC se aati thi ,
Jisme SOROS , anti hindu
Hindustan funded characters ko Fake prize de - dila kar unki aukaat banai jaati thee 👎
Now forced to show Real issues .
Malik badal gaya. 😂
Atal satya
ये किसान नेता नहीं ये किसानों के दुश्मन है ये जनता समझ चुकी है
ये खुद के फायदे के लिये ही राजनीति कर रहे हैं
मैंने पाजी को पहले ही कहा था डकैत चाचा के बातों में ना आए पर एक न सुनी आप देख लो 1100 इससे ज्यादा तो गांव का सरपंच लाया था जो पहली बार लड़े 😂😂😂😂
😂
😂😂😂
किसानों ने भी वोट नहीं दिया 😂😂
Kisan inki asliyat jante hai ye sirf tv par kheti karnewale Kisan hai 😂😂😂
Arey Rakesh tekait ka ak restedaar mere sath job karta tha wo bhut galiyan deta tha bolta tha ki wo apno ka nahi huya to oro ka kya hoga
ग्यारह सौ वोट तो उम्मीद से जायदा मिल गई हैं
Bahut mil gaye
कटे फटे नोट भी तो हैँ मार्किट मे.. और मे रूपये की बात नहीं कर रहा हु 😁🐖
😂😂
अरे गजब भाई 😂😂😂
😊😊
ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਦੂਜੀਆਂ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਏਜੰਟ ਹਨ ਏਹ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਨਾਮ ਤੇ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਇਕਠੇ ਕਰ ਗਏ ਸਾਰੇ ਲੀਡਰਾਂ ਦੀ ਪਰੋਪਰਟੀ ਦੀ ਜਾਂਚ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ
डाकू अपना डकैत This line was epic 😂😂😂
😂😂😂😂
इससे ज्यादा वोट तो मेरी गली के मेंबर को मिल जाते हैं😂
Insult bahut hui
😂😂😂😂😂 shi pkde h
ऐसी, बेजती, आज, तक, nhi, हुई
आंदोलन जीवियों के साथ सही सलूक किया जनता ने
हरियाणा के किसान सच्चे देशभक्त हैं
मोज ले ली पिहोवा वाले देश भक्तो ने - salute है मतदाताओ को
जनता ने ओकात बता दी , सभी भड़काऊ बंदे हारे 😂😂😂
जिस दिन फर्जी किसान फर्जी ब्राह्मण को aata डालना बंद करेगा, फर्जी जन्म पत्रिका बंद करेगा, उस दिन तेरे जैसा BJP का पालतू Tommy उन गरीब ब्राह्मण की मदद के लिए आगे आएगा!
BJP के वी बहुत हारे मतलब वो वी भड़काऊ है दूसरी बात पहला इलेक्शन था कोई experience नी कोई सपोर्ट नी election मैं पैसा लगता है मैं तुम्हारी तरह ये नी कहता के चाड़ूनी बहुत अच्छा है पर बाकिओ से तो ठीक है फ़िलहाल कल का पता नहीं
Right 👍
@@Sukh0097 chadhuni ek no ka dhokebaj hai jo kisano ko bhadka ke rajniti karana chahata tha ye tum log kab samzoge
@@Sukh0097 कल हो या कल का कल हो होजो यो हरियाणा है प्रधान बड़े बड़े को मुधे मार दे ठीक ,,,,यहां पंजाब की डाल social मीडिया की public ना रहती मेहनती किसान ह हरियाणा के,,,ठीक किए बहम ना पालिए आज कल के नाम पा
चुनाव परिणाम हरियाणा के किसानों ने देकर पंजाब के कथित किसान नेताओं को आईना दिखा दिया सबको एमएसपी मिल रही है
😂😂😂😂😂😂
● किसानों के भेष में महंगे स्टिरियो लगा कर ट्रैक्टरों पर घूमने वाले आढ़तियों के पिछवाड़े, इलैक्शन के नजदीक ही हड़ताल की खुजली रह रह कर उठने लग जाती है। मोदी को नीचा दिखाने के चक्कर में खुद इतना नीचे गिर जाते हैं कि उपर उठना भी भूल जाते हैं ।
**जय जवान जय किसान" नारे की आड़ में किसानों द्वारा बेहूदा आन्दोलन चला कर, सैनिकों का अपमान बन्द होना चाहिये। सैनिक देश के प्रति राष्ट्रभक्त होते हैं, किसानों की तरह अराजकता नही फैलाते**
**बहुदा विपक्षी "दलदलो" ने किसानों की आड़ में छुपे आढ़तियों "दलालों" के साथ मिलकर, देश की शीर्ष अदालत व शीर्ष सरकार के साथ मनमाना व्यवहार करते हुऐ, लम्बे समय से मुख्य राजमार्गों पर अराजकता का माहौल बना कर आम जनता को बन्धक बना रखा, जिस कारण साधारण आदमी और मज़दूरों का जीना दूभर कर दिया**
**टोल नाकों पर गुण्डागर्दी व तोड़फोड़ का नंगा नाच अब और आगे फैलाने से राजमार्गों पर माल-सामान की आवाजाही बाधित होती रही है, यह भी परोक्ष रूप में आमजन को नुकसान पहुंचाने का काम है।**
**ऐसे "दलदलों" और "दलालों" द्वारा इन किसानों को गधा बनाकर, नकेल डालकर, "कौमनष्टी" इनकी पीठ पर सवार हो कर इन्हे नचा नचा कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं, जो कि एक घृणित राजनीति के रूप में उभर कर जनता को त्रस्त कर रहा है। हरियाणा के किसानों को इन "लाल झन्डी कौमनष्टियों" की तथा टिकैत की चौधर नही होने देनी**
**पंजाब के जिन किसान लोगों ने सतलुज-यमुना लिंक नहर का पानी हरियाणा के किसानों के लिये नही आने दिया, हरियाणा के किसान जाट पंजाब के उन्ही लोगों के साथ धरने का सुर मिला रहे हैं । हरियाणा के लिये ये सब कुछ "अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।" चौटाला और बादल का पगड़ी बदल भाई होना भी अजीब था। इससे हरियाणा को सतलुज-यमुना लिकं नहर का पानी नही मिल पाया, सच्चाई आपके सामने है**
**पानी सिर से ऊपर होता जा रहा है, हरियाणा की जनता का इन धरनों से कोई लेना-देना नही है। जनता के मन में तो डर व्याप्त होता जा रहा है कि कहीं ये "आन्दोलनजीवी" आन्दोलन की आड़ में दंगे का नंगा नाच रच कर "रोहतक जैसी लूटमार, आगजनी" न दोहरा दें।**
**पंजाब के आन्दोलनजीवियों ने तो पंजाब में मोबाइल टावरों को तोड़ कर, नेटवर्क को ध्वस्त करके, औद्योगिक
क्षैत्र को प्रदेश में "उद्योग न लगाने का परोक्ष सिगनल" दे दिया है, जिससे प्रदेश में आने वाले लम्बे समय तक कोई इन्डस्ट्री लगना दूभर हो गया है।**
**कुछ वर्ष पहले गुड़गाँव के मारुती कारखाने में की गई गुन्डागर्दी की परिणति यह रही कि उनके नये प्लान्ट गुजरात जा कर स्थापित हो गये, *ये हमें याद रख कर, ऐसे आत्मघाती आन्दोलनों से किनारा करना ही होगा। राकेश टिकैत की मनमानियों को हरियाणा की धरती से निकाल बाहर करके, यू॰ पी॰ में वापिस भेजना* होगा**
**लुगाई वाली ज़िद पकड़ कर, राकेश "टिकैत" ने किसान आन्दोलन को "जाट आन्दोलन" बना दिया है। सोच और समझदारी तो अब हरियाणा के जाटों को दिखानी होगी, अन्यथा इन्डस्ट्री के अभाव में नौकरियां मिलनी दूभर होते ही, खेती-बाड़ी भी चौपट होने लग जायेंगी, जिससे हरियाणा को उबरने में 20-25 साल लग जायेंगे। पंजाब का हाल तो देख ही रहे हो**
धरने पर बैठे अपनेआप को गरीब बताने वाले अधिकतर किसान काजू बादाम, हलवा पूड़ी, खीर, खोए की पिन्नीयाँ खाते व बादाम सरदाई का "रगड़ा-घोटा" पीते नजर आये; गरीबी का रोना रोने वाले इन किसानों के पास शानदार व माॅडिफाॅइड ट्रैक्टर ट्रालियाँ, महँगे मसाजॅर, वातानुकूलित टैन्ट और बहुत सुविधायें भी साथ थी।
महँगे ब्रांडिड कपड़े पहने, इन किसानों के मन में मोदी को नीचा दिखाने और घृणा की इतनी लहर कि खुद को और खुद की सोच को ऊँचा उठाने की बजाये, मोदी को नीचा दिखाने पर तुल गये और अनदेखी कर दी कि नये कृषि कानून उन्ही के हितों के लिये हैं जो कि लोकतान्त्रिक तरीके से चुने गये देश के प्रतिनिधियों द्वारा संसद में उसी प्रकार पास हुऐ जैसा कि विभिन्न विपक्षी दल पिछले 15-20 साल से माँग करते आ रहे थे।
नफरत का यह आलम कि संसद, सुप्रीम कोर्ट को धता बता कर, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गयी कमेटी" को भी नकार दिया।
10 साल से मोदी की विदेश नीति को खूब कोसा गया, अन्ततः मोदी की विदेश नीति की ही जीत हुई, हम सब कायल हो गये हैं NDA सरकार और मोदी के। यूँ ही नही थे विदेश दौरे, अब समझ आ रहा है। कम्युनिस्ट समर्थित कांग्रेस सरकार में विदेश नीति "ज़ीरो" हो कर रह गई थी*
लगता है आप खेती नहीं करते
डाकू डेकेट राकेश चला था किसान का नेता बनने अब लगता किसान उसे ढूंढता होगा 😂😂 कांग्रेस बेल बुद्धि से ज्ञान लिया था 😂
मंडल मतलब बंगाली
😂😂😂
@@sumit-rc6bf बिहारी
@@sumit-rc6bf Tikait pe Sisauli ka Pradhan bhi ma Bana ja ladle
डकैत गेंग मतलव देश के गद्दार
ਸਾਡੇ ਪਿੰਡ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਨੂੰ 1752 ਵੋਟਾਂ ਮਿਲੀਆਂ 😢😢😢😢
NDTV ने पहली बार सच दिखाया 🙏
सुना है चुनाव तो टिकैत ने भी लड़ा था और उसकी भी जमानत जब्त ही हुई थी, अब चढूनी भी उसी उच्च स्तर में शामिल हो गया
7oo vot mile the netaji ko 🙏🙏
चडूनी की लुगाई लडी थी आप पार्टी से इस से पहले वाले चुनाव मैं 623 आई थी वोट 😊😊😊
किसान भी अच्छे से जानते है कि ये नेता सिर्फ अपनी रोटी सेंक रहे है किसानों के चूल्हे में😂😂😂
😂😂
ये तो किसान के चूल्हे मे अपनी राजनीतिक जलेबी बनान लाग रे थे। किसानो ने कढाई चढाते ही ठा के फेंक दी ।
@@kuldeepKumar-or1hq 😃😃
इतनी बेइज्जती तो ना करो 😅😅😅😂😂😂😂😂😂😂 भे भे की मार रहे हो
Aapna haryana h bhai yo aapna aale nyu a dhoya kre
sach sun ka teri kyu fathi😢@@facthub9964
Best exposé on farmer’s agitation.
Rahul Gandhi and Kejriwal must watch this .
The people of Haryana are very educated , intelligent and smart . They all need to be congratulated .
अब स्पष्ट है , किसान आंदोलन जीवी किसानों के प्रतिनिधि नहीं थे।
टिकैत को भी अपना बहम काढ लेना चाहिये अब
काडा हुआ था
6000 वोट मिला उसको भी
जब चुनाव लडा था😂
@@kuldeepsinghshekhawat6918 😂
@@kuldeepsinghshekhawat6918😝😝😜😜
टिकैत को योगी जी सीधा करेंगे ये जरूर होगा
Tiket ko 300
पंजाब मैं भी किसान यूनियन ने सभी विधान सभा का इलेक्शन लडा था सबकी जमानत जपत हुई थी तब पंजाब का मुख्यमंत्री भगवान मान बना था
किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने वाले चढूनी चारों खाने चित ?😂😂
किसान नेता को अपनी औकात पता चल गई फिर भी पता नहीं किस घमंड में गाल और टीचर फुल रहते हैं
कंगना राणावत यही बात तो कहती हैं
Kangna to ye bhi kehti hai ki aazadi 2014 me mili hai example to kisi acche leader ka de deta bhai
@@Jat.19-n7v वो अच्छी ही हैं बस खलिस्तानी और देशद्रोहियों की पोल खोल देती हैं
Sahi to kehti hei juban kholna to 14 ke baad hi seekhe ho. Usse phle to aam janta ki koi sunta hi ni tha aaj to social media se kisi ko bhi gaali de sakte ho... Orr jan jan tak apni baat phuncha skte ho
Pappu ka chalega kya ?😮@@Jat.19-n7v
Sahi to kaha hai@@Jat.19-n7v
2029 mae 100% bjp sarkar hi bnegi haryana mae . Jaishriram. Aur seat aayegi 60+😊
@@ambrishkumar4234 bjp ko chahiye kuch bi free dene ki bjaye rozgar paida kre aur logo ki bhlai ke itne kam kre ki sirf hindu hi nhi har dharm ke log sirf bjp ko vote krein
True @@neena-bs4bu
@@neena-bs4bunhi bhai us kaum ko vikash se koi matlab nhi h atankwadi k pille h sb kevl hmlog ko marne k liye hi jite h
अबकी बार जनता ने बहुत समझदारी से काम लिया हरियाणा में आग लगाने वाले को ठिकाने लगा दिया
फ़र्जी किसान नेता | 😅😅😅
1100 vote, बहुत मिल गया | 😅😅😅
Kangna ranaut was right 😂
टिकेत के साथ जितने किसान आते हैँ वें सब मुस्लिम और सिख आते हैँ बच्चे कुछ लोग आते हैँ वह सब अपना काम निकाल ने आते हैँ
Tiket ko bhi chunav ldwao.
Duhd ka duhd
Pani ka pani ho jayga.🤔
Lad chuka hai bhai or jamanat japt bhi karwa chuka hai @@VedPrakash-jr7dv
@@VedPrakash-jr7dv खुद क्यों नही लड़ रहा हमारे यहाँ से लड़ेगा तो मे तो वोट नही दूंगा
@@VedPrakash-jr7dvtikait ki lugai b vote na dewe is mc ko
चोधरी देवी लाल aur चौधरी चरण सिंह चौधरी छोटू राम ये किसान और मजदूर के नेता था आज के तो प्रॉपर्टी डीलर है किसान के नाम पर धन लूट ते ह
किसान मसीहा, किसान मजदूर दलित 36 kom के नेता, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को कोटि कोटि नमन l चौधरी सहाब अमर रहे l जय जवान जय किसान जय भारत l जय जयंत जय RLD जय राष्ट्रीय लोकदल
Chaudhary Charan Singh ji jindabad,,,,,.
असली किसानों ने भाजपा को वोट दिया है हिंदुओं को आजीवन भाजपा को वोट देना चाहिए जय हिंदू राष्ट्र जय सनातन धर्म जय काशी विश्वनाथ हर हर महादेव
ये बहुत अच्छा रहा कि गुरनाम सिह चढुनी को भी चुनाव और जनता मे उनकी पैठ का परिणाम उजागर हो गया , पूरा देश जानता है कि ये किसान आंदोलन के नाम पर अपनी नेतागीरी चमकाने वाले किसान लीडर्स ने किसानो को गुमराह करके अपनी जेबे गर्म की हाइवे पर आवागमन को बाधित करके आम जनता को तकलीफ दी ! चुनाव मे जनता ने ऐसे किसान नेताओ की हैसियत जग जाहिर करदी
1100 का शगुन मिला है। उसी से अब अगले 5 साल तक काम चलाते रहिए।🤓🤓🤓
1170मिला हैं, किसी चढूनी का सत्तर वोट छीन लिया हैं. 😄😄😄😄
Chani chaduni 😂😂😂😂😂
Ye bhi tikait ki tarah hai kya1100. 🙊🙊🙊🙊🙊🙊🙊
😂😂😂
Netao ne ..........
mardi
700 साल के मुस्लिम शासन में भी वैदिक गुरुकुल शिक्षा से ही, हिंदू धर्म बचा रहा था
अब भी, वैदिक गुरुकुल शिक्षा से ही, हिंदू धर्म बचेगा. वैदिक गुरुकुल शिक्षा से ही, पूरा विश्व बचेगा (वरना, अफ़गानिस्तान जैसा बन जायेगा)
अतः, हर गांव में, वैदिक गुरुकुल खोलने का आह्वान करें
Tum kitne pade ho bhai,ma ki kasam btana
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Achcha hai Afghanistan ban jaaye to ladake to acche taiyar honge
@@nareshsirohi3954tera jaisa dalla her achhe kaam mein taang adata hai.😅😅😅😅
1100 वोट भी दारू पिलाकर मिली है 😅
सही कहा है
જય ભારત સરકાર જય જય શ્રીરામ ❤
जब जब बात नेताओं की होगी
तब तब चर्चा आदर्शवादी मजदूर किसान हितेशी नेता ताउ देवीलाल जी की जरुर होगी
💐 शत् शत् नमन 🙏
ये फर्जी किसान है
कंगना रनौत बिल्कुल सही बोल रही थी
@NavneetSharma-y2q Brahman ka beej ni hy ja k ma se puch
@NavneetSharma-y2q ma nu puch baman da ni lgda
@NavneetSharma-y2q। जली ना तेरी 😂😂
@@nikhilkansra9841 भी ने तोड़ कर दिया यो साला हलाला का था 😂😂😂
@NavneetSharma-y2q तू तो पक्का मुल्ले का है दिमाग़ 🧠 से भी पैदल है 😂😂😂
😂
😂
गुरनाम सिंह चादूनी किसान नेता नहीं हैं खालिस्तानी समर्थक है जनता ने आइना दिखादिया इसकी औकात इसको पता चल गई होगी
Ha sahi kaha bhai
सरदारो ने हमारे जाट भाइयो को बहका दिया था आंदोलन में
Sahi baat bhai
Hum bhi JAT hai lekin nhi behke...jo behek ge wo JAT koni jo desh dharam ki baat pe sath nhi wo mahra JAT samaj ka koni....jai shree Ram Jai BJP ❤
@@hardesh2011❤🚩
Bhuke marde bhai je sardar n honde bhke ka to pta n
@@navendersingh3160 bhai mere sunn ek kutta tha usne bus ke samne khade ho ke challenge Kara ke mere wajah se bus nhi chalegi...bus driver ne horn mara kutta nhi hata bar bar horn mara nhi hata....bus driver ne bus upar chada di...or bola chali ke nhi.... bas ye hi haal thara hai...dusre ke sarr hote huye ghumte ho ke sab kuch hamare wajah se hai...lekin thum ho khuch nhi....
जितने वोट उतने ही किसानों का नेता है ये चढूनी , जो सोचा वो काम बनने नहीं दिया जनता ने जनता को ऐसे नेताओं की औकात पता है ।
असली किसान अपने खेतों में काम में लगे हुए हैं बाडर पर वो लोग हैं जिन्हें घर में कोई नहीं पूछता या जो लोग हैं जिन लोगों के जमीन भी नहीं है
किसान आंदोलन मैं सरदारों ने मजदूर के हाथ पैर काट कर सरेआम लटका दिया था उस के न्याय की बात कोई क्यूं नहीं करता 😅
😂😂😂😂😂😂😂tu kr le baat tne kisne roka😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮
@@vinodnarwal9789 haryana ki janta na sab shika to diya or ik tahm 0 set lana caho the
@@gjjgjghvGjvjvjvj mhari to Haryana m 22 seat aa rhi tu bta thari kitni aai
@@vinodnarwal9789 fr sarkar bna la to or Hooda ko bna la cm 🤣🤣🤣
@@vinodnarwal9789tu sapne me sarkar bna na real kisan chutiya na baki log.
Hooda ने रोहतक ओर गोहाना में एक जाति के घरों मे आग लगवाई थी सब याद है हरियाणा को
हरियाणा हमेशा याद रखेगा
पैंतीस बिरादरी को याद है वो आंदोलन
Sahi kha bhai jaato na Gohana mein agg lagayi thi😢
Tere aaka ne usko jail ni bheja
Prashan to usi ka h
@@sumitbhatia000koi baat nhi bho bi time aba ga dono baap beta ki ta rajniti khat abb
हरियाण का किसान भोला बेसक हो लेकीन समझदार होता है चटुनी या राकेश टाकु जसे के भक्त वे नही आऐ गे
एनडीटीवी वालों अगर रिपोर्ट देनी है तो चढूनी के चुनाव क्षेत्र पिहोवा से जाकर रिपोर्ट करो ! उसके क्षेत्र के लोग उसके विषय में क्या बोलते हैं ?!! 😮🥺
जय श्री राम 🙏🌺
गुरनाम सिंग चढूनी 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 1100 वोट 😂😂😂😂😂😂😂😂
इसका लगातार सड़कें जाम करवाना इसको भारी पड़ा,, सडकजामिए 500 थे और जाम से परेशान होने वाले वोटर एक लाख,, फिर कहां से जीतता सा....
All are original farmers
चढूनी किस्मत की कुर्सी पर नहीं चढ़ पाए 😂😂😂😂😂
KOI BAAT NHI.
Ab hoga andolan
Chudni hongye neta.
हरियाणा की जनता को धन्यवाद 🎉🎉🎉🎉
❤❤❤❤❤❤ असली किसानों पर बात हरियाणा के ताऊ ने बात बता दी जय श्री राम ❤
आन्दोलन कारी तो परजिवी थे
जय श्री राम जय श्री कृष्णा
हकीकत में किसान होता तो भारी मतों से जीत दर्ज कर जाता। हिन्दू भाई अब जाग चुके हैं ❤❤❤
अब समझ आया है भाई किसान नेताओं ने इनको पेल दिया
सब पैसे लेकर आंदोलन में शामिल हुए थे वोटर कोई नही था गुरनाम सिंह का😂 उसमे भी सभी लोग किसान नही थे।
कुछ तो गड़बड़ है
Tikait❌
Dacoit✅
बहुत बढिया से धोकर रख दिया हरियाना के किसानो ने
मजा आया 😅
सब से Achchha किसान नेता, चौधरी चरण सिंह थे जो किसान को बहुत Kuchh दे गए l
चौधरी सहाब का किसानों के लिए बहुत ही Yogdan रहl l किसान मसीहा, चौधरी चरण सिंह अमर रहे.चौधरी सहाब भारत के किसान नेता The किसी एक rajya की bajaye all India के किसान मसीहा the. भारत रत्न, चौधरी चरण सिंह को कोटि कोटि नमन l
चौधरी सहाब अमर रहे. राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद चौधरी जयंत सिंह जिंदाबाद
जय जवान जय किसान जय भारत.
जिला Deeg, Rajasthan से
भाई चौ. चरण सिंह ने किसान के लिये और समाज के लिये जो किया कोई नेता नहीं कर सकता. किसानो की जमीने टुकड़ो मै बिखरी थी चकबंदी ला कर इकठ्ठा कराया खेतो के लिये सरकारी टूबवेल. नाली चेकरोड बनवाया. पटवारी सिर्फ कायस्थ [lala]होते थे सभी वर्गो के लोगो को लेख पाल बनाया. चौ चरण सिंह अमर रहे
Ye 1100 votes kaise me le, jaanch honi chahiye😂😂😂😂😂😂😂😂
सही निर्णय
Hakikat ye hai bhai
इसीलिए कहा जा रहा था कि यह कोई किसान नहीं है जनता समझ रही थी इसीलिए जनता ने अपना जूता दिखा दिया
जो आज इन किसानों ने बात कही है पुरी की पूरी बिल्कुलसच बात है मैं भी एक किसान हूं इन्होंने जो काम किया बिल्कुल सही काम किया किसान नेता को 1100 वोट देकर उसकी औकातबता दी जो फंड इकट्ठा हुआ था किसानों का उसका भी सब इसे लेना चाहिए इन दो तीन किसान नेताओं ने हरियाणा का भट्टाबिठा दिया गठिया कैटेगरी केलोग है यह
Enko neta bnata kon h.
Achhye log pichhye
rah jatye h.🤔
👌👌 bhai ❤you jay 🇮🇳 jay 🇮🇳
How can NDTV report this
बहुत सही, किसानों को खेत छोड़ कर कहीं नहीं जाना चाहिए , ऐसी सोच ही गर्त में पहुंचाती है कुछ लोगों का कहना है कि किसान लोग संसद में जाकर क्या करना है। जय भारत वंदेमातरम
हरियाणा की जनता बहुत समझदार ऐसे नेताओं के बेखावे नहीं आएगी जनता सोच चमज कर वोट दिया जनता को बहुत बहुत धन्यवाद सा
किसान जवान पहलवान ने सनातन भाजपा को वोट दिया है हिंदुओं को आजीवन भाजपा को वोट देना चाहिए जय हिंदू राष्ट्र जय सनातन धर्म जय काशी विश्वनाथ हर हर महादेव
आंदोलन किसानों का नहीं कॉंग्रेस का था
पहली बार ndtv की news dekh रहा हु, मजा aa गया 😂😂😂
किसान नेता को किसानी करने दो ,राजनीति करने के लिए देश में राजनेता है😂😂😂😂😂😂
एसे लोगो को तो 11, वोट आने चाहिए थे ये तो बहुत ज्यादा आयेंगे भाई साहब 😂😂😂😂😂
यूपी में टिकेत की भी जमानत जप्त हो गई थी। यह सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। जनता ने इन्हें सही सबक सिखाया है।
धोला कपडा पेरे जका किशान कोनी होबे❤❤❤🎉
गुरनाम सिंह चढूणी का असली औकात जनता ने दिखा दिया।
ये किसान नेता नहीं है , ये तो देश और सरकार को अस्थिर करने वाली ताक़तों के कारिंदे है जो उन के बनाये हुए अजैंडा पर काम कर्ते है . किसान और किसानी की आड़ मे अपनी राजनीति की दुकान चलाते है और पैसा कमाते है
ऐना ठगा दा,सब,नू पता,चल, गया किसान दी,गल, नहीं, देश नू, तोड़ना मकसद है
किसान नेता को फंडिंग मिलती थी इसलिए बैठें थें,,, छोटे किसानों को बहकाने में ये कामयाब रहे,,अब इनकी जुता परेड शुरू,, क्योंकि जनता इनकी चाल समझ गई है,,, किसान नेता सिर्फ और सिर्फ अपना घर भर रहे थे 😂😂😂😂😂
100%•sahi, baat hai bhai
टिकट को चुनाव में खड़ा होना था वो अपना वोट भी उसको नही मिलता
असली किसान के
,,मन की बात,,
अंदोलन , सड़क जाम, बिजनेस बंद, दिहाड़ी बंद, करने वालो को नकार ,, सही चुनाव करने के लिए
सभी ,,हरियाणा वासियो को बहुत-बहुत धन्यवाद
,,राम राम जी,,
जसपाल मलिक की चर्चा कोनी आजकल कहां गए नेता जी
नमो नमो नमो।। औकात दिखा दी हरियाणा की देश भक्त जनता ने फर्ज़ी किसान नेता
पहले ही बोला गया कि a दिखावे के किसान नेता है,, कांग्रेसियों ka प्रोपोगंडा Tha
5 :33 सुनने समझने लायक कि जो आंदोलनकारी थी वो गरीब किसान नहीं थी इस चीज को समझे
कुछ लोग बिना सपोर्ट के गलत फहमी में चुनाव लड़कर अपनी इज्जत और कम करवा लेते है।
ये सब कांग्रेस को डूबोने वाले संत है,
अगर किसान कृषि कानून आज होते तो किसान समृद्ध होता ।
🤣🤣🤣
कृपया विस्तार से बताएं.. फिर आपको जवाब मिलेगा...
Jinhone 1100 vote dia unko dekho kkn hai
सेल्युट जनता ऐ हरियाणा