इतना सुन्दर विश्लेषण मैंने पहले नहीं सुना कभी! आपकी आभारी हूँ रवीश जी! ७४ वर्ष में मेरे हृदय को एक सकून मिला है कि जिस व्यक्ति को हम बचपन में चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे, जिनके निधन पर सारा हिंदुस्तान ज़ोर ज़ोर से फफक के रोया था, उनका अपमान सहना बहुत मुश्किल हो रहा था। लगता था कि कैसा देश हम छोड़ कर जा रहे हैं अपने बच्चों के लिय? अब लगता है कि नहीं कोई तो है जो इस धरोहर को संभाल कर रखेगा और देश के बच्चों को ठीक रास्ते चलने की प्रेरणा देगा! आपका धन्यवाद।
मोदी जी जितना नेहरू जी के कद को छोटा करने की कोशिश करते हैं,उतना ही नेहरू जी का कद बढ़ता हुआ सामने आता है। क्योंकि नेहरू जी के व्यक्तित्व के जिन पहलुओं से जनता अन्जान थी उनको जानने का मौका मिल रहा है। नेहरू जी को बार बार नमन करने का मन करता है ।❤❤
रविशजी,आज तो पंडित जवाहरलाल नेहरू के बार में सुनकर बहुत ही अच्छा लगा. हमारे भारत वर्ष का जगत में जो मान बढा उसमें हमारे पहले प्रधानमंत्री परम आदरणीय पंडित जवाहरलाल नेहरूजी का कितना बडा योगदान है. आज सच में दिलं झुम उठा. आज जहां जाओ भारत की मानहानी हो रही है. हां हम लोकदेव नेहरुजी को बडे गर्व से याद करना चाहिए. आज का प्रधानमंत्री लगातार झुठ बोलते नहीं थकता. खुदही खुदकी आरती उतारता है. सब जनता को मुर्ख समजता है.
20वीं सदी की हिंदी की महान् रचना 'संस्कृति के चार अध्याय' में दिनकरजी भारतीयता का तार्किक दस्तावेजीकरण करते हैं , जो स्यात् सर्वस्वीकार्य नहीं भी होगा । रवीशजी आप अद्यतन बौद्धिक ह्रास के दौर में भारतीय सांस्कृतिक वैशिष्ट्य को सतेज रखने में सतत् तत्परता दिखाते हैं ।
मैं अभी हाल ही इस पुस्तक से लगातार दो बार गुजरा हूं, यह पुस्तक हर भारतीय को पढ़ना चाहिए। देखना चाहिए कि पंडित जी की दृष्टि के सामने मोदी की दृष्टि कितनी कमजोर है
रवीश जी का नेहरू के बारे में सटीक विश्लेषण आज के समय में नेहरू की आलोचना का रामधारी सिंह दिनकर द्वारा सभी प्रश्नों का जवाब उल्लेखनीय है नेहरू जी की तुलना किसी भी प्रधानमंत्री से नहीं की जा सकती भारत को आधुनिक बनाने का संकल्प नेहरू को और सबसे अलग करता है नेहरू की आलोचना वर्तमान प्रधानमंत्री जी द्वारा विचारधाराओं का संघर्ष है उनकी आलोचना स्वाभाविक है नेहरू को जड़ से खत्म किए बिना उनकी विचारधारा पनप नहीं सकती रवीश जी द्वारा नेहरू जी के हर पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करके सटीक विश्लेषण द्वारा ह हर पहलुओं को सामने लाया गया इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं इसीलिए रवीश जी रवीश जी है
रवीशजी: "नहेरू को बार बार नीचा दिखाने की राजनीति मादी जी को शोभा देती ही है। शोभा देती हैं इसलिए तो वो बार बार यह निम्न स्तर की राजनीति करते हैं।" व्यंग की पराकाष्ठा का उत्तम उदाहरण!
दोनों ही महान व्यक्तित्व थे,एक महान राष्ट्र कवि दिनकर जी और दूसरे आधुनिक भारत के निर्माता पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी...भावपूर्ण श्रद्धांजलि- कोटिश: नमन्...🙏 ...रवीश कुमार जी... 👍👍👍
@@VinitKumar-vp7djbas unke ise perspective ko dekhte raho. Aur jo baaki kaam kiya nahi bolna h. Unhone de diya tha tum jake le lo. Kisi ne roka h tumhe? blame game ka aage badhoge? Ase he log apne parents ko blame karte rehte hain har cheez ka liya.ye mansikta wahi se aayi h.
' लोकदेव नेहरू ' नामक पुस्तक के माध्यम से दिनकर ने नेहरू जैसे महापुरुष को जिस तरह विश्लेषित किया है , उसे सामने रखने के लिए आपको हार्दिक धन्यवाद! आप हमारे लिए यों ही मूल्यवान पत्रकार नहीं हैं। पत्रकार से भी कुछ अधिक हैं।
नेहरू जी के बारे मे विस्तार से बताने के लिए, और दिनकर जी के बारे मे बहुत सी जानकारी देकर हम सभी दर्शकों पर उपकार किया है आपने रवीश कुमार जी,, अब और मान सम्मान नेहरू जी के प्रति बढ़ गया, धन्यवाद आपका।
प्रधानमंत्री बनने की व्याकुलता में खंडित भारत स्वीकारने वाले कभी हमारे आदरणीय नहीं हो सकते। यह भी याद रखना होगा कि सन 1950 60 के दशक में भारत की अधिकांश जनसंख्या अशिक्षित थी और उन्हें इन गंभीरतम मुद्दों के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं था
YE RAVISH PURI JINDGI CHHATUKARI HI KI HUVI HEY UNKA BADDA BHAI CONGRESI GANG RAPE KA AAROPI HEY YE LOG MODI KO KYA SAMJEGE KYUKI YE SAB PURI CHHATUKARI GANG CORRUPT HEY
@@seemasrivastavavlogs प्रधान मंत्री बनने कि व्याकुलता तो २०१४मे दिखी थी, जो अब भी बरकरार है, और नेहरू कि तरह साहेब बनना चाहते हैं लेकिन वो गुदवक्ता नहीं है इनके अंदर , नेहरू बनने के लिए १००बार जन्म लेंगे आपके साहेब तो भी नहीं बन पायेंगे, और आप लोग व्हाट्सएप यूनवर्सिटी का ज्ञान मत दिया करें,, हंसी और तरस भी आता है आप लोगों के ज्ञान पर, मैडम जी।
@@rahimuddinidrisi6814 Don't try to appear more intellectual by writing long sermons. Everyone knows that Nehru ji became the Prime Minister by superseding Subhash Chandra Bose and Sardar Patel.देश को तीन टुकडों में विभाजित करने का श्रेय भी लेना होगा ।
सम्मनीय रवीश जी आपकी पत्रकारिता को सलाम आप जैसे प्रगतिवादी पत्रकार की देश को आवश्यकता है। दिनकर मेरे पसंदीदा कवि हैं प्रगतिवाद के पोषक हैं । दिनकर तो साहित्य के दिनकर ही थे और असल मे नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता हैं
Salute to Mr Ra vi Kumar the most objective journalist for putting things in perspective critically .criticism grows knowledge.No one can erase Nehru s contribution to modernization of india ,his role in freedom struggle, as priminister and a great administrator and visionary .
❤ We love you Ravish ji. Aap jaise Satya me vishwas rakhne wale logonki vajah se hi Nehru jaise Maha Purusho ke Satya Charitra hame gyaat ho rahe hain; varna aajki w'app university ke jamane me yah Satya aur Tatthya kaun batayea aur kaun himmat karega. Dhannyavaad aapka !
Thank you very much Ravish Kumar ji , मोदी जी ने नेहरू जी को इतनी निन्दा करते हे ,मन गुस्से और दुःख से भरजाता हे 😌 आपके भिडिओ देखके सुनके मन को थोड़ा शान्ती मिला है ।
रविश जी आपने पंडित नेहरू जी के बारे में जानकारी देकर बहुत ही अच्छा किया | आज के समय में आपके जैसा पत्रकार ही गाँधी और नेहरू के बारे में सही जानकारी दे सकता है | इसके लिये आपको धन्यवाद |
We dont care what Dinkar's views were about Nehru..They both were close friends so biased. What we care about is the cancer of Kashmir created by Nehru, hand over of millions of sq kms of Tibet to China, gifting UNSC seat to china
नेहरू की पैर की धूल भी नहीं है मोदी, अनपढ़, चवन्नी छाप मोदी का भाषण है आपने कभी सोचा भी नहीं था कि ईतना बड़ा झूठ बोलकर जनता की आंखों में धूल झोंकते रहे। मोदी,ओर गोदी, मीडिया, न्याय पालिका,ओर ईडी, आईटी, सीबीआई का दुर उपयोग करके जनता को धोखा दे रहे हैं
थोड़ी बहुत जानकारी थी नेहरू जी के बारे में लेकिन इतनी सहनसिलता,खामोशी से लोगों के लिए काम करते रहना इतने उच्च विचार,दूरगामी सोच दिल मे उनके लिए और इज़्ज़त और सम्मान आ गई।
Nehru itne mahan th jo azad hind fauj k virudh ladne k liye barna border pr ladne ki dhamki de de or Subah Ji Family ki jassosi kyo karwaye jab wo Sahid ho chuke the or Bharat Ratan kyo nahi diya
Ravish ji, You have done great service to enlighten us of the greatness of Jawahar. Modi and Co are not a patch on him. He was a living God for mazority of Indians. I was 13 years when he died. Whole India was weeping I know I walked along with thousands from shahdara to his cremation shantivan.
@@sourabhkumar9653 रवीश जी समर्थक हैं कांग्रेस के माना, मगर दिनकर जी के लिए दो शब्द आपकी सोच की हकीकत बता देगे। गलती आपकी नहीं आपने यही देखा, अपने किसी छोटे से अपने हित के लिए। एक बार वीडियो में तो देख और सुन लेते दिनकर जी के शब्द।
china ko wo batey kon batayega chatukarita kumar ? Haldwani par jo so called peaceful community ne jo dange kiye uspar tumharey ladley pattalkar ka video bhi nahi aya?
एक साधारण सा सवाल है... कितने प्रधानमंत्रियों ने डिस्कवरी ऑफ इंडिया, एन ऑटोबायोग्राफी, ए बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स, ग्लिम्प्स ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री, लेटर्स फ्रॉम अ फादर टू हिज डॉटर जैसी किताबें लिखी। गांधी नेहरू जैसे लोगों को समझने के लिए गहरे समंदर में जाना होगा
@@chamchokabaapdefence ko bhi ni baksha godi n Aaj jo kutte ki tarah bhonk rahe ho Kbhi border pr jaakr dekh gawar andhbhakt nalle illiterate shameless terrorist. Ram Rahim ko bail di taaki modi shah ram rahim mil k smriti irani Or sitharaman ki maarein😂😂😂😂😂😂❤❤❤❤❤❤ Jai Shree Ram
GREAT & SO IMPRESSIVE ANALYSIS OF OUR DEMIGOD NEHRU JI WITH THE EYES OF GREAT R S DINKAR JI & SO THANKS TO YOU GREAT RAVISH JI ! THIS TOUCHED TODAY OUR HEARTS & OUR HEAD BOWS DOWN WITH SO MUCH RESPECT JUST WITH THE NAME OF NEHRU JI !!!
@@johndavid4900 inke vichar modi k channel pe b milte h.. agr modi k channel pr b or Ravish ji k channel pe b...to ye virodhabhas h... pta nhi ye bahan kiski vichardhara ko support krti h
प्रधानमंत्री बनने की व्याकुलता में खंडित भारत स्वीकारने वाले कभी हमारे आदरणीय नहीं हो सकते। यह भी याद रखना होगा कि सन 1950 60 के दशक में भारत की अधिकांश जनसंख्या अशिक्षित थी और उन्हें इन गंभीरतम मुद्दों के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं था
Aap bahut badhiya baat kar rahe ho 🙏 Nehru ji ki her baatein sun kar bada Achha lagta hai 😊💯 Nehru ji Bahaut Badhiya Wyakti the The Great Personality of our Country 🙏
Ravish sir, I paraise Neharu from my childhood but the things you shared in this video are very surprising for me.. And now I can say he is a true leader, which india deserve ever.. Thanks sir for delight us with true history 🙏
“ यहाँ किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता कहीं ज़मीन किसी को कहीं आसमान नहीं मिलता “ हे सदीं के महान पत्रकार मैं ईश्वर से आपकी लम्बी आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना सदैव करता हूँ स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। जय हिन्द जय भारत 🇮🇳। धन्यवाद 🙏।
आदरणीय रवीश जी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एक अति महान आदर्शवान महान ज्ञानवान महान दार्शनिक महान उदारवादी महापुरुष थे। एक अति कोमल हृदय ब्राह्मण भी आधुनिक भारत के महान निर्माता भी वैज्ञानिक समाजवाद के महान चिंतक थे।
@@unionisstrength1909 यह बेतुके नारे केवल आपके ही मन को प्रदूषित कर रहे हैं । ऐसी बातें आपके मानसिक या वैचारिक विकास को अवरुद्ध ही करते हैं । हासिल कुछ नहीं होता । सड़कछाप गंदगी के ध्वजावाहक बनने या अपनी अज्ञानता को मेडल की तरह धारण करने से सिर्फ थोड़ी देर की गुदगुदी मिलती है । अतिरेक बुद्धि भ्रष्ट कर देता है । भ्रष्ट बुद्धि विनाश का द्योतक है ।
भाई, निष्पक्ष पत्रकारिता कैसे कह सकते हैं, इनको केवल सरकार की कामियां दिखाई देती और जो अच्छाई है वो नहीं दिखाई देती हैं. ये कैसी निष्पक्ष पत्रकारिता है?
आज के समय में दो तरह की पत्रकारिता हो रही है, एक ओ हैं जिन्हे केवल सरकार की हर काम अच्छा लगता है और दूसरा ओ है जिन्हे सरकार की हर काम की बुराई करनी है.
Ravi sir hat's off to you...... shayad aapka video dekhne ke baad log samajh payenge Nehru ji kya the......humar mn m to Gandhiji aur Nehru ji aaj bhi jeevit hnai❤
दिनकर जी ने भीड़ में नेहरू जी के जिस प्रकार के व्यवहार का वर्णन किया है, दिल्ली के एनडीएमसी में उस दौरान कार्यरत मेरे पिता ने भी नेहरू के बारे मेंआँखोदेखे क़िस्से सुनाए थे, बड़े प्यार से! आपका वीडियो सुनकर आँखों में आँसू आ गए!
आप और आपके पूर्वज महान है जिसने ऐसे मानवतावादी, युगदृष्टा समावेशी विकासवादी, वैज्ञानिक सोच की नींव रखने वाले प्रथम प्रधानमंत्री को अपने आंखों से देखे है। धन्यवाद सर जी।
सारगर्भित, तथ्यपरक और अत्यंत मननीय । धन्यवाद रविश जी । आज भारत मे नेहरू जैसे सुर्य के प्रकाश की तुलना माटी के दिये के रोशनी से करते हुये देखना मन को विषाद से भर देता है।
Thanks ravish ji what a great reporting on beloved prime minister of india PJN It was a pride to see this first young prme minister taking hold of the reigns of indipendent india and his 17 years of succesful managenent and taking india forward with several great outstanding establishments and layed the ground for a forward india He was pride of india he carried himself so dignified and talked with such confidence so knowledgeable and intelligent left world leaders speechless Todays peiple can do nothing but belittle this great internationally acclaimed personality How can today's ignorant illiterate acknowledge PJN achievements when they themselve do not know any thing What they can do is only belittle a great scholar and internationally acclaimed leader who was pride of India and the beloved Chacha Nehru of every single child RIP great prime minister of free democratic INDIA PJN shrdhanjali 😢❤❤❤❤
मोदी जी और उनके आज के बीजेपी के सभी नेता गण श्री नेहरू जी के पाव की धूल के बराबर नही है जो बुनियाद विकास की रखी आज भी जारी है मोदी सरकार ने कुछ भी नया नहीं किया
Excellent..Thank you for sharing Dinkar 's views and facts on Nehru
मैं सेक्यूलर हूं । लेकिन नेहरू की महानता की सुन के दिल गद गद हो गया
धन्यवाद मोटवानी जी
Excellent information by Ravish Kumar Ji. Nehru 'Ji was a world acclaimed and knowledgeable personality.
Jb koi kisi ki brabri ni kr skta to uski alochnaye krne lg jata h. ravish ji apki sachi patrakarita ko salute h
Ravish ji very very thanks 🙏🏻🙏🏻
रवीश कुमार जी आपको सादर प्रणाम करता हूँ
Nehru Ji and Modi Ji, there is a lot of difference. Well analysed Ravish kumar Ji.
इतना सुन्दर विश्लेषण मैंने पहले नहीं सुना कभी! आपकी आभारी हूँ रवीश जी! ७४ वर्ष में मेरे हृदय को एक सकून मिला है कि जिस व्यक्ति को हम बचपन में चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे, जिनके निधन पर सारा हिंदुस्तान ज़ोर ज़ोर से फफक के रोया था, उनका अपमान सहना बहुत मुश्किल हो रहा था। लगता था कि कैसा देश हम छोड़ कर जा रहे हैं अपने बच्चों के लिय? अब लगता है कि नहीं कोई तो है जो इस धरोहर को संभाल कर रखेगा और देश के बच्चों को ठीक रास्ते चलने की प्रेरणा देगा! आपका धन्यवाद।
Very nice
0000
रवीश जी आपको जय हिंद
ईमानदारी अभी भी ज़िंदा है
100 percent sahi.
😅3eewwweew23 free sassafras zade Q ade a Seeds @1QQW023😊😊32😊33@@MukeshKumar-wk9lt
हमेशा की तरह शानदार और सत्य पर आधारित ❤ ऐसा आप जैसा निष्पक्ष पत्रकार ही कर सकता है सलाम❤
मोदी जी जितना नेहरू जी के कद को छोटा करने की कोशिश करते हैं,उतना ही नेहरू जी का कद बढ़ता हुआ सामने आता है। क्योंकि नेहरू जी के व्यक्तित्व के जिन पहलुओं से जनता अन्जान थी उनको जानने का मौका मिल रहा है। नेहरू जी को बार बार नमन करने का मन करता है ।❤❤
& MODI KA KD CHHOTA, BESHK
MODI KAAM KARTE HI KAHAN HAIN KAAM ATTA HI KAHAN HAI
@@sudeshsharma6959देशवासियों से सिर्फ झूठ बोलना आता है
शत शत नमन
जयहिंद
You are absolutely right Ravish ji. I like your videos.
उत्कृष्टता से भरा यह व्याख्यान आज कि जरूरत है।श्री रविशजी को को कोटि कोटि साधुवाद।
Excellent!
Pandit Nahru par itani shandar suchnayen ko aam janta ko bistrit rup se batane ke liye dhanyabad Rabish.
धन्यवाद रवीश जी
Good रवीश कुमार जी थैंक्स
सम्माननीय रवीश कुमार जी आप की प्रस्तुतीकरण विशेष रूप से सराहनीय है ।
रविशजी,आज तो पंडित जवाहरलाल नेहरू के बार में सुनकर बहुत ही अच्छा लगा. हमारे भारत वर्ष का जगत में जो मान बढा उसमें हमारे पहले प्रधानमंत्री परम आदरणीय पंडित जवाहरलाल नेहरूजी का कितना बडा योगदान है.
आज सच में दिलं झुम उठा.
आज जहां जाओ भारत की मानहानी हो रही है.
हां हम लोकदेव नेहरुजी को बडे गर्व से याद करना चाहिए.
आज का प्रधानमंत्री लगातार झुठ बोलते नहीं थकता. खुदही खुदकी आरती उतारता है. सब जनता को मुर्ख समजता है.
Respected ravishji swatantra ptrakarita ke liyu desh apke sath hai.ap nidar hokar apani bat rakhai.desh apake sath hai.
20वीं सदी की हिंदी की महान् रचना 'संस्कृति के चार अध्याय' में दिनकरजी भारतीयता का तार्किक दस्तावेजीकरण करते हैं , जो स्यात् सर्वस्वीकार्य नहीं भी होगा । रवीशजी आप अद्यतन बौद्धिक ह्रास के दौर में भारतीय सांस्कृतिक वैशिष्ट्य को सतेज रखने में सतत् तत्परता दिखाते हैं ।
बहुत आवश्यक ,उपयोगी विश्लेषण नेहरू विषयक दी आपने रवीश जी ।धन्यवाद
Ravish jee you are great,no words
आपका आकलन और प्रस्तुति काफी अच्छी है। धन्यवाद।
धन्यवाद दिनकर जी जो आपने हमे नेहरू जी के बारे अवगत किया। धन्यवाद रवीश सर आपका.❤
Ravish sir, You are journalist par excellence. Salute
चुनावी रैली छुट्टी नहीं है,तो क्या सरकारी काम है,विचार जनता करे ।
मैं अभी हाल ही इस पुस्तक से लगातार दो बार गुजरा हूं, यह पुस्तक हर भारतीय को पढ़ना चाहिए।
देखना चाहिए कि पंडित जी की दृष्टि के सामने मोदी की दृष्टि कितनी कमजोर है
Right
Modi to nehru ke jhat ke baal barabar bhi nahi hai, Nehru samne hote to modi unke tez se hi pighal zata.
❤
@@chamchokabaap ghatia gulami mansikta
😂 फिर आप को सुभाष चन्द्र बोस और जवाहरलाल नेहरू में भारत के नेतृत्व लायक कौन था 🤔 सुभाष चन्द्र बोस के साथ एसा कांग्रेस क्यूं किया
Great work of Ravishjee .
रवीश जी का नेहरू के बारे में सटीक विश्लेषण आज के समय में नेहरू की आलोचना का रामधारी सिंह दिनकर द्वारा सभी प्रश्नों का जवाब उल्लेखनीय है नेहरू जी की तुलना किसी भी प्रधानमंत्री से नहीं की जा सकती भारत को आधुनिक बनाने का संकल्प नेहरू को और सबसे अलग करता है नेहरू की आलोचना वर्तमान प्रधानमंत्री जी द्वारा विचारधाराओं का संघर्ष है उनकी आलोचना स्वाभाविक है नेहरू को जड़ से खत्म किए बिना उनकी विचारधारा पनप नहीं सकती रवीश जी द्वारा नेहरू जी के हर पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करके सटीक विश्लेषण द्वारा ह हर पहलुओं को सामने लाया गया इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं इसीलिए रवीश जी रवीश जी है
रवीशजी: "नहेरू को बार बार नीचा दिखाने की राजनीति मादी जी को शोभा देती ही है। शोभा देती हैं इसलिए तो वो बार बार यह निम्न स्तर की राजनीति करते हैं।"
व्यंग की पराकाष्ठा का उत्तम उदाहरण!
दोनों ही महान व्यक्तित्व थे,एक महान राष्ट्र कवि दिनकर जी और दूसरे आधुनिक भारत के निर्माता पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी...भावपूर्ण श्रद्धांजलि- कोटिश: नमन्...🙏
...रवीश कुमार जी... 👍👍👍
Zeep Ghotala Congress ka pehla Ghotala tha
@@VinitKumar-vp7djaur Modi ne kitna de diya China ko?
@@boipobtu bata kitna diya tera malik rahul to jagah ka naam nahi bata paya
नेहरू देश को बर्बाद कर के गया
@@VinitKumar-vp7djbas unke ise perspective ko dekhte raho. Aur jo baaki kaam kiya nahi bolna h. Unhone de diya tha tum jake le lo. Kisi ne roka h tumhe? blame game ka aage badhoge? Ase he log apne parents ko blame karte rehte hain har cheez ka liya.ye mansikta wahi se aayi h.
Good work information 👍 thanks 🙏 We are with Congress 👍
Your these article should be taught in primary classes so that younger generation can be inspired
' लोकदेव नेहरू ' नामक पुस्तक के माध्यम से दिनकर ने नेहरू जैसे महापुरुष को जिस तरह विश्लेषित किया है , उसे सामने रखने के लिए आपको हार्दिक धन्यवाद! आप हमारे लिए यों ही मूल्यवान पत्रकार नहीं हैं। पत्रकार से भी कुछ अधिक हैं।
Excellent elucidation by Ravish ji
Rabish sir pay lagi
Aaj aapki kabiliyat par 100% mujhe shak hai
Jo Gyan aapke dwara mujhe mila
Itne par to mai 1 month me duniya badal du
नेहरू जी के बारे मे विस्तार से बताने के लिए, और दिनकर जी के बारे मे बहुत सी जानकारी देकर हम सभी दर्शकों पर उपकार किया है आपने रवीश कुमार जी,, अब और मान सम्मान नेहरू जी के प्रति बढ़ गया, धन्यवाद आपका।
Na Nehru Pandit thaa na Pappu Khan Gandhi hai. A sab Sunni muslim Pandit & Gandhi laga key
Hinduon ko chutiya banaya hai.>>>>>>>>>>>>>>>>
प्रधानमंत्री बनने की व्याकुलता में खंडित भारत स्वीकारने वाले कभी हमारे आदरणीय नहीं हो सकते। यह भी याद रखना होगा कि सन 1950 60 के दशक में भारत की अधिकांश जनसंख्या अशिक्षित थी और उन्हें इन गंभीरतम मुद्दों के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं था
YE RAVISH PURI JINDGI CHHATUKARI HI KI HUVI HEY
UNKA BADDA BHAI CONGRESI GANG RAPE KA AAROPI HEY
YE LOG MODI KO KYA SAMJEGE KYUKI YE SAB PURI CHHATUKARI GANG CORRUPT HEY
@@seemasrivastavavlogs प्रधान मंत्री बनने कि व्याकुलता तो २०१४मे दिखी थी, जो अब भी बरकरार है, और नेहरू कि तरह साहेब बनना चाहते हैं लेकिन वो गुदवक्ता नहीं है इनके अंदर , नेहरू बनने के लिए १००बार जन्म लेंगे आपके साहेब तो भी नहीं बन पायेंगे, और आप लोग व्हाट्सएप यूनवर्सिटी का ज्ञान मत दिया करें,, हंसी और तरस भी आता है आप लोगों के ज्ञान पर, मैडम जी।
@@rahimuddinidrisi6814 Don't try to appear more intellectual by writing long sermons. Everyone knows that Nehru ji became the Prime Minister by superseding Subhash Chandra Bose and Sardar Patel.देश को तीन टुकडों में विभाजित करने का श्रेय भी लेना होगा ।
सम्मनीय रवीश जी आपकी पत्रकारिता को सलाम आप जैसे प्रगतिवादी पत्रकार की देश को आवश्यकता है। दिनकर मेरे पसंदीदा कवि हैं प्रगतिवाद के पोषक हैं । दिनकर तो साहित्य के दिनकर ही थे और असल मे नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता हैं
Ravish Bhai, thanks a lot to you.
Bahot achchhe se, aapne Nehru ji ko samjhaya. Really he is LOKDEV.
Salute to Mr Ra vi Kumar the most objective journalist for putting things in perspective critically .criticism grows knowledge.No one can erase Nehru s contribution to modernization of india ,his role in freedom struggle, as priminister and a great administrator and visionary .
Amazing compilation......it was glad to hear pandit Nehru's attributes.....
रवीश बाबू बहुत शानदार लोकदेव सबको पढ़कर मोदी जी का मूल्यांकन कर
आप सच्चे हिंदुस्तानी पत्रकार हैं रवीश कुमार जी आप सच्ची खबर दिखाते हैं इसलिए आपको सलूट करता हूं
Ha Congress party k sache journalist h
❤ We love you Ravish ji. Aap jaise Satya me vishwas rakhne wale logonki vajah se hi Nehru jaise Maha Purusho ke Satya Charitra hame gyaat ho rahe hain; varna aajki w'app university ke jamane me yah Satya aur Tatthya kaun batayea aur kaun himmat karega.
Dhannyavaad aapka !
Thank you very much Ravish Kumar ji , मोदी जी ने नेहरू जी को इतनी निन्दा करते हे ,मन गुस्से और दुःख से भरजाता हे 😌 आपके भिडिओ देखके सुनके मन को थोड़ा शान्ती मिला है ।
0p00p01
Vvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvv
रविश जी आपने पंडित नेहरू जी के बारे में जानकारी देकर बहुत ही अच्छा किया | आज के समय में आपके जैसा पत्रकार ही गाँधी और नेहरू के बारे में सही जानकारी दे सकता है | इसके लिये आपको धन्यवाद |
शानदार, आंखें खोलने वाला प्रसंग। धन्यवाद रवीश जी, बहोत बहोत धन्यवाद!
रवीश कुमार जी सत्य को उजागर करने में आप का कोई जवाब नहीं। आप की बेबाक पत्रकारिता को सैल्यूट।
Ram mandir par inka khushi bhi dekh lo
@@indianartisansofbihar8581somnath temple was built by nehru but he not gone for pray in any temple or any holly place in his entire life.
रविशबा की उल्टी सिर्फ कन्स-वादीयॊ कॊ ही अच्छा लगता है | सारॆ कृष्ण-वादी तॊ मॊदी जी कॆ साथ है |
Kitab me dinkar ji siyachin aur pak kashmir jo nehru ne dediya Pakistan aur china ko wo batey kon batayega chatukarita kumar ?
रेबीज कुमार पत्रकार नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता है पत्रकारिता के नाम कांग्रेस पार्टी के लिए एजेंट के रूप में काम करता है
Ravish ji.you gave an imprtent facts about Nehru ji by Dinkar ji.
Thanks sir.
बहुत ही अच्छी व अदभुत जानकारी प्रदान करने वाले को मेरा सादर प्रणाम
नेहरु के बारे में दिनकर के विचारों से अवगत कराने के लिए बहुत धन्यवाद रवीश जी ।
We dont care what Dinkar's views were about Nehru..They both were close friends so biased. What we care about is the cancer of Kashmir created by Nehru, hand over of millions of sq kms of Tibet to China, gifting UNSC seat to china
😂😂😂 Moye Moye Rawish Kumar and his chatukar ,,,,,,, again ur arse got exposed on Qatar case..............
Ye nahi hota hai har jagah, in every walk of life we always find a chUUtiAAA yess he is in his field,
@@rajatgupta4840😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 AQ😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
नेहरू की पैर की धूल भी नहीं है मोदी,
अनपढ़, चवन्नी छाप मोदी का भाषण है आपने कभी सोचा भी नहीं था कि ईतना बड़ा झूठ बोलकर जनता की आंखों में धूल झोंकते रहे। मोदी,ओर गोदी, मीडिया, न्याय पालिका,ओर ईडी, आईटी, सीबीआई का दुर उपयोग करके जनता को धोखा दे रहे हैं
नेहरू के बारे में उनके किसी कथन को ग़लत रूप से प्रस्तुत करना बहुत ही ग़लत है। निंदनीय है।इसकी जितनी भी निंदा की जाय यह कम है।
Those who stand with righteousness. They will never be defeated.
Raveesh ji..👍🤩
मोदी जी आदरणीय नेहरु जी से उपर अपने आप को दीखाना चाहते हैं आगे आगे देखिए होता है क्या जय हिंद आदरणीय रविश जी आपको नमन आपका स्वागत है
Dear Amish no words for you you are above all God bless you❤😊
थोड़ी बहुत जानकारी थी नेहरू जी के बारे में लेकिन इतनी सहनसिलता,खामोशी से लोगों के लिए काम करते रहना इतने उच्च विचार,दूरगामी सोच दिल मे उनके लिए और इज़्ज़त और सम्मान आ गई।
Ravish ji your this speech is 100 % correct
रवीश जी बडी मेहनत से राजनीति में चरित्र और व्यक्तित्व का विस्तृत उल्लेख किया , साधुवाद 🙏
रवीश जी भारत की जनता इमोशनल है,,जो फैक्ट चेक नही करती,,कुछ लालची लोगो के कारण देश को तीसरी गुलामी की तरफ धकेला जा रहा है,,
🌹🌹👍
बिल्कुल सही बात है
Absolutely 👍
Haa be dalla tu fact check karta hai na
Haldwani pe isne video kya nahi bola ye mullo pe bolna nahi chahra hai Corrupt Congress ka dalal hai ye
Logo ko k dimag mai negativity bharta hai bs
आदरणीय नेहरू जी दुनिया के महान व्यक्ति थे। कुछ नासमझ हैं जो नेहरू जी के बारे में जानकारी नहीं रखते ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें।रवीश जी आपको शत-शत नमन।
Nehru itne mahan th jo azad hind fauj k virudh ladne k liye barna border pr ladne ki dhamki de de or Subah Ji Family ki jassosi kyo karwaye jab wo Sahid ho chuke the or Bharat Ratan kyo nahi diya
@@amitkaushik4566ये ज्ञान तुझे गलगोटिया से मिला या व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से गोबर भक्त
Not greater than modi😂@@amitkaushik4566
😂😂😂😂❤❤
@@amitkaushik4566Abey gadhey jara itihas padh...unhone godhra kaand nahi Kiya...apne hi kaarsevako ki hatya nahi ki
रवीश जी, नेहरू के बारे में सच्चाई सामने लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आजकल हमें केवल यही बताया जाता है कि इस देश की हर समस्या का कारण नेहरू हैं।
सही बात है अभी देश की सभी समस्याओं का नेहरू कारण है.कसमिर की समस्या भी
नेहरू कारण है
रबिशजी Edwina के पन्ने भी खोलके पढते 😇🙄😅🤣😜😎
@@MD_077jedhaldwani pe video banayega to waha bhi sarkar aur hinduo ko hi galat sabit karega
Kitab me dinkar ji siyachin aur pak kashmir jo nehru ne dediya Pakistan aur china ko wo batey kon batayega chatukarita kumar ?
ruclips.net/video/Hv2pW3dz7bc/видео.htmlsi=ELL1ITenoWInrkh2
आदरणीय रवि जी जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद
Ravish ji,
You have done great service to enlighten us of the greatness of Jawahar. Modi and Co are not a patch on him. He was a living God for mazority of Indians.
I was 13 years when he died. Whole India was weeping I know I walked along with thousands from shahdara to his cremation shantivan.
बहुत उमदा जानकारी प्राप्त होती है आपकी शानदार पत्रकारिता से। धन्यवाद रवीशजी।
रवीश सर आप की सच्ची पत्रकारिता को सलूट करता हूं
कोई निष्पक्ष पत्रकार नही है,, जहां बाकि टीवी न्यूज वाले सरकार के समर्थक है,, वहीं रवीश कांग्रेस के समर्थक,,,
@@sourabhkumar9653 रवीश जी समर्थक हैं कांग्रेस के माना, मगर दिनकर जी के लिए दो शब्द आपकी सोच की हकीकत बता देगे। गलती आपकी नहीं आपने यही देखा, अपने किसी छोटे से अपने हित के लिए। एक बार वीडियो में तो देख और सुन लेते दिनकर जी के शब्द।
श्रीमान रविशजी कोटी कोटी प्रणाम, आपने बहुत अच्छा इतिहास बताया! धन्यवाद!
TV पर तो कोई सच्ची news देखनी को मिलती नही सलाम🙏🙏 आप जैसे पत्रकार को ❤️
भारत देश मे नेहरू जेसे प्रधानमंत्री होना गर्व की बात है और ऐक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है जो इतिहास का सबसे जुमले बाज निकला
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
china ko wo batey kon batayega chatukarita kumar ? Haldwani par jo so called peaceful community ne jo dange kiye uspar tumharey ladley pattalkar ka video bhi nahi aya?
नेहरू देश को अनेक छोटी मोटी समस्या देकर गया है जो देश आज तक उसका खामियाजा भुगत रहा है नेहरू खुद देश पर बोझ थें
Bhai feku china ko sara jamin de diya hai.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति किया है अपने धनबाद रवीश कुमार
एक साधारण सा सवाल है... कितने प्रधानमंत्रियों ने डिस्कवरी ऑफ इंडिया, एन ऑटोबायोग्राफी, ए बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स, ग्लिम्प्स ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री, लेटर्स फ्रॉम अ फादर टू हिज डॉटर जैसी किताबें लिखी। गांधी नेहरू जैसे लोगों को समझने के लिए गहरे समंदर में जाना होगा
@@Confucianism03030tera modi jo putin Or smriti sitharaman ki chaat ta h
@@chamchokabaapdefence ko bhi ni baksha godi n
Aaj jo kutte ki tarah bhonk rahe ho
Kbhi border pr jaakr dekh gawar andhbhakt nalle illiterate shameless terrorist.
Ram Rahim ko bail di taaki modi shah ram rahim mil k smriti irani Or sitharaman ki maarein😂😂😂😂😂😂❤❤❤❤❤❤
Jai Shree Ram
लेहरू EDWINA चवनप्राश खाते थे, तभी इतनी स्पुर्थी थी 🍺
गाजी तो पोती के साथ नंगा सोके सत्य के प्रयोग करता था 🛏️
Modiji bhi na kayee kitabain likhi, like 'Bal Narendra Aur Magarmuch ka bacha' why don't you fool read this book.
@@Hindukush9 godi bhakts spotted.... Defence pe terrorist attack krvane vaale ki chaat le chuzeee..... Tera baap aayega bachaane tujhe ambani k private jet m😂😂😂😂😂
Thx Ravish beta, you have so beautifully presented Nehru . God bless you.
हमने दिनकर जी की किताब तो न पडीं थी पर धनयाबाद रवीशजी आज आपने नेहरू जी और दिनकर जी दोनो की बातो से अवगत करा दिया
Thank you Sir for helping us understand Pandit ji. Truth will prevail ❤. Jai Hind
Sir,
We will always remember your contribution to our lives. Thank you. Jai Journalism!
GREAT & SO IMPRESSIVE ANALYSIS OF OUR DEMIGOD NEHRU JI WITH THE EYES OF GREAT R S DINKAR JI & SO THANKS TO YOU GREAT RAVISH JI !
THIS TOUCHED TODAY OUR HEARTS & OUR HEAD BOWS DOWN WITH SO MUCH RESPECT JUST WITH THE NAME OF NEHRU JI !!!
इमानदारी एक महँगा शौक है जिसे बरकरर रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन सर आपने ने इसे बख़ूबी निभाया थैंक्यू सर😊❤😊❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Very nice analysis.
@@johndavid4900 inke vichar modi k channel pe b milte h.. agr modi k channel pr b or Ravish ji k channel pe b...to ye virodhabhas h... pta nhi ye bahan kiski vichardhara ko support krti h
प्रधानमंत्री बनने की व्याकुलता में खंडित भारत स्वीकारने वाले कभी हमारे आदरणीय नहीं हो सकते। यह भी याद रखना होगा कि सन 1950 60 के दशक में भारत की अधिकांश जनसंख्या अशिक्षित थी और उन्हें इन गंभीरतम मुद्दों के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं था
@@seemasrivastavavlogsये ब्राम्हण भाई ने स्त्री को नीचा दिखाया हैं?फिर भी आप गळत सोच rakhti हैं? Shame on you .If you are not fake.
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी आपकी सच्ची पत्रकारिता के लिए।
Itni bdi jankari dene k liye Ravish ji aapka aabhar prakt krti hu.Dhanywaad Dhannywaad Dhanywaad ji. 🌹🙏🙏🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳
शोभा देता है.. 😂
जीओ रवीश!
धांसू ❤❤❤
Aap bahut badhiya baat kar rahe ho 🙏 Nehru ji ki her baatein sun kar bada Achha lagta hai 😊💯 Nehru ji Bahaut Badhiya Wyakti the The Great Personality of our Country 🙏
Ravish sir, I paraise Neharu from my childhood but the things you shared in this video are very surprising for me.. And now I can say he is a true leader, which india deserve ever.. Thanks sir for delight us with true history 🙏
Nehru was Nehru .Modi is no where near him
@@MD_077jedreham karo Bhai Thoda isko Paisa banane do 😂
Not only a grt leader but a true human being 😊
The best narration I have ever seen or heard about Pandit ji THANK YOU Ravishji
“ यहाँ किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता कहीं ज़मीन किसी को कहीं आसमान नहीं मिलता “ हे सदीं के महान पत्रकार मैं ईश्वर से आपकी लम्बी आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना सदैव करता हूँ स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। जय हिन्द जय भारत 🇮🇳। धन्यवाद 🙏।
Wonderful analysis ❤.
Thank you Sir.
Thank you sir,, aise bakt me itna bolna... Salute sir
आदरणीय रवीश जी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एक अति महान आदर्शवान महान ज्ञानवान महान दार्शनिक महान उदारवादी महापुरुष थे। एक अति कोमल हृदय ब्राह्मण भी आधुनिक भारत के महान निर्माता भी वैज्ञानिक समाजवाद के महान चिंतक थे।
*भारत के जाने माने सत्यवादी एकमात्र पत्रकार रविश कुमार को दिल से सलाम 🙏🙏*
❤
असली भारत रत्न महान नेहरू जी,आधुनिक भारत के निर्माता।
नेहरू, नेहरू, नेहरू
महान लोग विचारों के बारे में बात करते हैं,
ओछे लोग, केवल दूसरों के बारे में बात करते हैं
Moti khan nehru jindabad
@@unionisstrength1909
यह बेतुके नारे केवल आपके ही मन को प्रदूषित कर रहे हैं । ऐसी बातें आपके मानसिक या वैचारिक विकास को अवरुद्ध ही करते हैं ।
हासिल कुछ नहीं होता ।
सड़कछाप गंदगी के ध्वजावाहक बनने या अपनी अज्ञानता को मेडल की तरह धारण करने से सिर्फ थोड़ी देर की गुदगुदी मिलती है । अतिरेक बुद्धि भ्रष्ट कर देता है । भ्रष्ट बुद्धि विनाश का द्योतक है ।
@@unionisstrength1909Just Dumb.
Jawahar lal Nehru Zindabad ❤🎉@@unionisstrength1909
बहुत सुंदर एवं सटीक विश्लेषण ने हरूजी के सम्बन्ध में धन्यवाद रबीश कुमार जी
मूर्खो से सावधान रहने की सलाह बहुत अहम है लेकिन उसका कितना असर होगा यह तो समय ही बताएगा लोगों जागरूक करनें के लिए आप को बहुत बहुत धन्यवाद ❤❤❤❤❤
रवीजु .आजके विडीओ के लिये घन्यवाद.नेहरू जी के बारेमे जो विस्तारसे बताया सूनकर बोहोत वर्क हुवा आनंद हुवा.धनयवाद.
❤ सच्ची सही इमानदार निष्पक्ष बेबाक निडर साहसी बैखोफ बहादुर धारदार और तथ्यपरक पत्रकारिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई 🙏❤️🙏🙏
❤
भाई, निष्पक्ष पत्रकारिता कैसे कह सकते हैं, इनको केवल सरकार की कामियां दिखाई देती और जो अच्छाई है वो नहीं दिखाई देती हैं.
ये कैसी निष्पक्ष पत्रकारिता है?
आज के समय में दो तरह की पत्रकारिता हो रही है, एक ओ हैं जिन्हे केवल सरकार की हर काम अच्छा लगता है और दूसरा ओ है जिन्हे सरकार की हर काम की बुराई करनी है.
जिनमें रविश सर को केवल सरकार की कमी ही दिखाई देती है, बताइये कैसे इन्हें निष्पक्ष पत्रकार कहा जाए?
निष्पक्ष पत्रकारिता उसे कहेंगे जब सरकार गलत करें तो गलत कहें और सही करें तो सही कहे.
Ravi sir hat's off to you...... shayad aapka video dekhne ke baad log samajh payenge Nehru ji kya the......humar mn m to Gandhiji aur Nehru ji aaj bhi jeevit hnai❤
Very well analyzed. Thank you.
दिनकर जी ने भीड़ में नेहरू जी के जिस प्रकार के व्यवहार का वर्णन किया है, दिल्ली के एनडीएमसी में उस दौरान कार्यरत मेरे पिता ने भी नेहरू के बारे मेंआँखोदेखे क़िस्से सुनाए थे, बड़े प्यार से! आपका वीडियो सुनकर आँखों में आँसू आ गए!
🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
आप और आपके पूर्वज महान है जिसने ऐसे मानवतावादी, युगदृष्टा समावेशी विकासवादी, वैज्ञानिक सोच की नींव रखने वाले प्रथम प्रधानमंत्री को अपने आंखों से देखे है। धन्यवाद सर जी।
@@sewarammasram4317 🙏
आपको बहुत बहुत बधाई कहना तो कम होगा,परंतु इतनी सच्चाई,दिलेरी और निरभीकता के साथ सच्चाई कहना आज के दौर मे आपके ही बस की बात है
दिल से कोटि कोटि प्रणाम
Bahut sahi baaten sun ne ko mili
Jitni taareef ki jaaie kam hei
Nehru ji Rahul ji ====: hei
सारगर्भित, तथ्यपरक और अत्यंत मननीय ।
धन्यवाद रविश जी । आज भारत मे नेहरू जैसे सुर्य के प्रकाश की तुलना माटी के दिये के रोशनी से करते हुये देखना मन को विषाद से भर देता है।
हमारे मोदी जी जो भी बोलते हैं वो झूठ ही बोलते हैं। वो भी इतने विश्वास से कि सच भी शर्मा जाए
Thanks ravish ji what a great reporting on beloved prime minister of india PJN
It was a pride to see this first young prme minister taking hold of the reigns of indipendent india and his 17 years of succesful managenent and taking india forward with several great outstanding establishments and layed the ground for a forward india
He was pride of india he carried himself so dignified and talked with such confidence so knowledgeable and intelligent left world leaders speechless
Todays peiple can do nothing but belittle this great internationally acclaimed personality
How can today's ignorant illiterate acknowledge PJN achievements when they themselve do not know any thing
What they can do is only belittle a great scholar and internationally acclaimed leader who was pride of India and the beloved Chacha Nehru of every single child
RIP great prime minister of free democratic INDIA PJN shrdhanjali 😢❤❤❤❤
Well said !
Thanku very much RAVISH KUMAR JI
FOR this coverage
मोदी जी और उनके आज के बीजेपी के सभी नेता गण श्री नेहरू जी के पाव की धूल के बराबर नही है जो बुनियाद विकास की रखी आज भी जारी है मोदी सरकार ने कुछ भी नया नहीं किया
Yyyyyyyesss exactly Yyyyyyyesss definitely
कौन सा विकास हो रहा था और किसका विकास हो रहा था ये भी बता दीजिये।
जो मोदी जी सरकारी संस्थाओं को बेच रहे दिख नहीं रहा अंध भक्त मत बनो देश भक्त बनो
@@JourneyToExplore_Indiaस्वास्थ शिक्षा पीने का पानी कॉलेज इनवार्सिटी हॉस्पिटल विज्ञान की सोच जीवन में ये ही काम आते हैं बाकी तो अंध विश्वास है
Sahi kaha aapne ji ❤❤😢