Bihar News: लखीसराय में स्कूली बच्चों का 'जल-आंदोलन'

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 4 июл 2024
  • Bihar News: लखीसराय में स्कूली बच्चों का 'जल-आंदोलन'
    Bihar News: पिछले कई दिनों से मध्य विद्यालय हसनपुर में जल जमाव के कारण हो रही परेशानी को लेकर शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने सड़क को जाम कर दिया. कवैया थाना के सामने मुख्य सड़क पर बच्चों ने बैठकर सड़क को जाम कर दिया. तकरीबन 20 मिनट तक सड़क को जाम रखा कबैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर बच्चों को आश्वासन देते हुए जाम को हटाया. जाम हटाने के बाद मध्य विद्यालय हसनपुर में डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं बच्चों के साथ शिक्षकों को विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई की बात कही है. स्कूली बच्चों ने डीपीओ संजय कुमार को बताया कि पिछले चार-पांच दिन से वे सब जल जमाव का सामना कर रहे हैं, पानी में प्रवेश कर उन्हें विद्यालय पहुंचना पड़ता है, पठन-पाठन में परेशानी हो रही है, इसके साथ ही जल जमाव के कारण बीमार होने का भय बना रहता है, भोजन करने में काफी परेशानी होती है, बदबू के कारण विद्यालय में बैठना उठाना मुश्किल हो रहा है. डीपीओ स्थापना ने कहा कि धूप उगने के साथ विद्यालय परिसर में मिट्टी भरकर समस्या को दूर किया जायेगा.
    #biharnews #lakhisarainews #bihargovernmentschool #viralvideo #prabhatkhabar

Комментарии •