छतरी वाला शिव मंदिर

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 сен 2024
  • छतरी वाला शिव मंदिर छत्रपति शिवाजी के नाम पर बना है। इसका सही नाम छत्र है जो बिगड़कर छतरी हो गया। बहुत प्राचीन मंदिर है सबसे पहले इस मंदिर में शिव परिवार और यह शिवजी का ही मंदिर था। उसके बाद इसमें विष्णु जी और मां लक्ष्मी का मंदिर बना उसके बाद दुर्गा मां का फिर हनुमान जी का राधा कृष्ण जी का शनिदेव जी का सब से बाद में राम मंदिर बना राम दरबार इसमें जो पीपल का पेड़ है वह 200 साल से पुराना है आधा तना उसका टूट चुका तब भी वह बहुत ही विशालकाय है कभी फिर आपको उसकी पूरी वीडियो दिखाऊंगी टूटने के बाद भी वह छत के ऊपर पूरा फैला हुआ है बाहर गेट से दिखाई देता मोदीनगर में यह बस स्टैंड के ठीक सामने स्थित है मंदिर। अभी कावड़ के दिनों में यहां बहुत कावड़िया भी रुकते हैं। यहां रविवार को गरीब लड़कियों की शादी भी होती है। पीछे बहुत सारा स्पेस है पूरा कार्यक्रम यहीं होता है। अभी सावन में शिवरात्रि तक यहां बहुत सारे कावड़िया रुकते हैं। मोदीनगर या उसके आसपास के जितने भी लोग पहले से आ जाते हैं वह जल चढ़ाये बिना अपने घर नहीं जाते तो वह वही रुकते हैं। अभी एक-दो दिन में यहां कावड़ वालों के लिए भंडारा शुरू हो जाएगा। आज के लिए इतना ही धन्यवाद आपकी दीदी उषा चौधरी। प्लीज लाइक एंड सब्सक्राइब और अगर मेरी वीडियो आपको अच्छी लगती है तो इन्हें शेयर भी कीजिए मुझे आपके कमेंट का भी बहुत इंतजार रहता है धन्यवाद।

Комментарии • 34