4 एकड़ डामर रोड से लगी जमीन उपलब्ध है
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- यह जमीन मध्यप्रदेश के जिला मंडला के अंतर्गत आती है.संबधित भूमि का रकवा 4 एकड़ का है,जमीन डामर ( प्रधानमंत्री ) सड़क से लगी हुई है,जमीन की मिट्टी कुछ लाल और पीलापन लिए हुए है,जमीन में पत्थरों की मात्रा ना के बराबर है,विगतवर्षों में जमीन पर ध्यान नहीं दिया गया है इस.लिए जमीन पर झाडियाँ उग गई है.जमीन का भूभाग समतल जैसा ही है,बहुत ज्यादा नहीं उठा है. जमीन को ज्यादा सुधारने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इस जमीन का फ्रंट भी बहुत बड़ा है,जमीन से लगभग 500 मीटर पर गांव लगा हुआ है,जमीन के आसपास भी इक्कादुक्का घर भी नजर आते हैं, फसलों की यदि बात की जाए तो जमीन पर मक्का, अरहर,साग शब्जियाँ, आदि सहजता से उगाई जा सकती है,जमीन पर फूलों की खेती भी उम्दा रहेगी,जमीन पर बिजली की सुविधा भी है सिर्फ फोल से कनेक्शन लेना होगा,यह जमीन 2 किसानो के नाम पर है,जमीन से मुख्य मार्ग 2 किलोमीटर के करीब है,जमीन आदीवासी बाहुल्य क्षेत्र में है. जमीन के आसपास छोटेबड़े गांव है अतः मजदूरों का अभाव नहीं होगा,जमीन के बाजू में किसी किसान ने छोटा सा तालाब जैसा बना रखा है. जो कि पानी को लेकर संतुष्ट करता है,जमीन पर यदि बोर किया जाए तो लगभग 150 से लेकर 250 के बीच पानी मिलने की आशंकाएं रहेंगी, जानकारों की माने तो जमीन पर किसी तरह का कर्जा या वादविवाद नहीं है. वैसे भी जमीन पर पहुंचने या अंदर प्रवेश करने पर समझ आ जाता है कि वादविवाद है या नहीं है. अतः हमें ऐंसी कोई गतिविधि नहीं समझ आई है,
जमीन से तहसील कार्यालय महज 10 किलोमीटर है,अर्थात की किसी भी आवश्यकता की वस्तुओं को लाना ले जाना 20 मिनट का रास्ता होगा,जमीन से जबलपुर की दूरी 70 किलोमीटर है,और वहीं जमीन से मंडला जिला की दूरी 50 किलोमीटर है,जमीन से निकटवर्ती हवाई अड्डा जबलपुर होगा और रेलवे स्टेशन भी जबलपुर ही रहेगा.
इस जमीन को खरीदकर और कुछ तैयार करकरे आगामी भविष्य में पुनः बेचा जा सकता है. बहरहाल जमीन का मूल्य 4 लाख प्रति एकड़ है.धन्यवाद
इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇
www.facebook.c...
जमीन देखने के लिए 2 दिन
पूर्व जानकारी दें.
जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं.
जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि.
जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें.
फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें.
जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा .
आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है,
आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं.
जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे,
जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे.
जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे,
चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा .
Whatsapp - 7566224716
क्या मंडला, डिंडोरी नक्सल प्रभावित है? यहाँ फार्महाउस बना कर रह सकते है बाहर के लोग?
Don't worry rah sakte he or bhi log he jile me
Aram se rah sakte he ap ji
Sir kya price hai