डॉ कैलाश वर्मा को खुला समर्थन
HTML-код
- Опубликовано: 9 фев 2025
- डॉ कैलाश वर्मा को वार्ड 121 में खुला समर्थन
-----
जयपुर 22 नवम्बर बगरू विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ कैलाश वर्मा के समर्थन में वोट जुटाने के लिए वार्ड 121 के सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशी श्री रामावतार अग्रवाल के नेतृत्व में गोनेर रोड पर फूलों की वर्षा की गई और उपस्थित लोगों के हुजूम ने डॉ वर्मा को माला-साफा पहना कर 25 नवम्बर को भारी मतों से जीताने का समर्थन दिया।आप सभी क्षेत्रवासियों को इस भव्य कार्यक्रम में पधारकर डॉ कैलाश वर्मा को खुला समर्थन देने के लिए बहुत-बहुत आभार
रामावतार अग्रवाल
मो. 8946850850