nb-2025-02-02-मेरी महारानी श्रीराधा रानी // अब तो निभाया बनेगी बाँह गहे की लाज ।
HTML-код
- Опубликовано: 8 фев 2025
- मेरी महारानी श्रीराधा रानी |
जाके बल मैं सबसौं तोरी लोक वेद कुल कानी |
प्राण जीवन धन लाल बिहारी को वारि पियत नित पानी |
भगवत रसिक सहायक सब दिन सर्वोपरि सुखदानी ||
अब तो निभाया बनेगी बाँह गहे की लाज ।
समरथ सरण तुम्हारी साइयाँ, सर्व सुधारण काज ॥
भव सागर संसार अपर बल, जा में तुम हो जहाज ।
निरधारा आधार जगत गुरु, तुम बिन होय अकाज ॥
जुग-जुग भीर हरी भगतन की, दीनी मोच्छ समाज ।
'मीरा' शरण गही चरणन की, पैज रखो महाराज ॥