जयपुर कला महोत्सव में जयपुर के सुमित का इंस्टालेशन होगा। प्रदर्शित
HTML-код
- Опубликовано: 3 дек 2024
- इंस्टालेशन के लिए बनाई 6 कुर्सियां
हर कुर्सी में मानव जीवन की कठिनाई
राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर हैं सुमित सेन
जाने माने चित्रकार और इंस्टालेशन आर्टिस्ट हैं सुमित
जयपुर।
सुमित ने इस इन्स्टालेशन के लिए छह कुर्सियां बनाई है और हर कुर्सी पर इनसान के जीवन में अपने वाली एक कठिनाई को दिखाया है। पहली कुर्सी में एक चम्मच और उसके उपर एक सोफा रखा है जिसका अर्थ है कि आज के भौतिक युग में इनसान को चापलूसी करके ही अधिकार की प्राप्ति होती है। दूसरी कुर्सी में एक बड़ा कांटा और अगली में छुरी को सजाया है जिसका अर्थ है जब व्यक्ति अधिकार प्राप्त पर कुर्सी पर बैठ जाता है तो लोग उसकी राह में कांटे बिछाते हैं वहीं बैकबाइटिंग करके उसे काटने की भी कोशिष की जाती है। एक कुर्सी में उन्होंने कीलें लगाकर यह बताने की कोशिश की है कि अधिकार प्राप्त कुर्सी कांटो भरे ताज की तरह होती है, एक कुर्सी में बाज और हवाई जहाज को लगाकर उन्होंने व्यक्ति की महत्वांकांक्षा को दर्शाया है। इन सबसे जूझने के बाद व्यक्ति की और उंचाई प्राप्त कर परमसुख प्राप्त करने की लालसा को उन्होंने एक 12 फुट उंची सीढ़ी के माध्यम से दर्शाया है। इस सीढ़ी के हर कदम पर डॉग और टाइगर के रूप में इनसानी प्रवृत्तियों से उसका सामना होता है और अन्त में जब इनसान आखिरी सीढ़ी पर पहुंचता है तब उसे मिलता है खुशियों और सुकून से भरा सिंहासन।