बनखेड़ी :-सात दिवसीय कोया पुनेम गोंडी धर्म दर्शन

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 окт 2024
  • सात दिवसीय कोया पुनेम गोंडी धर्म दर्शन
    बनखेडी विगत दिनों से ग्राम कुडारी में आदिवासी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित गौडी कथा में भुमका का गुरु अमरसिंह मरकाम जी द्वारा गोंडी कथा में गोंड समाज के देवी देवताओं को याद करते हुए कहा कि समाज को नई पहचान देना है तो अपने धर्म दर्शन की महिमा को देखना होगा जो हम सभी अपने देवताओं को भूलचुके है लेकिन अभी भी समय है समाज को मुख्य धारा से जोडना है जो अभी समाज भटक चुकी है इस दौरान समिति अध्यक्ष चंदन परतें दुर्गेश परतें सचिव सुखराम मर्सकोले लखन धुर्वे उपाध्यक्ष गोलू धुर्वे राजेन्द्र परतें सहसचिव शेर सिंह परतें जीवन सिरसाम समिति संरक्षक कैलाश कुमार परतें समाजसेवी बंसत काकोडिया हेमराज उईके जयसिंह उइके और युथ समिति सदस्य एवं विशेष सहयोगी समाज के लोगों ने कथा स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम में कथा को सुन कर अपने जीवन में समाज को नई पहचान दिलाने में सहायक बनें इसी दौरान कोयापुनेमाचार्य एवं भुमका गुरु देव दास उइके जी आदिवासी सेवा समिति से जुड़े हुए नागरिकों को कथा में शामिल होने का आशीर्वाद दिया

Комментарии •