पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर मिहिजाम में निकला कलश यात्रा।
HTML-код
- Опубликовано: 26 дек 2024
- #newsupdate #news #facts #trendingvideo #latestnews #jamtaragroundreporting #22scope #joharjharkhand #biharnews #jharkhandnews #hindufestival #hindinews #hindufestival #aayodhyadham #aayodhya
मिहिजाम के छाताडंगाल मुहल्ले में पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार से हो गया। इसे लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाला गया। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकला। जो कि हटिया रोड होते हुए पी बी रोड के रास्ते मेन रोड होकर स्टेशन चौक पहुंचा। वहां से शिव मंदिर में पहुंचा। जहां पंडित के द्वारा ध्वनि मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरकर स्टेशन रोड के रास्ते पुनः मेन रोड़ के रास्ते हाई स्कूल होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा। कलश यात्रा शामिल हुए महिलाओं के द्वारा इस दौरान जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इस संबंध में अभिनंदन सह पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार से पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है। यह संपूर्ण कार्यक्रम अयोध्या से आए यज्ञाचार्य व कथा प्रवक्ता पंडित तुलसी राम शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होना है। जहां मुख्य जजमान के रूप में लखन रजक शामिल हुए। वही तुलसी राम शास्त्री के साथ शिवराम शास्त्री, अंकित शास्त्री, पंकज शास्त्री, दुर्गेश शास्त्री, गायक संदीप मिश्रा, शिव दिवाकर द्विवेदी बिनोद विश्वकर्मा के अलावे मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, पूर्व नगर परिषद मिहिजाम बालमुकुद रविदास, वार्ड पार्षद के अलावे काफी कमिटी के लोग मौजूद रहे।