द्वारका के सभी तीर्थ स्थल एक साथ || द्वारका कैसे घूमें || Dwaraka Tour Guide in Hindi

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 30 авг 2023
  • welcome to my RUclips channel Unnao Wala Bauaa 🙏
    द्वारका के सभी तीर्थ स्थल एक साथ || द्वारका कैसे घूमें || Dwaraka Tour Guide in Hindi
    1- नागेश्वर शब्द का अर्थ है, नागों के भगवान। नाग जो कि हमेशा भगवान शिव की गर्दन के चारों ओर कुंडली मारे पाए जाते है। इसलिए यह मंदिर विष और विष से संबंधित रोगों से मुक्ति के लिए प्रसिद्ध है
    2- किंवदंती है कि यह झील भगवान कृष्ण की बचपन की यादों का केंद्र हुआ करती थी, जहां उन्होंने अपनी महिला प्रशंसकों, जिन्हें गोपियां भी कहा जाता था, के लिए "रास" नृत्य किया था। ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण से दूर रहने की बेचैनी के कारण उन्होंने ऐसा किया था। वृन्दावन से गोपियाँ आखिरी बार उनके साथ नृत्य करने पहुंचीं।
    3-बेट द्वारका को भेंट द्वारका भी कहा जाता है। माना जाता है कि यही वो जगह है जहां श्रीकृष्ण से मिलने सुदामा आए थे और उनकी दरिद्रता खत्म हुई। हालांकि, अब हालात ये हैं कि इलाके में मंदिर कम और मस्जिद-मजारें ज्यादा नजर आती हैं। इस आइलैंड की आबादी 12,000 है जिनमें से 80%, यानी करीब 9,500 मुसलमान हैं
    4-भगवान कृष्ण को अक्सर 'द्वारकाधीश' या 'द्वारका के राजा' के नाम से पुकारा जाता था और उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का नाम पड़ा है। आजकल इस मंदिर का बंदोबस्त वल्लभाचार्य सम्प्रदाय देखती है। मुख्य आश्रम में भगवान् कृष्ण और उनकी प्रिय राधा की मूर्तियाँ हैं। इस मंदिर में दूसरे देवी देवताओं की मूर्तियाँ भी हैं
    please video ko like and share jarur kar dena Dosto 🙏
    #dwaraka #nageshwar #Gujrat #Bhentdwarika
    Thanks for Watching my video 📹 😀

Комментарии • 5