मन को शांत और स्थिर करने के लिए भगवान कृष्ण ने बताए हैं दो उपाय Krishna Motivational speech

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 31 янв 2025
  • मन को शांत और स्थिर करने के लिए भगवान कृष्ण ने बताए हैं दो उपाय Krishna Motivational speech
    @haktistudio4496
    #motivation #krishnabani #motivationalvideo
    #god #status #video
    Geeta bani Krishna Motivational speech
    radhe Krishna #krishnalove
    #reels
    ‪@haktistudio4496‬ ‪@haktistudio4496‬
    Krishna Motivational speech
    Krishna Motivational quotes
    positive thinking motivational videos
    kitna vi bura samay Ho ghabrana mat
    man ko sant our khush keise rakhe
    man ko sant our akagra kaise rakhe
    man ko sant our sthir kaise kare
    man ko sant our control kaise kare
    man ko sant our sthir kaise rakhe
    man ko sant our sthir karne wala upay
    man ko sant our kabu mein kaise kare
    man our dimag sant karne ke upay
    Krishna Motivational speech
    Krishna Motivational quotes
    Krishna Bani
    2024 motivational
    Geeta upadesh
    ‪@haktistudio4496‬
    ‪@haktistudio4496‬
    ‪@akelainsaanofficial‬
    ‪@truelifespiritualgyan‬ ‪@akelachalna‬
    Details
    -------------
    किसी भी चीज को समझने के ‪@haktistudio4496‬
    लिए सबसे पहले मन को शांत
    रखना चाहिए और फिर काम पर
    ध्यान देना चाहिए क्योंकि हम मन
    से ही प्रश्न खोज लेते हैं और मन में
    ही जवाब देकर बैठ जाते हैं।
    भगवान कृष्ण ने मन को शांत रखने
    के लिए के लिए दो चीजें बताइए हैं।
    भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं,
    मन का बैचेन होना उसका स्वभाव है।
    हमारे मन को लगता है कि अगर वह
    अलग-अलग बातों के बारे में सोचता
    रहेगा तो हमें आने वाली हर मुश्किल
    और मुसीबत से बचा लेगा। पर ऐसा
    होता नहीं है। हम अपने जीवन का काफी
    अधिक समय सोच-विचार करके परेशान
    होने में निकाल देते हैं। भगवान श्रीकृष्ण कहते
    हैं कि मन का यह स्वभाव बदलना मुश्किल जरूर है, असंभव नहीं।
    अच्छा अब आप एक बात बताइए, क्या आप
    कौए को कह सकते हैं कि वो कांव-कांव की आवाज ना करे। या फिर क्या आप किसी मेंढक को कह सकते हैं कि वह पानी देखते ही ऊंची छलांग ना मारे? हमारे मन का भी कुछ ऐसा ही है। जीवन में कुछ भी होता है, अच्छा या बुरा, हमारा मन उस पर कांव-कांव-कांव करने लगता है। ‘कांव-कांव’ से मेरा मतलब है चिंता करना, व्याकुल होना। कोई बुरी बात होती भी नहीं है और मन परेशानी की ऊंची-ऊंची लपटें लेने लगता है। कभी-कभी तो मुझे ऐसा लगता है कि हममें से कई लोग सिर्फ परेशान होने के लिए जीते हैं। सारी परेशानी, पीड़ा, दुविधा अक्सर हमारी मन की बनाई हुई कहानियां होती हैं
    भगवान श्रीकृष्ण हमें हमारे मन को शांत और स्थिर करने के लिए दो उपाय देते हैं- पहला, ध्यान लगाना या मेडिटेट करना। दूसरा, वैराग्य भाव सीखना। अब ध्यान या मेडिटेशन शब्द सुनते ही आप में से कई लोग कहेंगे कि आप आंख बंद कर सांसें अंदर-बाहर नहीं ले सकते। यहां हम सब गलती कर बैठते हैं। मेडिटेशन या ध्यान का मतलब सिर्फ आंख बंद कर बैठना नहीं होता। मेडिटेशन का मतलब होता है अपना पूरा ध्यान किसी चीज पर लगाना और उसे हटने नहीं देना। अगर आप रोटी बना रहे हैं तो सिर्फ उस बात पर ध्यान दीजिए। अगर आप पिक्चर देख रहे हैं तो अपना पूरा ध्यान पिक्चर पर लगाएं। यह मत सोचिए कि पिक्चर देखकर आप अपना कितना वक्त बर्बाद कर रहे हैं। जब आप जीवन के हर छोटे-बड़े काम को पूरे ध्यान से करते हैं तो आपका जीवन ही एक मेडिटेशन बन जाता है। ऐसे जीवन में शांति, स्थिरता, साहस और सफलता का होना अनिवार्य है।
    puni talu
    वैराग्य भाव दूसरा उपाय। वैराग्य का अर्थ यह नहीं कि आप सब कुछ छोड़ कर जंगल में जाकर बैठ जाएं। वैराग्य का सच्चा अर्थ है कि आप जो काम कर रहे हैं उसका क्या नतीजा या रिजल्ट निकलेगा उसकी चिंता ना करें। जैसे अगर आपने कोई इंटरव्यू दिया। आप यह कर सकते हैं कि पूरे मन से तैयारी करें और अपना बेस्ट दे कर आ जाएं। वह नौकरी मिलना या ना मिलना आपके हाथ में नहीं है। इस नतीजे के पीछे अलग-अलग चीजें हैं जो आपके बिल्कुल कंट्रोल में नहीं। तो जिस चीज के बारे में आप कुछ कर नहीं सकते, उसके बारे में चिंता भी ना करें। यही वैराग्य का सच्चा मतलब होता है। और यही है भगवान श्री कृष्ण का दूसरा उपाय मन को चिंता की लपटों से बचाने का।
    याद रखिए, आप पूरे के पूरे इंसान हैं। समझदारी संयम और कुशलता से भरे इंसान। आपका मन जब भी कौए की तरह अलग-अलग बातों पर आपको परेशान करने लगे, तब अपने मन को भी प्यार से समझाइए और शांत कर लीजिए। बस अपने ऊपर विश्वास रखिए कि आप कभी अपना बुरा नहीं होने देंगे।
    #geetagyan
    #motivationalvideo
    #motivationalspeech
    #motivational
    #krishnabani
    #krishnalove
    #motivationalquotes
    #motivationls
    #मन को शांत और स्थिर करने के लिए भगवान कृष्ण ने बताए हैं दो उपाय
    #trulifspritualgyan
    #akelachalna2k
    #akelainsaanofficial
    Our quire
    visit my RUclips channel link 🔗🖇️
    ‪@haktistudio4496‬

Комментарии • 2

  • @rajupatra514
    @rajupatra514 11 месяцев назад

    Motivational video

  • @rajupatra514
    @rajupatra514 11 месяцев назад

    Joy Sri Krishna❤❤❤