Army officer ने बताया UPSC Crack करने का Plan | Major Abhinandan Singh | Josh Talks UPSC

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 сен 2024
  • अगर आप में है जज़्बा UPSC करने का तो जोश टॉक्स देगा UPSC scholarship, लिंक पर क्लिक कर form भरें 👉upsc.joshtalks...
    Civil Services की तैयारी करने वाले लाखों aspirants के लिए "जोश UPSC Podcast" अपने मंच पर आमंत्रित करते है ऐसे UPSC Toppers को जिनकी UPSC Journey लाखो UPSC aspirants के लिए प्रेरणा का स्रोत्र बन गयी है। ऐसी ही एक कहानी अभिनंदन सिंह जी की जिनकी UPSC Journey हर UPSC aspirants के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
    जम्मू के अख़नूर से आने वाले मेजर अभिनंदन सिंह जी ने अपने दुसरे प्रयास UPSC 2022 की परीक्षा में सफलता हासिल करके अख़नूर का नाम पूरे देश में रोशन किया। अभिनंदन सिंह का 19वीं एसएसबी के लिए सेलेक्शन कॉलेज से ही हुआ था। एक साल की लंबी और कठिन ट्रेनिंग के बाद उन्होंने साल 2014 में भारतीय सेना का सिग्नल कोर ज्वाइन किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है। आर्मी की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग असम के तेजपुर में इंडो-चाइना बॉर्डर पर हुई। यहां से कुछ समय बाद उन्हें अमृसर यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया। एक यूनिट से दूसरी यूनिट में ट्रांसफर के दौरान यंग आर्मी ऑफिसर्स को एक अनिवार्य कोर्स से गुजरना पड़ता है। इसी कोर्स के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। ट्रेनिंग इवेंट के दौरान बास्केटबॉल खेलते समय उनके टखने में चोट लग गई। कोर्स पूरा होने ही वाला था इसलिए वह प्रॉपर मेडिकल चेकअप और रहैबिलेशन के लिए जा नहीं सके। यह चोट मेजर अभिनंदन सिंह के लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। उन्हें दो साल तक आराम करने की सलाह दी गई।
    इसके बाद अभिनंदन ने सोच लिया कि अब करियर बदलने का समय आ गया है। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट 2021 में दिया। मेजर अभिनंदन सिंह पहले प्रयास में यूपीएससी प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने उम्मीद नहीं खोई। उन्होंने असफलता को स्वीकारते हुए दोबारा तैयारी शुरू की. उन्होंने अपने लिखे नोट्स को दोबारा पढ़ा. करंट अफेयर्स पर फोकस किया. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर फिलॉस्फी रखा।
    अभिनंदन बताते है कि UPSC की तैयारी के दौरान आर्मी की ट्रेनिंग उनके बहुत काम आयी। अभिनंदन जी ने अपने जोश और जीतने के जज़्बे के साथ UPSC 2022 की परीक्षा में AIR 749 रैंक हासिल की।
    अभिनंदन के जोश और जीत हासिल करने के जज़्बे को "जोश Talks" सलाम करता है

Комментарии • 385