पूजा करते समय मिले ये संकेत तो माने साक्षात भगवान खुद आपके आपके सामने है,जल्द ही आपकी क़िस्मत चमकेंगी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 12 сен 2024
  • पूजा करते समय मिले ये संकेत तो माने साक्षात भगवान खुद आपके आपके सामने है,जल्द ही आपकी क़िस्मत चमकेंगी,बदलेगा भाग्य,खुलेगी क़िस्मत ।
    #पूजा_भगवान #क़िस्मत #Good_Luck
    इंसान आपा धापी के युग मे म कितना भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन वह भगवान की पूजा आराधना के लिए एक ना एक बार समय अवश्य निकालता है और उस समय के दौरान वह भगवान की पूजा-अर्चना जरूर करता है, लगभग सभी घरों में भगवान का एक स्थान बनाया जाता है, जिसके अंदर घर परिवार के सदस्य भगवान की पूजा अर्चना करते हैं और अपने घर परिवार की खुशियों की प्रार्थना करते हैं, लेकिन क्या आप लोगों को इस बात की जानकारी है कि जब आप पूजा करते हैं तो उस दौरान भगवान अपनी दिव्य शक्तियों के द्वारा आपको कुछ संदेश देते हैं, अपने इन संकेतों के द्वारा भगवान आपको यह संकेत देते हैं कि उनका आशीर्वाद आपके ऊपर बना हुआ है या नहीं?
    जब हम पूजा करते हैं तब हमारे आसपास विशेष प्रकार की ऊर्जाएं मौजूद होती है जो हमको चारों तरफ से घेर कर रखती है, इन्हीं उर्जाओ के माध्यम से हम परमात्मा से जुड़ जाते हैं परंतु यह तभी संभव हो सकता है जब आप अपने सच्चे मन से भगवान की पूजा अर्चना करते हैं, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आपको यह संकेत पूजा करते समय मिलते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि भगवान की कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनी हुई है।
    जब व्यक्ति अपने घर के मंदिर में पूजा पाठ करता है तो उस समय के दौरान दीपक अवश्य जलाता है, अगर आपके द्वारा जलाए गए दीपक की ज्योत जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए या ऊपर की तरफ उठने लगे तो समझ लेना चाहिए कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न है।पूजा करते समय अगरबत्ती जलाते हैं और अगरबत्ती से निकला हुआ धुआँ भगवान की तरफ यानी उनकी सूरत की तरफ जाता है और ओम की आकृति बनाता है तो इससे आपकी पूजा का फल मिलता हैभगवान की पूजा अर्चना करते समय अगरबत्ती जलाने से पहले ही घर में खुशबू फैल जाती है, अगर आपको यह संकेत मिलता है तो समझ लेना चाहिए कि भगवान की कृपा आपके ऊपर बनी हुई , पूजा पाठ कर रहे हो हो और उस दौरान आपके घर में कोई ऐसा व्यक्ति आ जाए जो अपने साथ कोई उपहार या धन लेकर आता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके ऊपर भगवान का विशेष आशीर्वाद बना हुआ है।
    भगवान दुनिया के हर कोने में मौजूद है और वह आपको किसी भी रूप में नजर आ सकते हैं, भगवान का साया कुछ लोगों में ही दिखाई देता है, अगर पूजा पाठ करते समय आपके घर में कोई मेहमान, ब्राह्मण या कोई भिखारी आता है तो यह भगवान का ही रूप माना जाता है, इसको आप भगवान का संकेत मानें और उनको कभी भी खाली हाथ घर से ना जाने दें।
    अगर पूजा पाठ करते समय भगवान की मूर्ति पर अर्पित किया गया फूल आपकी तरफ गिर जाता है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि भगवान आपकी मनोकामनाएं बहुत ही शीघ्र पूरी करने वाले हैं और इनका आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा बना रहेगा।पूजापाठ का अत्यधिक महत्व होता है. कहा जाता है, की सच्चे मन से की गई ईश्वर की आराधना भगवान जरूर सुनता है, और अपने भक्तो के सभी कष्टो का निवारण करता है.
    पूजा करते समय हमारे साथ कई तरह की चिजे होती है, जिन्हे हम नजरंदाज कर देते है, लेकिन पूजा के दोरान मिलने वाले संकेत स्वयं ईश्वर देते है. पूजा के दोरान यदि कुछ संकेत मिलते है, तो हमे ज्ञात होना चाहिए, कि हमारे ऊपर ईश्वर की विशेष कृपा हो रही है.
    पूजा का दीपक जलाते समय यदि दीपक जरूरत से ज्यादा ऊपर उठ जाए, तो भगवान की कृपा हम पर बनी हुई है.पूजा के दोरान जलाओ जानी वाली धूप का धुआं यदि भगवान की मूर्ति की और जाता है, या किसी तरह की आकृति बनती है, तो इसका आशय हैं, की भगवान आप पर कृपा हैं.पूजा के दोरान यदि कोई अतिथि हमारे घर आता है, तो भगवान आपसे बहुत प्रसन्न हैं.मंदिर में यदि आपने कोई फूल चढ़ाया हुआ है, और पूजा के दोरान वह आपके पास आ जाता है, तो आप पर ईश्वर की कृपा हो रही है.
    पूजा के दोरान यदि आपको घंटियों की आवाज सुनाई देती है, या फिर घर पर कोई ब्राह्मण या भिखारी आ जाता है, तो ईश्वर आपसे बहुत ज्यादा प्रसन्न है।

Комментарии • 944