Daji bohot dinose tamnna thi aapko hindi me sunu dr. Goyal siliguri ne mujhe aapka aek video diya usko dekhne ke bad mujhe aapke kai videos hindi me mil gae 🙏 mujhe laga jaise meri manki bat aap tak pahunch gai 🙏
प्रणाम सरिता जी! आपके अनुरोध का देर से उत्तर देने के लिए क्षमा कीजिएगा| 'हार्टफुलनेस' हृदय पर आधारित ध्यान पद्धति है| इसमें हम ध्यान के ज़रिये अपने अन्तर से जुड़ते हैं और इसका परिणाम हम अपनी जीवन शैली में बेहतरी से ख़ुद महसूस करते हैं और अपने अन्दर और बाहर बनते परिवर्तनों से आगे बढ़ते जाते हैं| बहरहाल हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति में यह सभी बातें हमारे लिए महज़ एक जानकारी है जब तक कि हम इसे अपने निजी और नियमित अभ्यास से अनुभव नहीं कर लेते| इसीलिए जब हम हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास करना शुरू करते हैं तो हमें यह सलाह दी जाती है कि इन अभ्यासों को जिस तरह से बताया गया है हम ठीक उसी तरह उसका अनुसरण करते रहें और फिर हम क्रमशः अपने अनुभव से ख़ुद इसके लाभों को जानने लगते हैं| अतः कृपया आप heartspots.heartfulness.org पर जाकर अपने स्थानीय हार्टफुलनेस ट्रेनर के साथ वैयक्तिक तौर पर सम्पर्क करके उनसे पहली तीन introductory सिटिंग लें और अपना अभ्यास शुरू करें| हार्टफुलनेस की सभी सेवाएँ निःशुल्क हैं| फ़िलहाल इस पद्धति के अभ्यासों की समझ के लिए आप नीचे दिये गये links को देख सकती हैं जिस में दाजी ख़ुद इसमें बहुत ही स्पष्ट और सरल रूप से हमें हार्टफुलनेस ध्यान, सफ़ाई और प्रार्थना-ध्यान के बारे बताते एवं इनका अनुभव कराते हैं| इन अभ्यासों से जुड़ी और अधिक जानकारी या मदद के लिए आप अपने स्थानीय ट्रेनर से मश्वरा कर सकती हैं अन्यथा आप हमें hfnhindi@heartfulness.org पर लिख सकती हैं| शुभकामनाएँ| Day 1: रिलैक्स करना तथा अपनी चेतना का विस्तार - ruclips.net/video/E_HVIByK6og/видео.html Day 2: शुद्धिकरण एवं सहजता - ruclips.net/video/bmr15iDgTGI/видео.html Day 3: अपने अन्तर से जुड़ें - ruclips.net/video/ofeyEPzgLr4/видео.html
प्रणाम अशोक जी! इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि हमारे अन्दर पवित्रता की कमी है क्योंकि यही मनुष्य के अस्तित्व का कारण है| अतः पहली बात तो यह है कि आप इस विचार पर अपना ध्यान केन्द्रित न करें कि आपके अन्दर पवित्रता की कमी है क्योंकि यदि ऐसी बात न होती तो हम सभी अपनी आध्यात्मिक उन्नति के लिए हार्टफ़ुलनेस जैसी पद्धति को नहीं अपनाते| अतएव इस बात को सहर्ष स्वीकार कर लें कि जब तक यह जीवन है तब तक नयी-नयी परिस्थितियाँ जन्म लेती रहेंगी और साथ ही साथ हमारी पुरानी दुर्बलताओं के साथ हर रोज़ हमारे अन्दर नयी दुर्बलताएँ तथा क्षमताएँ भी बनती रहेंगी| Hence, each one of us are never at our best efforts until we are there - our final, purest state. अतएव सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम अपनी मौजूदा क्षमताओं की मदद से अपने ऊपर काम करते रहें, अपनी सुधार करते रहें और आपको ख़ुद एहसास होने लगेगा कि आपके अन्दर, आपकी सोच में, आपके बर्ताव में परिवर्तन आ रहा है| यही कारण है कि पूज्य दाजी हार्टफ़ुलनेस सफ़ाई पर बहुत ज़ोर देते हैं| जब आपके पास हार्टफ़ुलनेस जैसी एक सशक्त पद्धति का साथ है तो आप इसका पूरा लाभ उठाइए और अपने दैनिक जीवन के हर पल में, हर कार्य में आध्यात्म का पूर्ण उपयोग करें| हमारे अन्दर एवं जीवन में कठिनाई, परेशानी या कमी नहीं आएगी तो स्वाभाविक है कि हम उसकी सुधार के लिए संघर्ष भी नहीं करेंगे| और संघर्ष नहीं करेंगे तो हमारा नैतिक चरित्र का निर्माण भी नहीं होगा| अतः भौतिक और आध्यात्मिक पक्ष का अस्तित्व पारस्परिक रूप से होता है| यह एक-दूसरे पर आश्रित हैं| जब हम ऐसा जीवन जीते हैं तब जीवन की किसी भी तरह की कमी का हम आदर कर पाते हैं और बड़ी सहजता से हम अपनी कमियों को भी स्वीकार कर पाते हैं| तब आपको यह बात बहुत स्वाभाविक लगेगी कि Purity is lacking :) हौंसला रखिए| हमारी प्रार्थना आपके साथ है| शुभकामनाएँ!
Malik pranam daaji and all brothers and sisters
Pranam pujya Dajji.🙏❤️❤️
पुज्य मालिक दाजी को सादर प्रणाम 🙏🌹❤🙏
પ્રણામ ગુરૂદેવ તમારી ક્રૃપા અમારા પર હંમેશા રહો 🙏🏻
Putnam daji
पूज्य दा जी आपके श्री चरणों में सादर प्रणाम.
❤ Priyathama Daaji ki Pranam prematho.
Malik ko pranam 🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
कोटि कोटि नमन दाजी🙏🙏🙏
Pujya daaji... Aapke bina hum sb adhure hai.. ❤❤
Lll
पूज्य प्रितम को शत शत नमन
प्रणाम दाजी.please healp mi.
Pranaam Naman pujya Daaji
Pranam Daaji
પ્રણામ ગુરૂદેવ 🙏🏻
Daaji❤❤❤
Pranamdaaji
प्रणाम भगवन्।
Daaji pranam
Dear Daaji sadar Pranam 🙏🌷⚘️
Pranam daaji
LOVE DAAJI MASTER
🙏🌹🙏प्रणाम गुरुदेव दाजी.. आपकी कृपादृष्टी हमपर बनी रहे l 🙏🙏🙏😌😌😌
PRANAM DAAJI🙏🙏
Pranam pujya Daaji .
Daa ji ko shadar pranam❤🙏
Pranams daji 🙏
Pranam s Daaji ❤️🙏🎉 Happy
Pranam daaji guru dev ji
❤❤❤
Malik ko pranam
प्रणाम🙏🥀🌺मालिक🌺🌹👏🙏आजीवन प्रणाम
Daji bohot dinose tamnna thi aapko hindi me sunu dr. Goyal siliguri ne mujhe aapka aek video diya usko dekhne ke bad mujhe aapke kai videos hindi me mil gae 🙏 mujhe laga jaise meri manki bat aap tak pahunch gai 🙏
The most effective prayer method ,🙏🙏
Pranam Beloved Master ❤️❤️🌺🌺🙏🙏😊😊
Bow to the Masters And Cleaning Mechanism of Grand Masters and All Brothers and Sisters of Sahaj Marg Heartfulnes Love Global Guide
Pranam Daaji 🙏 🙏
Pranam Daaji !! Thank you so much for being my Master.
Pranam daaji 🙏💐
Pranam daaji 🙏🙏
🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏🙏
प्रणाम मास्टर
Namaste 🙏 Daaji
💕🙏💕
❤❤❤🙏🙏🙏🙏🙏
🇮🇳🌹🙏
बिना सक्षम सद्गुरु के प्रत्येक मनुष्य अधूरा ही रह जाता है।
Jaysharkishr
❤🌹🙏
Prayer with gratitude, empathy
मास्टर जी को प्रणाम
मुझे मनह शांति दें
🙏🙏🙏🙏🙏
Good❤
RAM RAM JI
❤
💐🌹🌹🌹🌹❤️🙏🙏🙏🙏
⚘🙏
I want to join you 🙏
प्रणाम सरिता जी! आपके अनुरोध का देर से उत्तर देने के लिए क्षमा कीजिएगा| 'हार्टफुलनेस' हृदय पर आधारित ध्यान पद्धति है| इसमें हम ध्यान के ज़रिये अपने अन्तर से जुड़ते हैं और इसका परिणाम हम अपनी जीवन शैली में बेहतरी से ख़ुद महसूस करते हैं और अपने अन्दर और बाहर बनते परिवर्तनों से आगे बढ़ते जाते हैं| बहरहाल हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति में यह सभी बातें हमारे लिए महज़ एक जानकारी है जब तक कि हम इसे अपने निजी और नियमित अभ्यास से अनुभव नहीं कर लेते| इसीलिए जब हम हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास करना शुरू करते हैं तो हमें यह सलाह दी जाती है कि इन अभ्यासों को जिस तरह से बताया गया है हम ठीक उसी तरह उसका अनुसरण करते रहें और फिर हम क्रमशः अपने अनुभव से ख़ुद इसके लाभों को जानने लगते हैं| अतः कृपया आप heartspots.heartfulness.org पर जाकर अपने स्थानीय हार्टफुलनेस ट्रेनर के साथ वैयक्तिक तौर पर सम्पर्क करके उनसे पहली तीन introductory सिटिंग लें और अपना अभ्यास शुरू करें| हार्टफुलनेस की सभी सेवाएँ निःशुल्क हैं|
फ़िलहाल इस पद्धति के अभ्यासों की समझ के लिए आप नीचे दिये गये links को देख सकती हैं जिस में दाजी ख़ुद इसमें बहुत ही स्पष्ट और सरल रूप से हमें हार्टफुलनेस ध्यान, सफ़ाई और प्रार्थना-ध्यान के बारे बताते एवं इनका अनुभव कराते हैं| इन अभ्यासों से जुड़ी और अधिक जानकारी या मदद के लिए आप अपने स्थानीय ट्रेनर से मश्वरा कर सकती हैं अन्यथा आप हमें hfnhindi@heartfulness.org पर लिख सकती हैं| शुभकामनाएँ|
Day 1: रिलैक्स करना तथा अपनी चेतना का विस्तार - ruclips.net/video/E_HVIByK6og/видео.html
Day 2: शुद्धिकरण एवं सहजता - ruclips.net/video/bmr15iDgTGI/видео.html
Day 3: अपने अन्तर से जुड़ें - ruclips.net/video/ofeyEPzgLr4/видео.html
Pranam Daaji ji
Master Despite Best Efforts My Purity is lacking Please Help I m Human Being Thanks for Your Love and Mercy
प्रणाम अशोक जी! इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि हमारे अन्दर पवित्रता की कमी है क्योंकि यही मनुष्य के अस्तित्व का कारण है| अतः पहली बात तो यह है कि आप इस विचार पर अपना ध्यान केन्द्रित न करें कि आपके अन्दर पवित्रता की कमी है क्योंकि यदि ऐसी बात न होती तो हम सभी अपनी आध्यात्मिक उन्नति के लिए हार्टफ़ुलनेस जैसी पद्धति को नहीं अपनाते| अतएव इस बात को सहर्ष स्वीकार कर लें कि जब तक यह जीवन है तब तक नयी-नयी परिस्थितियाँ जन्म लेती रहेंगी और साथ ही साथ हमारी पुरानी दुर्बलताओं के साथ हर रोज़ हमारे अन्दर नयी दुर्बलताएँ तथा क्षमताएँ भी बनती रहेंगी| Hence, each one of us are never at our best efforts until we are there - our final, purest state. अतएव सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम अपनी मौजूदा क्षमताओं की मदद से अपने ऊपर काम करते रहें, अपनी सुधार करते रहें और आपको ख़ुद एहसास होने लगेगा कि आपके अन्दर, आपकी सोच में, आपके बर्ताव में परिवर्तन आ रहा है| यही कारण है कि पूज्य दाजी हार्टफ़ुलनेस सफ़ाई पर बहुत ज़ोर देते हैं| जब आपके पास हार्टफ़ुलनेस जैसी एक सशक्त पद्धति का साथ है तो आप इसका पूरा लाभ उठाइए और अपने दैनिक जीवन के हर पल में, हर कार्य में आध्यात्म का पूर्ण उपयोग करें| हमारे अन्दर एवं जीवन में कठिनाई, परेशानी या कमी नहीं आएगी तो स्वाभाविक है कि हम उसकी सुधार के लिए संघर्ष भी नहीं करेंगे| और संघर्ष नहीं करेंगे तो हमारा नैतिक चरित्र का निर्माण भी नहीं होगा| अतः भौतिक और आध्यात्मिक पक्ष का अस्तित्व पारस्परिक रूप से होता है| यह एक-दूसरे पर आश्रित हैं| जब हम ऐसा जीवन जीते हैं तब जीवन की किसी भी तरह की कमी का हम आदर कर पाते हैं और बड़ी सहजता से हम अपनी कमियों को भी स्वीकार कर पाते हैं| तब आपको यह बात बहुत स्वाभाविक लगेगी कि Purity is lacking :) हौंसला रखिए| हमारी प्रार्थना आपके साथ है| शुभकामनाएँ!
You are to meeas child to her mother
Pranam Daaji 🙏🙏❤️
Pranam pujya Daaji .
Pranam Daaji🙏🙏🙏
Pranam daaji
🙏🙏
Pranam daaji