हिमालय की खुबसूरत प्राकृतिक वादियों के बीच बिक्री के लिये सवा नाली जमीन मात्र 28 लाख में,मुक्तेश्वर

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • नैनीताल जिला ( उत्तराखंड) के अंतर्गत,नैनीताल से मुक्तेशवर की दूरी 48 किमी है । यह स्थान समुद्र तल से 1974 मीटर है हिमालय की गोद में बसा मुक्तेश्वर ठंढ के मामले मे नैनीताल से भी आगे है । सर्दियों के मौसम में यहां बर्फबारी भी जमकर होती है एवं लम्बे समय तक बनी रहती है । भौगोलिक बनावट के अनुसार यह स्थान काफी रोमांचक एवं मनमोहक है । चारो तरफ उँची-उँची पहाडियाँ,गहरी घाटियाँ,देवदार एवं बाँझ के घने जंगल से सजी यह स्थल गर्मियों में भी शीतल रहती है ।
    यहीं पर विश्व प्रशीद्ध भगवान शंकर की मुक्तेश्वर महादेव के नाम से मंदिर है । महादेव के मंदिर से थोड़ी ही दुर पर एक अनुपम प्राकृतिक रचना चौली की जाली है । यहाँ वर्ष भर पर्यटको की आवागमन बनी रहती है ।
    ऐसे ही स्वर्ग जैसे सुन्दर स्थान में हमारी उत्तराखंड की मशहूर रियल इस्टेट कम्पनी आपके लिये सुन्दर लोकेशन में आवासीय भू-खंड लेकर आयी है । हमलोग सवा नाली ( 2700 sq ft ) की भू-खंड ग्राहकों को मात्र 28 लाख में उपलब्ध करा रहे हैं । अगर किसी ग्राहक को एक ही जगह सवा-नाली से ज्यादा जमीन चाहिये तो वो सेवा भी उपलब्ध है । हमारे प्रोजेक्ट में बड़े भू-खंड भी उपलब्ध हैं ।
    मुख्य सड़क से प्रोजेक्ट तक जाने के लिये मात्र 100 की लिंक सड़क निकली है । प्लौट के बिक्री के लिये प्रस्तावित acquired भू-खंड के बड़े भाग की हमलोगों ने बेस एवं जरुरत के हिसाब से रिटेनिंग वाल भी तैयार करवा रहे हैं । प्रत्येक प्लौट पर वाटर सप्लाई के साधन,बिजली एवं सुन्दर सड़क की व्यवस्था रहेगी । आप अपने प्लौट पर अपने मन-पशंद कौटेज,होम-स्टे,डुप्लेक्स स्वयं बनवाये या सेवा का मौका कम्पनी को दें । ग्राहक अपने फैसले के लिये स्वतंत्र हैं ।
    वीडियो बनाने का मकसद लोकेशन एवं भू-खंड की एक संक्षिप्त जानकारी देना होता है । जिसके आधार पर आप अपनी एक विचार बना सकते हैं । अगर मुक्तेश्वर जैसे स्थान में आप अपना बसेरा बनाना चाहते हैं तो Reasonable price एवं उपयुक्त Location में जमीन मुहैया कराने की जिम्मेदारी हमारी है । जिसके लिये हमने बड़े भू-भाग पर प्लौटिंग करा रखा है ।
    बस आप एक फोन करे,Side Visit की जिम्मेदारी हमारी है ।
    सम्पर्क एजेन्सी-- ( Associated marketing partner)
    देवभूमि प्रॉपर्टी
    नैनीताल,उत्तराखंड
    अमरेन्द्र कुमार
    M. 9 3 0 4 4 2 4 5 3 9

Комментарии • 5