Kawad Yatra HARIDWAR (part 2 )🕉️(शिव की नगरी )🇮🇳Beautiful vlog

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 сен 2024
  • कावड़ यात्रा हरिद्वार पार्ट 2
    हरिद्वार, उत्तराखंड राज्य का एक पवित्र शहर है. हिन्दी में इसका अर्थ है 'हरि का द्वार' यानी ईश्वर का दरवाज़ा. भगवान शिव (हर) के अनुयायी और भगवान विष्णु (हरि) के अनुयायी इस स्थान को क्रमशः हरिद्वार और हरद्वार कहते हैं. हरिद्वार को 'देवताओं का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है. इसके अलावा, इसे मायापुरी, कपिला, और गंगाद्वार के नाम से भी जाना जाता है. गंगा नदी मैदानी क्षेत्र में सबसे पहले हरिद्वार में प्रवेश करती है, इसलिए इसे गंगाद्वार भी कहा जाता है. हरिद्वार, हिन्दुओं का सातवां सबसे पवित्र स्थान है. भक्तों का मानना है कि वे यहां पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के बाद स्वर्ग में जा सकते हैं
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🕉️
    🇮🇳🙏🕉️(कावड़ यात्रा हरिद्वार) 🕉️🙏🇮🇳🇮🇳
    शिव भक्त गंगा नदी से पवित्र जल लेकर आते हैं और इसे मुख्य रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पेड़ी से गंगा जल भर कर आपने क्षेत्र के शिव मंदिर की तरफ जाते है और
    कांवड़ यात्रा के दौरान भक्त कांवड़ का इस्तेमाल करते हैं, जो एक बांस का डंडा होता है जिसके दोनों तरफ़ घड़े लगे होते हैं. भक्त इन घड़ों को लेकर गंगा जल भरते हैं और फिर पैदल कांवड़ यात्रा शुरू करते हैं. कुछ भक्त नंगे पैर अपने गंतव्य शिव मंदिर तक जाते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान भक्त 'बोल बम बम भोले हर हरमहादेव' का जयकारा लगाते हैं.
    कांवड़ यात्रा चार तरह की होती है:
    सामान्य कांवड़ 🙏
    इस यात्रा में कांवड़िए रास्ते में आराम करते हुए पैदल यात्रा करते हैं.
    डाक कांवड़ 🙏
    इस यात्रा में कांवड़ियों को बिना रुके लगातार चलते रहना पड़ता है.
    खड़ी कांवड़🙏
    यह यात्रा सामान्य यात्रा से थोड़ी मुश्किल होती है. इसमें शिवभक्त खड़ी कांवड़ लेकर चलते हैं और उनकी सहायता के लिए एक सहयोगी भी होता है, जोकि उनके साथ-साथ चलता है.
    दांडी कांवड़🙏
    इसे सबसे कठिन यात्रा माना जाता है.
    🙏 झांकी कावड़ - इस कावड़ में झांकी होती हैं जेसे शिव जी भगवान विष्णु महेश हनुमान जी राम जी सब भगवान जी की झांकी होती है
    #कावड़यात्रा #india #haridwar #महादेव
    pls like comment share jarur Krna #india #haridwar

Комментарии • 4