FELICITATION CEREMONY OF FR. GOVIND KUJUR// PARISH - NAGAR UNTARI//2024

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 сен 2024
  • पुरोहित बनने के लिए प्रभु यीशु लोगों के बीच में से बुलाता है उनका प्रतिनिधि बनने के लिए बिशप थियोडोर मस्करेन्ह
    गोविन्द कुजूर के लिए आज बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज गोविंदा कुजूर अपना पुरोहित अभिषेक ग्रहण करेंगे पुरोहित लोग एक साधारण परिवार में से आते है और लोगों के बीच में से आते हैं उनके ऊपर भले ही कमजोरी हो फिर भी प्रभु यीशु उन्हें लोगों के बीच में से चुनते हैं पुरोहित बना एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि एक पुरोहित लोगों का प्रतिनिधि बनकर लोगों के बीच में आते है और समाचार सुनने के लिए, प्रभु के वचनों को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने आप को प्रभु के लिए समर्पित करते हैं यह एक बहुत बड़ा वरदान है! नगर उ‌टारी - पल्ली के लिए यह एक बहुत बड़ा वरदान है क्योंकि कम लोगों में से ही प्रभु यीशु ने गोविंद को पुरोहित जीवन के लिए चुना! जब प्रभु यीशु ने नबी यशायाह को बुलाया लोगों को समाचार सुनने के लिए तो वह भी डर गया था क्योंकि उसके ऊपर भी कमजोरी थी, प्रभु यीशु ने हमेशा कमजोर लोगों को ही चुनता है पुरोहित बनने के लिए इसीलिए, एक पुरोहित को नहीं घबराना चाहिए और निडर होकर लोगों को समाचार सुनना है ! प्रभु यीशु पुरोहित को विशेष कार्य करने के लिए और मिशा बलिदान चढ़ाने के लिए लोगों के लिए चुनता है
    प्रभु, पुरोहित को इसीलिए चुनता है कि वह लोगों को शिक्षा दे सकें और प्रभु यीशु के वचनों पर मनन चिंतन करें और लोगों का चरवाहा बनकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मदद करें! नगर उ‌टारी पल्ली में पुरोहित अभिषेक के लिए 1000 विश्वासी उपस्थित थे साथ ही पुरोहित गण सिस्टर गण भी उपस्थित थे ! डाल्टनगंज धर्म प्रांत के बिशप थियोडोर मस्करेन्ह की अगुवाई में मिशा बलिदान संपन्न हुआ साथ ही कोगरीकेशन के सुपीरियर और डाल्टनगंज धर्म प्रांत के भेजी फादर संजय और अन्य पुरोहित गण उपस्थित थे
    DaltNews is a RUclips Channel of Daltonganj Catholic Diocese, comprises of three government administrative districts-Palamau, Garhwa and Latehar. It is situated in the north west corner of the newly formed Jharkhand state. It is spread out over 12747.59 Km2(4920 Sq.Mi).
    The Channel presents Gospel Values through -
    a) Pastoral Activities - Holy Mass/ Daily Bible Readings, Reflections, Sunday Liturgical Psalms & Religious Hymns in Local Language - Hindi, Sadri, Khurukh & others.
    b) Social Activities - distributions of rations, educational items, blankets and rickshaws etc.
    c) Cultural, educational, medical and other ministries -Tribal Dances & Songs, Music, Feast days Celebrations.
    Our goal is to Integrate the faithful into the liturgical, pastoral, and ministerial life, preserving and responding the local Tribal culture and traditions and fostering healthy gospel values & life skills by a process of self-evangelization and witnessing Christ by upholding the dignity and rights of all.

Комментарии • 1