Reaching ED office, Kawasi says - I'm a poor man, God will punish those who harass me | Thehit.in |
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा अपने पुत्र हरीश कवासी लखमा के साथ ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। ईडी ने पहली बार बयान के लिए बुलाया है लेकिन 2 जनवरी को ही ईडी यह कह चुकी है कि कवासी के खिलाफ सबूत मिल चुके हैं। ईडी कार्यालय पहुंचने के पहले कवासी को रामायण की याद आई है। यह खबर उसी पर केंद्रित है।
#chhattisgarh #chhattisgarhnews #bhupeshbaghel #chhattisgarhcongress #kawasilakhma #ed #liquor #liquorscamcase