Lab Technician vacancy | Staff Nurse vacancy | Pharmacist vacancy | Radiographer Vacancy

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 16 окт 2024
  • कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा (छ.ग.)
    कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा, जिला कोरबा छ.ग. के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक 240147255191, कोरबा, दिनांक 11.03.2024 के अनुसार जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं में दंत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु निम्नलिखित पदों की पूर्ति हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है :-
    Download Official pdf & Application form pdf- labexamacademy....
    टीपः- 1. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
    शैक्षणिक अर्हता एवं योग्यताः-
    #1. दंत चिकित्सक :-
    (1) बी.डी.एस.
    (2) छ.ग. स्टेट डेंटल कौंसिल/अन्य राज्यों के डेंटल काउंसिल भारतीय दंत परिषद में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
    #2 . स्टाफ नर्स :-
    (1) बी.एस.सी. (नर्सिंग) या पी.बी.बी.एस.सी. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं वरिष्ठ प्रसूति विज्ञान (सिनियर मिडवाईफरी) प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये।
    (2) नर्सिंग कौंसिल से परिचारिका (Nurse) के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
    #3. फिडिंग डिमोंस्ट्रेटर :-
    (1) बी.एस.सी. होम साईंस उतीर्ण होना चाहिए।
    #4. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट :-
    (1) 10+2 पध्दति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
    (2) पैथोलॉजी टेक्निशियन का 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिये या अन्य समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिये, जो पैरामेडिकल कौंसिल से पंजीयन हेतु मान्य हो तथा (3) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप मेंजीवित पंजीयन होना चाहिये।
    #5. रेडियोग्राफर :-
    (1) 10+2 पध्दति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होना चाहिए। (2) क्ष-किरण तकनीशियन/रेडियोग्राफर का छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
    (3) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से रेडियोग्राफर/क्ष-किरण तकनीशियन का जीवित पंजीयन होना चाहिये।
    6. फार्मासिस्ट :-
    (1) फार्मेसी कौंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा या डिग्री तथा
    (2) छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौंसिल से जीवित पंजीयन।
    7. ड्रेसर :-
    (1) विज्ञान विषय में 10+2 पध्दति में 12 वी उत्तीर्ण होना चाहिए।
    (2) आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।
    (3) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
    #8. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला :-
    (1) उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
    (2) शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह/24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।
    (3) छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
    ~दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं 35 वर्ष होना चाहिए। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, के पत्र क्रमांक एफ 3-2/2015/1-3, नवा रायपुर, दिनांक 18. 1.01.2024 अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जावेगी। अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (छ.ग. शासन) द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश लागू होंगे
    ~आवेदक द्वारा विज्ञापित पदों में से एक से अधिक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें, आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category) स्पष्ट रुप से उल्लेख करें, अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखा जावे।
    ~विज्ञापित पदों पर योग्यतानुसार आवेदन उपलब्ध नही होने की दशा में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
    ~प्रतीक्षा सूची जारी करने के दिनांक से 01 वर्ष के लिए वैध होगी। भविष्य मे उक्त पदों के आलावा अतिरिक्त पदों पदों की आवश्यकता होने पर प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का चयन किया जा सकेगा।
    ~चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय जिला चिकित्सा बोर्ड से शारीरिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी का पुलिस वेरीफिकेशन (चरित्र सत्यापन) नियोक्ता द्वारा कराया जायेगा।
    ~चयन उपरान्त यदि कोई जानकारी असत्य/कूटरचित पाई जाती है, तो संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी जायेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 28. चयन प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी प्रकार की विवाद पर अन्तिम निर्णय लिये जाने का अधिकार विभाग चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
    ~आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रजगामार रोड़ कोरबा, जिला कोरबा, पि.न. 495677 में निर्धारित अंतिम तिथि 16.07.2024 शायं 5:00 बजे तक पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करेंगे। अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
    Lab Technician vacancy | Staff Nurse vacancy | Pharmacist vacancy | Radiographer Vacancy #govtjobs #labtechnicinejob #job #chattisgarh #staffnursevacancy #staffnurse #nursingjobs #nursingvacancy #nursingofficer #nursingofficer #radiography #pharmacistrecruitment #pharmacist #vacancy #vacancy #viral
    #Shorts
    #youtubeShorts
    #trending
    #viral
    #quicktips
    #youtube
    #youtuber
    #Shortstiktok
    #Shortsads
    #youtubegrowth
    #OnlineClasses
    #OnlineLearning
    #Study
    #StudyMusic
    #nursingassistant

Комментарии • 12

  • @LabExamClasses
    @LabExamClasses  3 месяца назад

    कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा (छ.ग.)
    जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है :-
    Download Official pdf & Application form pdf- labexamacademy.blogspot.com/2024/07/lab-technician-vacancy-staff-nurse.html

  • @Naturesvibes.
    @Naturesvibes. 3 месяца назад +1

    Dental me other state wale bhar skte hai

  • @JYOTICHOUHAN-k7y
    @JYOTICHOUHAN-k7y 3 месяца назад +1

    Rajasthan me lab technician ke admission form kb niklange sir

  • @Mahisaini1262
    @Mahisaini1262 3 месяца назад +1

    Sir Rajasthan Wale form fill kar skte h kya

  • @Mahisaini1262
    @Mahisaini1262 3 месяца назад +1

    UTB

  • @renushaha1301
    @renushaha1301 3 месяца назад +1

    EEG /NCV/EMG TECHNICIAN vacancy ke bare me bataiye sir