छत्तीसगढ़ के इस नदी में भरा पड़ा है सोना ! सोनझरिया जनजाति के लोग ऐसे निकालते है सोना! BARNAVAPARA EP6

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 21 сен 2024
  • नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप जानते है कि मैं एक Traveler, Moto Vlogger, Life Style और Adventure Explorer RUclipsr हुँ। मेरे चैनल में आपको अधिकतर छत्तीसगढ़ के टूरिस्ट प्लेस, कैंपिंग, ट्रेकिंग, कुकिंग, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा आदि देखने को मिलता है।
    इस साल (2021) मार्च माह में मुझे Tribe Well Team के द्वारा Unseen Chhattisgarh Project के तहत बार नवापारा के लिए निमंत्रण दिया गया जिसमें मैं अपने साथी विवेक साहू के साथ शामिल हुआ। तकरीबन 1 सप्ताह के इस सफर को हमने बार नवापारा वीडियो सीरीज बनाकर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे है। इस सीरीज में 20 से अधिक वीडियो शामिल है। जिसका यह 👉 • BAR NAVAPARA SANCTUARY प्लेलिस्ट है।
    अगर आप भी Unseen Chhattisgarh के इस सफर को करना चाहते है तो एक बार इस सफर के बारे में नीचे दिए लिस्ट को पढ़कर जान लीजिए।
    1. सबसे पहले ट्राइब वेल के मेम्बर आपको पिकअप करेंगे और वीर नारायण सिंह जी के जन्म स्थल सोनाखान ले जाकर उनके बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
    2 . फिर जोंक नदी के किनारे स्थित ट्राइब वेल के कैंपिंग ग्राउंड की ओर ले जाएंगे। जो कि जोंक नदी के किनारे बहुत ही खूबसूरत स्थान में स्थित है। यहां आपको काफ़ी सारी Games Activities कराई जाएगी।
    3. Night में Special Trekking कराया जाता है जिस दरमियान आपको जंगल मे Survive कैसे करें और वापस कैसे आये आदि सिखाया जाता है। साथ ही साथ जंगली जानवरों के बारे में जानकारी दी जाती है। जिसमे प्रमुख है उनके लीद या यूरिन देखकर जानवर की पहचान, फुट प्रिंट से जानवर की पहचान आदि।
    4. Night में आपके लिए स्वादिष्ट लोकल फ़ूड के साथ नाईट कैंपिंग, बोन फायर और म्यूजिक की व्यवस्था की जाएगी।
    5. अगले दिन आपको एक ऐसे जनजाति से मिलाया जाता है जो आज भी सैकड़ो वर्ष पुराने पद्धति के आधार पर नदियों से सोना निकालते है। जनजाति का नाम सोनझरिया है और वे लाइव आपके सामने नदी से सोना निकालकर दिखाएंगे जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
    6. उसके बाद आप River Side Bathing With Tubes and Live Jacket का मजा ले सकते है।
    7. लोकल फ़ूड और बिना बिजली के गांव का भी एक्सपीरियंस आपको कराया जाएगा।
    8. सोनाखान के घनघोर जंगलो के बीच से पगडंडी वाले रास्ते से आपको Tribe hill Sunset Point ले जाया जाएगा। जिसे इन्होंने अपने जनजाति को समर्पित किया है जहां आप बहुत ही खूबसरत और विहंगम नज़ारे देखेंगे।
    9. Dev Hill Resort में रात रुकने की व्यवस्था की जाएगी और बहुत ही खूबसूरत ट्री हाउस में आपको खाना खिलाया जाएगा।
    10. बिंझवार जनजाति द्वारा बिंझवारी कर्मा का रात में आपके लिए मंचन किया जाएगा जिससे आप छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को और नजदीक से जान सके। आप उनके साथ नाच गा सकते है और उनके परिधान भी धारण कर लाइफ स्टाइल को जी सकते है।
    11. अगले दिन आपको इस क्षेत्र के अनदेखे गुफा, झरना आदि को बांस के जंगलों में ट्रैक कराते हुए हजारो वर्ष पूर्व के ज्वालामुखी गैस चैम्बर आदि दिखाते हुए छत्तीसगढ़ की भौगोलिक जानकारी दी जाएगी।
    12. उसके बाद आप चाहे तो आज के रात को आप आदिवासियों के घर मे होम स्टे कर या फिर खुले जंगल मे वाच टावर के ऊपर नाईट स्टे और सेल्फ कूकिंग कर सकते है। जैसे आपकी इक्षा हो वैसी व्यवस्था ट्राइब वेल के द्वारा कर दी जाएगी।
    13. अगले दिन सुबह 4 बजे से उठकर आपको बारनवापारा जंगल सफारी के लिए ले जाया जाएगा सुबह सुबह आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिल जाएगा। 6 बजे तक आप जंगल सफारी के लिए निकल जाएंगे। जिसमें आप तेंदुआ, इंडियन गौर, बन भैंसा, हिरण, मोर आदि जंगली जानवर देख सकते है।
    14. इसके बाद आपको कई अनदेखे जगह जिसे आम लोग जब बारनवापारा आते है तो देखना भूल जाते है जैसे कि बर्ड वॉचिंग एरिया, बेस्ट एनिमल साइट्स, मगरमच्छ संरक्षण एरिया, बार संग्रहालय, काला हिरण अनुकलन केंद्र, वन भैसा संवर्धन, आदि दिखाया जाएगा।
    हमारे चैनल के वीडियो देखकर आप और अच्छे से इस सफर का लुत्फ ले सकते है।
    चैनल लिंक :- / kaushalgoswamivlogs
    Partners-
    ABC SOCIETY
    Raipur, Chhattisgarh
    9770689254
    Barnawapara wildlife sanctuary, chhattisgarh
    & Dev hills nature resort
    9770689254
    Kausal goshwami vlogs
    / kaushalgoswamivlogs
    &
    Vivek sahu vlogs
    / vvlogtravelvlog
    Support and promoting through the vlogs
    Tribe_WELL a nonprofitable project for tribal development
    / @unseenchhattisgarh2091
    9770689254
    Project name -
    unseen chhattisgarh
    अगर आप हमारे माध्यम से ट्राइब वेल का पैकेज लेना चाहते है तो आपको 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके लिए आप इस 👉 "Kaushal Family" कूपन कोड का इस्तेमाल करें।
    नोट :- Lockdown तक रिसोर्ट, कैम्पिंग, ट्रेकिंग, होम स्टे और सारे एक्टिविटी बन्द है जैसे ही स्थिति नॉर्मल होगी आप बुकिंग करा सकते है।

Комментарии • 105