अमेरिका में गरीबी [Poverty in the USA] | DW Documentary हिन्दी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 31 мар 2022
  • बेघर लोग, भूख और शर्म: दुनिया के सबसे अमीर देश में गरीबी नियंत्रण से बाहर जा चुकी है. अमेरिका में 4 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. 50 साल पहले की तुलना में, दोगुने. यह लोगों को बहुत तेज़ी से शिकार बनाती है.
    अमेरिका में बहुत से लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त नहीं है. आधारभूत ढांचे में कमज़ोर, खदानों वाले इलाके एपेलेशिया में, बहुत से लोग खाने का सामान खरीदने के लिए फूड स्टैम्प पर निर्भर हैं. और जो लोग समय पर किराया न चुका पाने के कारण घरों से निकाले जाते हैं उन्हें अपनी कारों में रहना पड़ता है. लॉस एंजेलिस में बड़ी तादाद में बेघर लोग हैं. यहां बेघर बच्चों की संख्या भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. यह 15 लाख तक पहुंच चुकी है, जो 1930 के ग्रेट डिप्रेशन से भी तीन गुना ज्यादा है. कुछ सहायता संगठनों ने उनके सर पर छत देने के लिए लकड़ी के घर बनाए हैं. यह डाक्यूमेंट्री आज के अमेरिका में गरीबों की किस्मत को दर्शाती है.
    DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #गरीबी
    ------------------------------------------------
    अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
    विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: / dwhindi
    और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: p.dw.com/p/MF1G

Комментарии • 9 тыс.

  • @kuberchudhry885
    @kuberchudhry885 2 года назад +2

    भारत में भी गरीबी है लेकीन भारत के लोगों के पास मानवता करुणा और सहयोग का भाव हजारोँ सालों की सांस्कृतिक विरासत से आया है ।

  • @hindustani913
    @hindustani913 2 года назад +5

    जितना अधिक दूसरे देशों के बारे में जान रहा हूँ उतना भारतीय होने पे गर्व की अनुभूति होती है।

  • @sandipdhande123

    भारत में गरीबी है, लेकिन भारतीयों के दिलों मे नही... बडे दिलवाने है मेरे भारतवासी...

  • @engineersadda7486

    कम से कम भारत में इंसानियत आज भी ज़िंदा है जहां किराया देर से मिलने पर पहले बताया जाता है ना कि निकाला जाता है। भारतीय होना मेरे लिए गर्व की बात है। आई लव माय इंडिया

  • @mangaldeep-cz1et

    इससे अच्छा तो भारत में आश्रम बने हुए हैं सबसे अच्छा हिन्दुस्तान हमारा हम बुलबुलें हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा ❤❤❤❤

  • @usha1290
    @usha1290 2 года назад +1

    आपकी यह डॉक्यूमेंट्री बहुत अच्छी लगी और मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि विकसित देशों में भी यह समस्या हो सकती है

  • @dr.sunildhali8140

    गर्व है मुझे आपने देश और संस्कृति पर जो मुग़लों और अग्रजों के ५०० बरसों का ग़ुलामी झेलने के बाद भी मज़बूती से साथ अपने देश के लोगो के साथ खड़ी है !!! जय हो भारतवर्ष!!🇮🇳🚩

  • @manusingh4509

    दूर के ढोल सुहाने होते हैं। ये आज मैंने देख भी लिया। भारतीय जीवन मूल्य सबसे सर्वश्रेष्ठ है।

  • @praveendiwan31
    @praveendiwan31 Год назад +674

    अमेरिका में कार वाले भी गरीबी रेखा नीचे आते हैं

  • @pratushkrishna
    @pratushkrishna 2 года назад +2

    I am in an Indian and in COVID time I lost my job and can't pay home rent for 8 months but my land lord said to me it's ok when you got job then pay your rent so after 8 months I got a good job and I paid all my dues i think this is call trust and humanity which have not in developed nation.

  • @ravisprajapati166

    मैं कई सालो से गांव से दूर भोपाल में किराया से रह रहा हु , मैं कई कई महीनो तक अपने किराया नहीं दे पाता पर मेरे मकान मालिक मुझे कभी इन देशों की तरह नहीं करते ,मेने 7-7 mahino किराया एक साथ दिया है

  • @Mkp45024
    @Mkp45024  +17

    इसे कहते है पश्चिम। जब परिवार न हो तो क्या हाल हुआ पति भी साथ नही परिवार भी साथ नही ।खुशनसीब है हम कि हमारे देश मे हमारे पास माता पिता और उनके संस्कार तो है वरना हम भी ऐसे रोड पर पड़े मिलते। हमे अपने परिवार का प्यार मिलता है

  • @arunesh850
    @arunesh850 Год назад +535

    इस वीडियो को देखने के बाद आज मुझे महसूस हुआ कि मेरा देश संस्कृति हमारे मां बाप बड़े बुजुर्ग लोग कितने महान है क्योंकि संस्कृत जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है फर्स्ट लॉकडाउन में गोरखपुर सिटी में फंसा हुआ था रेंट के मकान में 6 मई तक मैं रेंट नहीं दे पाया बट मेरे मकान मालिक ने मुझे कभी नहीं टोका 6 महीने बाद मैं रूम खाली कर रहा था मकान मालिक की आंखों में भी आंसू थे 6 महीने बाद में रेंट देने गया जो कि 42000 था उसमें से भी मेरे मकान मालिक के ₹10000 रिटर्न कर कर दिए अपनी मानवता को और किस देश में मिलेगी हमारे को

  • @rohitlavaniya2127
    @rohitlavaniya2127 2 года назад +269

    सही कहा हम भाग्यशाली है जो हम भारतीय हैं और भारत जैसे देश में रहते हैं हमें गर्व है अपने देश पर

  • @sunilsingh7112

    दुनिया की कोई चीज जो सबसे जरूरी है वो है कल्चर और भारत जैसा कल्चर दुनिया में कहीं नहीं है, इसलिए कहते है मेरा भारत महान

  • @ankitshukla6196

    Life in foreign countries like bussiness.... But in my india it's emotion, values, and care for each other .. love my india....

  • @ravikantdixit2756
    @ravikantdixit2756 2 года назад +744

    जैसे जैसे मैं बड़ा होते जा रहा हूं वैसे वैसे दुनिया को और भी नजदीक से जान रहा हूँ.ऐसे चीज़े देखकर मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व हैं।

  • @madhusudankumar798
    @madhusudankumar798 2 года назад +436

    खुशियों का मूल परिवार है, यही भारत की आत्मा है।

  • @JdKapoor

    ग़रीबी अभिशाप है,, हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ है हे प्रभु जब भी इस पृथ्वी पर भेजो तो भारत की पवित्र भूमि और भारतवासियों के बीच ही भेजना हमारा भारत और भारतीय धन्य हैं

  • @Khan-qf5yp7ou8e

    हम भारतीय जैसे भी हो पर दिल से अमीर हैं। पारिवारिक तोर पर ये पश्चिमी लोग बहुत गरीब हैं... गर्व हे मुझे भारतीय होने पे ❤