Qutub Minar Special Vlog || Gaycouple Tour ||

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 окт 2024
  • क़ुतुब मीनार :-
    भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित विश्व की सबसे ऊंची मीनार क़ुतुबमीनार
    भारत में दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित, ईंट से बनी विश्व की सबसे ऊँची मीनार है। यह दिल्ली का एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। इसकी ऊँचाई 73 मीटर (239.5 फीट) और व्यास १४.३ मीटर है, जो ऊपर जाकर शिखर पर 2.75 मीटर (9.02 फीट) हो जाता है। इसमें ३७९ सीढियाँ हैं।[4] मीनार के चारों ओर बने अहाते में भारतीय कला के कई उत्कृष्ट नमूने हैं, जिनमें से अनेक इसके निर्माण काल सन 1192 के हैं। यह परिसर युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में स्वीकृत किया गया है। कहा जाता है कि ये मीनार पास के 27 किला को तोड़कर और दिल्ली विजय के उपलक्ष्य मे किला के मलबे से बनाई गयी थी। इसका प्रमाण मीनार के अंदर कुतुब के चित्र से मिलता है। एक स्थान के अनुसार ये मीनार वराहमिहिर का खगोल शास्त्र वेधशाला थी। कुतुब मीनार परिसर में एक कुतुब स्तंभ भी है जिसपर जंग नही लगती है।
    इतिहास :-
    अफ़गानिस्तान में स्थित, जाम की मीनार से प्रेरित एवं उससे आगे निकलने की इच्छा से, दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक क़ुतुबुद्दीन ऐबक, ने सन ११९३ में आरंभ करवाया, परंतु केवल इसका आधार ही बनवा पाया। उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने इसमें तीन मंजिलों को बढ़ाया और सन १३६८ में फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं और अंतिम मंजिल बनवाई । मीनार को लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है, जिस पर कुरान की आयतों की एवं फूल बेलों की महीन नक्काशी की गई है।
    कुतुब मीनार का निर्माण ढिल्लिका के गढ़ लाल कोट के खंडहरों पर किया गया था।
    क़ुतुब मीनार लाल और बफ सेंड स्टोन से बनी भारत की सबसे ऊंची मीनार है।
    13वीं शताब्‍दी में निर्मित यह भव्‍य मीनार राजधानी, दिल्‍ली में खड़ी है। इसका व्‍यास आधार पर 14.32 मीटर और 72.5 मीटर की ऊंचाई पर शीर्ष के पास लगभग 2.75 मीटर है।
    इस संकुल में अन्‍य महत्‍वपूर्ण स्‍मारक हैं जैसे कि 1310 में निर्मित एक द्वार, अलाई दरवाजा, कुव्वत उल इस्‍लाम मस्जिद; इल्तुतमिश, अलाउद्दीन खिलजी तथा इमाम जामिन के मकबरे; अलाई, मीनार सात मीटर ऊंचा लोहे का स्‍तंभ आदि।
    गुलाम राजवंश के क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने ए. डी. 1199 में मीनार की नींव रखी थी और यह नमाज़ अदा करने की पुकार लगाने के लिए बनाई गई थी तथा इसकी पहली मंजिल बनाई गई थी, जिसके बाद उसके उत्तरवर्ती तथा दामाद शम्‍स उद्दीन इतुतमिश (1211-36) ने तीन और मंजिलें इस पर जोड़ी। इसकी सभी मंजिलों के चारों ओर आगे बढ़े हुए छज्‍जे हैं जो मीनार को घेरते हैं तथा इन्‍हें पत्‍थर के ब्रेकेट से सहारा दिया गया है, जिन पर मधुमक्‍खी के छत्ते के समान सजावट है और यह सजावट पहली मंजिल पर अधिक स्‍पष्‍ट है।
    कुवत उल इस्‍लाम मस्जिद मीनार के उत्तर - पूर्व ने स्थित है, जिसका निर्माण क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने 1198 के दौरान कराया था। यह दिल्‍ली के सुल्‍तानों द्वारा निर्मित सबसे पुरानी ढह चुकी मस्जिद है। इसमें नक्‍काशी वाले खम्‍भों पर उठे आकार से घिरा हुआ एक आयातकार आंगन है और ये 27 हिन्‍दु तथा जैन मंदिरों के वास्‍तुकलात्‍मक सदस्‍य हैं, जिन्‍हें क़ुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा नष्‍ट कर दिया गया था, जिसका विवरण मुख्‍य पूर्वी प्रवेश पर खोदे गए शिला लेख में मिलता है। आगे चलकर एक बड़ा अर्ध गोलाकार पर्दा खड़ा किया गया था और मस्जिद को बड़ा बनाया गया था। यह कार्य शम्‍स उद्दीन इतुतमिश (1210-35) द्वारा और अला उद्दीन खिलजी द्वारा किया गया था।
    इतुतमिश (1211-36 ) का मकबरा ए डी 1235 में बनाया गया था। यह लाल सेंड स्‍टोन का बना हुआ सादा चौकोर कक्ष है, जिसमें ढेर सारे शिला लेख, ज्‍यामिति आकृतियां और अरबी पै इसमें से कुछ नमूने इस प्रकार हैं: पहिए, झब्‍बे आदि |
    अलाइ दरवाजा, कुवात उल्‍ल इस्‍माल मस्जिद के दक्षिण द्वार का निर्माण अला उद्ददीन खिलजी द्वारा 710 (1311) में कराया गया था, जैसा कि इस पर तराशे गए शिला लेख में दर्ज किया गया है। यह निर्माण और सजावट के इस्‍लामी सिद्धांतों के लागू करने वाली पहली इमारत है।
    अलाइ मीनार, जो क़ुतुब मीनार के उत्तर में खड़ी हैं, का निर्माण अला उद्दीन खिलजी द्वारा इसे क़ुतुब मीनार से दुगने आकार का बनाने के इरादे से शुरू किया गया था। वह केवल पहली मंजिल पूरी करा सका, जो अब 25 मीटर की ऊंचाई की है। क़ुतुब के इस संकुल के अन्‍य अवशेषों में मदरसे, कब्रगाहें, मकबरें, मस्जिद और वास्‍तुकलात्‍मक सदस्‍य हैं।
    यूनेस्‍को को भारत की इस सबसे ऊंची पत्‍थर की मीनार को विश्‍व विरासत घोषित किया है।

Комментарии • 16

  • @VirendraGaidhane-fd2bx
    @VirendraGaidhane-fd2bx 5 месяцев назад +1

    बहुत ही अच्छा वीडियो है हम भी देख लिया कुतुबमीनार थैंक्यू ❤❤❤❤

  • @vikasthapa4712
    @vikasthapa4712 19 дней назад

    chiku titu ke sath thoda walk pe jaya karo ... titu do bacho ke papa lagne shuru ho gaye hain.(don't mind)

  • @NeerajRajak-mr5cd
    @NeerajRajak-mr5cd 5 месяцев назад +1

    Kaphi achi Video hai calo aap ne hume Kutub Minar to dikha diya uske liye tq barna hum to dekh hi nhi pate aap dono hamesha khus raho❤❤❤ titu love cheeku

  • @atharhussain5932
    @atharhussain5932 5 месяцев назад +1

    ❤wow bro very nice video

  • @wesupporthumanity5444
    @wesupporthumanity5444 5 месяцев назад

    ❤❤

  • @ShailDhiman-v3s
    @ShailDhiman-v3s 5 месяцев назад +1

    Very cute couple god bless you khas merko bi koi acha life ptnar mile ❤❤❤😊😊😊

    • @VirendraGaidhane-fd2bx
      @VirendraGaidhane-fd2bx 5 месяцев назад +1

      मिलेगा जरूर titu chiku की तरह l आशीर्वाद चहिए ईश्वर का वैसा बनो

    • @sahilkanojiya4366
      @sahilkanojiya4366 4 месяца назад

      Ha Dear 🥺

  • @smartclasses9171
    @smartclasses9171 5 месяцев назад

    Me Jaipur se hu koi mera life partner bnega ...

    • @VirendraGaidhane-fd2bx
      @VirendraGaidhane-fd2bx 5 месяцев назад

      ❤❤❤

    • @smartclasses9171
      @smartclasses9171 5 месяцев назад

      @@VirendraGaidhane-fd2bx aap kha se ho ...kya aap mujse life partner bnoge

    • @VirendraGaidhane-fd2bx
      @VirendraGaidhane-fd2bx 5 месяцев назад

      हमारा बहुत बहुत प्यार है आपको लाइफ पार्टनर बन ने का समय अब गया 56 ईयर चल रहा है अच्छे लोगों से बात करना सच्चे मन से सिंपल रहना और ईश्वर पे भरोसा पहले भी था आज भी हैं जो मेरा सब ठीक कर ते है आपका नाम

    • @smartclasses9171
      @smartclasses9171 5 месяцев назад

      @@VirendraGaidhane-fd2bx apki age kya hai ji

    • @VirendraGaidhane-fd2bx
      @VirendraGaidhane-fd2bx 5 месяцев назад

      @@smartclasses9171 खाटूश्याम महाराज जी आप की मनोकामना शीघ्र ही पूर्ण करेंगे आप हमेशा उन पर अटूट विश्वास रखना l ईश्वर ही अच्छा जीवन साथी मिलवाएगा l titu chiku ki तरह l किसी भी गलत लोगों के हाथ मत लगना l जल्दी बाजी में भले ही अकेले रह जाना l दुनियां बहुत ही खराब लोगों से भरी है निचोड़ कर फेंक देगी l यार