Haryana Highest Shiva Temple | पानीपत में यहां है, हरियाणा का सबसे ऊंचा शिव मंदिर|Panipat|

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 сен 2024
  • Haryana Highest Shiva Temple | पानीपत में यहां है, हरियाणा का सबसे ऊंचा शिव मंदिर|Panipat| #local18
    #panipatnews #shivatemple #loardshiva #highestshivatemple #local18
    सुमित भारद्वाज/पानीपत: हरियाणा आदिकाल से ऋषि-मुनियों की धरती रही है. अनेकों ऋषि-मुनियों ने यहां तप-साधना की, जिसके प्रमाण आज भी प्रदेश में तीर्थ स्थलों और मंदिरों के रूप में मौजूद हैं. आज प्रदेश में ऐसे हजारों मंदिर हैं, जिनकी अपनी-अपनी मान्यता है. ऐसा ही एक मंदिर है पानीपत में. यह मंदिर न केवल हरियाणा का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है, बल्कि यह अपनी एक खास मान्यता से भी प्रसिद्ध है.
    पानीपत के गांव कवि में स्थित इस मंदिर की ऊंचाई 151 फीट है. यह प्रदेश में सबसे ऊंचे शिव मंदिर के रूप में विख्यात है. इस मंदिर का निर्माण बाबा बालक नाथ द्वारा करवाया गया था. इसकी नींव 21 फरवरी 1997 में रखी गई थी. बाबा बालकनाथ और ग्रामीणों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण किया गया है. इस मंदिर में भगवान शिव की विशाल तस्वीर है.
    ग्रामीणों की मानें तो बाबा बालक नाथ में ऐसी शक्ति थी, जिसे भी वह आशीर्वाद देते थे उसी की मनोकामना पूर्ण हो जाती थी. वहीं, यह भी मान्यता है कि बाबा बालक नाथ के आशीर्वाद से आसपास के गांवों की हजारों महिलाओं को संतान की प्राप्ति हुई. गांव वाले बताते हैं कि बाबा बालक नाथ के चमत्कारी भभूत से निसंतान महिलाओं की गोद भर जाती थी.

Комментарии • 2

  • @ravinanara8525
    @ravinanara8525 8 месяцев назад +1

    Panipat me konsi jagha hai ye mandir pliz reply

  • @jaidevdhanda7550
    @jaidevdhanda7550 Месяц назад

    Panipat k village Kawi m hai panipat city se 25 kilometer dur hai....bhut hi acha place pls visit and see here...