Jis Gali Me Tera Ghar Na Ho Baalma-Karaoke

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 окт 2024
  • निर्माता निर्देशक शक्ति सामंत जी की “कटी पतंग” (1971) का नाम आते ही आपके जेहेन में उस के दृश्य और सारे गाने झूल जाएंगे. इस में कोई शक़ नहीं कि इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त क़ामयाबी हासिल की और सुपरहिट का तमगा हासिल किया. बेहतरीन संगीत क़ामयाबी की बड़ी वजह रही. पर साथ ही आशा पारेख जी का जानदार अभिनय, जिन्होंने सबको चकित करते हुए उस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल किया, सुपरस्टार राजेश खन्ना जी का कैरिस्मा, जो आज भी बरक़रार है, एक घरेलु कहानी को भी एकदम सही गति से चलाकर दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने की सामंत जी की खूबी, और आनंद बक्षी जी के सीधे सरल बोल, जो झट से लोगों की ज़बान पर चढ़ गए, फिल्म की क़ामयाबी में बराबर के हिस्सेदार थे.
    “कटी पतंग” फिल्म की शुरूवात होने का किस्सा भी रोचक है. अगर ये कहा जाए कि “आराधना” और “कटी पतंग” की कुंडली एक ही समय final हुई तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. आराधना प्रोजेक्ट का सारा काम कागजों पर तैयार था और बस उस की शुरुवात होने ही वाली थी. शुरुवात से एक दिन पहले निर्माता सुरिंदर कपूर (अनिल कपूर के पिताश्री) ने शक्ति सामंत जी को उनकी नई फिल्म “एक श्रीमान एक श्रीमती” को देखने का न्योता दिया. शक्ति सामंत उसे देखते ही shocked हो गए क्यूंकि उस फिल्म का और आराधना का क्लाइमेक्स एक जैसा ही था. और शायद ये इस लिए हुआ कि दोनों फ़िल्मों के कहानीकार सचिन भौमिक थे. शक्ति दा एकदम निराश हो गए और उन्होंने सोच लिया की “आराधना” को वो अब छज्जे (shelf) पे डाल देंगे. यानी शक्ति दा की signature कृति “आराधना” जन्म लेने से पहले ही अंतिम साँसे लेती नज़र आई.
    संयोग से दूसरे दिन सुबह कहानीकार गुलशन नंदा और मधुसुदन कालेलकर, शक्ति दा से मिलने पहुंचे और देखा की शक्ति दा फुल टेंशन और निराशा में. पूछने पर वजह पता चली तो गुलशन नंदा जी भी सकते में. पर उन्होंने शक्ति दा को समझाते हुए कहा कि छोड़ो उसे और मेरी ये कहानी सुनो. और “कटी पतंग” की कहानी सुनाई. शक्ति दा का चेहरा खिल उठा. उन्होंने कहानी लपक ली और कहा कि इस पर अभी काम शुरू करते हैं. उसके बाद दोनों ने तय किया कि पहले “आराधना” का दूसरा हिस्सा बदलने का काम करेंगे. मूल कहानी में राजेश खन्ना को मध्यांतर के समय मरना था और उस के बाद दूसरे हीरो की एंट्री होनी थी. गुलशन नंदा जी ने सुझाव दिया की राजेशा खन्ना को ही डबल रोल में बाप बेटे के क़िरदार में पेश करते हैं. शक्ति दा को ये आईडिया बहुत पसंद आया. कुछ घंटों में “आराधना” की कुंडली बदलने के बाद उसी शाम को “कटी पतंग” प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया. ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि “कटी पतंग” के सिलसिले में गुलशन नंदा जी शक्ति दा से मिलने पहुँचे, नहीं तो “आराधना” की पतंग तो क़रीब क़रीब कट ही चुकी थी.
    “आराधना” (1969) के गीतों की सफलता के बाद शक्ति सामंत जी ने फैसला कर लिया था कि वो “कटी पतंग” के सभी male songs किशोर कुमार जी से ही गवांएंगे. मगर “जिस गली में तेरा घर न हो बालमा...” गीत के वक़्त (दुर्भाग्य से?) किशोर कुमार जी, परिवार के साथ लम्बी यात्रा पर थे और सामंत जी को इस गीत की शूटिंग करवाने की जल्दी थी. सो RD बर्मन जी और सामंत जी ने मुकेश जी से ये गीत गंवाया. आप भी मुझसे सहमत होंगे, अगर मैं ये कहूँ की अच्छा ही हुआ कि किशोर दा टूर पर थे. क्यूंकि जिस अंदाज़ और मधुरता से मुकेश जी ने ये गीत गाया उसे सुनकर यही लगता है कि मुकेश जी के अलावा कोई और इस गीत के साथ इतना न्याय नहीं कर पाता.
    मुकेश जी के खज़ाने से एक और अनमोल रत्न. गीतकार हैं आनंद बक्षी और संगीतकार RD बर्मन.

Комментарии • 21

  • @shaileshchhabhaiya7735
    @shaileshchhabhaiya7735 Год назад +1

    Beautiful Song 🎵❤
    Jai Mukesh Sahabji ❤💐🌹🙏

  • @kumudkamble7194
    @kumudkamble7194 Год назад +1

    नैनीताल की फिजाँओ में फिल्माया गया बहोत बहोत खुबसूरत गीत राजेश खन्ना और आशा पारेख का बेहतरीन अभिनय . आर डी बर्मन जी का बेहतरीन संगीत .गायकी तो बेमिसाल है ही लेकिन ट्रँक भी बहोत सुंदर बनाया है ! धन्यवाद 🙏🙏❤💚💜💙💛

    • @Ravindra_Kamble
      @Ravindra_Kamble  Год назад

      बहुत बहुत धन्यवाद कुमुद जी 🙏🙏 वैसे नैनीताल की नैनी झील अब काफ़ी सिकुड़ गई है. उस का अब वो जलवा नहीं रहा. मगर ये गीत, उस की मधुरता, उस की picturization, आशा पारेख और राजेश खन्ना जी की अदाकारी का वो जलवा हम भूल नहीं सकते.

  • @shaileshchhabhaiya7735
    @shaileshchhabhaiya7735 Год назад +1

    Lajawab track 👌👌🎙❤

  • @masterpieceskaraokeclub7718
    @masterpieceskaraokeclub7718 Год назад

    Lovely Track asusual by you Ravindra ji👍

  • @sunilshrivastava7512
    @sunilshrivastava7512 Год назад +1

    अनोखी कहानी है इस गीत की रचना की। सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य। संयोग और संगीत प्रेमियों के सौभाग्य से ऐसे हालात पैदा होते हैं। अमर रचना है।

    • @Ravindra_Kamble
      @Ravindra_Kamble  Год назад

      सही कहा सुनील भाई साहब..मुकेश जी ने कमाल ही कर दिया... बहुत बहुत शुक्रिया 🙏🙏

  • @madhusudan42254
    @madhusudan42254 Год назад

    Wooooooooow 👌🏻 beautiful track 😍

  • @nkvlog778
    @nkvlog778 Год назад +1

    Wah kya bat hai jabardast track likha, Very Very nice hi hindi song hindi lyrics wah maza aa gaya sir aap ke har karaoke mujhe lajwab lagte hai aur mai aap ke track par hi jyaadater gane ki koshis karta hu es ke liye aap ko dil se bahut bahut badhai deta hu asha karta hu aap aise hi umda karaoke banate rahe aur hum u hi gate rahe 👍🏻👍🏻🙋🏻🙏

  • @mahendradubey6337
    @mahendradubey6337 6 месяцев назад

    अच्छा track

  • @mohanlal7255
    @mohanlal7255 Год назад

    👍🌹🌹Biggggggg like🌸 8🌸
    Waaaaaaah waah Ravindra ji bahut hi Shandar behtarin karaoke Banaya Hai aapane Hamesha Ki Tarah mazaa Aa Gaya sunkar🌹🌹👌. Ravindra ji Maine kai geeton ke naye antre likhe hue hain purane geeton ke
    Jaise. (Meri Bhigi Bhigi Si ) (Chal Mere Dil lahra Ke Chal) (Dil Aaj Shayar Hai) (Mere Mahbub Kayamat Hogi) ( Mujhe Ishq Hai Tujhi Se) (Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko) kya aap unke karaoke bana sakte hain

    • @Ravindra_Kamble
      @Ravindra_Kamble  Год назад +1

      Thank You so much 🙏🙏 समय की कमी की वजह से ये करना मुश्किल है. हाँ एकाध गाना जो आपको प्रिय हो उस के लिए सहायता करने की कोशिश कर सकते है.

  • @AnilKumar-uh1ml
    @AnilKumar-uh1ml Год назад

    Beautiful Karaoke 👍5
    Aapke sabhi karaoke hamesha hi Behtreen hote hain Kamble Ji👍

    • @Ravindra_Kamble
      @Ravindra_Kamble  Год назад

      धन्यवाद अनिल जी. आप भी मेरी तरह मुकेश फैन हैं ये मैं जानता हूँ 🙏🙏😍😍

    • @AnilKumar-uh1ml
      @AnilKumar-uh1ml Год назад

      @@Ravindra_Kamble
      Jee sir 👍

  • @Suhazzz
    @Suhazzz Год назад

    Bahot Sundar karaok.

  • @hareshvajani340
    @hareshvajani340 Год назад

    Very good track thanks