ANNUAL SPORTS DAY 2024
HTML-код
- Опубликовано: 24 дек 2024
- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सिवनी मालवा में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सिवनी मालवा में दिनांक 19.12.2024 को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज सिंह परिहार, एसडीएम, सिवनी मालवा एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनुराग पथक, क्रीड़ा अधिकारी, कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा एवं श्री मोहनलाल राठौर, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय सिवनी मालवा की गरिमामयी उपस्थिति रही l इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा हरित स्वागत किया गया l SDM महोदया द्वारा मार्च पास्ट का निरीक्षण किया गया एवं सलामी ली गई l तत्पश्चात छात्र अंबर यादव द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलवाई गई l आयोजन को आगे बढ़ाते हुए मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिनमें नृत्य तथा योग शामिल हैं l तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे l विद्यालय की स्नातकोत्तर शिक्षिका श्रीमती अलका बाजपेयी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l विद्यालय के खेल शिक्षक श्री ललित पवार एवं प्राचार्य महोदय श्री मोहनलाल राठौर के मार्गदर्शन में वार्षिक खेल उत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l