#DandaNagrajaTemple
HTML-код
- Опубликовано: 10 ноя 2024
- #DandaNagrajaTemple II Danda Nagraja Kauthig II Danda nagraja Location #डांडानागराज #कौथिग
2 साल तक सभी को Wait क्यों करना पडा?क्या रहस्य है इस मंदिर का II कृष्ण का राज?
Hello Namaskar Pranam , Welcome to our Channel HIMALAYAN JOGI
भगवान श्री कृष्ण को अनेक नाम से जाना जाता है जैसे की नन्द के लाल , गोपी के कन्हैया , मुरली मुरारी आदि | ख़ास कर मथुरा और द्वारका उन्ही के नाम से जाना जाने वाली जगह है , जहाँ भगवान श्री कृष्ण के अनेक मंदिर एक साथ उपस्थित है | इस जगह के निवासियों के लिए भगवान श्री कृष्ण जी सबसे प्रमुख देवता है | इसी तरह उत्तराखंड में भी एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ भगवान श्री कृष्ण को डांडा नागराजा के रूप में (एक अद्वितीय रूप में) पूजे जाते है | श्री डांडा नागराजा का मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी जिले मे बनेलस्युहं पट्टी मे स्थित है | यह मंदिर पौड़ी से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | यह मंदिर काफल , बांज और बुरांश के घने पेड़ो से घिरा पौड़ी जिले के मुख्य आकर्षण में से एक है | उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में स्थित डांडा नागराजा मंदिर अपनी अद्वितीय कथाओं और मान्यताओं के लिए भक्तगणों के साथ-साथ पर्यटकों के बीच भी प्रसिद्द है। स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर की स्थापना 200 वर्ष पहले हुई थी |
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण जी के इस अद्वितीय अवतार नागराजा की बहुत मान्यता है । पुरे गढ़वाल एवम् पौड़ी क्षेत्र में कृष्ण जी का यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है | गढ़वाल क्षेत्र में भगवान कृष्ण जी के अवतारों में से एक नागराजा, देवशक्ति की सबसे ज़्यादा मान्यता है। वैसे तो देव नागराजा का मुख्य धाम उत्तरकाशी के सेममुखेम में है पर कहा जाता है कि सेममुखेम और यह मंदिर दोनों एक समान ही हैं। यहाँ लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर घंटी बांधते हैं। आज आप यहाँ हज़ारों की संख्या में घंटियों को बंधे हुए पाएंगे जो मंदिर की खूबसूरती के महत्वपूर्ण आकर्षण हैं। यह अद्भुत मंदिर विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। हर साल यहाँ विदेशी पर्यटक मंदिर की अद्भुत्ता और महत्ता को जानने आते हैं और मंदिर की परंपरा के अनुसार घंटी पर अपना नाम लिखकर मंदिर के परिसर में बांधते हैं । प्रयेत्क वर्ष अप्रैल के माह में बैशाखी को डांडा नागराजा में एक विशाल मेला लगता है | डांडानागराजा मेले मे हजारो की संख्या मे भक्तजन नागराजा जी के दर्शन को आते है! | इस दौरान काफी संख्या में नागराजा को ध्वज व घंटीयां अर्पित की जाती है | मेले के उपरांत प्रत्येक वर्ष पुजारी भी बदलते है |
पौराणिक कथा के अनुसार यह स्थान भगवान श्री कृष्ण को अत्यधिक भा गया था , जिसके लिए उन्होंने नाग का रूप धारण करके लेट-लेट के इस स्थान की परिक्रमा की , तभी से इस मंदिर का नाम डांडा नागराजा पड़ गया | नाग और साँपों को महाभारत में महर्षि कश्यप और दक्ष प्रजाति पूरी कद्रू का संतान बताया गया था । पुराकाल से ही मध्य हिमालय में नागराजा लोकिक देवता के रूप में ही परिचित है | यह मंदिर पहाड़ी की ऊँचाई पर स्थित है, जहाँ से माँ चन्द्रबदनी(टिहरी), भैरवगढ़ी(कीर्तिखाल), महाबगढ़(यमकेश्वर),कंडोलिया(पूरी) की पहाड़ियों का सुन्दर दृश्य साफ़ नज़र आता है ।
डांडा नागराजा मंदिर , कोट विकास क्षेत्र के चार गाँव नौड,रीई, सिल्सू एव लसेरा का प्रसिद्द धाम है , जिसका इतिहास 140 साल पुराना है | डांडा नागराजा मंदिर की मान्यता के अनुसार 140 वर्ष पहले लसेरा में गुमाल जाति के पास एक दुधारू गाय थी , जो डांडा में स्थित एक पत्थर पर हर दिन अपने दूध से निल्हाती थी , जिसकी वजह से घर के लोगों को उसका दूध नहीं मिल पाता था इसलिए गुस्से में आकर गाय के मालिक ने गाय के ऊपर कुल्हाड़ी से वार किया | मगर कुल्हाड़ी का वार गाय को कुछ नहीं कर पाया और कुल्हाड़ी का वार सीधा जाकर उस पत्थर पर लगा जिसे गाय दूध से निल्हाती थी | कुल्हाड़ी के वार से वह पत्थर दो भागों में टूट गया और इसका एक भाग आज भी डांडा नागराजा में मौजूद है। इस क्रूर घटना के बाद गुमाल जाति पूरी तरह से समाप्त हो गई ।
#Danda Nagaraja TempleDanda #Nagaraja Mandir
#nagarajaMandir Danda Nagaraja Temple pauri Garhwal
Danda nagaraja location
Danda nagraja temperature
UttarakhandDanda Nagaraja Temple
Devparyag to dandanagraja
Danda nagraja height
Pauri to Danda Nagraja
Jai danda nag raja ki
जय डांडा नागराजा
Bahut hi Sundar Pandit Ji Jay Ho Danda Nagraja ki
JAI HO NAGRAJA KI
जय हो मेरे प्रभु श्री डांडा नागराजा जी की जय
JAY HO .. ABHAAR APKA
बहुत सुंदर जय डांडा नागराजा
जय हो
JAI DANADA NAGRAJA JI
बहुत सुंदर ।
जय डांडा नागराजा।
जय हो
🙏🚩💐हर हर महादेव 🙏🚩🙏
🙏🙏🙏
जय हो डांडा नागराजा🙏🙏
जय हो
Wow...Its really great culture
Yes, thanks
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति, जय डांडा नागराजा🙏
धन्यवाद आपका 🙏
Jai ho
जय डांडा नागराजा की
जय हो
Jay Danda Nagraja Prabhu ....
🙏🙏
I love jewlarry which women has weard nice traditional vlog!interesting asusual
Thank you so much 🙂
जय हो डांडा नाग राज जी
जय हो
जय श्री डांडा नागराज 👍👌🇮🇳🙏🚩
JAI HO
जय हो श्री डाँडा नागराजा 🙏बहुत ही सुंदर व्लॉग 👌हर हर महादेव 🙏
JAI HO ..Thanks apka
Bahut sundar.thank u apka.
Purani yaade taza ho gayi
धन्यवाद आपका
Jay ho❤
🙏🙏
जय श्री डांडा नागराज 👍👌🇮🇳
🙏🙏
जय हो 🙏
👍👌🔥
🙏 जय श्री डांडा नागराज 🙏
जय हो
awsome
🙏🙏
भगवान डांडा नागर्जा आप जैसे रंगकर्मी की हर मनोकामना पूरी करें. 🚩🚩🚩🚩🌹🕉️🌹
❤❤🙏 बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏
पुरानी यादें ❤️🙏जय हो 🙏
जय हो
बहुत अच्छा जोगी जी. जय श्री डांडा नागराजा. 🙏
मैं भी 2019 के बाद नहीं जा पाया हूँ कंडार मेले में.
🙏🙏
तकरीबन दो साल बाद श्री डांडानागराजा मेले में सम्मिलित होने का अवसर मिला। पहले भी लगातार दर्शन करने के लिए आया करते थे। इस वार विगत वर्षों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की बहुत अधिक भीड़ थी। आपने मेले की झलकियों का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति की है। हमारी शुभकामनायें एवं बधाई 🙏🏻⚘
बहुत बहुत आभार आपका 🙏
🙏🙏