दिव्य वचन |🌹श्री कृष्ण निर्गुण भी है सगुण भी है। कैसे?🌹

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 21 окт 2024
  • जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज जी
    द्वारा दिये गये अनेक श्रृंखलाबद्ध व्याख्यान
    तथा विभिन्न औपचारिक दिव्य व्याख्यानों से इतर
    उनके बहुत से उपदेश ऐसे भी हैं
    जो उनकी विशेष आत्मीयता अथवा करुणावश
    कुछ इने-गिने सत्संगियों के समक्ष प्रकट हुये हैं। इन विशिष्ट उपदेशों को दुर्लभ दिव्य वचन कहना उपयुक्त होगा, क्योंकि इनमें से अधिकतर उपदेश श्री महाराज जी द्वारा सिद्धान्त प्रचार के प्रारंभिक काल के हैं जिनकी वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है।
    इन छोटे-छोटे विषयों में श्री महाराज जी ने आध्यात्मिक जगत की विभिन्न रहस्यमयी गुत्थियों को बहुत सहजता से व स्पष्टता से सुलझाते हुये अपने जिज्ञासु सत्संगियों के समक्ष बड़ी बेबाकी से सारी बात खोलकर रख दी है।
    इस वीडियो के कुछ अंश हैं-
    श्री कृष्ण निर्गुण भी है सगुण भी है।
    दो विरोधी बात कैसे?
    निर्गुण इसलिए उनको कहते हैं क्योंकि वह प्राकृत गुणों से परे है, रहित है।
    ये जो प्राकृत गुण जिसके अंडर में हमलोग हैं,
    सत् गुण, रजो गुण, तमो गुण इन तीन गुणों से रहित है।
    इसलिए निर्गुण है!
    और दिव्य गुणों से युक्त है, इसलिए सगुण है।
    ऐसा नहीं निर्गुण का मतलब है कि दिव्य गुण नहीं है। इसलिए निर्गुण है, ऐसा नहीं है!
    मैटेरियल, मायिक गुण नहीं है इसलिए निर्गुण कहे जाते हैं,
    लेकिन दिव्य गुण है इसलिए सगुण कहे जाते हैं।
    ..........
    भगवान में गुण है दिव्य? हाॅं!
    कितने हैं?
    अनलिमिटेड, अनंत! अनंत है!
    कौन पर्सनैलिटी विश्व में ऐसी है
    जो भगवान के गुणों की लिमिट को नाप सके।
    यानि अगर कोई भगवान के अनंत गुणों को
    गिनने की इच्छा करें, दुस्साहस करें!
    वो तो वही छोटे बच्चे की तरह है।
    जैसे छोटे बच्चे से पुछो कि घोड़ा कितना बड़ा होता है?
    इत्ता बड़ा!
    और हाथी कितना बड़ा होता है?
    इत्ता बड़ा!
    और पहाड़ कितना बड़ा होता है?
    इत्ता बड़ा!
    और सब इत्ता ही बड़ा है!
    -जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज
    आप यह पूरा वीडियो अवश्य देखिये एवं आध्यात्मिक लाभ लीजिये।
    ---------------------------------
    Facebook : / shyamashyamsamiti
    Instagram : / sushreeakhileshwarididi
    Twitter : / sss_zirakpur
    Telegram : t.me/sss_zirakpur
    #Kripalu #RadheRadhe
    #जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
    #Jagadguru_Shri_Kripalu_Ji_Maharaj
    #Jagadguru_Kripalu
    #Radha #Krishna #Vrindavan #barsana #Prem_mandir #Bhakti #Hindu #Gita #Bhagawat #Ramayan #Ved #Philosophy #Spiritual #Heaven #Bliss #God #Beauty #Wisdom #Guru #salvation #Mukti #Peace #Happiness #SpiritualMaster #Divine #Love #BhagavatKatha #krishnaKatha #JagadguruShriKripalujiMaharaj
    #JagadguruKripaluParishat #Bhakti_Mandir #religion
    #Bhajan #Music #Melody
    #AkhileshwariDidi
    #thankyou

Комментарии • 64