सी बी एस एम निडानी में इंग्लिश स्पीकिंग वर्कशॉप का हुआ भव्य सम्मापन !

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 сен 2024
  • सी बी एस एम निडानी में इंग्लिश स्पीकिंग वर्कशॉप का हुआ भव्य सम्मापन
    भौतिक ज्ञान के साथ इंग्लिश बोलना बहुत जरूरी: डी एस दुहन
    जुलाना 11 मई: कम्युनिकेशन सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम के तहत चौधरी भरतसिंह मेमोरियल खेल स्कुल निडानी में एक 6 दिवशीय वर्कशॉप का आयोजन कर बच्चों क़ो कम्पिटिशन के युग में और अधिक अंग्रेसिव बनाने के लिए बच्चों का उत्साह वर्धन किया। संस्था संरक्षक प्रदेश के पूर्व डीजीपी डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक और संस्था चेयरप्रशन कृष्णा मलिक के नेतृत्व में डिफेन्स असपोर्ट लीडरशिप एकेडमी के तत्वाधान में लगी छः दिवसीय कम्युनिकेशन सॉफ्ट स्कील प्रोग्राम के सम्मापन समारोह में मुख्यतिथि लेफ्टिनेट जरनल सुखदयाल दुहन ने पहुंच कर बच्चों क़ो भविष्य में आगे बढ़ने के टिप्स देकर होशला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाला रोहतक के मुख्य सहलाकार कर्नल दरियाव सिंह देशवाल ने करते हुए बच्चों क़ो भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के मुख्य गुण बताये कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखन माजरा आर्यन स्कुल की प्राचार्या कुशुम शर्मा ने पहुंच कर बच्चों क़ो भविष्य में इंग्लिश सिखने के फायदे बताये और कहा की खेलों के साथ अगर बोलने का अभ्यास हमारे बच्चों क़ो हो जाये तो वह दुनियां में सबसे आगे निकल सकते है। कार्यक्रम में मुख्यतिथि लेफ्टिनेट जरनल सुखदयाल दुहन ने कहा की चौधरी भरतसिंह मेमोरियल खेल स्कुल निडानी में जिस प्रकार खेलों का आगाज होता है यहाँ के खिलाडी देश की शान खेलों के माध्यम से बढ़ाते है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा की कम्युनिकेशन सॉफ्ट स्कील वर्कशॉप के बाद यहाँ के बच्चों की दिशा बदलेगी जिससे उनके बोलने की तहबीज बदलेगी जो उनके व्यक्तित्व क़ो निखारने का काम करेगी। सुखदयाल दुहन ने बच्चों क़ो टिप्स देते हुए तीन बातों पर विशेष ध्यान देने क़ो कहा जिसमें सदैव अपना चरित्र साफ सुथरा रखे, देश के प्रति सदैव विश्वास पात्र बने रहे और अकेलेपन से कभी घबराना नहीं है यही तीन बातें आपको आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम में आपको जो मिले सीखने का प्रयास करो ज़ब दौड़ना सुरु करोगे तो जितना भी सिख जाओगे यह विश्वास हमेशा रखना है। इस अवसर पर वर्कशॉप के संचालक डॉ कमल शर्मा, डॉ. नेहा चौधरी, संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योरान, डारेक्टर सुखबीर पंघाल, प्राचार्य ओमबीर जागलान, प्राचार्या पूनम श्योरान, प्रवक्ता आनन्द लाठर सहित स्कुल का पूरा स्टॉफ व बच्चे मौजूद रहे। #bjp #amusementpark #bjpvscongress #dnharyana #julana #loksabhachunav2024 #viralvideo #bjpnews #voiceofjind

Комментарии •