श्री आलोक सर की किताब लाँच हो चुकी है और बुक स्टॉल के अलावा यह Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध है- amzn.in/d/7YiRD75 dl.flipkart.com/s/e4QJJYNNNN 310 पृष्ठों और रंगीन मानचित्रों-डायग्राम से सजे इस Colourful किताब में कुल 22 अध्याय हैं. संभवतः इस किताब को पढ़ने के बाद आप को भारतीय भूगोल की कोई अन्य पुस्तक रास नहीं आएगी और न ही उसकी ज़रूरत शेष रहेगी. सभी अध्यायों में अवधारणात्मक समझ और कल्पनाशीलता के स्तर पर आपको Alok Sir की पूरी छाप दिखाई देगी. कुछ देरी हुई लेकिन आप मित्रों और छात्र -छात्राओं को बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय भूगोल पर आलोक सर की किताब दिल्ली से लेकर पटना तक के बुक स्टॉल पर पहुँच चुकी है और आप इसे Amazon और Flipkart से भी मंगा सकते हैं जिनके लिंक नीचे दिये हैं. किताब मुखर्जी नगर में The Book Shop, Rai Book shop; नेहरू बिहार में अरुण बुक सेंटर, प्रयागराज में दीप बुक एजेंसी, नंदू बुक्स, प्रयाग बुक्स और कानपुर में साक्षी बुक सेलर के पास प्रमुखता से पहुँच चुकी है. dl.flipkart.com/s/e4QJJYNNNN Bharat Ka Bhugol for UPSC amzn.in/d/7YiRD75
सर मैं भी शादीशुदा और एक बच्चे का बाप हूँ , बाबजूद अभी भी नौकरी के लिए जद्दोजहद कर रहा हूँ । आपकी कहानी सुनकर मुझमें पुनः एक नई चेतना और आत्मविस्वास का संचार हुआ है । 🙏
नमन् है सर जी आपको।मैं पहले आपका एक अच्छे भूगोल टीचर के रूप में फैन था।अब आपके व्यक्तित्व और संवेदनशीलता का भी मुरीद हो गया हूँ।आपके विचार और ईमानदार संघर्ष अनुकरणीय है।
बहुत अच्छा सर आपकी भावनाओं से पता चलता है आपका दिल कितना नेक है बहुत कम ऐसे लोग है सर ।आपके साथ सभी ये vedio देखने वालों की आंखों में आशु जरूर आ गए होंगे ।💐💐💐
सच में sir ये शब्द जब कानो में पड़ता है की 'हो गया' समझ में नहीं आता की हँसे या रोए जब मुझे पता चला की मेरा चयन राजस्व लेखपाल मे हो गया है, मै खुशी से कूदने लगी और मेरी फ़ैमिली के लोग विस्वास नही कर पा रहे थे बहोत कठिन होता है एक लड़की के लिए बिना कोचिंग के गवर्नमेंट जॉब पाना.........
गुरु जी प्रणाम आपको सुनना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है जब भी आपको सुनते हैं लगता है दुनिया के सबसे अच्छा श्रोता हम ही हैं मन प्रसन्न हो जाता है आपको देखकर सुनकर आप हमेशा ऐसे ही स्वस्थ रहें और आपको भगवान हमेशा खुश रखे
I never use to see any motivational video....but I insist myself to see this one....and yeah it's amazing and worthy as well... Your are great guru ji.... 🙏🤞🌱
सर आप ग्रेट हो ।मै भी सर यूपी पुलिस मै हूं। आपके साथ हुआ है वैसे ही मेरे साथ हुआ था सर।लोग ताने मरते थे। आज मैने उनको जवाब दे दिया है।जब लोग बोलते है तो बहुत दुख होता था।
कसम से सर जब आप अपनी कहानी सुना रहे थे तो आपके शब्दों से ऐसा लग रहा था कि यह खुशी का एहसास अभी अभी का है Really में सर जब आप बोलत है तो मै बहुत ही ध्यान से सुनता हूं श्याद इसी के वजह से में पूरा भूगोल पढ़ लिया ( जो पहले मेरे लिए बोरिंग विषय था) सर आपका बहुत बहुत शुक्रिया इसके लिए
सर मैं 39 वर्षीय दिव्यांग 4 बच्चों का बाप..। तीन बेटी और एक बेटा..बडी बेटी हाईस्कूल मे पढती है।। मैं आपकी विडिओ देख कर मोडिवेट हुआ।। दृण संकल्प किया मेहनत करके सपने साकार करने है
wo to thik h meri well wishes apke sath hai bt jb apki financial halat thik nhi thi to itne bchhe paida krne ki kya jarurat thi muskile ap log khud bdhate hai
क्या बात है सर आपका ये वीडियो सभी क्लास से ज्यादा ग्यान दे गया लगा जैसे मेरी बात ही चल रही है और वो पल वापस आ गये एक ही dialogue याद आ रहा है...... बस कर पगले कितना रूलाएगा ? 🙏
आलोक सर को मेरा प्यार भरा नमस्कार। सर आज आपने हमें ऊर्जा से लबालब भर दिया है।। इसी बात पे मुझे कबीर दास जी का दोहा याद आ गया कि । कल करे सो आज कर,आज करे सो अब । पल में प्रलय हो जाएगी फिर काम करेगा कब।। धन्यवाद सर ।।
अगर मेहनत सच्ची हो तो आप का संघर्ष दूसरों के लिए इंस्पायरिंग स्टोरी बन जाता हैl आपकी कहानी बिल्कुल मेरी कहानी की तरह है, 6 वर्ष का था जब पिता जी गुजर गए थे मैं अकेला भाई हूं जवान होते ही घर की जिम्मेदारी आ गई थी, 18 साल का हुआ तो यूपी पुलिस की वैकेंसी के लिए पहला फार्म डाला, पढ़ने में ठीक-ठाक था परंतु आत्मविश्वास बिल्कुल नहीं था कि मेरा सिलेक्शन हो पाएगाl आर्थिक परेशानियों से भी जूझ रहा था, लगता था कि कहीं से भी कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल जाए इसी जद्दोजहद मैं किसी तरह से परीक्षा दी! एक दिन मैं बस में सफर कर रहा था, मुझे पता नहीं था कि उसी दिन रिजल्ट आउट होने वाला है अचानक से मेरे चचेरे भाई का फोन आया और मुझे बताने लगा भैया आपका सिलेक्शन हो गया l बस फिर क्या था खबर सुनते ही मैं बस में ही नाचने लगा😃 आंखों से आंसू और चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थीl जान तो बच गई है परंतु उस स्थिति में नहीं हूं जब मैं अपने आपसे संतुष्ट हो सकूंl अभी तैयारी में लगा हूं सर आपके वीडियो देखकर काफी कुछ नया सीखने को मिलाl आपके बारे में सोच कर न जाने क्यों अपनापन सा लगता है, वर्तमान में झांसी में पोस्टेड हूं इस कारण अभी आप से मिलने तो नहीं आ सकता हूंl लेकिन सर, आपको मार्गदर्शक स्वीकार किया है आपसे अपनी भविष्य की तैयारियों के बारे में कुछ राय और गाइडलाइन लेनी थी, परंतु बहुत प्रयास करने के बाद भी आपका व्यक्तिगत नंबर नहीं मिल पायाl मेरा नंबर 8887748809 हैl यदि आप कमेंट पढ़ेंगे तो कृपया अपनी तरफ से संपर्क कर लीजिएगा, बहुत खुशी होगी, सदा आभारी रहूंगा सरl
Sir आपके के जैसा कभी मैने अध्यापक नही देखा आप मेरे लिए महान है sir जबसे आपका चैनल मुझे मिला है एक वीडियो आपका जरूर देखता हूँ आपका व्यक्क्तित्व बहुत अच्छा है sir !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
प्रणाम गुरुजी मैं नहीं जानता कि आप लोगों को ऊपर वाले ने किस मिट्टी का बनाया है क्या कौन सी ताकत आपके शरीर के अंदर दी है इतना त्याग परिश्रम करने की शक्ति और समाज के लिए अपने आप को समर्पित करने की ताकत अद्भुत है आप सभी जो समाज के लिए एक नए मार्गदर्शक का कार्य कर रहे हो सलाम करता हूं मैं ऐसे महापुरुषों को
मुझे बहुत ही खुशी हुई आपकी mahnet रंग लाई मै भी सरकारी नौकरी की tayri कर रही हूं अपने घर का बेटा बनना चाहती हुआ अपनी मम्मी को छुट्टी देना चाहती हूं ताकि वो आराम से घर में रह सके
पहली सेलरी की जो खुशी होती हैं वो शब्दो में बयाँ नहीं कर सकते। यह वो पल होता हैं जिसमें आत्मविश्वास +मेहनत +परिवार व ईश्वर का आशीर्वाद ......... इन सब का मेल होता है। में ईश्वर का धन्यवाद करती हूँ कि ये पल मेरी जिंदगी में शामिल करने के लिए 🙏🙏
सर आपने पहली नौकरी मिलने के सभी अनुभवों की याद आज ताजा करा दी। जीवन में हम सब चाहे जितने पैसे कमा लें पर वो पल अनमोल होता है ,,आंखों में आंसू आ जाते हैं।जैसे आपने कहा जान बचना तो हमने अपनी जान तो 2017 में बचा ली पर अभी भी प्रयासरत हैं अपने सपने को पूरा करने में नौकरी के साथ साथ।बस आपका स्नेह व आशीर्वाद मिलता रहे।
सर् आंख में आंसू आ गए 10 रिजल्ट के बाद भी आज कोचिंग पढा रहा हु। फिर से तीन रिजल्ट आये है जिसके माईनस है अभी इस बार लग रहा नही रुकने वाला मैं। दो बार sub इंपेक्टर में 16 सेक् और 7 सेक् से चूक गया। आपकी बातों ने रुला दिया।
सच में ,,यह वीडियो आपके सारे वीडियो में भावुक करने वाला है सर,,और बिल्कुल यथार्थ बाते कही आपने बिल्कुल सच,,,आप हमेशा से प्रेरणादायक हो,,और आपकी वीडियो हमारी पढ़ाई के आधारस्तंभ हैं,,धन्यवाद सर🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊
आपने सर मेरे दिल की बात कही .. मै भी यही सोचती हूं .. की जान बच जाए ,,सर मै तो बहुत परेशान रहती हूं ... 9या10 घंटे पड़ने से में बीमार हो जाती हूं ... तो मै भी यही सोच रही हूं कि पहले जान बच जाए फिर आईएएस तो बन ही jaaugi ... बहुत ही धन्यवाद् सर ...🙏🙏🙏🙏🙏 ऐसे ही थोड़े आप महान बने ...पीछे का संघर्ष है..
Bilkul Sahi bola sir Apne... 2011 se meri zindagi ki jaddo jahad Suru hui thi isi allabad se or Maine 1saal private nokri v Kiya lkn fir jindgi me akhir khusiya mil hi gai aaj 2 sarkari Naukri (UPPCL JE, RRB JE) bss after lockdown joining ka itenzar h..
सर आपकी एक-एक बात हम लोगो के मन को छू जा रही है, मैं अभी भी बेरोज़गार हूँ। शिक्षक भर्ती के लिए हम लोग प्रतिदिन लड़ाई लड़ रहे हैं, एक-एक दिन नहीं कटता सर बेरोज़गारी का😢
It's deep down so true word's...uhh have said..we appreciate ....the struggle u have done... it's really speechless cant describe in words... we've learned from uu that never give up.and dont stop..we should try alwys..coz real is rare....
Congratulations Bhai, I am a Teacher in Basic Education and I also joined in 2009 and I was also so excited on getting my first salary in May 2009. May All Educated n struggling aspirents of govt.jobs succeed to gain their goals.Aameen
सर आपके संस्थान में बहुत ही अच्छा पढ़ाया जाता है मैं एडमिशन ले लेती पर मेरे साथ आर्थिक समस्या है इसीलिए जो आपके वीडियो डले हैं पुराने वही देखती रहती हूं सच में आप बहुत अच्छा पढ़ाते हैं
क्या बात है आलोक भाई! बहुत अच्छा अनुभव आपने भी झेला। आपकी सफलता की कहानी सुनकर मुझे भी अपनी नौकरी पाने का वह दृश्य पूरा पूरा याद आ गया। कभी मुलाकात होगी तो बात होगी। बहुत बहुत बधाई आपके संस्थान की सफलता के लिए।
बहुत बहुत बधाई। अत्यंत ही कठोर संघर्ष कर आपने नौकरी प्राप्त की है। में बैंक में फील्ड अफसर हूँ और ssc cgl ssc 10+2 की जॉब इस बजह से छोड़ दी कि upscमें जाना है। मेने भी बहुत मेहनत की। मुझे पता है एक नौकरी प्राप्त कर उसे छोड़कर खाली बैठना फिर नौकरी प्राप्त करना। उस दरमियान लोगो ने क्या क्या मुझसे कहा । मेने सब कुछ देखा है। आपकी जियोग्राफी की वीडियो देखता हूँ जो फेक्ट को मेरी क्लियर करती है। धन्यवाद
I m a Bengali, I m from assam,I m already doing a government job but I m preparing for civil service jobs, I have made a huge note of geography in Bengali by watching your videos. You are the only one teacher who teaches with so much care and positive attitude. God bless you. Whenever I see your videos ,more I get motivation
श्री आलोक सर की किताब लाँच हो चुकी है और बुक स्टॉल के अलावा यह Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध है-
amzn.in/d/7YiRD75
dl.flipkart.com/s/e4QJJYNNNN 310 पृष्ठों और रंगीन मानचित्रों-डायग्राम से सजे इस Colourful किताब में कुल 22 अध्याय हैं. संभवतः इस किताब को पढ़ने के बाद आप को भारतीय भूगोल की कोई अन्य पुस्तक रास नहीं आएगी और न ही उसकी ज़रूरत शेष रहेगी. सभी अध्यायों में अवधारणात्मक समझ और कल्पनाशीलता के स्तर पर आपको Alok Sir की पूरी छाप दिखाई देगी. कुछ देरी हुई लेकिन आप मित्रों और छात्र -छात्राओं को बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय भूगोल पर आलोक सर की किताब दिल्ली से लेकर पटना तक के बुक स्टॉल पर पहुँच चुकी है और आप इसे Amazon और Flipkart से भी मंगा सकते हैं जिनके लिंक नीचे दिये हैं. किताब मुखर्जी नगर में The Book Shop, Rai Book shop; नेहरू बिहार में अरुण बुक सेंटर, प्रयागराज में दीप बुक एजेंसी, नंदू बुक्स, प्रयाग बुक्स और कानपुर में साक्षी बुक सेलर के पास प्रमुखता से पहुँच चुकी है.
dl.flipkart.com/s/e4QJJYNNNN
Bharat Ka Bhugol for UPSC amzn.in/d/7YiRD75
भावुक कर देने वाला वीडियो।।। भावनाएं बिलकुल महसूस हुई🙏🏾।। Hr बात सत प्रतिशत सही।।।
सर मैं भी शादीशुदा और एक बच्चे का बाप हूँ , बाबजूद अभी भी नौकरी के लिए जद्दोजहद कर रहा हूँ ।
आपकी कहानी सुनकर मुझमें पुनः एक नई चेतना और आत्मविस्वास का संचार हुआ है । 🙏
आप ने तो रूला दिया सर , आपकी बातों को सुनकर मैं अपना मुंह ढककर खूब रोया । मन हल्का हो गया सर ।
Same bro ❤️
Sach kha bhai 🙏♥️
कसम से जब भाई ने बोला हो गया तब मुझे भी रोना आ गया कसम से अब में 100% जोब लगकर रहुंगा और वापस कमेंट करुंगा सर जी धन्यवाद 🙏 बहुत ही मोटीवेट हुआ आज
सही बोले गुरुदेव मेरी भी पहली सैलरी मुझे अच्छी तरह याद है। आपकी कहानी आपकी जुबानी सुनकर मेरी पहली सैलरी की याद ताजा हो गयी।
आपके साथ सबने रो दिया सर,
ये खुशी के आंसू हैं ,भगवान सबको एक दिन ये आंसू रुलाए 😭
Ya
👍👍
Bilkul ji
Yes
Heads off to you sir very inspirational video 🙏😊for me thank you so much
इतने संघर्ष की कहानी आपने इतने मुशकुरा कर सुनाया है सर आप एक अच्छे अघ्यापक हैं।
सर आपकी सादगी बहुत पसन्द है मुझे मैंने आजतक आपके जैसा टीचर ना देखा पूरे यूट्यूब पर इस बात से कौन कौन सहमत हैं🥰
नमन् है सर जी आपको।मैं पहले आपका एक अच्छे भूगोल टीचर के रूप में फैन था।अब आपके व्यक्तित्व और संवेदनशीलता का भी मुरीद हो गया हूँ।आपके विचार और ईमानदार संघर्ष अनुकरणीय है।
आपकी कहानी सुनके रोंगटे खड़े हो गए काश वो दिन हम सबका भी जल्द आए जब पहली सरकारी वेतन का मैसेज आए ।
Ek dm sahi bole bhai
bilkul bhai aesa hi hoga
ruclips.net/video/qfkk8dtd8qY/видео.html
Bilkul sahi bhai
8
100 like भी मारूँ तो कम है इस वीडियो के लिए।
शुक्रिया सर।
Good
H hhhhh🙂🙃🙃😇🏓🏓🥅🥅🏸🏓
Yes
मेने आपकी ये video sir घिस घिस कर देखा है गुरूजी जितनी वार देखी हर वार motivate किया 🙏🙏🙏🙏🙏
भूगोल के अच्छे टीचर आलोक सर, बहुत अच्छा आप भूगोल पढ़ाते हैं। थैंक यू सर।
वाकई अपने इस सुखी ज़मीन पे बारिश ही कर दी।। अल्लाह आपको खूब तरक्की दे।
😊😊
Ameen summa ameen
Aameen
39 वे साल में प्राइमरी की नौकरी मिली मुझे और मेरे भाई दोनों को वो मुझसे 2 साल छोटा है।दोनों मिलकर बहुत रोये खुशी में।
Starting bhale hi khrab ho ending achi honi chahi congrats
Thanks
Badhai ho sirji.gaon m agar time ho gya h aur selection nhi hua h to mjk udate h.apne himmat nhi hari .salute h apko. 👌👌
sahi hua warna dead line pr hi the😂😂
खुश रहो अपने परिवार के साथ
बहुत अच्छा सर आपकी भावनाओं से पता चलता है आपका दिल कितना नेक है बहुत कम ऐसे लोग है सर ।आपके साथ सभी ये vedio देखने वालों की आंखों में आशु जरूर आ गए होंगे ।💐💐💐
इस प्रकार से भूगोल मैने कभी पढा ही नहीं था सर ।बार बार धन्यवाद 🙏
सच में sir ये शब्द जब कानो में पड़ता है की 'हो गया' समझ में नहीं आता की हँसे या रोए जब मुझे पता चला की मेरा चयन राजस्व लेखपाल मे हो गया है, मै खुशी से कूदने लगी और मेरी फ़ैमिली के लोग विस्वास नही कर पा रहे थे
बहोत कठिन होता है एक लड़की के लिए बिना कोचिंग के गवर्नमेंट जॉब पाना.........
knha posted ho aap???
Good dear
subhkamnaye 💐
Please mujhe btaye konsi book see tyari
Sach mein dear sis......
Hmara bhi bina coaching ke youtube aur books ki help se 69000 teacher bharti mein selection hua hai....
आपकी भूगोल की जो वीडियो चैनल पर है
वो बहुत ही उपयोगी है सर..❣️
वैसे आजतक कोई भी समझा नहीं पाया है
आप बेस्ट हैं सर...❣️❣️
Right
Really very best ......Videos
आपने सही कहा।।
Sahi kha apne
Right......
गजब, दिल को छूने वाली बात कही अपने, मन बहुत खुश हुआ।
सर्,
बहुत अच्छा लगा, बहुत मोटिवेट हुआ,
दिल से धन्यवाद।।
आपकी मेहनत और संघर्ष को सलाम !!.... बहुत ख़ुशी और... हौसला मिला आपके इस वीडियो से.......
गुरु जी प्रणाम आपको सुनना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है जब भी आपको सुनते हैं लगता है दुनिया के सबसे अच्छा श्रोता हम ही हैं मन प्रसन्न हो जाता है आपको देखकर सुनकर आप हमेशा ऐसे ही स्वस्थ रहें और आपको भगवान हमेशा खुश रखे
Sir Main Aapke Life Story se Ekdm गदगद हो गया आंखो में आंसू Aa Gye.....
Great Sir🙏🙏🙏🙏
Sir कहानी सुनकर आँखे नम हो गई मैं भी इसी स्थिति गुजर रहा हूँ
बिल्कुल
पहला मौका मिल रहा है लेखपाल
प्रयास करता हूं
दिल को छू गई आपकी बातें सर
नौकरी पाने से पहले लोगों को फेस करना एक बड़ी चुनौती होती है
खैर हमें कुछ तो करके दिखाना ही है।
सर आपकी बाते पूरी यथार्थ है
वास्तव मे एक अन्दर अजीब खुशी महसूस होती है
Love you sir
I never use to see any motivational video....but I insist myself to see this one....and yeah it's amazing and worthy as well... Your are great guru ji.... 🙏🤞🌱
सर आप ग्रेट हो ।मै भी सर यूपी पुलिस मै हूं। आपके साथ हुआ है वैसे ही मेरे साथ हुआ था सर।लोग ताने मरते थे। आज मैने उनको जवाब दे दिया है।जब लोग बोलते है तो बहुत दुख होता था।
Sahi kah rhe h sir
कसम से सर जब आप अपनी कहानी सुना रहे थे तो आपके शब्दों से ऐसा लग रहा था कि यह खुशी का एहसास अभी अभी का है
Really में सर जब आप बोलत है तो मै बहुत ही ध्यान से सुनता हूं श्याद इसी के वजह से में पूरा भूगोल पढ़ लिया ( जो पहले मेरे लिए बोरिंग विषय था)
सर आपका बहुत बहुत शुक्रिया इसके लिए
मै भी आपसे प्रेरित हो कर अध्यापक पद पर सेलेक्ट हुआ आपके भूगोल के 80वीडियो को लिखा ! आप जैसा भूगोल कोई नहीं पढ़ा सकता रियल मै सर जी !
धन्यवाद सर जी
@@anisahmed1171 teacher teacher hota koi class nii hota hai
@@anisahmed1171 tm zindgi me shayad bewkuf hi rhoge
Ye video milega kaha
Maine b inki hi vdo se geography pdha ...bhut bhut abhar sir aapka
@@Mahadev..361 Kaha h inki video means kis playlist me h
सर मैं 39 वर्षीय दिव्यांग 4 बच्चों का बाप..। तीन बेटी और एक बेटा..बडी बेटी हाईस्कूल मे पढती है।। मैं आपकी विडिओ देख कर मोडिवेट हुआ।। दृण संकल्प किया मेहनत करके सपने साकार करने है
wo to thik h meri well wishes apke sath hai bt jb apki financial halat thik nhi thi to itne bchhe paida krne ki kya jarurat thi muskile ap log khud bdhate hai
@@shiprashukla9729 khali adami kare kya ghar baith kar 🤣😂😂
@@REALAMROHA apki tino betiya or beta sb kamyab hoge
अत्यधिक संघर्ष करने के बाद जो सफलता मिलती है उसका मज़ा ही कुछ और है सर जी🙏
right 👌👌
श्रीमान जी, शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता होता है ,और आप एक शिक्षक है,आपका परिश्रम ही हम लोगो को भविष्य मे आगें ले जाएँ गा। 🙏🙏🙏
Sir I got selected Grade A officer in UPSC ..you were one of the important aspirations in my success journey. Thank you sir.
Congratulations😊💐💐
Mam kis tarah se kya kya padhai ki thi aapne
Grade A , kis post me??
Capfs me
Kya bat h sir. Aapne kitni mehnat ki .hme bhi bhut kuch sikhane ko mila. Ab to din rat ek kr dena h
Ek like uss word ke liye
(Ho gya )
Most touchable moment.
Ye line padhne pr❤ dakh se kiya
shi kha👌👌
क्या बात है सर आपका ये वीडियो सभी क्लास से ज्यादा ग्यान दे गया लगा जैसे मेरी बात ही चल रही है और वो पल वापस आ गये एक ही dialogue याद आ रहा है...... बस कर पगले कितना रूलाएगा ? 🙏
😆😆
आलोक सर को मेरा प्यार भरा नमस्कार।
सर आज आपने हमें ऊर्जा से लबालब भर दिया है।। इसी बात पे मुझे कबीर दास जी का दोहा याद आ गया कि ।
कल करे सो आज कर,आज करे सो अब ।
पल में प्रलय हो जाएगी फिर काम करेगा कब।।
धन्यवाद सर ।।
Right pazi
Feelings Saaf Saaf Deekhai De Rahi Hai Alok Sir Ki. This is a Real Story Of a Struggle Which Ended With A Success. 🙂👏👏
आपकी टीम का मार्गदर्शन मुझे पहले मिल गया होता तो आज मैं असफल व्यक्ति में नहीं होता
3 मार्च,2020 मेरी जिन्दगी का एक सबसे बेहतरीन पल जब मेरा चयन (💐स0 समीक्षा अधिकारी,सचिवालय ) के पद पर हुआ।आपका शुक्रिया🙏
Bahot bahot subhkamnayein bhai💐
Bhai taiyari kaise ki like books and study medium
Pls reply
@@ronnieeshukla7757 thnx 🙏
@@shivamsrivastava7705 Soon will make a video on this matter
अगर मेहनत सच्ची हो तो आप का संघर्ष दूसरों के लिए इंस्पायरिंग स्टोरी बन जाता हैl
आपकी कहानी बिल्कुल मेरी कहानी की तरह है, 6 वर्ष का था जब पिता जी गुजर गए थे मैं अकेला भाई हूं जवान होते ही घर की जिम्मेदारी आ गई थी, 18 साल का हुआ तो यूपी पुलिस की वैकेंसी के लिए पहला फार्म डाला, पढ़ने में ठीक-ठाक था परंतु आत्मविश्वास बिल्कुल नहीं था कि मेरा सिलेक्शन हो पाएगाl आर्थिक परेशानियों से भी जूझ रहा था, लगता था कि कहीं से भी कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल जाए इसी जद्दोजहद मैं किसी तरह से परीक्षा दी! एक दिन मैं बस में सफर कर रहा था, मुझे पता नहीं था कि उसी दिन रिजल्ट आउट होने वाला है अचानक से मेरे चचेरे भाई का फोन आया और मुझे बताने लगा भैया आपका सिलेक्शन हो गया l बस फिर क्या था खबर सुनते ही मैं बस में ही नाचने लगा😃 आंखों से आंसू और चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थीl जान तो बच गई है परंतु उस स्थिति में नहीं हूं जब मैं अपने आपसे संतुष्ट हो सकूंl अभी तैयारी में लगा हूं सर आपके वीडियो देखकर काफी कुछ नया सीखने को मिलाl आपके बारे में सोच कर न जाने क्यों अपनापन सा लगता है, वर्तमान में झांसी में पोस्टेड हूं इस कारण अभी आप से मिलने तो नहीं आ सकता हूंl लेकिन सर, आपको मार्गदर्शक स्वीकार किया है आपसे अपनी भविष्य की तैयारियों के बारे में कुछ राय और गाइडलाइन लेनी थी, परंतु बहुत प्रयास करने के बाद भी आपका व्यक्तिगत नंबर नहीं मिल पायाl मेरा नंबर 8887748809 हैl यदि आप कमेंट पढ़ेंगे तो कृपया अपनी तरफ से संपर्क कर लीजिएगा, बहुत खुशी होगी, सदा आभारी रहूंगा सरl
.भाई मेरी भी same मेहनत कहानी है आपकी जैसी
मेरा मो. 8868095297
Sir आपके के जैसा कभी मैने अध्यापक नही देखा आप मेरे लिए महान है sir जबसे आपका चैनल मुझे मिला है एक वीडियो आपका जरूर देखता हूँ आपका व्यक्क्तित्व बहुत अच्छा है sir !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Sir सच में आज आपने रुला दिया।।
आपकी कड़ी मेहनत को सलाम।।
प्रणाम गुरुजी
मैं नहीं जानता कि आप लोगों को ऊपर वाले ने किस मिट्टी का बनाया है क्या कौन सी ताकत आपके शरीर के अंदर दी है इतना त्याग परिश्रम करने की शक्ति और समाज के लिए अपने आप को समर्पित करने की ताकत अद्भुत है आप सभी जो समाज के लिए एक नए मार्गदर्शक का कार्य कर रहे हो सलाम करता हूं
मैं ऐसे महापुरुषों को
Bilkul sahi bat sir hamare margdarshak
Wow gjb ki struggling kiya hai
बिलकुल सही कहा महोदय, आपकी बात को पूर्ण रूप से समर्थन करते है। अपनी प्रथम सैलरी की खुशी अलग ही होती है
मुझे बहुत ही खुशी हुई आपकी mahnet रंग लाई मै भी सरकारी नौकरी की tayri कर रही हूं अपने घर का बेटा बनना चाहती हुआ अपनी मम्मी को छुट्टी देना चाहती हूं ताकि वो आराम से घर में रह सके
समस्याओं से घिरा व्यक्ति यदि उनसे संघर्ष करने का मन बना ले तो, सफलता ज़रूर मिलती है।
Absolutely right bro 🙏🙏
Wah yar kya bat kar di salute men
Really heart touching....🙏 Sir aapke emotions dekhke aur bhi jyada mehnat krni h.... Thank u sir nd TWA team👍
पहली सेलरी की जो खुशी होती हैं वो शब्दो में बयाँ नहीं कर सकते। यह वो पल होता हैं जिसमें आत्मविश्वास +मेहनत +परिवार व ईश्वर का आशीर्वाद ......... इन सब का मेल होता है।
में ईश्वर का धन्यवाद करती हूँ कि ये पल मेरी जिंदगी में शामिल करने के लिए 🙏🙏
Aaap me purity .. honesty bahut jyada hai.. sir. I salute you...
आपने उचित कहा sir
सरकारी नोकरी जीवन मे आपको देखने का नज़रिया बदल देती है।
सर आपने पहली नौकरी मिलने के सभी अनुभवों की याद आज ताजा करा दी। जीवन में हम सब चाहे जितने पैसे कमा लें पर वो पल अनमोल होता है ,,आंखों में आंसू आ जाते हैं।जैसे आपने कहा जान बचना तो हमने अपनी जान तो 2017 में बचा ली पर अभी भी प्रयासरत हैं अपने सपने को पूरा करने में नौकरी के साथ साथ।बस आपका स्नेह व आशीर्वाद मिलता रहे।
! प्रणाम सर जी !
आप बहुत संघर्षशील है,
एवं भावुक है,
आपसे मुझे काफी प्रेरणा मिली है।।
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी
आज दिनांक 6/8/2022 को आपकी ये वीडियो देखकर आखों में आसु आ गये सर..... ये बहुत महत्वपूर्ण कहानी है प्रत्येक छात्र के लिए..
Haa sr apn geo. Ki online clss jitni dil se pdayi usse jyda hme smjhme ayi or online apn shuru krk bhut accha kam kiya thnx
Good evening respected Alok Sir I got more knowledge from your online classes for my competitive exam . Really sir you are the best.
Thank you sir.
Absolutely ryt sir...thanku for motivation...TWA all team tha best
लोहा जितना पिटेगा उतना ही अच्छा आकार पायगा।🙏
सर् आंख में आंसू आ गए 10 रिजल्ट के बाद भी आज कोचिंग पढा रहा हु। फिर से तीन रिजल्ट आये है जिसके माईनस है अभी इस बार लग रहा नही रुकने वाला मैं। दो बार sub इंपेक्टर में 16 सेक् और 7 सेक् से चूक गया। आपकी बातों ने रुला दिया।
हमारे सफलता में आप का बहुत बड़ा योगदान रहा है
जिसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा
आपके संघर्ष की कहानी सुनकर सर आंखों में पानी आ गए हमारे भी कहानी आप जैसे ही है सर
सर आप हमारे प्रेरणास्रोत है और आपके द्वारा दी गई जानकारी हमारे लिए बहुत उपयोगी रहती हैं 🙏
मैंने ये खुशी महसूस किया है| शब्दों में खुशी बयां नहीं की जा सकती| 10 साल के संघर्ष के बाद 2 सरकारी नौकरी मिली|
अपना contact number दे सकते हैं आप?
Kisme selection hua h aapka?
@@rahulpathak2272 UPPCL & AHC
@@rahulpathak2272 I cleared UPSSSC written 5 times but did not get selected. UPSI written cleared, result pending in Supreme Court.
@@digvijay816 👍👍👍
सच में आंखों में आंसू 💦आ गए यार,,,, So proud sir जी 🙏 🚩
सच में ,,यह वीडियो आपके सारे वीडियो में भावुक करने वाला है सर,,और बिल्कुल यथार्थ बाते कही आपने बिल्कुल सच,,,आप हमेशा से प्रेरणादायक हो,,और आपकी वीडियो हमारी पढ़ाई के आधारस्तंभ हैं,,धन्यवाद सर🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊
आपने सर मेरे दिल की बात कही .. मै भी यही सोचती हूं .. की जान बच जाए ,,सर मै तो बहुत परेशान रहती हूं ... 9या10 घंटे पड़ने से में बीमार हो जाती हूं ... तो मै भी यही सोच रही हूं कि पहले जान बच जाए फिर आईएएस तो बन ही jaaugi ... बहुत ही धन्यवाद् सर ...🙏🙏🙏🙏🙏 ऐसे ही थोड़े आप महान बने ...पीछे का संघर्ष है..
Bilkul Sahi bola sir Apne...
2011 se meri zindagi ki jaddo jahad Suru hui thi isi allabad se or Maine 1saal private nokri v Kiya lkn fir jindgi me akhir khusiya mil hi gai aaj 2 sarkari Naukri (UPPCL JE, RRB JE) bss after lockdown joining ka itenzar h..
History ko itna interesting banane ke liye thanks sir.
Ho gyi complete history?
सर आप की कहानी हम सबके लिए बहुत ही प्रेरणादायक है👍👍👍
It was so motivational story. Even i had tears in my eyes.lots of respect sir..!!🙏🤗
जान तो बचा ली है सर, बस अब अपने मन की नौकरी की तैयारी में लगा हूँ।
Kon si job pkde hai bhaiya , bataiye hm v jan bacha liye hai bt apne man ka nhi mila abhi
सर जिस तरह से भूगोल की अपने पूरी सीरीज अपने चैनल पर सारे स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराई है उसी प्रकार इतिहास को भी उपलब्ध करा दे तो बहुत अच्छा होगा ।।
@@sandhyasingh5087 Thanks a ton .
God bless u
@@sandhyasingh5087 right ...there is no any videos
TrAnurag Dhanaurya so true Aesa hojae ti history b easy hojaegi
@@Bushrapraveen Yes buddy !!
सर आपकी एक-एक बात हम लोगो के मन को छू जा रही है, मैं अभी भी बेरोज़गार हूँ।
शिक्षक भर्ती के लिए हम लोग प्रतिदिन लड़ाई लड़ रहे हैं, एक-एक दिन नहीं कटता सर बेरोज़गारी का😢
It's deep down so true word's...uhh have said..we appreciate ....the struggle u have done... it's really speechless cant describe in words... we've learned from uu that never give up.and dont stop..we should try alwys..coz real is rare....
सर आप के एवं आप की कुशल मार्गदर्शन टीम से हम जुड़ गए है..इस बार विश्वास है हम जरूर सफल होंगे...
Congratulations Bhai,
I am a Teacher in Basic Education and I also joined in 2009 and I was also so excited on getting my first salary in May 2009.
May All Educated n struggling aspirents of govt.jobs succeed to gain their goals.Aameen
Sach me sir meri ankhon se asu aa gye h. me apne ko rok nahi paya.
मुझे गर्व है श्रीमान जी की मैं आपसे और आपकी संस्थान से जुड़ पाया।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Sir aapki story ne such me rula diy..
Aapki mehnat ko dil se🙏🙏🙏🙏
बस हम भी इसी दिन के इंतजार में जी रहे माननीय आचार्य श्री
सर आपके संस्थान में बहुत ही अच्छा पढ़ाया जाता है मैं एडमिशन ले लेती पर मेरे साथ आर्थिक समस्या है इसीलिए जो आपके वीडियो डले हैं पुराने वही देखती रहती हूं सच में आप बहुत अच्छा पढ़ाते हैं
क्या बात है आलोक भाई! बहुत अच्छा अनुभव आपने भी झेला। आपकी सफलता की कहानी सुनकर मुझे भी अपनी नौकरी पाने का वह दृश्य पूरा पूरा याद आ गया।
कभी मुलाकात होगी तो बात होगी।
बहुत बहुत बधाई आपके संस्थान की सफलता के लिए।
SIR JI MENE AAPKI BAHUT SI VDO DEKHHHI H .... MENE SABHI VDOS KO DEKHHKE ESA IDENTIFY KIYA KI AAP BAHUT ACHHHA PADATE H
12:00- ho gya....... mja aa gya sir.....aapne to bahut भावुक kar diya
बहुत ही मार्मिक आपकी कहानी है सर आपने बहुत संघर्ष किया है और आप से हम लोगों को काफी सीख मिली है
ऐसा ही फील हुआ सर मुझे भी जब मेरा फाइनल रिजल्ट आया घरवाले किसान ह तो उनको इतना खुश अपनी लाइफ में पहली बार देखा था
सादर प्रणाम गुरुजी 🙏🙏
आप सच्चाई से अवगत कराने के साथ प्रेरित भी करते हैं
बहुत बढ़िया सर 🙏🙏। जय हिन्द, जिंदगी में एक बार आप से मिलने की कोशिश जरूर करूंगा सादर प्रणाम 🙏🙏
Thank you. Aaj mai bahut motivate ho gya hu. Ab mai bhi naukari lekar hi manuga.🙏🙏🙏
Sachi result me name dekhne ka azeeb experience hota sir aapki wali story sare gareeb candidates ke saath hoti it's reality
Very motivate story
I love the way you express yourself and make us understand..
Lockdown में आपकी old vedio से काफी ज्ञान मिल रहा है आपसे रिक्वेस्ट है MP भी हमे plzzzz पढ़ा दीजिए अगर हो सके तो plzzz🙏🙏🙏
Ap konse exam ki tayyari kar rahe ho
bilkul😊
बहुत बहुत बधाई। अत्यंत ही कठोर संघर्ष कर आपने नौकरी प्राप्त की है। में बैंक में फील्ड अफसर हूँ और ssc cgl ssc 10+2 की जॉब इस बजह से छोड़ दी कि upscमें जाना है। मेने भी बहुत मेहनत की। मुझे पता है एक नौकरी प्राप्त कर उसे छोड़कर खाली बैठना फिर नौकरी प्राप्त करना। उस दरमियान लोगो ने क्या क्या मुझसे कहा । मेने सब कुछ देखा है। आपकी जियोग्राफी की वीडियो देखता हूँ जो फेक्ट को मेरी क्लियर करती है। धन्यवाद
So Inspirational story...God bless you sir. M also an aspirant like u.
I m a Bengali, I m from assam,I m already doing a government job but I m preparing for civil service jobs, I have made a huge note of geography in Bengali by watching your videos. You are the only one teacher who teaches with so much care and positive attitude.
God bless you.
Whenever I see your videos ,more I get motivation
Tomr sathe contact kora jbe?
सर आप महान है आप बहुत लोगों के भविष्य को बना सकते हैं
Sir mujhe ishq ho gya hai apse.....same story meri bhi......aur meri hi nhi hr ek middle family k ldk ka hai..aap bahut hi honest ho...