बोकारो दर्पण (AI News Bulletin): 11 जनवरी 2025

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • बोकारो दर्पण: 11 जनवरी 2025
    1. मानव संसाधन और परियोजना प्रभाग के आईएसओ 9001:2015 क्यूएमएस का पहला सर्वेलेंस ऑडिट संपन्न
    ---------------------------------
    बी एस एल के मानव संसाधन तथा परियोजना प्रभाग के लिए आईएसओ 9001:2015 क्यूएमएस पर पहला सर्वेलेंस ऑडिट मेसर्स टीयूवी के बाहरी लेखा परीक्षक श्री अमिताभ सेनगुप्ता के द्वारा किया गया. मानव संसाधन के ऑडिट बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री हरि मोहन झा के द्वारा किया गया. मेसर्स टीयूवी के बाहरी लेखा परीक्षक श्री अमिताभ सेनगुप्ता ने टीयूवी की ऑडिटिंग प्रक्रिया और आवश्यकताओं पर एक संक्षिप्त विवरण दिया. उद्घाटन बैठक में मानव संसाधन के सभी अनुभागीय प्रभारी के साथ बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के अधिशासिगण उपस्थित थे. ऑडिट का समन्वयन श्रीमती अनुपमा तिवारी, महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस) तथा श्री बी बनर्जी, महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस) के द्वारा किया गया.
    परियोजना प्रभाग के ऑडिट बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) श्री अमरेंद्र झा के द्वारा किया गया. आज दिनाँक 10 जनवरी को आयोजित समापन बैठक में श्रीमती अनुपमा तिवारी, महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस) ने सभी का स्वागत किया. ऑडिटर श्री अमिताभ सेनगुप्ता ने लेखापरीक्षा निष्कर्ष प्रस्तुत किए और ओएफआई (सुधार के अवसर) का संकेत दिया. कार्यकारी अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) श्री अमरेंद्र झा ने कहा कि ऑडिट एक अवसर है जो हमें अपनी प्रणालियों में लगातार सुधार करने और प्रक्रियाओं को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है. श्रीमती अनिमा कुशवाहा मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) ने सभी सुधार बिंदुओं पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. मानव संसाधन तथा परियोजना प्रभाग के समापन बैठक के अंत में लेखा परीक्षक श्री अमिताभ सेनगुप्ता ने आईएसओ 9001:2015 क्यूएमएस प्रमाण पत्र जारी रखने की अनुशंसा की.
    #ISO9001 #QualityManagement #BSLExcellence
    2. ओ जी & सी बी आर एस विभाग द्वारा पुराने एक्सकैवेटर का नवीनीकरण
    --------------------------
    मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री प्रकाश कुमार के मार्गदर्शन में श्री प्रमोद कुमार, उप महाप्रबंधक, श्री मुकेश कुमार सिंह , वरीय प्रबंधक , श्री जी सी राय , श्री बलजीत सिंह की टीम के द्वारा ओ जी & सी बी आर एस विभाग में पुराने एक्सकैवेटर का नवीनीकरण किया गया. एच एस -16 नामक एक्सकैवेटर संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में प्रयोग किया जाता है तथा इसके ब्रेकडाउन के कारण ब्लास्ट फर्नेस के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.
    श्री पी पी चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (ओ जी & सी बी आर एस) के निर्देशन में विभाग ने अपने आतंरिक संसाधनों का उपयोग कर एक्सकैवेटर के इंजन असेंबली, आर्म्स सिलिंडर, बकेट असेंबली के चुनौतीपूर्ण मरम्मत कार्य को पूरा करके सफलतापूर्वक इसको पुनः उपयोग हेतु उपयोगकर्ता विभाग ब्लास्ट फर्नेस को उपलब्ध करा दिया है.
    #ExcavatorRenovation #OGCBRS #BlastFurnace #Teamwork
    #BokaroSteelPlant #BokaroNews #Bokaro_Jharkhand #SteelAuthorityofIndiaLimited #SteelPlant #SteelIndustryNews #SteelIndustry #Steel #SteelIndustry #SteelProduction #SteelPlants #SustainableSteel #BokaroSteel
    (This content is published in Hindi)

Комментарии •