आप के जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति मैने नहीं देखा। गजब का ग्यान हास्य और व्यंग से भरी बातें निश्चय ही सबमें नहीं होती। यू ट्यूब न होता तो हम आपको देख भी नहीं पाते।सर आपको शत-शत नमन।
Sir k Jane k baad Mai bohot dukhi ho gya tha..... Maine video dekhna band kr diya tha......... Aaj sir ki bohot yaad aa rhi thi to bus aa gYa unko dekhne unki padayi huyi cheeso ko samjhne....... Kahi huyi baaton ko sunane............. Meri ankhon me anshuun....aa rhe h......aur mai likhte jaa rha huun............sir se maine bohot kuch sikha....... H........hum unki padne k triko se bohot satisfy hua the...... Aise guru bohot km milte h....... Miss you lot sir... Mujhse aur kuch likha nhi jaa rha h........... Aapka sarir mita h sir but aap hamare dil me base h.................😭😭😭😭😭😭😭😭😭Mai bohot dhanyewaan samjhta huun khud ko.... Ki apse knowledge prapt krne sohabhagye praapt hua................
ऐसी परम पवित्र आत्माएं केवल इसी उद्देश्य से कार्य करती है, जिससे अधिकतम लोक कल्याण सुनिश्चित हो सके। गुरु जी भी उनमें से ही थे। अहं शून्यता इनकी मुख्य चारित्रिक विशेषता होती है, सत सत प्रणाम गुरुवर 🙏
आपसे geography की बारीक जानकारियां ले रहा हूँ सर. मुझे University जाने का सौभाग्य तो नहीं मिला पर एक University के श्रेष्ठ professor से सीखने का मौका मिल रहा है. आप इस दुनियां में अब नहीं रहें पर आपके द्वारा दिया गया ज्ञान इस देश और दुनिया को सिखाती रहेगी. बार- बार आपको प्रणाम 🙏🙏 आपका परिवार आपके नक्शे- कदम पर चलेगी .
Sir my Father Dharmendra Kumar Pathak was your student in the batch of Geography mains for Civil services exam 2002 and always remembers you with deep respect and often narrates the stories of your versatile teaching skills. Sir you have always maintained your youthfulness and inspiring the generations over decades. My father always mentions you in his talks and me myself is a GEOGRAPHY ENTHUSIAST. Today somehow we found your channel and we were so delighted by your amazing content! Such an NOSTALGIC feel for my father. You have always imparted good values and promoted our culture with a very positive approach and you were always determined in upliftment of our society! Wish you a very happy and healthy future!🙏
Thank you so much S.S.Ojha sir🙏 मेरे गुरु जी हमेशा बाबा साहेब जी का यह कथन कहते हैं की , शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा। सर आप के परीवार से मिलकर और उनके विचारों को सुनकर बहुत अच्छा लगा सर जैसे बाबा साहेब जी का यह कथन अमर है , आप की दी गई शिक्षा और आपके विचार जब तक ये प्रथ्वी रहेगी अमर रहेंगे।🙏 सर आप इस संसार में जो परीवर्तन लाना चाहते थे 🙏, वो जरूर आएगा मेरे गुरु जी कहते हैं की शिक्षा का परिणाम (Result) आने में थोड़ा वक्त लगता है पर परिणाम बहुत सकारात्मक और मजबूत आता है और इतिहास बन जाता है।🙏🙏🙏🙏🙏
I do not think there will be anyone who is watching this video and does not have tears in his eyes...😓 My best regards to such a great teacher and social reformer.. Love u sir❤️❤️❤️❤️❤️
श्रधेय स्वर्गीय परम् आदरणीय गरुवर श्री ओझा जी एवं मातृ स्वरूपा उनकी धर्म पत्नी जी को शत शत नमन 🙏🏻🙏🏻 आप दोनों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि माता पिता चाहें तो किसी भी देश का आर्थिक विकास एवं समृद्धि तो होगा ही और साथ ही उस देश की सभ्यता एवं संस्कृति समुन्नत होगी .. आप दोनों सभी माता पिता और गुरुओं के लिए मिसाल बनेंगे 🙏🏻🙏🏻💐💐
अति प्रशंशनिय बहुत ही अच्छे विचार और संस्कार से परिपूर्ण है आपका परिवार बहुत सारे अंसुने पहलूयो को जाना हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा को समझा.. इसके लिए आपका आभार प्रखट करता हु 🙏🙏💐💐💐💐💐💐
Pranam guru ji Aap nek insan hone ke sath hi.......karuna ke sagar bhi guru dev ji , aapki shiksha ki Roshni Bharat ke sath puri duniya ko prakashyman kr rahi.......proud God aapko sada savath rakhe.....
आदरणीय ओझा सर,,,,,निश्चय ही आपने अपने किरदार को शाश्वत जीवंत बना दिया है,,,,आपने अपने जीवन मे जिस तरह से अपने परिवार तथा समाज को आकार दिया है,,,,सहजता और जमीन से जुड़े रहने का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वो समाज के लिए हमेसा प्रेरणास्त्रोत रहेगा 🙏🙏
One of the best Teacher... I never ever seen this kind of teaching and talent.. Oza Sir is very brilliant..... May God bless you and all dream comes true by you and your family ❤❤
कुछ व्यक्ति आपके जीवन में काफी कुछ अच्छा जोड़ देते है और आप कभी उन्हें धन्यवाद या आभार भी व्यक्त नहीं कर पाते, आदरणीय गुरु जी आप इस चर अचर ब्रह्मांड में जहां कहां भी हो , आपके चरणों में नमन अर्पित करता हूं। ईश्वर के घर से आप हमे अपना ओज , ज्ञान आशीर्वाद प्रदान करते रहें।
Omg I can not believe in my eyes .. That after a long time i get to see him again.......... Even I'm not knowing that he is also in RUclips...... Really really miss him..... The great teacher..... Miss you director sir... 😢😢❤
धन्यवाद आपका की आप इतने अच्छे संस्कार भरी बातें हमारे साथ बाँटें हमारी कामना और आपके आशीर्वाद से भारतवर्ष के हर परिवार पर प्रभु का ऐसा ही आशीर्वाद बना रहे 🙏🙏🙏🙏
आपकी सोच आपकी विचारधारा आपकी भावनाएं राष्ट्र समाज एवम् मानवता पर्यावरण समस्त भूखंड के लिए समर्पित देखकर दिल गदगद हो गया है धन्यवाद आपका । आपने ईश्वर के अंश को अपने मै प्रकट कर लिया है ऐसा आपका विचारों से देखने को मिल रहा है कोटिश वंदन।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।। भारत माता की जय।।
अब आप जैसे महान शिक्षक का मिलना बहुत कठिन होगा। भारत के इतिहास में आपका योगदान स्वर्णाक्षरो में लिखा जायेगा। काश आप वापस आ जाते😔😔। कपिल सर आपको आकाश भर धन्यवाद👏👏। आपने गुरूजी की अनमोल कृतियों को हम सब के लिए संजो कर रखे हैं।👏👏👏👏
Bahut achha laga aise ek parivar k sath judke jaha sab itne well educated hai aur itne achhe bichar rakhte hai.,.... Yahi to hum indians ko baki dunia se unique banati hai..... Miss u sir
प्रणाम सर ,सर आपका जैसा हों परिवार सभी का ।आप जैसा कोई नहीं है सैनिक देश का ,आपकी कृपया से मै भूगोल को अच्छे से समझ पा रहा हूं ।आप इस दुनिया में नहीं तो क्या हुआ लेकिन जो आप कर गए और जो आपके परिवार वाले छात्रों का साथ बराबर से रहे है प्रणाम आपके परिवार को ।आपकी बदौलत मेरा मन यूपीएससी में ऑप्शनल भूगोल लेने को सोचा है । I love you sar .
To Ojha sir family..... By uploading such video.....u r just inspiring countless student ,families,parents ,how to be connected wid yur roots and sanskaar...Even after getting such Top position in one's field...... brilliant Sir....also at d same time..sorry😭😭 for Ojha sir....who could have served tis society even more....I can only say may yur family be blessed more
भूगोल विषय को पढ़ने को कितनो को हमने खोजा सर, लेकिन अतुलित वे ज्ञानके सागर नही मिलेंगे ओझा सर, मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को आसानी से समझाते थे, क्लास में अपने हरदम ही वे खुशनुमा माहौल बनाते थे, सादगी थी जिनके चेहरे पे अनुपम व्यक्तित्व निराला था, होठों पर थी मुस्कान वो चेहरा कितना भोला -भाला था, कितने भी करले कोशिश हम चाहे अब रखलें रोजा सर, हम सबके दिल के प्यारे वे अब नही मिलेंगे ओझा सर, गुरुदेव के चरणों मे शत शत नमन, आपका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए निश्चय ही एक उदाहरण है🙏❣️
आपका शरीर भले हमारे बीच नही है लेकिन आपके द्वारा प्रदान किये गए ज्ञान और मार्गदर्शन के रूप में आप सदैव हमारे अंदर जीवित रहेंगे और ये हमारा अनंत सौभाग्य की हम आप जैसी विभूति से जुड़ पाए है 🙏🙏🙏
Sat sat naman sir aapko Jo yese sanskar or uch bichar aap ko zyan indryeo me base h M ummid krta hu aapse sikh lekar hm svi ki jeewan me bara paribartan aaye Naman sir aapko🙏🙏🙏
आपके ज्ञान और आज आपके परिवार से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला । आपका जीवन लोगो को सदैव स्वयं और समाज के लिए कुछ अच्छा करने हेतु प्रेरित करता रहेगा। साथ ही टीम और परिवार जनों को कोटि कोटि धन्यवाद जिन्होंने गुरुजी के ज्ञान को समाज तक पहुंचाया।👍🙏🙏🙏🙏
गुरु जी आपको नमन करता हूँ, मुझे गर्व है कि मैं आपका शिष्य रहा हूँ, आपकी सादगी, प्रगतिवादी सोच, कर्मठता, आशावादी सोच, विद्वता से बहुत प्रभावित हुआ.............
सर आप मेरे लिए प्रेरणस्रोत है।🙏🙏🙏 आपकी कमी हमेशा खलती है। मेरा दुर्भाग्य है कि आप से मुलाकात नहीं हो पाया 😭😭😭 आपके द्वारा दिए गए ज्ञान के छाया में नेट qualifie किया। आपके चरणों में शत शत नमन सर 🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️
आपका परिवार सादा जीवन उच्च विचार का जीता जागता उदाहरण है। आप हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, आपके विचार हमारे लिए अमूल्य हैं। इस पृथ्वी पर आप जैसे गुरुजनों की नितांत आवश्यकता है। हमें आपके पुनरावतरण की प्रतीक्षा है।।
चरण स्पर्श गुरुजी मैं आपके वीडियो से काफी प्रेरित हुआ हूं और मैं भारत के एक दूरदराज गांव से एक सिविल सर्वेंट बनने का सपना देखा हूं और मैं उसे पूरा करना चाहता हूं इस रास्ता में आपका मार्गदर्शन हमारे लिए स्वर्ग के पद के समान होगा धन्यवाद गुरु जी
So sad to hear sbout Ojha sor's death. May his soul rest in peace. We wish to save his lectures as a library . Since he had been a valuable source of knowledge .
आपका यह इंट्रवूह, हम सब को ये सिख जरूर दे गया की खुद संतुलित रहना है तो प्रकृतिक को भी संतुलित रखना होगा। साथ ही साथ अपने संस्कार और कुल का कैसे नाम रोशन करे आप ने ये छोटी सी वीडियो के मद्ययम से दे दिये है। आपके चरणो मे नमन कर के हम अपना जीवन भी धन्ये करे 🙏🙏आपके आयशा भाग्य भगवान् सब को दे 🙏🙏
You are great teacher in world .AAP Apne family ke Sath2 poor students ko bhi Nayi Disha dene ka kaam ker rahe hai bahut 2 dhanyabad 🙏edit trarah Gyan se desh ko sawarte rahe Bhagwan Apko Lambi umra de🙏 thanks ❤️
सर मैं आपसे पढ़ा तो नहीं हूं, पर आपकी जो वीडियो है आपका चरित्र है बहुत ही बहुत ही बहुत बढ़िया है, मैं मैंने जो ग्राफी से m.a. किया है बरेली कॉलेज बरेली से आप और आपका परिवार एक बहुत अच्छा मार्गदर्शक है इंडिया के लि🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🌹♥
Namshkar sir ,mai pooja Singh aaj itne mahino baad aapke dehant ke baad aapke marnoparant aapki sisya bni hu geography ki chhatra hu aur jaha geography sabad aata h baha aapka naam bhi jur jata h sir abhi hal me hi mai 12th paas kiya h aage geography se hi padhae krna h .aapke classes bahut ache h sir bhale hi aap aaj hamare bich na ho par aapke vichar aur aapki vanni hamesha hamare aantarman me gunjti rahti h .dhanyavvaad sir .aapki aatmaa ko shanti mile.
मेरी माँ आपको मिस करती है सर . आप जहाँ भी होंगे बहुत ही अच्छे होगे # RIP💐💐
"सरल होना साधारण होना नहीं है".......आप और आपका परिवार इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है🙏🏻|
Thanku Sir❤
आप के जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति मैने नहीं देखा। गजब का ग्यान हास्य और व्यंग से भरी बातें निश्चय ही सबमें नहीं होती। यू ट्यूब न होता तो हम आपको देख भी नहीं पाते।सर आपको शत-शत नमन।
Sir k Jane k baad Mai bohot dukhi ho gya tha..... Maine video dekhna band kr diya tha......... Aaj sir ki bohot yaad aa rhi thi to bus aa gYa unko dekhne unki padayi huyi cheeso ko samjhne....... Kahi huyi baaton ko sunane............. Meri ankhon me anshuun....aa rhe h......aur mai likhte jaa rha huun............sir se maine bohot kuch sikha....... H........hum unki padne k triko se bohot satisfy hua the...... Aise guru bohot km milte h....... Miss you lot sir...
Mujhse aur kuch likha nhi jaa rha h........... Aapka sarir mita h sir but aap hamare dil me base h.................😭😭😭😭😭😭😭😭😭Mai bohot dhanyewaan samjhta huun khud ko.... Ki apse knowledge prapt krne sohabhagye praapt hua................
सर जी आपके चरणों में नमस्कार आपके द्वारा पठाए हुए पाठयक्रम आज भी याद आता है । आपके जैसा कोई प्रोफशर नहीं दिखे । Miss uhh 😭
Kya unki death ho chuki h
@@amarjaiswal6849 जी, असहनीय है मगर 2020 सच में काफी बुरा साल सिद्ध हुआ हम सभी के लिए
Bhai unki death ho gyi kya?
@@siddharthojha.95 जी
Lkin kasy hui unki de@th???
आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा हो गुरुजी 😓😓😓😢
आपकी सीख को हमेशा जीवन मे उतारने का सदैव प्रयास करूंगा
भोजपुरी वह बोली है जिसमे अपनापन झलकता है।आज गुरुजी को सुना तो परमानन्द मिला।🌸🙏🌸♥️❤️
ऐसी परम पवित्र आत्माएं केवल इसी उद्देश्य से कार्य करती है, जिससे अधिकतम लोक कल्याण सुनिश्चित हो सके। गुरु जी भी उनमें से ही थे। अहं शून्यता इनकी मुख्य चारित्रिक विशेषता होती है, सत सत प्रणाम गुरुवर 🙏
मुझे आपके प्यारे से परिवार से बहुत कुछ सीखने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।
🙏🙏🙏
आपसे geography की बारीक जानकारियां ले रहा हूँ सर. मुझे University जाने का सौभाग्य तो नहीं मिला पर एक University के श्रेष्ठ professor से सीखने का मौका मिल रहा है. आप इस दुनियां में अब नहीं रहें पर आपके द्वारा दिया गया ज्ञान इस देश और दुनिया को सिखाती रहेगी. बार- बार आपको प्रणाम 🙏🙏
आपका परिवार आपके नक्शे- कदम पर चलेगी .
Sir my Father Dharmendra Kumar Pathak was your student in the batch of Geography mains for Civil services exam 2002 and always remembers you with deep respect and often narrates the stories of your versatile teaching skills. Sir you have always maintained your youthfulness and inspiring the generations over decades. My father always mentions you in his talks and me myself is a GEOGRAPHY ENTHUSIAST. Today somehow we found your channel and we were so delighted by your amazing content!
Such an NOSTALGIC feel for my father. You have always imparted good values and promoted our culture with a very positive approach and you were always determined in upliftment of our society!
Wish you a very happy and healthy future!🙏
Sadly he is no more.....
But it's great that his legacy is carried forward
Aapke sanskar hi hai sir ji jisse aapka pariwar etana responsible hai ..
Aapse humko inspiration milti hai sir 🙏
Thank you so much S.S.Ojha sir🙏
मेरे गुरु जी हमेशा बाबा साहेब जी का यह कथन कहते हैं की , शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा। सर आप के परीवार से मिलकर और उनके विचारों को सुनकर बहुत अच्छा लगा सर जैसे बाबा साहेब जी का यह कथन अमर है , आप की दी गई शिक्षा और आपके विचार जब तक ये प्रथ्वी रहेगी अमर रहेंगे।🙏 सर आप इस संसार में जो परीवर्तन लाना चाहते थे 🙏, वो जरूर आएगा मेरे गुरु जी कहते हैं की शिक्षा का परिणाम (Result) आने में थोड़ा वक्त लगता है पर परिणाम बहुत सकारात्मक और मजबूत आता है और इतिहास बन जाता है।🙏🙏🙏🙏🙏
Jitna padhane ke liye sbhi teacher 30000,40000 Rs. Lete hai usse jyada to aap free padha rhe hai sir
Aapka Bahut bahut धन्यबाद sir 🙏🙏🙏
I do not think there will be anyone who is watching this video and does not have tears in his eyes...😓 My best regards to such a great teacher and social reformer.. Love u sir❤️❤️❤️❤️❤️
श्रधेय स्वर्गीय परम् आदरणीय गरुवर श्री ओझा जी एवं मातृ स्वरूपा उनकी धर्म पत्नी जी को शत शत नमन 🙏🏻🙏🏻
आप दोनों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि माता पिता चाहें तो किसी भी देश का आर्थिक विकास एवं समृद्धि तो होगा ही और साथ ही उस देश की सभ्यता एवं संस्कृति समुन्नत होगी ..
आप दोनों सभी माता पिता और गुरुओं के लिए मिसाल बनेंगे 🙏🏻🙏🏻💐💐
आपने जो संस्कार अपने परिवार को दिए हैं, काबिले तारीफ है सर। हमारी भारतीय संस्कृति को आप जैसे लोगो ने ही बचा कर रखा है 🙏🙏🙏
अति प्रशंशनिय बहुत ही अच्छे विचार और संस्कार से परिपूर्ण है आपका परिवार बहुत सारे अंसुने पहलूयो को जाना हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा को समझा.. इसके लिए आपका आभार प्रखट करता हु 🙏🙏💐💐💐💐💐💐
शब्द नहीं हैं कुछ कहने के लिए आपके इस अच्छे संस्कार के लिए ।।।।।।।।।।।।
आपको मेरा हृदय से प्रणाम ।।।।।।।।।।।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Grudev AAP ne to mere thought ko change kr diya . AAP jaise Mahatma ke lecture le Mai kr Danya ho gya .miss you grudev ...
Pranam guru ji
Aap nek insan hone ke sath hi.......karuna ke sagar bhi guru dev ji , aapki shiksha ki Roshni Bharat ke sath puri duniya ko prakashyman kr rahi.......proud
God aapko sada savath rakhe.....
आदरणीय ओझा सर,,,,,निश्चय ही आपने अपने किरदार को शाश्वत जीवंत बना दिया है,,,,आपने अपने जीवन मे जिस तरह से अपने परिवार तथा समाज को आकार दिया है,,,,सहजता और जमीन से जुड़े रहने का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वो समाज के लिए हमेसा प्रेरणास्त्रोत रहेगा 🙏🙏
One of the best Teacher...
I never ever seen this kind of teaching and talent..
Oza Sir is very brilliant.....
May God bless you and all dream comes true by you and your family ❤❤
Apko koti koti naman 🙏🙏🙏🙏🙏 आपके विचार बहुत महान है 💐 💐 मैं आपके विचारो से मै बहुत प्रभावित हूं 💐💐 आपके विचारो को मै जीवन में धारण करुगा।। 💐💐💐🙏🙏💐💐🙏🙏
सर् आप महान है ,
आपकी यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी
जब तक सूरज चाँद रहेगा ओझा सर् का नाम रहेगा
जीवन में सहज़ रहना जो हमारी भारतीय संस्कृति में निहित हैं, इसका एक जीवंत उदाहरण देखने का, आज हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रीमान को शत शत प्रणाम 🙏🙏🙏🙏
भारत वर्ष के लिए एक अच्छा संस्कार और श्रेष्ठ सीख दिया है प्रोफेसर ओझा सर ने अपने ज्ञान और परिवार के माध्यम से। सादर नमन
सर् इतनी सरल भाषा और गुरुमाता की भी ,
सर नमन है आपको ।
गुरु जी हम आपके विचारों को हमेशा अपने हृदय में संजो के रखेंगे 🙏🙏😭😭
आप बहुत ही सरल हृदय है गुरुजी आप का ज्ञान और संस्कार हम छात्रों को सदैव मार्गदर्शन देता रहेगा 💐💐💐 ईश्वर आपको श्री चरणों में स्थान दे 🌺🌺🌺
आपको शत शत नमन गुरु देव जी आप का इतना अच्छा विचार सदैव जिन्दा रहेंगे
सर!
आपका पूरा परिवार हम सभी देशवासियों के लिए बहुत ही बड़ा मार्गदर्शक है..|
गुरु जी 🙏🏼
आपके उच्च संस्कार हम सब के लिए प्रेरणस्रोत हैं।
"Age with Grace" is the perfect phrase for you Sir.!
Rest is History...
You earned love of millions which is not an easy task to accomplish.
In the Today's Era......Transfer of good manners to the next generation is the big challenge...
You have successfully tackle this challenge...
🙏🙏🙏🙏
सर आप मेरे जीवन के सर्व सेरषट है भूगोल विषय मे आज तक इस तरह कभी नही पढे थे। आपका क्लास कर के बहुत जानकारी मिलती है
धन्यवाद सर
आप अतुलनीय थे सर
निसंदेह ही आप एक महापुरुष थे
आपका योगदान अविस्मणीय है
आपको सत सत नमन 🙏
Ab kaha hai
@@sunilchaurasia3740 nhi rhe sir ab
Humare sir inke baare me bta te rhte h vo bhi inke pss pde hue the aaj dekha h inko
कुछ व्यक्ति आपके जीवन में काफी कुछ अच्छा जोड़ देते है और आप कभी उन्हें धन्यवाद या आभार भी व्यक्त नहीं कर पाते, आदरणीय गुरु जी आप इस चर अचर ब्रह्मांड में जहां कहां भी हो , आपके चरणों में नमन अर्पित करता हूं।
ईश्वर के घर से आप हमे अपना ओज , ज्ञान आशीर्वाद प्रदान करते रहें।
गुरु जी के बारे में क्या कहें। कोई शब्द ही नहीं है। भगवान आपको , आपके अगले जन्म में भी इससे भी ज्यादा सम्मान दिलाएं।
क्या कहूं इस शख्सियत के बारे में,सत सत नमन गुरुजी।🙏
Omg I can not believe in my eyes .. That after a long time i get to see him again.......... Even I'm not knowing that he is also in RUclips...... Really really miss him..... The great teacher..... Miss you director sir... 😢😢❤
आपके लिए कुछ कहूं उसके लिए शब्द नहीं
🙏 भगवान आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें
अति उत्तम आप के परिवार के लिए तारिफ़ के कोई शब्द नहीं है , आप की सेवाओं के लिए लोग आप के कृतज्ञ होंगेे।🙏🙏🙏
धन्यवाद आपका की आप इतने अच्छे संस्कार भरी बातें हमारे साथ बाँटें हमारी कामना और आपके आशीर्वाद से भारतवर्ष के हर परिवार पर प्रभु का ऐसा ही आशीर्वाद बना रहे 🙏🙏🙏🙏
अभूतपूर्व अनुभव....सादगी परंतु असाधारण.! निश्चित ही सर और सर के परिवार से प्रेरणा प्राप्त कर जीवन को एक सार्थक दिशा देने में सहायता मिलेगी!!
No one have no words to explain your qualities, your knowledge ,your sanskar......
You always be incredible sir...
I always miss you sir👏👏
Great family uncle ji...
Aapke vichar ne is family ko sabse mahaan kaam krwa rha h ar aage krnge bhi, hmari bhut shubhkamnaye h aapke sath🙏🙏🙏
सर आपने अपने बच्चों के साथ साथ जो समाज की भलाई की उसका राष्ट हमेशा आभारी रहेगा
आपकी सोच आपकी विचारधारा आपकी भावनाएं राष्ट्र समाज एवम् मानवता पर्यावरण समस्त भूखंड के लिए समर्पित देखकर दिल गदगद हो गया है धन्यवाद आपका ।
आपने ईश्वर के अंश को अपने मै प्रकट कर लिया है ऐसा आपका विचारों से देखने को मिल रहा है कोटिश वंदन।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।।
भारत माता की जय।।
अब आप जैसे महान शिक्षक का मिलना बहुत कठिन होगा। भारत के इतिहास में आपका योगदान स्वर्णाक्षरो में लिखा जायेगा। काश आप वापस आ जाते😔😔। कपिल सर आपको आकाश भर धन्यवाद👏👏। आपने गुरूजी की अनमोल कृतियों को हम सब के लिए संजो कर रखे हैं।👏👏👏👏
Bahut achha laga aise ek parivar k sath judke jaha sab itne well educated hai aur itne achhe bichar rakhte hai.,.... Yahi to hum indians ko baki dunia se unique banati hai..... Miss u sir
आप सभी को हार्दिक बधाई जो इतने अच्छे पेरेंट्स बने और आज़ इतने अच्छे नागरिक दिये हैं जिससे हमें भी प्रेरणा मिलती है 🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳
Sir aap महान थे आपको ईश्वर ने किसी mahan कार्य के लिए इस जहान मे भेजा था!
सर आपकों कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏😔😔
प्रणाम सर ,सर आपका जैसा हों परिवार सभी का ।आप जैसा कोई नहीं है सैनिक देश का ,आपकी कृपया से मै भूगोल को अच्छे से समझ पा रहा हूं ।आप इस दुनिया में नहीं तो क्या हुआ लेकिन जो आप कर गए और जो आपके परिवार वाले छात्रों का साथ बराबर से रहे है प्रणाम आपके परिवार को ।आपकी बदौलत मेरा मन यूपीएससी में ऑप्शनल भूगोल लेने को सोचा है । I love you sar .
सर जी आप को सत् सत् नमन आपने जो योगदान दिया शिक्षा के क्षेत्र में उसके द्वारा आपके परिवार में संस्कार और शिक्षा की कामयाबी बहुत अच्छा रहा ।
We need such creative and dedicated family in each corner of INDIA.
sir pranam. aapka thinking and knowledge are unbeatable. BHAGWAN aapko aur bhi sakti de.
मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं
देखते हैं कल क्या होगा हौसले भी जिद्दी हैं...
Thanks dear sir
To Ojha sir family.....
By uploading such video.....u r just inspiring countless student ,families,parents ,how to be connected wid yur roots and sanskaar...Even after getting such Top position in one's field...... brilliant Sir....also at d same time..sorry😭😭 for Ojha sir....who could have served tis society even more....I can only say may yur family be blessed more
भूगोल विषय को पढ़ने को कितनो को हमने खोजा सर, लेकिन अतुलित वे ज्ञानके सागर नही मिलेंगे ओझा सर, मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को आसानी से समझाते थे, क्लास में अपने हरदम ही वे खुशनुमा माहौल बनाते थे, सादगी थी जिनके चेहरे पे अनुपम व्यक्तित्व निराला था, होठों पर थी मुस्कान वो चेहरा कितना भोला -भाला था, कितने भी करले कोशिश हम चाहे अब रखलें रोजा सर, हम सबके दिल के प्यारे वे अब नही मिलेंगे ओझा सर,
गुरुदेव के चरणों मे शत शत नमन,
आपका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए निश्चय ही एक उदाहरण है🙏❣️
आप ऐसी सख्शियत है जिसे मैं जिंदगी में कभी नही भूलूंगा l आप महान है सर
आप प्रसंसा का पर्याय है
गुरु जी सादर प्रणाम ।
भारत निर्माण की इस नीव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
आपका शरीर भले हमारे बीच नही है लेकिन आपके द्वारा प्रदान किये गए ज्ञान और मार्गदर्शन के रूप में आप सदैव हमारे अंदर जीवित रहेंगे और ये हमारा अनंत सौभाग्य की हम आप जैसी विभूति से जुड़ पाए है
🙏🙏🙏
Bhai unki death kaise hui?
@@siddharthojha.95 स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से हुई भाई तबियत ठीक नही थी सर की 🙏
@@RahulSingh-yq9vr jab Mai Allahabad gya to suna unke bare me great person the🙏
@@siddharthojha.95 बिल्कुल भाई 🙏
आदरणीय सर की कमी हमेशा महसूस होगी। सत्य है की इंसान के सत्कर्मों का फल उनके बच्चों को मिलता है
चरर्ण स्पर्श गुरुजी,आपने कितने ही लोगो की ज़िंदगी बदल दी है।आपका दिल से आभार।।❤️❤️💐💐
Har hindu ko apne priwar ko yese hi sanskar sikhana chahiye
The great man who paid back to society with honesty
सर को और सर के संस्कारित ,ऊर्जावान परिवार को देखकर बहुत खुशी हुई ,,,,,सर हमेशा सबके प्रेरणास्रोत रहेंगे 🙏🙏
Sir ji, I have learned many things from you.
I will work for India.
Speaking native language is the best thing, which shows the man/woman is confident in his life...
आपने आदर्श जीवन व्यतीत किया , आप सा व्यक्तित्व वर्तमान में दुर्लभ है हम ईश्वर से आप सा जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा एवं संबल की प्रार्थना करते हैं ।
Sat sat naman sir aapko
Jo yese sanskar or uch bichar aap ko zyan indryeo me base h
M ummid krta hu aapse sikh lekar hm svi ki jeewan me bara paribartan aaye Naman sir aapko🙏🙏🙏
i love u sir...every person wish that he has a family like u...
your simple,sweet and gentle personality inspires us lot to do well...❤
आपके ज्ञान और आज आपके परिवार से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला । आपका जीवन लोगो को सदैव स्वयं और समाज के लिए कुछ अच्छा करने हेतु प्रेरित करता रहेगा।
साथ ही टीम और परिवार जनों को कोटि कोटि धन्यवाद जिन्होंने गुरुजी के ज्ञान को समाज तक पहुंचाया।👍🙏🙏🙏🙏
गुरु जी आपको नमन करता हूँ, मुझे गर्व है कि मैं आपका शिष्य रहा हूँ, आपकी सादगी, प्रगतिवादी सोच, कर्मठता, आशावादी सोच, विद्वता से बहुत प्रभावित हुआ.............
सर आप मेरे लिए प्रेरणस्रोत है।🙏🙏🙏
आपकी कमी हमेशा खलती है।
मेरा दुर्भाग्य है कि आप से मुलाकात नहीं हो पाया 😭😭😭
आपके द्वारा दिए गए ज्ञान के छाया में नेट qualifie किया।
आपके चरणों में शत शत नमन सर 🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️
आप और आपका परिवार और उसमें आपके विचार निश्चित रूप से महान और हम सब के लिए आदर्श हैं
You are a great professor of geography. So I respect you and your family.
आपका परिवार सादा जीवन उच्च विचार का जीता जागता उदाहरण है। आप हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, आपके विचार हमारे लिए अमूल्य हैं। इस पृथ्वी पर आप जैसे गुरुजनों की नितांत आवश्यकता है। हमें आपके पुनरावतरण की प्रतीक्षा है।।
सर आप बहुत याद आते है जब भी मैं आपकी शरण मे आता हूँ।बहुत अच्छा लगा आपके परिवार से मिलकर।बस आपके न रहने का दुःख बना रहता है।
चरण स्पर्श गुरुजी मैं आपके वीडियो से काफी प्रेरित हुआ हूं और मैं भारत के एक दूरदराज गांव से एक सिविल सर्वेंट बनने का सपना देखा हूं और मैं उसे पूरा करना चाहता हूं इस रास्ता में आपका मार्गदर्शन हमारे लिए स्वर्ग के पद के समान होगा धन्यवाद गुरु जी
Isko bolte h asli teacher ,,khud professor aur iske bache ,dm,ips,ias, iitian salute sir
नमन है गुरु जी को 🙏🙏🙏
ये जिन लोगों ने dislike किया है उनके संस्कार कैसे है..??
ये वीडियो प्रेरणा देने के लिए है ना की दिखावे हेतु 🙏🙏🙏
GURU JI AUR UNKE FAMILY KO NAMAN ,GOD bless his soul
Aapki bahut yaad aati h, sir!
साक्षात भगवान!
Sir ki ये प्रतापगढ़ वाली बोली दिल जीत लेती है
Indian culture ko jivanta h ap jaisey great soul ap great teacher h lot of thanks wisdom energy
शत् शत् नमन गुरूजी.... आपने हमेशा हमे प्रेरित किया... आप हमेशा हम लोगों में ज्ञान पुंज के रूप मे विद्यमान रहेंगे
So sad to hear sbout Ojha sor's death. May his soul rest in peace. We wish to save his lectures as a library . Since he had been a valuable source of knowledge .
आपका यह इंट्रवूह, हम सब को ये सिख जरूर दे गया की खुद संतुलित रहना है तो प्रकृतिक को भी संतुलित रखना होगा। साथ ही साथ अपने संस्कार और कुल का कैसे नाम रोशन करे आप ने ये छोटी सी वीडियो के मद्ययम से दे दिये है। आपके चरणो मे नमन कर के हम अपना जीवन भी धन्ये करे 🙏🙏आपके आयशा भाग्य भगवान् सब को दे 🙏🙏
You are great teacher in world .AAP Apne family ke Sath2 poor students ko bhi Nayi Disha dene ka kaam ker rahe hai bahut 2 dhanyabad 🙏edit trarah Gyan se desh ko sawarte rahe Bhagwan Apko Lambi umra de🙏 thanks ❤️
सर मैं आपसे पढ़ा तो नहीं हूं, पर आपकी जो वीडियो है आपका चरित्र है बहुत ही बहुत ही बहुत बढ़िया है, मैं मैंने जो ग्राफी से m.a. किया है बरेली कॉलेज बरेली से आप और आपका परिवार एक बहुत अच्छा मार्गदर्शक है इंडिया के लि🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🌹♥
हमारे पुर्वांचल-अवध मध्य क्षेत्रों मे बोली जाने वाली अपभ्रंश (ठेठ) हिंदी सुन के अलग ही अनंद मिलता है
गुरूजी आप महान हएन कोटि कोटि साधूवाद आपके
Sir..
Aap mahan hain. Aapka chale jana ek yug ka chale jana hai. Aap hamre hriday me hamesha rahenge. 👏👏👏👏😭😭😭😭
Sir,सर्वप्रथम आपको हृदय से कोटि कोटि नमन। सर, आपके द्वारा संचालित किया गया प्रत्येक lecture series बहुत ही ज्ञान वर्धक है।
Pariwar sbka hota h pr Sankar sbke nhi hote dhanwad sir jo aaj v samaj me gyan aur sanskar se prakashit kr rhe🙏🙏
Namshkar sir ,mai pooja Singh aaj itne mahino baad aapke dehant ke baad aapke marnoparant aapki sisya bni hu geography ki chhatra hu aur jaha geography sabad aata h baha aapka naam bhi jur jata h sir abhi hal me hi mai 12th paas kiya h aage geography se hi padhae krna h .aapke classes bahut ache h sir bhale hi aap aaj hamare bich na ho par aapke vichar aur aapki vanni hamesha hamare aantarman me gunjti rahti h .dhanyavvaad sir .aapki aatmaa ko shanti mile.
Powerfull people makes places powerfull
शानदार जबरदस्त ज़िंदाबाद
आप एक अच्छे इंसान थे ।
Swarga se sunder sapano se pyara hai apaka pariwar. May you long all.
Bhut acha parivaar he apka . Sbhi logo me ache sanskar diye he apne. Apki jese log sbke liye prerna he.