📢 Post Job - सफाई कर्मचारी/Sweeper by LSG Department, Government of Rajasthan

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 сен 2024
  • राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग राज० जयपुर जी-3 राजमहल रेजीडेन्सी एरिया, सिविल लाईन फाटक के पास सी-स्कीम जयपुर 302013 क्रमांकः-प.1 (ग) () का/एस. एम. ई-3/ डी.एल.बी./स.भर्ती/24/ दिनांक-
    सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 2/2024
    राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 के अन्तर्गत राज्य की 185 नगरीय निकायों के निकायवार विज्ञापित कुल सफाई कर्मचारियों के 23820 रिक्त पदाँ पर सीधी भर्ती हेतु इच्छुक, निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते है। अभ्यर्थियों से निकायवार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन दिनांक 07,10,2024 से दिनांक 06.11.2024 रात्रि 23:59 बजे तक लिये जावेगे तथा ऑनलाईन आवेदन में आवेदक द्वारा की गई त्रुटियों में दिनांक 11.11.2024 से 25.11.2024 रात्रि 23:59 बजे तक संशोधन किया जा सकता है।
    1. ऑनलाईन आवेदन प्रक्रियाः विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) लिये जायेगें जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र अथवा स्वर्य के स्तर से SSO portal के माध्यम से भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-
    1. ऑनलाईन आवेदन करन के लिए अभ्यर्थियों का विभाग के ऑनलाईन पोर्टल एस.एस.ओ. पोर्टल sso. rajasthan. gov. in से Login करने के उपरान्त Citizen apps (G2C) में उपलब्ध
    lsg. urban, rajasthan. gov.in/ अथवा
    Recruitment Portal का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा One Time Registation (OTR) का एक बारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम One Time Registation (OTR) टैब पर अपनी श्रेणी Unreserved (UR) अथवा Reserved (EWS/OBC-NC/MBC-NC/SC/ST/SAH) श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को One Time Registation (OTR) के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options भरने हेतु मिलेंगें। अतः अभ्यर्थी One Time Registation (OTR) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। One Time Registation (OTR) प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी एस.एस.ओ. के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। आवेदन पत्र में उसके द्वारा One Time Registation (OTR) में दर्ज की गई सूचनाएं प्रदर्शित रहेगी एवं उसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अन्य सभी सूचनाएं अभ्यर्थी को सावधानी पूर्वक भरनी होगी। आवेदक को आवेदन पत्र में
    नवीनतम फोटो (1 माह से अधिक पुरानी न हो) अपलोड़ की जानी आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में दृश्य चिन्ह (Visible mark) भरना अनिवार्य है। . अभ्यर्थी द्वारा One Time Registation (OTR) की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं
    II के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राईविंग लाईसेन्स आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
    RajKaj Ref Signature valid
    10820566
    Digitally signed by Kumar Pal
    Gautam Designation
    Date: 2024.09.8 21:42:00 IST Reason: Approved
    III. यदि अभ्यर्थी के आधार कार्ड में अथवा जन आधार कार्ड में उसके नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग में कोई त्रुटि है तो इन त्रुटियों को पहले से ही दुरूस्त करा लेना चाहिए। IV. यदि अभ्यर्थी अपना OIR रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड/जन आधार कार्ड के माध्यम से न करके SSO
    . V ID के माध्यम से करता है तो उसे सैकण्डरी की अंकतालिका व एक पहचान दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी OTR रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें
    ताकि किसी प्रकार के भुगतान संबंधित लम्बित Transaction का सत्यापन समय रहते हो सके अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वर्य अभ्यर्थी की होगी। . आवेदक अपने स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी, दर्ज करें तथा इसे नहीं बदलें।
    VI महत्वपूर्ण सूचनाएँ आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. पर ही भेजी जाती है। आवेदक अपनी स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. से ही आवेदन भरना सुनिश्चित करें। अ दुसरी एस.एस.ओ. आई. डी. से भरा गया आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा।
    VII. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन पत्र क्रमांक (Application आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रर्मांक (Application LD) अंकित या नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन प
    Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा। VIII. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑनलाईन आवेदन कर।
    गलत सूचना देने/ तथ्य छुपाने पर विभाग अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र
    IX. Online Applications में समस्त कति सूचना अंकित करें। ऑनलाईन आवेदन भरने ध्यानपूर्वक तथा इसदिये गए
    ध्यान में प्रखते हुए आवेदन आपदन पत्र रद्‌द कर उसे चयन प्रक्रिया आवेदकी होगी तथा गलत सूचना का पृथक कर दिया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी बंध.
    ‪@DIPRRajasthanofficial‬
    ‪@RajasthanVidhanSabha‬
    ‪@News18Rajasthan‬
    ‪@RajasthaniGorbandMusicHD‬
    ‪@RajasthanPatrikaTV‬
    ‪@BJP4Rajasthan‬
    ‪@NarendraModi‬
    ‪@DEPwDAccessibleIndiaCampaign‬
    ‪@ABPNEWS‬
    #india #signlanguage #access #deaf #government #budget #development #jaipur #rajasthan #2024 #municipal

Комментарии • 3