गुरु नानक देव जी की प्रथम उदासी | Sant Rampal Ji Satsang | SATLOK ASHRAM

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 ноя 2024

Комментарии • 808

  • @sunillawaich9099
    @sunillawaich9099 5 лет назад +10

    तीर्थ गए एक फल, संत मिलन फल चार।
    सतगुरु मिले अनेक फल, कहे कबीर विचार।।

  • @sumanswami270
    @sumanswami270 5 лет назад +13

    Satguru rampal Ji mharaj ki Jay Ho

  • @dharasinghyadav3756
    @dharasinghyadav3756 5 лет назад +14

    Jai ho bandi chhod ki
    Kabir is a real god

  • @अजयकुमारप्रजापत

    जगत के लोगो।
    जागो।
    पूर्ण परमात्मा धरती पर आए हुए हैं।
    सन्त रामपाल जी महाराज के रूप में।
    जल्दी आओ।
    Time कम है।

  • @himmatram8927
    @himmatram8927 5 лет назад +2

    बिन सतगुरु भेटे मुक्ति न होई। बिन सतगुरु भेटे नाम पाइआ न जाई। - श्री गुरु ग्रन्थ साहिब पृष्ठ 946
    गुरु जी की शरण बिना नाम नहीं मिल सकता। नाम बिना मुक्ति नहीं हो सकती।

  • @hansrajhrp3897
    @hansrajhrp3897 5 лет назад +46

    ऊत्तर दक्षिण पूर्ब पश्चिम, क्यों फिरता दाने, दाने नू।
    सर्व कला सत् गुरू साहेब की, हरि आये हरियाने नू।।

  • @SunilDas-ln4mw
    @SunilDas-ln4mw 5 лет назад +10

    सोही गूरू पुरा कहावे जो दो अक्षर का भेद बताआ वे एक लखावे एक छुढ़ावे जब प्राणी निज घर को पावे
    निज घर को पावे

  • @shrichandragautam2197
    @shrichandragautam2197 5 лет назад +23

    कबीर साहेब जी कहते है कि 👇
    यह मनुष्य जन्म आपको बहुत युगों के बाद प्राप्त होता है!!
    इसलिए आप तत्व दर्शी सन्त की शरण जाकर उनकी बताई भक्ति करके मोक्ष प्राप्ति प्राप्त करो|
    देखें👇👇
    साधना चैनल शाम 7.30बजे से

  • @YogSantayan
    @YogSantayan 5 лет назад +3

    Complete Spiritual Knowledge by Saint Rampal Ji Maharaj Ji

  • @surinderkaur1237
    @surinderkaur1237 5 лет назад +1

    Sat guru rampal ji Maharaj ji ki Jai be ho

  • @chsahu0002
    @chsahu0002 5 лет назад +17

    *Lord Kabir is suprime God*

  • @godkabir7389
    @godkabir7389 5 лет назад +22

    "सर्व शक्तिमान परमेश्वर कबीर"
    पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है। - ऋग्वेद अधिक जानकारी के लिए देखिए नवग्रह चैनल पर रात्रि 09:00 बजे से 10:00 बजे तक

  • @missionsatlok1664
    @missionsatlok1664 5 лет назад +7

    कबीर,सुख मे सुमिरण किया नही ,
    दुःख मे करते याद ।कहे कबीर ता दास की ,कौन सुन्ने फरियाद ।।

  • @gopeljhariya2738
    @gopeljhariya2738 5 лет назад +2

    @SaintRampalJiM
    "आलम बडा कबीर"नानक देव"

  • @chhtarsingh5921
    @chhtarsingh5921 5 лет назад +1

    पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण फिरता दाने-दाने नू सर्व कला सतगुरु साहेब की, हरि आये हरियाणे नूँ

  • @vedprakashdhmajhi5740
    @vedprakashdhmajhi5740 5 лет назад +1

    🙏🏻Bandhi Chhod Satguru Sant Rampal Ji Maharaj ki Jay Ho🙏🏻

  • @amityadav-ps2rl
    @amityadav-ps2rl 5 лет назад +7

    झांकी देख कबीर की नानक कीती वाह।
    वाह सिख्खों के गल पडी है कौन छुटावै ताह।।

  • @jivlaxman
    @jivlaxman 5 лет назад +47

    पूर्ण परमात्मा "सत कबीर" हैं।
    हक्का कबीर करीम तू बेएब परवरदिगार।।
    ‘‘राग तिलंग महला 1‘‘ पंजाबी गुरु ग्रन्थ साहेब पृष्ठ नं. 721
    नानक देव जी कहते हैं:-
    हे सर्व सृष्टि रचनहार, दयालु ‘‘सतकबीर‘‘ आप निर्विकार परमात्मा हैं।

  • @PramodKumar-ml3ex
    @PramodKumar-ml3ex 5 лет назад +2

    Amazing guru

  • @omparkashsaini456
    @omparkashsaini456 5 лет назад +28

    कबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा हैं
    "धाणक रूप रहा करतार"
    राग ‘‘सिरी‘‘ महला 1 पृष्ठ 24
    नानक देव जी कहते हैं :-
    मुझे धाणक रूपी भगवान ने आकर सतमार्ग बताया तथा काल से छुटवाया।

  • @hansrajhrp3897
    @hansrajhrp3897 5 лет назад +21

    आए हैं सो जायेंगे राजा रंक फकीर एक सिंघासन चढ़ चले एक बंधे जात जंजीर

  • @chandrakamal_Das
    @chandrakamal_Das 5 лет назад +2

    👏👏दाता, जी आपका ज्ञान ज्ञान अतिउत्तम हैं

  • @jagendradahare1030
    @jagendradahare1030 5 лет назад +18

    गुरु नानक जी को कबीर परमात्मा के ज्ञान से कॉल के इस लोक को पहचान गया।अधिक जानकारी के लिये साधना टीवी7:30 शाम पर

  • @SanjayKumar-rc1oc
    @SanjayKumar-rc1oc 5 лет назад +1

    Jai ho Rampal ji Bhagwan ki

  • @khemchandraverma161
    @khemchandraverma161 5 лет назад +2

    उत्तर, दक्षिण, पूरब,पश्चिम फिरता दाणे-दाणे नू।
    सर्व कला सतगुरु साहब की हरियाणा आये हरियाणे नू।

  • @SunilKumar-sd2yk
    @SunilKumar-sd2yk 5 лет назад +4

    पूर्ण परमात्मा की सत भक्ति करने से ही मोक्ष प्राप्त हो सकता है इसके लिए जगतगुरु तत्वदर्शी संत संत रामपाल जी महाराज से दीक्षा लेकर अपना मोक्ष कराएं

  • @pramoddas1379
    @pramoddas1379 5 лет назад +1

    पूर्व पक्षिम उत्तर दक्षिण फिरता दाने दाने नू।
    सर्व कला सतगुरू साहेब की हरि आये हरियने नु।।
    जगत् तारणहार सतगुरू रामपाल जी महराज जी की जय हो।।

  • @AnilKumar-jg1ut
    @AnilKumar-jg1ut 5 лет назад +5

    वर्तमान युग में पूर्ण संत रामपाल जी महाराज हैं जो शास्त्रों के अनुसार सद्भक्ति बता रहे हैं अधिक जानकारी के लिए देखें साधना टीवी 7:30 बजे प्रतिदिन शाम को

  • @premsahu7371
    @premsahu7371 5 лет назад +1

    आज पूरी विश्व मे पूर्ण गुरु संत रामपाल जी ही है

  • @ManojKumar-wr2mq
    @ManojKumar-wr2mq 5 лет назад +1

    गुरु नानक जी की प्रथम उदासी काशी के लिए थी।

  • @ramnareshrathor7326
    @ramnareshrathor7326 5 лет назад +2

    सतगुरु मिलै तो इच्छा मैटे पद मिलै पदै समाना।
    चल हंसा उस लोक पठाऊं,जहां आदि अमर स्थाना।।
    देखें साधना टीवी 7.30pm

  • @rituyadav1606
    @rituyadav1606 5 лет назад +3

    Almighty kabir is the creator of whole universe-

  • @madanthakur2290
    @madanthakur2290 4 года назад +1

    Must watch everyone

  • @baishnviyadav236
    @baishnviyadav236 5 лет назад +2

    Lord kabir is supreme god

  • @Abhishekrajput-hd5bs
    @Abhishekrajput-hd5bs 5 лет назад +3

    Guru Nanak Dev Ji meet the real and supreme god Kabir dev ji.
    He is also a real Saint.

  • @dhannjayogar6734
    @dhannjayogar6734 5 лет назад +2

    ✨ गुरु नानक देव जी की प्रथम उदासी।
    जानने के लिए देखिए साधना टीवी पर 7:30pm

  • @rituyadav1606
    @rituyadav1606 5 лет назад +3

    Guru nanak ji said that kabir is the almighty god

  • @ayushmeena2835
    @ayushmeena2835 5 лет назад +4

    दादू जी समझाते है सतगुरूशब्द उल्घंकर जो कोइ शिष्य जाइ।
    दादू पग पग काल है,जहा जाइ तहा खाइ।।

  • @jkpro6892
    @jkpro6892 5 лет назад

    ਬੰਦੀਛੋੜ ਸਤਗੁਰੁ ਰਾਮਪਾਲ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਦੀ ਜਯ ਹੋ

  • @deepaksaini2632
    @deepaksaini2632 5 лет назад +5

    True guru always leads his disciples to true spiritual path

  • @navjeetdass1771
    @navjeetdass1771 5 лет назад +29

    गरीब नानक को निर्भय कीया , वाहेगुरु सत जान अदली पुरुष पछानिया, निर्गुण पद निर्माण।

    • @kihsorkumar6423
      @kihsorkumar6423 5 лет назад +1

      गुरूवा गाम बीगाडे संतो गुरूवा गाम बीगाडे
      एसे करम जिव के लादे अब जडे ना जाडे ॥

    • @navjeetdass1771
      @navjeetdass1771 5 лет назад +1

      @@kihsorkumar6423 सही बात हैं आप की इन झूठे गुरुओ ने गांव गांव बिगाड़ दिये

  • @shishupaldas9665
    @shishupaldas9665 5 лет назад +3

    झांकी देख कबीर की,नानक किती वाह।यही सीखो के गल पड़ी,इन्हे कौन छुड़ावे ता।

  • @sanjaydas9007
    @sanjaydas9007 5 лет назад +5

    गुरु नानक,धर्मदास जी, गरीब दास जी महाराज,घीसा दास, दादू जी सभी ने सतलोक को देखा और सतलोक में विराजमान कबीर परमात्मा को देखा है।अधिक जानकारी के लिए साधना चैनल रात्रि 7:30 बजे

  • @murarisharma129
    @murarisharma129 5 лет назад +1

    प्रमाणित ज्ञान

  • @nilkamalsahu2528
    @nilkamalsahu2528 5 лет назад +1

    अद्भुत अलौकिक और सच्चा ग्यान

  • @desiboy3059
    @desiboy3059 5 лет назад +2

    श्री गुरुग्रंथसाहिब जी पृष्ठ 1257, मलार महला 1, घरु 2 में नानकदेवजी ने साकार परमात्मा की महिमा में कहा है-
    बागे कापड़ बोले बैण
    लम्मा नकु काले तेरे नैण
    कबहु साहिबु देखिया भैण।

  • @shiyalbhaves3971
    @shiyalbhaves3971 5 лет назад

    बन्दी छोड परम संत सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय हो.

  • @taraprajapati9254
    @taraprajapati9254 5 лет назад +1

    Ye sachcha gyan he.

  • @pankajkushwaha4776
    @pankajkushwaha4776 5 лет назад +2

    Holy Vedas proves that Kabir is supreme God

  • @ashishpatel2695
    @ashishpatel2695 5 лет назад +2

    आदरणीय नानक साहिब जी अधिक समय तक उदास रहते थे क्योंकि उन्होंने सतलोक को आंखों से देख लिया था, और यह भी पता लग चुका था कि यह काल का लोक है, यहां किसी का कोई भरोसा नहीं कब मृत्यु हो जाए।
    गरीब दास साहिब ने कहा है
    शंखों लहर मिहिर की उपजे, कहर नहीं जहां कोई ।
    दास गरीब अचल अविनाशी, सुख का सागर वोही ।।

  • @jagatrampatel9051
    @jagatrampatel9051 5 лет назад +2

    संत शरण में आनेवाले से आई टले बल्ला जै मस्तक में सूली हो कांटे मे टल जा।

  • @vinaybabu123
    @vinaybabu123 5 лет назад +1

    Sat sahib 🙏🙏

  • @Vlogs-nw7bg
    @Vlogs-nw7bg 5 лет назад +1

    Sat sahib ji 🌺🙏🙏🌺

  • @hansrajhrp3897
    @hansrajhrp3897 5 лет назад +52

    शरण पङे को गुरू सम्भाले जानके बालक भोला रे।कहे कबीर चरण चित राखों ज्यूं सूई में डोरा रे।

    • @akshyadasvidisha7973
      @akshyadasvidisha7973 5 лет назад +1

      कबीर परमात्मा कहते हैं

    • @akshyadasvidisha7973
      @akshyadasvidisha7973 5 лет назад +1

      याशोदा फिर नहीं संता योशोदा फिर नाही
      लोहे जैसा ताब जात है काया दे ही देही ठेराती रे संतो योशोदा फिर नाही

  • @PramodKumar-ml3ex
    @PramodKumar-ml3ex 5 лет назад +3

    It is true spiritual knowledge

  • @jaggubhagat6499
    @jaggubhagat6499 5 лет назад +3

    कबीर,मानूश जन्म पाए कर,नहीं रटे हरि नाम।
    जैसे कुंवा जल बिना,बनवाया क्या काम।।

  • @gopeljhariya2738
    @gopeljhariya2738 5 лет назад +1

    @SaintRampalJiM
    झांकी देख कबीर की नानक किन्हीं वाह।
    वाह शिख्कों के गल पडी अब कौन छुटावे ताह।।

  • @renuchakradhari7043
    @renuchakradhari7043 5 лет назад +34

    कबीर साहिब जी ने गुरु नानक देव को भी उपदेश दिया था उससे सतलोक भी ले गए थे जो सृष्टि के रचने वाले हैं 6 दिन रचना की है सातवें दिन विश्राम किया अपने तक तखत पर विराजमान हुए पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब जी हैं

    • @koshalverma7751
      @koshalverma7751 5 лет назад

      कबीर साहिब जी ने गुरु नानक देव को भी भी उपदेश दिया उसे सतरंगी ले गए जो सृष्टि के हंसने वाले शादी भेजना कि साथ ही दिन विश्राम किया

  • @ishwarchannel3920
    @ishwarchannel3920 5 лет назад +29

    गुरुनानक जी के गुरु
    कबीर् जी ही थे।।
    अधिक जानकारी के लिए देखे साधना,चैनल प्रतिदिन शाम 7:30से

  • @godkabir7389
    @godkabir7389 5 лет назад +14

    Kabir_Is_Godपूर्ण परमात्मा "सत कबीर" हैं।
    हक्का कबीर करीम तू बेएब परवरदिगार।।
    ‘‘राग तिलंग महला 1‘‘ पंजाबी गुरु ग्रन्थ साहेब पृष्ठ नं. 721
    नानक देव जी कहते हैं:-
    हे सर्व सृष्टि रचनहार, दयालु ‘‘सतकबीर‘‘ आप निर्विकार परमात्मा हैं।

  • @RajbirSingh-lk3ht
    @RajbirSingh-lk3ht 5 лет назад

    गुरु नानक देव ने सतलोक दर्शन के बाद परमात्मा की खोज मे पहली उदासी ( यात्रा ) काशी की थी ।

  • @deepakchikara5611
    @deepakchikara5611 5 лет назад

    गुरु नानक देव जी को कबीर परमात्मा ने सतलोक दिखाया और नाम दिया।

  • @noratmalmalakar8500
    @noratmalmalakar8500 5 лет назад +1

    Wandarful vedio

  • @rukhmanisahu3607
    @rukhmanisahu3607 5 лет назад +2

    Kabir is supreme God

  • @Narpat-vs5xs
    @Narpat-vs5xs 5 лет назад +4

    कबीर,ये संसार समझता नाही, कहदा शाम दोपहरे नु।
    गरीब दास ये वक्त जात है, रोओ गे इस पहरे नु।।

  • @GULSHANKUMAR-vh7zb
    @GULSHANKUMAR-vh7zb 5 лет назад +1

    कबीरा खड़ा बाजार में सब की मांगें खैर न काहु से दोस्ती न काहु से बैर बन्दी छोड़ कबीर साहेब की जय

  • @narinderdhawan3346
    @narinderdhawan3346 5 лет назад +2

    Sat gyan

  • @shankarlalprajapat1215
    @shankarlalprajapat1215 5 лет назад +1

    Must listen satsang

  • @dhannjayogar6734
    @dhannjayogar6734 5 лет назад

    ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੀ ਪਹਿਲੀ ਉਦਾਸੀ.

  • @yogendraprasaddangwal5223
    @yogendraprasaddangwal5223 5 лет назад

    सत् साहेब,वाहे गुरु बंदी छोड़ सत् गुरु रामपाल जी महाराज की जय हो हे प्रभु हम पर दया करने को उतरे हैं इस धरती पर इस समय आप - आपकी जय हो आपका लाख-लाख सुक्रिया मालिक।

  • @JaswantSingh-cl3cq
    @JaswantSingh-cl3cq 5 лет назад +1

    Sat saheb ji

  • @HariRam-mh7tf
    @HariRam-mh7tf 5 лет назад

    गुरु नानक देव जी अनमोल सतसंग जय हो बंदिछोर की

  • @revtigarg1888
    @revtigarg1888 5 лет назад +2

    गुरु ग्रन्थ साहेब, राग आसावरी, महला 1 के कुछ अंश -
    साहिब मेरा एको है। एको है भाई एको है।
    आपे रूप करे बहु भांती नानक बपुड़ा एव कह।। (प. 350)
    जो तिन कीआ सो सचु थीआ, अमत नाम सतगुरु दीआ।। (प. 352)
    गुरु पुरे ते गति मति पाई। (प. 353)
    बूडत जगु देखिआ तउ डरि भागे।
    सतिगुरु राखे से बड़ भागे, नानक गुरु की चरणों लागे।। (प. 414)
    मैं गुरु पूछिआ अपणा साचा बिचारी राम। (प. 439)
    उपरोक्त अमतवाणी में श्री नानक साहेब जी स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि साहिब (प्रभु) एक ही है तथा उनका (श्री नानक जी का) कोई मनुष्य रूप में वक्त गुरु भी था जिसके विषय में कहा है कि पूरे गुरु से तत्वज्ञान प्राप्त हुआ तथा मेरे गुरु जी ने मुझे (अमत नाम) अमर मन्त्रा अर्थात् पूर्ण मोक्ष करने वाला उपदेश नाम मन्त्रा दिया, वही मेरा गुरु नाना रूप धारण कर लेता है अर्थात् वही सतपुरुष है वही जिंदा रूप बना लेता है। वही धाणक रूप में भी काशी नगर में विराजमान होकर आम व्यक्ति अर्थात् भक्त की भूमिका कर रहा है। शास्त्रा विरुद्ध पूजा करके सारे जगत् को जन्म-मत्यु व कर्मफल की आग में जलते देखकर जीवन व्यर्थ होने के डर से भाग कर मैंने गुरु जी के चरणों में शरण ली।

  • @ramgulamkurmi9444
    @ramgulamkurmi9444 5 лет назад +3

    परमात्मा कहते है
    चाहे गंगा किनारे घर करो , चाहे पियो निर्मल
    निर । मुक्ति नही हरि नाम बिन, कह गये साहेब कबीर ।।
    अगर गंगा नहाने से मुक्ति होती तो उसमें रहने वाले जीव जंतु व मछलियों की मुक्ति पहले होनी चाहिए थी ।

  • @SanjayKumar-ex8jh
    @SanjayKumar-ex8jh 5 лет назад +3

    गुरु नानक देव जी को उदासी जब होती थी जब उनके भगत चले जाते थे और खुशी जब होती थी जब उनके सभी भगत सत्संग में आ जाते थे अधिक जानकारी के लिए देखें साधना चैनल 7:30 बजे शाम को

    • @gurvindersingh.khalsa6164
      @gurvindersingh.khalsa6164 4 года назад

      प्रथम उदासी (पहली प्रचार यात्रा) भाई लालो और मलिक भागो
      श्री गुरू नानक देव जी परमात्मिक ज्ञान बाँटने के लिए पहली प्रचार यात्रा (पहली उदासी)पर निकले, गुरू जी सुल्तान पुर लोधी से लम्बा सफर तय करके सैदपुर नगर में पहुँचे। वहाँ पर उनको बाजार में एक बढ़ई लकड़ी से तैयार की गई वस्तुएँ बेचता हुआ मिला जो कि साधू सँतों की सेवा किया करता था। जिसका नाम लालो था। उसने नानक जी को अपने यहाँ ठहरने का निमन्त्रण दिया। गुरू नानक देव जी ने यह निमन्ण स्वीकार करके भाई मरदाना सहित उसके घर जा पधारे।
      भाई लालो समाज के मध्य वर्ग का व्यक्ति था जिसकी आय कठोर परीश्रम करने पर भी बहुत निम्न स्तर की थी तथा उसे हिन्दू वर्ण-भेद के अनुसार शूद्र अर्थात नीच जाति का माना जाता था। इस गरीब व्यक्ति ने गुरुदेव की यथा शक्ति सेवा की जिसके अन्तर्गत बहुत साधारण मोटे अनाज, बाजरे की रोटी तथा साग इत्यादि का भोजन कराया। मरदाने को इस रूखे-सूखे पकवानों में स्वादिष्ट व्यँजनों जैसा आनन्द मिला।
      तब भाई मरदाना ने गुरुदेव से प्रश्न किया कि यह भोजन देखने में जितना नीरस जान पड़ता था सेवन में उतना ही स्वादिष्ट किस तरह हो गया है ? तब गुरुदेव ने उत्तर दिया,इस व्यक्ति के हृदय में प्रेम है, यह कठोर परीश्रम से उपजीविका अर्जित करता है। जिस कारण उसमें प्रभु कृपा की बरकत पड़ी हुई है। यह जानकर भाई मरदाना सन्तुष्ट हो गया। गुरू जी भाई लालो के यहाँ रहने लगे। उस समय किसी ऊँचें कुल के पुरूष का किसी शूद्र के घर में ठहरना और उसके घर में खाना खाना बहुत बुरा समझा जाता था। पर गुरू जी ने इस बात की कोई परवाह नहीं की।
      एक बार उसी नगर के बहुत बड़े धनवान जागीरदार मलिक भागो ने ब्रहम भोज नाम का बड़ा भारी यज्ञ किया और नगर के सब साधूओं और फकीरों को निमंत्रण दिया साथ ही गुरू नानक देव जी को भी निमंत्रण दिया गया। इस ब्रहम भोज (यज्ञ) में जबरदस्ती गरीब किसानों के घरों से गेहूँ, चावल आदि का सँग्रह किया गया था। इसी प्रकार और गरीब लोगों से भी नाना प्रकार की सामग्री इकटठी की गई थी। परन्तु नाम मलिक भागो का था,इसलिए गुरू जी ने यज्ञ में जाने से इन्कार कर दिया और सब साधु सन्त फकीर आदि खूब पेट भरकर यज्ञ का भोजन खा आये थे।
      इतिहास में लिखा है कि गुरू जी को जब मजबूर करके यज्ञ स्थान में ले गये।
      और अभिमानी मलिक भागो ने गुरू जी को कहाः ब्रहम भोज में क्यों नहीं आये? जबकि सब मतों के साधु भोजन खा कर गये हैं। यज्ञ का पूरी-हलवा छोड़कर एक शूद्र के सूखे टुकड़े चबा रहे हो।
      तब गुरू जी ने मलिक भागो को कहाः आप कुछ पूरी हलवा ला दो, मैं आपको इसका भाव बताऊं कि मैं क्यों नहीं आया ? उधर गुरू जी ने भाई लालो के घर का सूखा टुकड़ा मंगवा लिया।
      गुरू जी ने, एक मुटठी में मलिक भागो का पूरी हलवा लेकर और दूसरी मुटठी में लालो का सूखा टुकड़ा पकड़ कर निचोड़ा, तब "हलवा और पूरियों से खून की धार" बहने लगी और "सूखे रोटी के टुकड़े से दूध की धार" हजारों लोग इस दृश्य को द खकर दंग रह गये। तब गुरू जी ने कहा भाइयों यह है "धर्म की कमाई: दूध की धारें" और यह है "पाप की कमाई: खून की धारें" इसके बाद वह मलिक भागो गुरू जी के चरणों में लिपट गया और पहले किये गये पापों का प्रायश्चित करके, धर्म की कमाई करने लगा।

  • @vinoddaas8452
    @vinoddaas8452 5 лет назад +1

    परमात्मा का नाम कबीर (कविर देव) है। - पवित्र अथर्ववेद

  • @balramsinghlodhi8306
    @balramsinghlodhi8306 5 лет назад +4

    कबीर परमात्मा सम्पूर्ण शान्ति दायक है-
    यजुर्वेद अध्याय 5मंत्र 32।
    अवश्य पड़े अनमोल पुस्तक "ज्ञान गंगा"।

  • @rekhanaga2706
    @rekhanaga2706 5 лет назад +2

    कबीर परमात्मा पाप का शत्रु है, पाप विनाशक है।
    यजुर्वेद 5:32

  • @monesolution9563
    @monesolution9563 5 лет назад +1

    परमात्मा कविर्देव जी के लिए नानक देव जी की प्रथम वाणी

  • @tktk-tx3el
    @tktk-tx3el 5 лет назад +5

    सभी धर्म के सदग्रंथो का पूर्ण ज्ञान संत रामपाल जी के पास है और शास्त्रों में छिपे गूढ रहस्य खोल कर बताते है इसलिए
    Sant Rampal ji is the Real SatGuru

  • @chenakukna9695
    @chenakukna9695 5 лет назад +2

    👑गुरुग्रन्थ साहेब पृष्ठ 721 पर अपनी अमृतवाणी महला 1 में श्री नानक जी ने कहा है कि हे सर्व सृष्टि रचनहार कबीर परमात्मा आप ही निर्विकार व दयालु परमात्मा हो -
    “हक्का कबीर करीम तू, बेएब परवरदीगार।

  • @ghanshyam9461
    @ghanshyam9461 5 лет назад +1

    Awesome

  • @vijansingh5796
    @vijansingh5796 5 лет назад +4

    नानकजी ने कबीर साहेब को सतलोक में देखा फिर काशी में देखा ।तो बोले
    यक अर्श गुफ़्तम पेश तो दर कूंन करतार।
    हक्काकबीर करीम तू,बे ऐब परवरदिगार।

  • @saritagoyal5169
    @saritagoyal5169 5 лет назад +2

    अगर आपको पूर्ण मोक्ष चाहिए तो गीता जी के ज्ञान के अनुसार मोक्ष संभव है गीता जी का संपूर्ण ज्ञान जानने के लिए देखिए साधना टीवी 7:30 रात्रि

  • @vijuviju5667
    @vijuviju5667 5 лет назад +1

    सर्व शक्तिमान परमेश्वर कबीर"
    पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है। - ऋग्वेद

  • @iplnews84
    @iplnews84 5 лет назад +1

    Amazing satsang

  • @mangeshduratkar7038
    @mangeshduratkar7038 5 лет назад +1

    कबीर हमारा राम है, वो है दीन दयाल। संकट मोचन कष्ट हरण, गुण गावै रामपाल।। अधिक जानकारी के लिए देखिये संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन साधना चैनल पर7:30pm

  • @chandatomar6509
    @chandatomar6509 5 лет назад +46

    कबीर परमात्मा जी कहते हैं
    वेद पढ़े पर भेद ना जाने, ये बाचे पुराण अठारह !
    पत्थर की ये पूजा करते,भूल गए सिर्जनहारा !

    • @paramjeetkaur1867
      @paramjeetkaur1867 5 лет назад

      ਸਾਧ ਮਿਲੇ ਸਾਡੀ ਸ਼ਾਦੀ ਹੁੰਦੀ। ਵਿਛੜ ਜਾਏ ਦਿਲਗੀਰੀ ਵੇ।ਆਖਦੇ ਨਾਨਕ ਸੁਣੋ, ਜਹਾਨਾ ਮੁਸ਼ਕਲ ਹਾਲ ਫਕੀਰੀ ਵੇ।

    • @gurvindersingh.khalsa6164
      @gurvindersingh.khalsa6164 4 года назад

      प्रथम उदासी (पहली प्रचार यात्रा) भाई लालो और मलिक भागो
      श्री गुरू नानक देव जी परमात्मिक ज्ञान बाँटने के लिए पहली प्रचार यात्रा (पहली उदासी)पर निकले, गुरू जी सुल्तान पुर लोधी से लम्बा सफर तय करके सैदपुर नगर में पहुँचे। वहाँ पर उनको बाजार में एक बढ़ई लकड़ी से तैयार की गई वस्तुएँ बेचता हुआ मिला जो कि साधू सँतों की सेवा किया करता था। जिसका नाम लालो था। उसने नानक जी को अपने यहाँ ठहरने का निमन्त्रण दिया। गुरू नानक देव जी ने यह निमन्ण स्वीकार करके भाई मरदाना सहित उसके घर जा पधारे।
      भाई लालो समाज के मध्य वर्ग का व्यक्ति था जिसकी आय कठोर परीश्रम करने पर भी बहुत निम्न स्तर की थी तथा उसे हिन्दू वर्ण-भेद के अनुसार शूद्र अर्थात नीच जाति का माना जाता था। इस गरीब व्यक्ति ने गुरुदेव की यथा शक्ति सेवा की जिसके अन्तर्गत बहुत साधारण मोटे अनाज, बाजरे की रोटी तथा साग इत्यादि का भोजन कराया। मरदाने को इस रूखे-सूखे पकवानों में स्वादिष्ट व्यँजनों जैसा आनन्द मिला।
      तब भाई मरदाना ने गुरुदेव से प्रश्न किया कि यह भोजन देखने में जितना नीरस जान पड़ता था सेवन में उतना ही स्वादिष्ट किस तरह हो गया है ? तब गुरुदेव ने उत्तर दिया,इस व्यक्ति के हृदय में प्रेम है, यह कठोर परीश्रम से उपजीविका अर्जित करता है। जिस कारण उसमें प्रभु कृपा की बरकत पड़ी हुई है। यह जानकर भाई मरदाना सन्तुष्ट हो गया। गुरू जी भाई लालो के यहाँ रहने लगे। उस समय किसी ऊँचें कुल के पुरूष का किसी शूद्र के घर में ठहरना और उसके घर में खाना खाना बहुत बुरा समझा जाता था। पर गुरू जी ने इस बात की कोई परवाह नहीं की।
      एक बार उसी नगर के बहुत बड़े धनवान जागीरदार मलिक भागो ने ब्रहम भोज नाम का बड़ा भारी यज्ञ किया और नगर के सब साधूओं और फकीरों को निमंत्रण दिया साथ ही गुरू नानक देव जी को भी निमंत्रण दिया गया। इस ब्रहम भोज (यज्ञ) में जबरदस्ती गरीब किसानों के घरों से गेहूँ, चावल आदि का सँग्रह किया गया था। इसी प्रकार और गरीब लोगों से भी नाना प्रकार की सामग्री इकटठी की गई थी। परन्तु नाम मलिक भागो का था,इसलिए गुरू जी ने यज्ञ में जाने से इन्कार कर दिया और सब साधु सन्त फकीर आदि खूब पेट भरकर यज्ञ का भोजन खा आये थे।
      इतिहास में लिखा है कि गुरू जी को जब मजबूर करके यज्ञ स्थान में ले गये।
      और अभिमानी मलिक भागो ने गुरू जी को कहाः ब्रहम भोज में क्यों नहीं आये? जबकि सब मतों के साधु भोजन खा कर गये हैं। यज्ञ का पूरी-हलवा छोड़कर एक शूद्र के सूखे टुकड़े चबा रहे हो।
      तब गुरू जी ने मलिक भागो को कहाः आप कुछ पूरी हलवा ला दो, मैं आपको इसका भाव बताऊं कि मैं क्यों नहीं आया ? उधर गुरू जी ने भाई लालो के घर का सूखा टुकड़ा मंगवा लिया।
      गुरू जी ने, एक मुटठी में मलिक भागो का पूरी हलवा लेकर और दूसरी मुटठी में लालो का सूखा टुकड़ा पकड़ कर निचोड़ा, तब "हलवा और पूरियों से खून की धार" बहने लगी और "सूखे रोटी के टुकड़े से दूध की धार" हजारों लोग इस दृश्य को द खकर दंग रह गये। तब गुरू जी ने कहा भाइयों यह है "धर्म की कमाई: दूध की धारें" और यह है "पाप की कमाई: खून की धारें" इसके बाद वह मलिक भागो गुरू जी के चरणों में लिपट गया और पहले किये गये पापों का प्रायश्चित करके, धर्म की कमाई करने लगा।

  • @pramodpal7366
    @pramodpal7366 5 лет назад +3

    पूरा गुरु धारण किए बिना मोक्ष नहीं हो सकता ।
    अधिक जानकारी के लिए साधना चैनल पर सत्संग देखे 7:30 p.m.

  • @babitadaasi6034
    @babitadaasi6034 5 лет назад +2

    🙏🙏

  • @omprakashsaini8865
    @omprakashsaini8865 5 лет назад +2

    गुरु बिन वेद पढ़े जो प्राणी समझे ना सार रहे अज्ञानी
    बहुत ही अच्छी जानकारी दी आप ने गुरु जी

  • @sumanswami270
    @sumanswami270 5 лет назад +1

    Sat sahib ji

  • @jawerchand4093
    @jawerchand4093 5 лет назад

    सतभक्ति करने से ही मोक्ष संभव है

  • @sanjaykumar-qi5ty
    @sanjaykumar-qi5ty 5 лет назад +3

    "सर्व शक्तिमान परमेश्वर कबीर"
    पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है। - ऋग्वेद
    अधिक जानकारी के लिए देखिए ईश्वर चैनल पर रात्रि 8:30pm पर सत्संग।

  • @Prajapti1
    @Prajapti1 5 лет назад +1

    True knowledge

  • @sheelasingh3040
    @sheelasingh3040 5 лет назад +2

    Kavir is god पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी हैं।
    हक्का कबीर करीम तू बेएब परवर दिगार
    अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखिए साधना टी वी पर शाम 7: 30 बजे।

  • @vijaydaasdaas2595
    @vijaydaasdaas2595 5 лет назад +1

    पूर्ण परमात्मा सत कबीर हैं

  • @badrilal4866
    @badrilal4866 5 лет назад +1

    Wow

  • @sukhlalvishwakarma3337
    @sukhlalvishwakarma3337 5 лет назад +1

    गुरु नानक देव जी का कथन है धानक रूप रहा करतार। यानी कबीर साहब इस सिरजनहार हैं

  • @ramshankarkashyap6701
    @ramshankarkashyap6701 5 лет назад +5

    जिस परमात्मा ने सब ब्रह्मांड की रचना की उस परमात्मा का नाम है कवीरदेव
    पवित्र बाइबल उत्पत्ति ग्रंथ में
    जिसने 6 दिन में सर्व सृष्टि की रचना की तथा फिर विश्राम किया।।
    जानने के लिए देखें साधना चैनल पर रात 7:30 से ।