मेरे दादा जी व पिताजी सुनते थे, आज बचपन याद दिला दिया भाई... अब रागनी तो होती है पर ऐसा संगीत नही होता,ये संगीत मन को एक दम भक्ति में सराबोर कर देता है... ये अनमोल धरोहर है
आज के इस धामधडुका के युग में मन को बहुत आनंद आया समाज में ऐसी ही रागनीसुननी चाहिए ऐसी रागनी गाने वाले कोई कोई ही महापुरुष थे वो अब इस युग में कहाँ जय हो बंशी जी आप को सत सत नमन जय शिव शंकर बम भोले
बहुत अच्छा ,,ये बहुत पहले रेडियो पर शाम को देहाती प्रोग्राम में आती थी,, ये चीजें आज हमारे बीच से विलुप्त सी होती जा रही है ,,कुछ लोग है जो हमारी पुरानी सभ्यता को जिंदा रखने का काम कर रहे है ,,मैं इन लोगो को ह्रदय से नमन करता हु
भाई कोशिंदर खड़ाना या मास्टर रामकुमार जैसों को सुन लिया करो, कोशिंदर भाई तो छोड़ के चल बसे पर बाकी ते आज भी रागणी गारे। पर भाई सपोर्ट ना है तनसा सा भी इन जैसे कलाकारों को। बस सबे ढिकचिक ढिकचिक सुननी आजकल।
बहुत बहुत शुक्रिया भारतीय पुरातन संस्कृति को हमारे समक्ष रखने के लिए मैं 23 साल का हूं और इस प्रकार के पुराने भजन और कहानियां ढूंढता रहता हु आपके चैनल और आपका बहुत बहुत आभार इस भजन के लिए 🙏🎉
बहुत बढ़िया बहुत दिन से तरस रहे थे इस भजन को सुनने के लिए बचपन में रेडियो पर सुना करते थे अब बहुत साल के बाद सुना है मन प्रसन्न हो गया है वाह योगी जी वाह आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह भारत रत्न के असली हकदार है ना कि किसीबड़े स्टेज पर ताम झाम के साथ हुडदंग करने वाले कलाकारों से लाख गुना सुर है जोगी जी का ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏼🙏🏼
इनको भारत रत्न मिला तो मुझे बहुत खुशी होगी। मेरी बचपन की याद ताजा हो गए। मेरे गांव में इसी तरह की कथा होती थी। राजस्थान में राऊ कम्युनिटी होती है वह ऐसे गेट थे। उनको बुलाकर गाओ में सबको खाना खिलाते थे।
यूँही नही कहते ओल्ड ईज गोल्ड सही है बच्चो को इस प्रकार की भजन कीर्तन की वीडियो देखनी चाहिये नाकि टिक टोक जीसी बेकार चीजे .. आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस प्रकार की वीडियो और भी डाला कीजिए..💐💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏
Bhai mai 12 sala ka hun sun raha hun yeh bahut accha hai or anand pradayak hai mere ko pura shivtandav bhi ata hai or kai stotra bhi ati hai or abhi or yaad kaunga
8-6-2022,1.46 pm जिंदगी धीरे धीरे कट रही है, समय बहुत तेज,अभी विजय चा के घर मे हूँ, वंश मोबाइल चला रहा है,चौकी पर है,मैं तीसरे कमरे में फोल्डिंग में पुरानी यादें है ये
आज महाशिवरात्रि पर्व है,भगवान शिव माता पार्वती और उनके सभी प्रियजनों को सादर प्रणाम 🙏🙏💐💐 जिंदगी वैसी ही चल रही है,दो कार्य सिद्ध हो जाएं,बाकी प्रभु की लीला ,
ये बहुत ही अद्भुत हैं हमको कभी भी अपनी धरोहर को भूलना नहीं चाहिए 🙏 मै नमन करता हूं श्री बंसी जोगी बाबा जी को 🙏 बहुत हि सुन्दर आवाज़ में प्रस्तुत किया है
ये जो अंकल जी गा रहे है, इसको शिव विवाह कथा कहते है, ओर ये शिव विवाह कथा जोगी गाते है वही सुनने में अच्छी लगती है। जो भी शिव विवाह कथा सुनता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
श्री बंसी जोगी जी के श्रीमुख से बम लहरी सुनकर आनंद आ गया मन प्रसन्न हो गया दिल से शुक्रिया अदा करता हूं अगर आज के बच्चों को मां बाप ये सुनना या देखना सिखाए तो बड़े होकर बच्चे संस्कारवान बेनेगे उनके आचरण गलत नहीं होंगे 🕉️नया नो दिन पुराना सो दिन ये सच्चाई है इसे पहचानना होगा 🚩🚩🕉️...सुशील पुनिया 🙏🙏
Ohh u don't hate hindu gid thank u. First 🥇Sikh I ever saw. God bless. Jai Sri Ram. Sorry ur Waheguru ko 👣parnam🛐 u Sikh r kinder than Muslim Christen ❤
भोले बाबा का बेहतरीन भजन!बचपन में रेडियो पर ये भजन सुनते थे,आज ये भजन सुनकर आत्मीय आनंद की अनुभूति हुई। आपसे विनम्र निवेदन है कि भजन सुनाने की इस परंपरा को निरंतर जारी रखना और प्रयास करना की ये परंपरा आगे भी जारी रहे🙏🙏
सर हमारे गाँव मे लक्ष्मी नाराण ( लक्ष्मी नाराण का पती-पुत्र )यह भजन लक्ष्मी नाराण का पुरा परिवार आगे चलकर भजन प्रचार प्रसार कर नियम निभावग लक्ष्मी नाराण के चोली के भोलेनाथ
I am from southern India and we have similar folk songs. I was not confident about understanding folksy Hindi. But this one, I feel like I was raised in this ! Wonderful rendition of amazing stories. This is indeed the soul of India. हे भारतवर्ष! मम तपो भूमी! मम कर्म भूमी! मम मातृ भूमी! प्रणतोस्म्यहम् !
@@AshokAnubhav I don't find it very different from Hindi and that is why I said 'folksy hindi'. It has become a very parochial thing in India these days, but if you understand a little sanskrit and have a little imagination, you can understand how the words morph as to travel across India. You will really begin to see what an amazing place India is. With a little effort, one can understand Hindi, Haryanvi, Punjabi, Gujrati, Mythili, Darbhangi, Nepali, Marathi, Telugu, Malayalam, Bengali, Assomee... etc. Tamil may be different, and it is this diversity that makes India so so special. I hope people learn to appreciate and celebrate this diversity
रामचन्द्र शंकर का भजन करें रामचन्द्र शंकर का भजन करें शिव के भजन करें पार्वती शिव के भजन करें पार्वती या कहां लगे शंकर भोले या कहां लगे शंकर भोले या खोल पाकल बम दिखे नाथ जी या खोल पाकल बम दिखे नाथ जी आजूओ चेली (चेली) बैधे रहो माई रतो राम का नाम तुम्हीं भोले पार्वती शब्द सुनाबे ये शंकर भोले लहरी चेली का कहना छोड़े नाथ जी चेली का कहना छोड़े नाथ जी ऐप कहोगी घर की नारीनारी कहो तेरे संग चलूंगी जनम जनम की रहूंगी दशी छन घोट दिबिया प्यंहुगी तुम्ही पिवेगा तेरा पिवेगनदिया बची खुची पि जौन सारी बची खुची पि जौन सारी अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अरी हरि बोले पार्वती, अरे शिव शिव राखे बम लहरी अरे कहां लगे शंकर भोले अरे कहां लगे शंकर भोले तेरी एक सुने मेरी पार्वती तेरी एक सुने चाह पार्वती चंद्रमुखी है पार्वती, या चंद्रमुखी है पार्वतीकोई सूरजमुखी लड़का ढूंढो कोई शुज्मुखि लड़का ढूंढो झा बधि राज करे गौरा झा बधि राज करे गौरा तेरी बंगीदी लंबी सैर करेगी रेती बंगीदी लोंगिरि शेर करेगी शीशमहल रहने को भी मांगे शीशमहल रहने को भी मांगे गरम नामराम भोजन मंनगेगी कहाँ से लेबे रे शिव जोगी कहाँ से लेबे रे शिव जोगी गुजराती लहंगा मांगेगी गुजराती लहंगा मांगेगी पढने को दुशालूरी मांगेगी पढने को दुशालूरी मांगेगी चलदी भर गहना मांगेगी चलदी भर गहना मांगेगी छन्न पछेली बाजू बंद नुगरिया पायो मैं भी पायल मांगेगी कह से लवे रे शिव लहरी कोई आधा नहीं बजार नहीं कोई आधा नहीं बजार नहीं कोई सेध नहीं साहूकार नहीं कोई सेध नहीं साहूकार नहीं ना तो राजा का लड़का भी नहीं कोई राजा का लड़का भी नहीं अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अजी अरिहर बोले पार्वती अरी हरि बोले पार्वती शिव शिव रखे शिव लहरी कहां लगे शंकर भोले मेरे दान्या बान्या री विषर बिराजे मेरे दान्या बान्या री विषर बिराजे माथे पे चंद्रमा बिराज रहा है माथे पे चंद्रमा बिराज रहा है मेरी जटा से गंगा बहती है मेरी जटा से गंगा बहती है जब रूप बदल कर शंकर नाथ जी जब रूप बदल कर शंकर नाथ जी अस्सी बरस के बुड्ढे बन गए अस्सी बरस के बुड्ढे बन गए या बूढ़े बनकर बैठ गए जी या बूढ़े बनकर बैठ गए जी या कहां लगे गोरा जी से या कहां लगे गोरा जी से है बारह बारह की पार्वती है बारह बारह की पार्वती या अस्सी बरस के सीव लहरी या अस्सी बरस के सीव लहरी अरे मेरी गई रे जवानी आया बुढ़ापा अरे मेरी गई रे जवानी आया बुढ़ापा डगमग डगमग नारे हेल री डगमग डगमग नारे हेल री मेरी बढ़ा भड़क भड़क नारी मेरी बढ़ा भड़क भड़क नारी मेरी लचर पचर तोड़ी कामरे करके मेरी लचर पचर तोड़ी कामरे करके मेरा गोदे से गुड्डा लगता है मेरा गोदे से गुड्डा लगता है मेरा रूप भयावह देख देख के मेरा रूप भयावह देख देख के डर डर के मरजा पार्वती डर डर के मरजा पार्वती कहां लगी वा पार्वती कहां लगी वा पार्वती उत्तर देने लगी भोले से उत्तर देने लगी भोले से ऐ शंकर भोले लहरी ऐ शंकर भोले लहरी मैं जान गई रे पच्चकां गई मैं जान गई रे पच्चकां गई अरे छन माई ही बुद्ध छन माई भी बाला छन माई कोहणी बन बैधे है अप्प रूप अनार्यामी है अप्प रूप अनार्यामी लीला का पार तेरी ना पाया तेरे रूप अनेक है भोले कहारी अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अजी अरिहर बोले पार्वती अरी हरि बोले पार्वती शिव शिव रखे शिव लहरी हैं अरी कवरजा पार्वती टोको शंकर के ख्याल पढि़ क्यो भोले के ख्याल पढ़ी राजा का लड़का ढूंढो आजा का लड़का ढूंढो जहाँ बधि राज करे गौरा जहाँ बधि राज करे गौरा बोले गवारजा शब्द सुनावे जय शंकर भोले लहरी जय शंकर भोले लहरी तुम्हीं पंड़ या तुहीं खण्ड हो ऐ जटा जूट जटा धारी ऐ जटा जूट जटा धारी वह शकर भोले कहारी अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अजी अरिहार बोले पार्वती, अरी हरि बोले पार्वती शिव शिव रखे शिव लहरी हैं बोले गवारजा शब्द सुनावे जय शंकर भोले लहरी जय शंकर भोले लहरी तेरी लीला जग मैं न्यारी तेरी लीला जग मैं न्यारी लीला का पार नहीं पाया लीला का पार नहीं पाया आ सब नाथो का नाथ है शंकर आ सब नाथो का नाथ है शंकर जय भोले अन्तर्यामी जय भोले अन्तर्यामी कहां लगी वा पार्वती कहां लगी वा पार्वती
Bachpan mein suna karte the aj phir ye yaden taja ho gayi.. Mahan hai hamara hai bharat desh jisme ese mahan logo hue hai. Shiv mahima ise se achhi koi or nahi ho sakti.
में जब भी किसी परेशानी मे होता हूं तो ये भजन सुनता हूं और मुझे शांति 4मिलती हे ये सुन कर में ये वजन जितनी बार सुनता हूं उतनी ही बार मुझे नया लगता है में लगभग इसे 100 से जादा बार सुन चुका हूं thank you so much ये भजन देने के लिए ❤❤❤😊
बहुत पुरानी बात है, कभी बचपन में आकाशवाणी रेडियो दिल्ली पर शाम के समय 6:20, पर ग्राम संसार कार्यक्रम आता था,उस समय मुन्शी भाई,लाडो बहन, जवाहर भाई, मास्टर जी,व रामफल भाई कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे, अचानक उनकी भी याद आ गई, और अपना बचपना भी याद आ गया।
एक बार मेरे बडे़ भाई साहब ने भी लगभग 25 वर्ष पूर्व भाभरु शाहपुरा (जयपुर) वाले नाथजी से प्रोग्राम करने के लिए आमंत्रित किये थे, हमारे भोले बाबा का प्राचीन मंदिर है, कुण्डो के स्थान पर, बहुत ही आनंद और भोले बाबा में मस्त करने वाला प्रोग्राम था 🙏🙏🙏 नाथजी का नाम याद नहीं आ रहा है🙏
ऐसा लगता है माता पिता सा समबनध मन साक्षी रहा हैऐसी मसत कभी नही हुवा पिता क्षीरी भोले नाथ सदा हमारे मन में वाश करे आदि शक्ति माता गोरो को मेरा प्रणाम नमन मा सदा शरीर शक्ति रूप मे विदमान रहे मा गोरा पिता भोले की सदा जय हो
Mere dada ji ye Bhajan gaate the wo iss duniya me nhi hi bt ye sun kr unki yaade tajs ho hi shar shat naman ki aap k dwara ye Bhajan or aap k swar humare dil me uttar gya
बहुत बहुत धन्यवाद । आदरणीय नाथ जी।आप पर ईश्वर की महान कृपा है जो वाणी में इतना प्रभाव है।जिसने भी आपकी इस प्रस्तुति को दिल से सुना होगा उसने आंसू जरुर बहाये होंगे।उत्कृष्ट प्रस्तुति।।
भंग रगड़ क पिया करू ... कुण्डी सोटे आला हु .... जय भोले बाबा..... जय बम लहरी मुझे तोह पता नही मेरे दादा व पिता, चाचा न सुना के नही .... बस मैं खुद सुनु हु और इसमें गोल मिल गया हु , सुनदी आण बस दिमाग में यही रवे ....भंग रगड़ क पिया करू ... कुण्डी सोटे आला हु भोले बम्ब लहरी....
🙏ॐ नमो पार्वती पतिये शिव,हरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहर महादेव शंभो बोल अखिलकोटी ब्रह्मांड के राजाधिराज कालों के काल बाबा श्री महाकाल महाराज जी की,,,जय जय श्री महाकाल🔱
Every year on Shivratri.. similar party come to our Bholenath temple to recite this.. Which we call Shiv Vivah.. really goosebumps listening to Damru sounds.. I can really connect..🙏
🙏🙏Har har Mahadev 🙏🙏 bahut hi badiya, ye ragni pahle rajasthani gaon me live sunane ka mouka milta tha karib 45- 50 saal pahle tak to katha sunai padti thi, aal fir se pahli baar ye aawaj sunai di, dil khus hua. 🙏🙏🎉🎉
जय श्री महाकाल जी ❤️🙏 जय माता माँ हरसिद्धि जी ❤️🙏 हर हर महादेव जी ❤️🙏 जय माता माँ पार्वती जी ❤️🙏ॐ नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् ❤️✨🥰❤️💗♥️🤗😊😗🚩💕😘😘💫😙🎉🥳💥😙😍🔥🤩✨💯☺️💖🙏
इतने सालों से नकली गाने सुनता था बम लहरी के आज अचानक से ये सुना गज़ब का आनंद है।
अगर ये बंशी जोगी जी और उनकी टीम अभी भी जीवित हैं तो सादर प्रणाम 🙏
JAI SHIV SHAMBHO
Ha bhai same to same, atma khus hoge
हर हर महादेव
Agar bhai mar Gaye h to Purnam nhi h kya
@@cra266 To phir unki aatma ko ishwar apne charno me sthaan den bhai 🙏
मेरे दादा जी व पिताजी सुनते थे,
आज बचपन याद दिला दिया भाई...
अब रागनी तो होती है पर ऐसा संगीत नही होता,ये संगीत मन को एक दम भक्ति में सराबोर कर देता है...
ये अनमोल धरोहर है
जोगी जी किस राज्य से थे?
@@shivveersingh191 gugan.singh
@@shivveersingh191 m
@@guganshing1897 mst
कितनी शीघ्र समय बदल जादा है।
ਸ੍ਰੀ ਬੰਸੀ ਰਾਮ ਯੋਗੀ ਜੀ ਆਪ ਵਲੋਂ ਪ੍ਰਸਤੁਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਰਾਗ ਬੰਮ ਲੈਹਿਰੀ ਬਹੁਤ ਵਧੀਆ ਲੱਗਿਆ ਜੀ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਆਪ ਜੀ ਨੂੰ ਜਿਥੇ ਵੀ ਰਹਿੰਦੇ ਹੋ ਕਿਰਪਾ ਕਰਨ ਜੀ
T9tt9t9tl9o99t9tt99t99tttt9t9t99t99t9t99tt9t9t9ttt
9ttt99t9t9tt99t9t99t99t9t999ttt99t9tt9t9t9t9t99t99t9tt9tt9t9t9tt9t99t99t99t9tt9t9t9t9t95t9t9tt9t99999tt9tt9t999tt9t9t9tt9tt99t
Ttll
9t
आज के इस धामधडुका के युग में मन को बहुत आनंद आया समाज में ऐसी ही रागनीसुननी चाहिए ऐसी रागनी गाने वाले कोई कोई ही महापुरुष थे वो अब इस युग में कहाँ जय हो बंशी जी आप को सत सत नमन जय शिव शंकर बम भोले
श्री बंसी जोगी & पार्टी को इस प्रस्तुति के लिए शत शत नमन। हरियाणा का मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद।
Kaha se hai bhai ?
@sandeepkitoria4459
Bhai u must say india ka maan badhane ke liye dhanyawaad
Faridabad Se , Mazaa aa jata hai inko sun kee ❤❤
बहुत अच्छा ,,ये बहुत पहले रेडियो पर शाम को देहाती प्रोग्राम में आती थी,, ये चीजें आज हमारे बीच से विलुप्त सी होती जा रही है ,,कुछ लोग है जो हमारी पुरानी सभ्यता को जिंदा रखने का काम कर रहे है ,,मैं इन लोगो को ह्रदय से नमन करता हु
True
Bilkul shi bhai bachpan yaad aa gya
पहले मुन्सी राम जी की रागणी आकाशवाणी पुरानी दिल्ली से कृषि कार्यक्रम में आती थी ।
Thank you
भाई कोशिंदर खड़ाना या मास्टर रामकुमार जैसों को सुन लिया करो, कोशिंदर भाई तो छोड़ के चल बसे पर बाकी ते आज भी रागणी गारे। पर भाई सपोर्ट ना है तनसा सा भी इन जैसे कलाकारों को। बस सबे ढिकचिक ढिकचिक सुननी आजकल।
सिर्फ दो साज ही इस्तेमाल हुए है, इस अदभुत गायन में, तुंभी और सारंगी , मजा आ गया ।
Damru aur Daphli bhi hein sahab :)
Even Oscar winning artists can never beat this beat,voice, music & lyrics ever...
धन्य है हम भारत में जन्म हुआ❤❤
जय महादेव❤❤
क्या सिद्ध गाया
है जोगी जी ने, तार जुड़ गया, आंखें पानी उगल रही है, । साधुवाद सभी को
हर हर महादेव🙏🚩
सत्य ही कहा। पता नहीं कहां जाकर जीवन की नाल जुड़ गईं
🙏🙏🙏
Bhakt of shiv, jogi ji ki jay
Har Har Mahadev ji
बहुत बहुत शुक्रिया भारतीय पुरातन संस्कृति को हमारे समक्ष रखने के लिए मैं 23 साल का हूं और इस प्रकार के पुराने भजन और कहानियां ढूंढता रहता हु आपके चैनल और आपका बहुत बहुत आभार इस भजन के लिए 🙏🎉
bhut ही मनमोहक संगीत ह बचपन की कीर्तन की याद आती है जब पापा के साथ मंदिर जाया करते थे 😂😂इस बम लहरी को सुन के बहुत अच्छा लगता है ❤❤❤❤
शिवजी का कोई भगत ही जा सकता है ऐसे भजन
बहुत बढ़िया बहुत दिन से तरस रहे थे इस भजन को सुनने के लिए बचपन में रेडियो पर सुना करते थे अब बहुत साल के बाद सुना है मन प्रसन्न हो गया है वाह योगी जी वाह आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह भारत रत्न के असली हकदार है ना कि किसीबड़े स्टेज पर ताम झाम के साथ हुडदंग करने वाले कलाकारों से लाख गुना सुर है जोगी जी का
ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏼🙏🏼
Bilkul Sahi Kaha Aapne 👍👍👍👍
हर हर महादेव 🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏
इनको भारत रत्न मिला तो मुझे बहुत खुशी होगी। मेरी बचपन की याद ताजा हो गए। मेरे गांव में इसी तरह की कथा होती थी। राजस्थान में राऊ कम्युनिटी होती है वह ऐसे गेट थे। उनको बुलाकर गाओ में सबको खाना खिलाते थे।
यूँही नही कहते ओल्ड ईज गोल्ड सही है बच्चो को इस प्रकार की भजन कीर्तन की वीडियो देखनी चाहिये नाकि टिक टोक जीसी बेकार चीजे .. आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस प्रकार की वीडियो और भी डाला कीजिए..💐💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏
Bilkul bhaiya hum dekh rahe hain tik tok
Ke bajae main yahi dekhta hu main 14 saal ka hu.
Bhai mai 12 sala ka hun sun raha hun yeh bahut accha hai or anand pradayak hai mere ko pura shivtandav bhi ata hai or kai stotra bhi ati hai or abhi or yaad kaunga
@@harshitanand9960 n2AÀn 🙏
@@babagaming1292 bhut bhut hi achha mahadev sadaiv ap pr kripa kre 🙏🙏🙏🙏🙏
L
में अभी पढ़ाई करके यह भजन सुन रहा हूं बहुत ही हृदय प्रभावी हैं जय शंकर जय राजस्थान जय हो संगीत गुरुओ😊❤❤
I understand hindi well....only voice.
This shiv kotha & bansi jogis contribution is tremendous.
Respect from A proud hindu of Bangladesh.
I hope Hindus are safe in bangladesh
प्रभु श्री राम आपकी रक्षा करें
@indrajitdas1348
Hope you guys are safe in Bangladesh..🙏🏻🕉️😪
Har Har Mahadev ❤
are you alive bro?
इसको मरे पापा सुनता था रेडियो पर और हम भी सुनते थे
इस भाई को बहुत बहुत ध्यानवाद , पुराणी यादे तजा कर दी
सुनता नहीं सुनते थे बोलो
@@YatriSoldier Nahi Bhai Suntha h
@@joginath7523 ,😂😂😂😂
@@joginath7523 बाप से आदर पूर्वक बोला करो, भले आपके खुद्द के बाप हो
PARNAAM
मन को शांत करने वाला और आनन्द दायक
शब्द नही है इसके आगे
ॐ नमोः पार्वती पतेय हर हर महादेव
Achanak se mila ye muje ... I'm shocked... En baba ki awaj kitni achi h simple way me b ... Unbelievable 🙏🏻🙏🏻
ये भजन सुनकर जैसे जीवन धन्य हो गया,बहुत ही मधुर कथा है,शिव जी और माता पार्वती मेरे और हम सभी के जीवन में अपना आशीर्वाद बनाए रखें 🙏🙏🙏🙏
8-6-2022,1.46 pm
जिंदगी धीरे धीरे कट रही है, समय बहुत तेज,अभी विजय चा के घर मे हूँ, वंश मोबाइल चला रहा है,चौकी पर है,मैं तीसरे कमरे में फोल्डिंग में
पुरानी यादें है ये
आज महाशिवरात्रि पर्व है,भगवान शिव माता पार्वती और उनके सभी प्रियजनों को सादर प्रणाम 🙏🙏💐💐
जिंदगी वैसी ही चल रही है,दो कार्य सिद्ध हो जाएं,बाकी प्रभु की लीला ,
ये बहुत ही अद्भुत हैं हमको कभी भी अपनी धरोहर को भूलना नहीं चाहिए 🙏 मै नमन करता हूं श्री बंसी जोगी बाबा जी को 🙏 बहुत हि सुन्दर आवाज़ में प्रस्तुत किया है
अभी अभी ये भजन एक रील में सुना था सर्च किया फिर इसको अब लगातार दो बार सुन चुका हूं अब भी दिल ❤ नही भरा।।।।
प्रणाम है ऐसे महान भजन बनाने वालो को 🙏🙏
Main bhi sun rahi hu 😊🙏
Me v abi sunna sarch kiya to miliya
हर हर महादेव 🌹🌹🌹🌹🙏🙏
करीब 15-16 साल पहले इसे रेडियो पर सुना था। उस समय मैं 14-15 साल का था। आज अचानक यूट्यूब पर सुना। अद्भुत।
😓
Mtlb apki umar 31 saal hai 😁
40साल पहले हम भी शिव विवाह देखते थे
हमारे गांव में
भोले नाथ जी की पूरी क्था हैं ये
@@LeavingFootprintsss 50 h bhai das sal k sunne lag gay the
इस अनमोल उपहार के लिए सहस्र धन्यवाद ।
नमन है उन महापुरुषों को जो हमारी लुप्त होती संस्कृति को जिंदा रखे हुए हैं
जय भोलेनाथ
❤ जी भाई
Bhai 0.0001% hi bacha paye baaki to khtm ho li h
ये जो अंकल जी गा रहे है, इसको शिव विवाह कथा कहते है,
ओर ये शिव विवाह कथा जोगी गाते है वही सुनने में अच्छी लगती है।
जो भी शिव विवाह कथा सुनता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
Pl
What's meaning of PI
हर हर महादेव
हर-हर महादेव
do u know what language he is speaking
शब्द नही कहने के लिए, इतनी सुंदर इतनी मधुर आवाज , आत्मा तृप्त हो गई जय बाबा की
यही तो भारत की खूबसूरती है , हर चीज़ पैसे से नही तोली जाती , इस भजन में मां जैसा प्रेम है जो भोला ही दे सकता है , बम बम
श्री बंसी जोगी जी के श्रीमुख से बम लहरी सुनकर आनंद आ गया मन प्रसन्न हो गया दिल से शुक्रिया अदा करता हूं अगर आज के बच्चों को मां बाप ये सुनना या देखना सिखाए तो बड़े होकर बच्चे संस्कारवान बेनेगे उनके आचरण गलत नहीं होंगे 🕉️नया नो दिन पुराना सो दिन ये सच्चाई है इसे पहचानना होगा 🚩🚩🕉️...सुशील पुनिया 🙏🙏
हर हर महादेव 🌹🌹🌹🙏
I am Sikh but when i listen this pure soul i stop for listneing what an amzing voice .. Word are so pure
Ohh u don't hate hindu gid thank u. First 🥇Sikh I ever saw. God bless. Jai Sri Ram. Sorry ur Waheguru ko 👣parnam🛐 u Sikh r kinder than Muslim Christen ❤
आप सिख हैं आत्मा तो भारतीय है
हमारे ब्राह्मणों के प्रिय जनेउ रक्षक गुरु गोविंद सिंह महाराज हेमकुंड साहिब में चंडीशतक रची ❤🙏🙏🙏
बहुत खूब कही शिव महिमा जिसका ना आदी ना अंत है! अनंत ज्योति,अनंत तेज,अनंत ब्रह्मांड कण कण में वास रखने वाले भोलेनाथ और बंसी जोगी जी को शत शत नमन🙏
Rrrrr😮😢
@@satyaveersingh8762political
यह भजन वास्तव में कितनी शांति प्रदान करता है इसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है। 🙏🚩
Bachpan me papa radio pr sunte the uss time hume ye accha nahi lagta tha. But aaj itne saal k baad suna h to dil Khush hua 🙏🙏
भोले बाबा का बेहतरीन भजन!बचपन में रेडियो पर ये भजन सुनते थे,आज ये भजन सुनकर आत्मीय आनंद की अनुभूति हुई। आपसे विनम्र निवेदन है कि भजन सुनाने की इस परंपरा को निरंतर जारी रखना और प्रयास करना की ये परंपरा आगे भी जारी रहे🙏🙏
सही कहा सर
सर हमारे गाँव मे लक्ष्मी नाराण ( लक्ष्मी नाराण का पती-पुत्र )यह भजन लक्ष्मी नाराण का पुरा परिवार आगे चलकर भजन प्रचार प्रसार कर नियम निभावग लक्ष्मी नाराण के चोली के भोलेनाथ
I am sikh and feel great after listening this bhajan , our gurus and shaeed sacrifice to save our sanskriti,
Bilkul sahi ji bahut hi piyari aawaj hai
I am from southern India and we have similar folk songs. I was not confident about understanding folksy Hindi. But this one, I feel like I was raised in this !
Wonderful rendition of amazing stories.
This is indeed the soul of India.
हे भारतवर्ष! मम तपो भूमी! मम कर्म भूमी! मम मातृ भूमी! प्रणतोस्म्यहम् !
Brother , it is not hindi , this hindi mix with hariyanavi ..thats why you have problem to understand
@@AshokAnubhav I don't find it very different from Hindi and that is why I said 'folksy hindi'. It has become a very parochial thing in India these days, but if you understand a little sanskrit and have a little imagination, you can understand how the words morph as to travel across India. You will really begin to see what an amazing place India is. With a little effort, one can understand Hindi, Haryanvi, Punjabi, Gujrati, Mythili, Darbhangi, Nepali, Marathi, Telugu, Malayalam, Bengali, Assomee... etc. Tamil may be different, and it is this diversity that makes India so so special. I hope people learn to appreciate and celebrate this diversity
🙏🙏🙏🔴🕉
🙏🙏🙏🙏🙏
Can you point us to those Folk songs from the South India?
भोले शंकर ,,,, सब पर मेहरबान रहें
बहोत बहोत धन्यवाद
बालकपन की याद दुवावन खातर🙏
ये बहुत ही अद्भुत हैं हमको कभी भी अपनी धरोहर को भूलना नहीं चाहिए मै नमन करता हूं श्री बंसी जोगी बाबा जी को बहुत हि सुन्दर आवाज़ में प्रस्तुत किया है
रामचन्द्र शंकर का भजन करें रामचन्द्र शंकर का भजन करें शिव के भजन करें पार्वती शिव के भजन करें पार्वती या कहां लगे शंकर भोले या कहां लगे शंकर भोले या खोल पाकल बम दिखे नाथ जी या खोल पाकल बम दिखे नाथ जी आजूओ चेली (चेली) बैधे रहो माई रतो राम का नाम तुम्हीं भोले पार्वती शब्द सुनाबे ये शंकर भोले लहरी
चेली का कहना छोड़े नाथ जी चेली का कहना छोड़े नाथ जी ऐप कहोगी घर की नारीनारी कहो तेरे संग चलूंगी जनम जनम की रहूंगी दशी छन घोट दिबिया प्यंहुगी तुम्ही पिवेगा तेरा पिवेगनदिया बची खुची पि जौन सारी बची खुची पि जौन सारी अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अरी हरि बोले पार्वती, अरे शिव शिव राखे बम लहरी अरे कहां लगे शंकर भोले अरे कहां लगे शंकर भोले तेरी एक सुने मेरी पार्वती तेरी एक सुने चाह पार्वती चंद्रमुखी है पार्वती, या चंद्रमुखी है पार्वतीकोई सूरजमुखी लड़का ढूंढो कोई शुज्मुखि लड़का ढूंढो झा बधि राज करे गौरा झा बधि राज करे गौरा तेरी बंगीदी लंबी सैर करेगी रेती बंगीदी लोंगिरि शेर करेगी शीशमहल रहने को भी मांगे शीशमहल रहने को भी मांगे गरम नामराम भोजन मंनगेगी कहाँ से लेबे रे शिव जोगी कहाँ से लेबे रे शिव जोगी गुजराती लहंगा मांगेगी गुजराती लहंगा मांगेगी
पढने को दुशालूरी मांगेगी पढने को दुशालूरी मांगेगी चलदी भर गहना मांगेगी चलदी भर गहना मांगेगी छन्न पछेली बाजू बंद नुगरिया पायो मैं भी पायल मांगेगी
कह से लवे रे शिव लहरी कोई आधा नहीं बजार नहीं कोई आधा नहीं बजार नहीं कोई सेध नहीं साहूकार नहीं कोई सेध नहीं साहूकार नहीं ना तो राजा का लड़का भी नहीं कोई राजा का लड़का भी नहीं अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अजी अरिहर बोले पार्वती अरी हरि बोले पार्वती शिव शिव रखे शिव लहरी
कहां लगे शंकर भोले मेरे दान्या बान्या री विषर बिराजे मेरे दान्या बान्या री विषर बिराजे माथे पे चंद्रमा बिराज रहा है माथे पे चंद्रमा बिराज रहा है मेरी जटा से गंगा बहती है मेरी जटा से गंगा बहती है जब रूप बदल कर शंकर नाथ जी जब रूप बदल कर शंकर नाथ जी अस्सी बरस के बुड्ढे बन गए अस्सी बरस के बुड्ढे बन गए या बूढ़े बनकर बैठ गए जी या बूढ़े बनकर बैठ गए जी या कहां लगे गोरा जी से या कहां लगे गोरा जी से है बारह बारह की पार्वती है बारह बारह की पार्वती या अस्सी बरस के सीव लहरी या अस्सी बरस के सीव लहरी अरे मेरी गई रे जवानी आया बुढ़ापा अरे मेरी गई रे जवानी आया बुढ़ापा डगमग डगमग नारे हेल री डगमग डगमग नारे हेल री मेरी बढ़ा भड़क भड़क नारी मेरी बढ़ा भड़क भड़क नारी मेरी लचर पचर तोड़ी कामरे करके मेरी लचर पचर तोड़ी कामरे करके मेरा गोदे से गुड्डा लगता है मेरा गोदे से गुड्डा लगता है मेरा रूप भयावह देख देख के मेरा रूप भयावह देख देख के डर डर के मरजा पार्वती डर डर के मरजा पार्वती
कहां लगी वा पार्वती कहां लगी वा पार्वती उत्तर देने लगी भोले से उत्तर देने लगी भोले से ऐ शंकर भोले लहरी ऐ शंकर भोले लहरी मैं जान गई रे पच्चकां गई मैं जान गई रे पच्चकां गई अरे छन माई ही बुद्ध छन माई भी बाला छन माई कोहणी बन बैधे है अप्प रूप अनार्यामी है अप्प रूप अनार्यामी लीला का पार तेरी ना पाया तेरे रूप अनेक है भोले कहारी अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अजी अरिहर बोले पार्वती अरी हरि बोले पार्वती शिव शिव रखे शिव लहरी हैं अरी कवरजा पार्वती टोको शंकर के ख्याल पढि़ क्यो भोले के ख्याल पढ़ी राजा का लड़का ढूंढो आजा का लड़का ढूंढो जहाँ बधि राज करे गौरा जहाँ बधि राज करे गौरा बोले गवारजा शब्द सुनावे जय शंकर भोले लहरी जय शंकर भोले लहरी तुम्हीं पंड़ या तुहीं खण्ड हो ऐ जटा जूट जटा धारी ऐ जटा जूट जटा धारी वह शकर भोले कहारी अगद बम्म बबम बगद बम बम बमलहरी बगड़ बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बाबाम बम बाबाम, बम लाहिरी अजी अरिहार बोले पार्वती, अरी हरि बोले पार्वती शिव शिव रखे शिव लहरी हैं बोले गवारजा शब्द सुनावे जय शंकर भोले लहरी जय शंकर भोले लहरी तेरी लीला जग मैं न्यारी तेरी लीला जग मैं न्यारी लीला का पार नहीं पाया लीला का पार नहीं पाया आ सब नाथो का नाथ है शंकर आ सब नाथो का नाथ है शंकर जय भोले अन्तर्यामी जय भोले अन्तर्यामी कहां लगी वा पार्वती कहां लगी वा पार्वती
👍
❤
🙏
Adbhut shiv bhakt
जय हो भोले के भक्तो की ❤️
Bachpan mein suna karte the aj phir ye yaden taja ho gayi.. Mahan hai hamara hai bharat desh jisme ese mahan logo hue hai. Shiv mahima ise se achhi koi or nahi ho sakti.
बहुत ही सुंदर कथा आज के जमाने मे ऐसी कथायें सुनने ही नही मिलती है! असली टैलेंट यही है ! बहुत बढ़िया
-A night journey by bus
-window seat with awesome night view
-this katha
blissful me
Blessed you
Mai sikh hu lekin bahut skoon mila yeh Bhajan sun kar. Wah wah wah wah,rooh ki khuraak mili.
Har har Mahadev.waheguru j ka Khalsa waheguru ji ki Fateh
सतनाम एक नाम जहाज जय श्रीराम
यही हमारे देश का अनेकता में एकता का परिचायक है कि भिन्न भिन्न प्रक्षेत्रों में रहते हुए भी लोकगीत संगीत के माध्यम से एक दूसरे का मीत हो जाते हैं
जय हो भारतीय लोकगीत के पुरोधा पंडित संन्त संमज आपको मेरा सादर प्रणाम
जय सियाराम
जय श्री राधे राधे
खेलत छलियाई कूदत रहियै ।बुनाइत छलियाई सुपती मायुनिया अँचके में आबि गेल नयार मोरा अँखिया नीनो नाही
बहुत सुंदर ही रचना
जो इस वाणी को ध्यापूर्वक सुनेगा वो निश्चय ही महादेव भोले नाथ की मौजदूगी महसूस करेगा
अतुल्य धन्यवाद 🙏
Talent is hidden in small villages n simplicity of our country .pranam to this singer
बहुत अच्छा ये काफी दिनों बाद सुनी हैं ग्राम संसार पे सुनने मिलती थी, वाह योगी जी वाह
Jai ho yogi ji
जो शिव भगत है वहीं सुनता है हर हर महादेव भाई
शब्द नही कहने के लिए, इतनी सुंदर इतनी मधुर आवाज , आत्मा तृप्त हो गई
Thanks alot baba g
Jay siv Shankar bolenath baba🙏🙏
आत्मा तृप्त हुई भगवान आशुतोष का भजन सुनकर बम बम भोले क्या भजन गया है मन आनंद से भर गया
में जब भी किसी परेशानी मे होता हूं तो ये भजन सुनता हूं और मुझे शांति 4मिलती हे ये सुन कर में ये वजन जितनी बार सुनता हूं उतनी ही बार मुझे नया लगता है में लगभग इसे 100 से जादा बार सुन चुका हूं thank you so much ये भजन देने के लिए ❤❤❤😊
बहुत-बहुत धन्यवाद पूरे परिवार ने दिल लगाकर सुन इतना आनंद आया बहुत बहुत दिल से आभार आपका
PARNAAM
करीब चालीस साल पहले बम लहरी से अपनत्व झलकता है मन करता है कि सुनते ही रहे।। ऊं नमः शिवाय।।
में इसको सालो से ढूंढ रहा था आज मिली मुझको मन खुश हो गया में बचपन में सुनता था मुझको बहुत अच्छा लगता था मुझको जय हो 🙏🙏🙏
बहुत पुरानी बात है, कभी बचपन में आकाशवाणी रेडियो दिल्ली पर शाम के समय 6:20, पर ग्राम संसार कार्यक्रम आता था,उस समय मुन्शी भाई,लाडो बहन, जवाहर भाई, मास्टर जी,व रामफल भाई कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे, अचानक उनकी भी याद आ गई, और अपना बचपना भी याद आ गया।
Sardul bhai ankhe nam kardi apke shabdon ne,sadhuwad,om namo shivai 🙏🙏🙏❤️❤️❤️
😢😢😢😢 kaha se kaha aagye hum radio se AI tak in 20 saal m
रात को 1 बजे शान्ति से सुनने में मन तृप्त हो गया । 🙏🙏 जय भोले नाथ 🙏🙏
same pinch I am listening at 2 am . Shri shivaye namastubhyam
🙏🙏
12:30 am 🙏🏽💕
@@lateshnarula lllllllll
@@lateshnarula lllllllllllllllll
12.30
हिंदू महादेव के भगत के आँख खोल दी अपने आप महादेब के परम भगत हो।।।
एक बार मेरे बडे़ भाई साहब ने भी लगभग 25 वर्ष पूर्व भाभरु शाहपुरा (जयपुर) वाले नाथजी से प्रोग्राम करने के लिए आमंत्रित किये थे, हमारे भोले बाबा का प्राचीन मंदिर है, कुण्डो के स्थान पर, बहुत ही आनंद और भोले बाबा में मस्त करने वाला प्रोग्राम था
🙏🙏🙏
नाथजी का नाम याद नहीं आ रहा है🙏
इन कलाकारों को मैं हार्दिक नमन करता हूं जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आज भी जीवित रखे हुए हैं।🙏
Utam.ati.utam
Shri Bansi Jogi ji Ko parnaam 🙏🙏Main 3 Saal Ton Sun riha Han Ehna De Bhajan .Is trah Di Gayki te Gayak Des lyi bahut jruri hn🙏🙏🙏🙏
मैं बचपन से इन की शिव स्तुति सुनकर बड़ा हुआ हूं और हम इन स्तुतिकरताऔं को शिवजी के जंगम के रूप में जानते हैं
वाकयी इनको सुन कर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ
ऐसा लगता है माता पिता सा समबनध मन साक्षी रहा हैऐसी मसत कभी नही हुवा पिता क्षीरी भोले नाथ सदा हमारे मन में वाश करे आदि शक्ति माता गोरो को मेरा प्रणाम नमन मा सदा शरीर शक्ति रूप मे विदमान रहे मा गोरा पिता भोले की सदा जय हो
Mere dada ji ye Bhajan gaate the wo iss duniya me nhi hi bt ye sun kr unki yaade tajs ho hi shar shat naman ki aap k dwara ye Bhajan or aap k swar humare dil me uttar gya
दिल एक ही है दादा वो भी आपने लूट लिया
प्रणाम🙏❤️🙏
दादा लख्मीचंद जी प्रणाम आपको🙏❤️🙏
जय हो भारतीय संस्कृति के संन्त लोगों के कारण आज फोक्लोर लोकगीत की झंकार हमारे दिल को झंकृत कर देता है
Bhut acha Bhajan h is ko sun k man ko sakun milta h or apne culture per Garv hota h.
लय और आस्था एक जगह।
प्राचीन आस्था और समृद्ध आस्था को शेयर करने के लिए 🙏🏻
Às
बहुत बहुत धन्यवाद । आदरणीय नाथ जी।आप पर ईश्वर की महान कृपा है जो वाणी में इतना प्रभाव है।जिसने भी आपकी इस प्रस्तुति को दिल से सुना होगा उसने आंसू जरुर बहाये होंगे।उत्कृष्ट प्रस्तुति।।
असली ब्यावला अब सुना है मैने ❤ अब दिनभर यही सुनता हूं 🎉
Proud to be Haryanvi...and Indian. Feeling better in Pune after listening you
What a music... Even A.R. Rahman can't create such feel. brilliant.
Both are different 😊
Tarif krne k liye jaruri nhi kisi ke sath comparison hi kiya jaye ..
Very much true , there is no any 2nd option.
Even10 legends like daada bansi can't make music like A.R rehman 😂😂😂
@@Harendra_Sarswat brainless
हृदय गद गद हो गया ये सभी भजन सुनकर। ये थे हमारे वास्तविक कलाकार।
इन महान बिभूतियों को कोटि कोटि नमन।🙏🏻
आपकी वजह से ही साहब इतने अच्छे सिंगर आप हमारे लिए लाए है सलाम
मैने अपने बचपन में दादा जी व पापा जी के साथ इन जोगी जी बम लहरी बहुत सुनी हैँ । बहुत अच्छे स्वर में पिरोया है इन्होने ।🙏
Jai ho bole baba ki mere beti 12saal ki h or 4saal ki h wo bhut khus hoker sunte h or hme bi bhut hi achi lagti h shiv lahri jai ho
हरयाणवी संस्कृति का विरलतम वीडियो। आज के संगीत से लाखों वर्ष आगे।
Rajasthani Sankariti h yh na ki haryanvi
इतना सादा तरीके से गाया है बंसी जी ने की सीधा आत्मा में उतर गया है यह भजन,,,,
भंग रगड़ क पिया करू ... कुण्डी सोटे आला हु .... जय भोले बाबा..... जय बम लहरी
मुझे तोह पता नही मेरे दादा व पिता, चाचा न सुना के नही .... बस मैं खुद सुनु हु और इसमें गोल मिल गया हु , सुनदी आण बस दिमाग में यही रवे ....भंग रगड़ क पिया करू ... कुण्डी सोटे आला हु
भोले बम्ब लहरी....
I am 18 year old but listening to this and feeling proud to be a part of thus culture.
Just so relaxing 😌 😴
🙏🙏🙏🔴🕉🔴🚩-- 🔱🔱🔱
i am 2 years older than you listened it before in its remix version but today i noticed its lyrics bruh some next level stuffs
Tum paarkhi ho heere k
हर हर महादेव 💐💐💐🙏🙏🙏
I am 16 in class 11 🙏 why did you say it like it is unusual for 18 year olds to listen to this
आपके पु पूर्वर्जन्म के अच्छे कर्म होंगे जो आप ये रागनी सावन के इस पावन अवसर मैं सुन पा रहें है,,
Nis
Vere nise
Nice
Right bhai :)
@@chamanbaisla4869 qq
Aise kalakaro ki wjh ne hi ab tak haryana ki sanskriti bcha rkhi h...bhut achi shiv Stuti...aajakal k digital studio sab fail hn inke samne...
love from bihar har har mahadev
वाह! अद्भुत क्या बात हैं... इतना आंनद कभी नहीं आया, आपका बहोत धन्यवाद इस रचना को अपलोड करने के लिए, शिव जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।
एक अलग ही आकर्षण अनुभव होता है, अति उत्कृष्ट 🙏🙏🙏 हर हर महादेव
अद्भुत प्रस्तुति मन में अलग प्रकार की ऊर्जा का अनुभव होता है
❤
Mere Dada ji isse sunte थे but vo ab iss duniya may nhi hain. Mujhe bhi ye bhaut पसंद हैं बहुत Bhaut धन्यवाद भाई को इसे डालने के लिए
🙏ॐ नमो पार्वती पतिये शिव,हरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहरहर महादेव शंभो बोल अखिलकोटी ब्रह्मांड के राजाधिराज कालों के काल बाबा श्री महाकाल महाराज जी की,,,जय जय श्री महाकाल🔱
Bahut hi sundar
I am tamilnadu very magic voice in lord siva bajan
Tumhe samj mein aa rha hai?
Is se upar koi song nhi hai maza aa gaya sun kar
Har Har mahadev ❤️❤️❤️💝💘💘
Every year on Shivratri.. similar party come to our Bholenath temple to recite this.. Which we call Shiv Vivah.. really goosebumps listening to Damru sounds.. I can really connect..🙏
Tarun
दिल खुश हो गया आज भौले बाबा के भक्तों का
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
बंसी जोगी जी जिनकी वाणी मे आप भारत की विवधता आप महसूस कर सकते हो 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾अद्भुत एवम अविस्मकारी
अति सुन्दर, बचपन में रेडियो पर ग्राम संसार कार्यक्रम में दादाजी के समय सुना था | हर हर महादेव |
ਕਿਨੀ ਸੋਹਣੀ ਕਥਾ ਸੁਣਵਾਈ ਜੀ ਜੈ ਭੋਲੇ ਸ਼ੰਕਰ ਜੀ ❤❤❤❤❤
Bhola baba ki shadi ki katha kitni bar bhi sun lo lakin har bar alag hi vibes ati
Jai bhole baba 🙏🙏
🙏🙏Har har Mahadev 🙏🙏 bahut hi badiya, ye ragni pahle rajasthani gaon me live sunane ka mouka milta tha karib 45- 50 saal pahle tak to katha sunai padti thi, aal fir se pahli baar ye aawaj sunai di, dil khus hua. 🙏🙏🎉🎉
जय श्री महाकाल जी ❤️🙏
जय माता माँ हरसिद्धि जी ❤️🙏
हर हर महादेव जी ❤️🙏
जय माता माँ पार्वती जी ❤️🙏ॐ नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् ❤️✨🥰❤️💗♥️🤗😊😗🚩💕😘😘💫😙🎉🥳💥😙😍🔥🤩✨💯☺️💖🙏
मैं इस भजन को अब तक कम से कम 70 से 80 बार सुन चुका हु पिछले 2 महीने में, लेकिन मन ही नही भर रहा है।
अति सुन्दर प्रस्तुति, अति सुन्दर ।।
यूट्यूब का बहुत -बहुत धन्यवाद
ये शिवलहरी हम लोग रेडियो पर
अपने बचपन में सुनते थे ।
आज फिर से शिवलहरी सुना तो बहुत अच्छा लगा
I m sikh really felt happy after hearing it ...jai jai bhum bole
vedon ka saar hi to btaya hai guruon ne
You are a man and no man could dislike it..... One who dislikes ..........
Dono ek hi hai mere bhai
Hindu
सिख अलग थोड़े है भाई